advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एडिसन रिसर्च के अनुमानों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साउथ कैरोलिना डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की - जो पार्टी के नामांकन सीजन की पहली आधिकारिक तौर पर स्वीकृत दौड़ थी - शुरुआती दौरा में उन्हें दो अन्य उम्मीदवारों से आगे दिखाया गया है.
धनबाद (झारखंड): कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना है, इसमें ममता बनर्जी, वामपंथी पार्टियां, कांग्रेस पार्टी, कुल 27 पार्टियां हैं. इसे हमें विधानसभा चुनाव के नज़रिए से नहीं लोकसभा चुनाव के नज़रिए से देखना चाहिए. हमने दरवाजा बंद नहीं किया है, न ही हमने सीटों को लेकर कोई एकतरफा घोषणा की है. हमारी ओर से बातचीत चल रही है."
चिली के राष्ट्रपति ने शनिवार (3 फरवरी) शाम कहा कि मध्य चिली के घनी आबादी वाले इलाके में लगी भीषण जंगल की आग के कारण कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है और अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 1,100 घर नष्ट हो गए हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित एक संबोधन में, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने चेतावनी दी कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि वालपराइसो क्षेत्र में चार बड़ी आग जल रही हैं, जहां फायर बिग्रेड को सबसे अधिक खतरे वाले इलाकों तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बोरिक ने चिलीवासियों से बचावकर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया.
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं. उसी के अनुसार हम काम करेंगे."
Ind Vs Eng: भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल तीसरे दिन की शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित और यशस्वी को अंग्रेजी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 13 और 17 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने अपने कैंप कार्यालय के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से नोटिस प्राप्त करने का निर्देश दिया, जो उनके आवास पर मौजूद हैं: सूत्र
नागपुर: महाराष्ट्र एनसीपी (अजित गुट) विधायक छगन भुजबल के मंत्री पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र प्रदेश के सह मुख्य प्रवक्ता आशीषराव आर देशमुख ने कहा, "बीजेपी हमेशा से ओबीसी के पक्ष में रही है. बीजेपी का डीएनए ओबीसी है. छगन भुजबल को ओबीसी की चिंता नहीं करनी चाहिए. बीजेपी ओबीसी के साथ मजबूती से खड़े हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, ''कई बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन हमें आमंत्रित नहीं किया जाता.''
मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, बीजेपी भी उन्हें भूल गई. जब मौका आया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और अब उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इसके हकदार हैं, उनका देश के विकास में योगदान रहा है. वे (बीजेपी) लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने वह नहीं किया."
गिल-44*
अय्यर-29*
राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने अपने स्वास्थ की जानकारी दी है. उन्होंने "एक्स" पर लिखा, "2 फरवरी की रात कोविड एवं स्वाइन फ्लू की परेशानी के कारण मुझे SMS अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. आप सभी की शुभकामनाओं से पहले की तुलना में स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. डॉक्टर्स के अनुसार शीघ्र ही स्वस्थ हो जाउंगा. आप सभी का शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद."
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब (82) की रविवार (4 फरवरी) तड़के अस्पताल में मृत्यु हो गई, राष्ट्रपति भवन ने कहा, कैंसर का पता चलने के कुछ सप्ताह बाद यह घटना हुई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में मौत का कारण नहीं बताया गया, लेकिन पिछले महीने के अंत में राष्ट्रपति ने कहा था कि नियमित चिकित्सा जांच के बाद कैंसर का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे.
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिलने के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "19 फरवरी को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है, उस समारोह के लिए मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित करने आया था. आज की मुलाकात का और कोई प्रयोजन नहीं है, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखा जाए."
आज मुझे एक बार फिर असम के विकास से जुड़ी योजनाएं आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. थोड़ी देर पहले यहां 11,000 की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये सारी योजनाएं पूर्वोत्तर के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.
बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है. अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
असम में आस्था, अध्यात्म और इतिहास से जुड़े सभी स्थानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. विरासत को संजोने के इस अभियान के साथ ही विकास का अभियान भी तेजी से चल रहा है. बीते 10 वर्षों को देखें तो हमने देश में रिकॉर्ड संख्या में कॉलेज, युनिवर्सिटी बनाए हैं.
आप भी जानते हैं कि 10 साल पहले असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में क्या स्थिति थी. पूरे पूर्वोत्तर में रेल यात्रा और हवाई यात्रा बहुत ही सीमित थी. एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना तो छोड़िए, एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में भी कई घंटे लग जाते थे. इन सारी परिस्थितियों को आज बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने, NDA की सरकार ने बदला है.
हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारे आस्था के स्थान सिर्फ दर्शन करने के स्थल नहीं है, ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की निशानियां हैं. दुर्भाग्य से आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक देश में सरकारें चलाई वे भी आस्था के इन पवित्र स्थानों का महत्व समझ नहीं पाए. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए अपनी ही संस्कृति, अतीत पर शर्मिंदा होने का एक ट्रेंड बना दिया था. कोई भी देश अपने अतीत को ऐसे भूलकर, अपनी जड़ो को काटकर विकसित नहीं हो सकता.
इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है. बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी. इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा.
असम में भाजपा सरकार से पहले केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है.
झारखंड: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''2024 में लोकसभा चुनाव के INDIA गठबंधन की स्थापना की गई है. इसमें 27 पार्टियां हैं. झारखंड विधानसभा में हम गठबंधन सरकार में हैं लेकिन एक दिन, कांग्रेस अपनी ताकत से झारखंड में स्वतंत्र सरकार बनाएगी .''
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. रविवार (4 फरवरी) को किराड़ी विधानसभा में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला कार्यक्रम में सीएम ने कहा," ये कुछ भी कर लें, कहते हैं बीजेपी में आ जाओ, मैं झुकनेवाला नहीं हूं, बीजेपी में नहीं जाऊंगा."
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम (सीएमसी) के नतीजों पर रोक लगाने से इनकार के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (5 फरवरी) को सुनवाई होगी.
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 5 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगी.
पिछले हफ्ते, कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए शीर्ष अदालत से निर्देश मांगे थे.
(इनपुट-IANS)
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आज रविवार (4 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
दोनों नेता पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं.
(इनपुट-IANS)
जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा है कि रविवार को उत्तरी चिली में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप चार बज कर दो मिनट पर आया. इसका केंद्र 19.34 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 69.46 डिग्री पश्चिम देशांतर पर था.
इसकी गहराई 121.0 किमी थी. हालांकि इससे नुकसान के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है.
(इनपुट-IANS)
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी का कहना है, "आज सुबह क्राइम ब्रांच के करीब छह अधिकारी मेरे घर आए, 2-3 घंटे तक इंतजार किया और बार-बार अंदर-बाहर जाते रहे. वे क्राइम ब्रांच का नोटिस देने आए थे और चाहते थे इसे सीधे मुझे सौंपने के लिए."
एस. एन. गोयनका के जन्मशताब्दी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एकजुटता की भावना, एकता की शक्ति विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है. आचार्य एस.एन गोयनका जी के जन्मशताब्दी समारोह में आप सभी ने वर्ष भर इसी मंत्र का प्रचार-प्रसार किया है.आचार्य एस.एन गोयनका जी का व्यक्तित्व निर्मल जल की तरह शांत और गंभीर था. एक मूक सेवक की तरह सात्विक वातावरण का संचार करते थे. एक जीवन-एक मिशन के परफेक्ट उदाहरण के रूप में उनका एक ही मिशन था- विपश्यना."
बीजेपी के दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसियों की जांच से डरते हैं, इसलिए वह झूठ बोल रहे हैं. वह दिल्ली के लोगों को भटकाना और बरगलाना चाहते हैं और इसलिए वह उन चीजों के बारे में सपना देख रहे हैं जो कभी नहीं होंगी."
JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. झारखंड की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल विधानसभा में होने की संभावना है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आज हमारी स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई है. सभी 11 सीटों पर माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. जो भी उम्मीदवार जीतने योग्य हैं हमने उनकी सूची बनाई है और चर्चा की है. हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम लोकसभा का चुनाव जीतें. छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव नहीं जीच पाए थे लेकिन हमारा वोट का अंतर केवल 1-1.5% का था. जो नई सरकार बनी है वे अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह असफल हो गई है. 10 साल की केंद्र की सरकार का रिपोर्ट लोग देख रहे हैं. हर मोर्चे पर सरकार फेल है. उन्होंने धरातल पर काम नहीं किया है."
AAP की चंडीगढ़ इकाई ने नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेस नेता प्रणव झा ने बताया, "सीएम को वोट देने की इजाजत दे दी गई है. हमारे पास पर्याप्त संख्या है, वास्तव में बहुमत से कहीं अधिक. हम इसलिए आए क्योंकि बीजेपी अभी भी हमें तोड़ने की कोशिश कर रही थी. ED, सीबीआई, आईटी का खतरा था. वे हर विपक्षी राज्य को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में UCC रिपोर्ट कैबिनेट के सामने पेश की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के पूर्वोतर सम्मेलन में कहा, "अगर हम पूर्वोत्तर में शांति और मणिपुर में शांति चाहते हैं, तो हमें समझना चाहिए कि शांतिपूर्ण सह अस्तित्व सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. हम जो अशांति देखते हैं वह बहुत दर्दनाक है. मैं अपील करता हूं कि यदि आप मणिपुर के बारे में चिंतित हैं, तो बंदूकें छोड़ दें, त्याग दें."
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "घूमाने के लिए ले गए हैं घूमाने दीजिए. दिल्ली आए थे अब उनको हैदराबाद ले जा रहे हैं तो अच्छी बात है. विधायक घूमेंगे और नवाबों के शहर को देखेंगे. हमारे पास 128 विधायक हैं तो हमें उनकी जरूरत नहीं हैं. हमें कांग्रेस और राजद का समर्थन नहीं चाहिए. हमें जनता का समर्थन चाहिए. जनता के बल पर NDA की सरकार 2020 में बनी है. ये बीच में चोरी करने के लिए कुछ लोग आए थे तो सबका इलाज होगा."
JMM और कांग्रेस विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचे. कल झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने की संभावना है.
हैदराबाद से लौटने के बाद JMM और कांग्रेस के विधायक रांची के सर्किट हाउस पहुंचे. कल झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष को बहुमत साबित करने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)