advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP दौरे के दौरान गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. यहां वे गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वाराणसी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
महाराष्ट्र में एनसीपी का संकट जारी है, एक दिन पहले शरद पवार ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि एनसीपी के प्रमुख वे खुद हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के बाद सड़क ब्लॉक हुई
पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे
ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया
पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएम छत्तीसगढ़ के रायपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह गोरखपुर जाएंगे जहां वह गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे, जिसके बाद वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. गोरखपुर से पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि भूपेश सरकार भ्रष्ट है. ईडी ने सबूतों के साथ अपनी चार्जशीट पेश की, इसके बाद कुछ नहीं बचा. भारत में इससे बड़ा भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज दोपहर 12 बजे राज्य का बजट पेश करने वाले हैं, सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पहली बार बजट पेश कर रही है. मुख्यमंत्री के रूप में यह सिद्धारमैया का सातवां बजट है, उन्होंने 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान छह बजट पेश किए थे.
कोयंबटूर के डीआईजी विजयकुमार ने 7 जुलाई को अपनी जान ले ली. 45 वर्षीय आईपीएस अधिकारी तमिलनाडु के थेनी के रहने वाले थे और कोयंबटूर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में तैनात थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने खुद को गोली मारने के लिए अपने गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया.
सुबह वह पहले बाहर टहलने गए थे, 6.45 पर जब वे घर लौटे तो उन्होंने अपने गनमैन से पिस्तौल मांगी और 6.50 को गोली चलने की आवाज आई.
अधिकारियों ने बताया कि, वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे और नींद आने की वजह से इलाज करवा रहे थे.
श्रीनगर के खानयार के तहसीलदार ने 11 लोगों को एक हफ्ते के लिए जेल भेज दिया है क्योंकि वे कथित तौर पर 25 जून के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं हुए थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए थे.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि, मणिपुर में जो हो रहा है वो एक त्रासदी है. प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही मणिपुर जाना चाहिए था. केंद्रीय गृह मंत्री को लगातार मणिपुर जाना चाहिए था, जब तक वहां शांति नहीं हो जाती. हम इस मुद्दे को संसद में निरंतर उठाएंगे. जहां तक अमेरिकी राजदूत का सवाल है, भारत में कई चुनौतियां हैं पर भारत ने कभी भी अपने आंतरिक मामलों में किसी भी बयान की सराहना नहीं की है. अमेरिका में गन वायलेंस होती है, हमने कभी अमेरिका को ये नहीं कहा कि हमसे आप सीख लीजिए कि कैसे स्थिति पर नियंत्रण लिया जाए...शायद नए राजदूत के लिए भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास का संज्ञान लेना महत्वपूर्ण है.
ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल रहा है. यह सब्सक्रिप्शन 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका इश्यू साइज 44.20 करोड़ रुपये है और इसके शेयरों का प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये तय किया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दशमत रावत को 5 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है. उनके घर के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की गई है: सीधी कलेक्टर
अजित पवार की वजह से तो इन लोगों ने (एकनाथ शिंदे गुट) शिवसेना छोड़ी थी और अब साथ जुड़े हैं. "अजीत पवार शिवसेना को खत्म कर रहे हैं", ये एकनाथ शिंदे और उनके 40 चोरों ने कहा था। अब वो साथी हो गए, ये ढोंग है: सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट)
PM Modi | छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित करीब 7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के पास हुए एक बस दुर्घटना में दोनों मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की और घायल हुए 6 लोगों के उचित चिकित्सा उपचार का निर्देश दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है. जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं.
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जो कहा उससे हमें समझ आता है कि निचली अदालत का फैसला सही है. विधायक या सांसद होने के कारण किसी को विशेष फायदा नहीं मिल सकता. अभियुक्त के खिलाफ बहुत से ऐसे मामले हैं. कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'मोदी सरनेम' मामले में वकील हर्षित एस. टोलिया
दिल्ली: मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
वह (शरद पवार) हमें हमेशा प्रेरित करते हैं. बालासाहेब ठाकरे 84-86 वर्ष के थे, हमें हमेशा उनसे प्रेरणा और ताकत मिलती रही. यह उम्र के बारे में नहीं है...: अजित पवार की उम्र पर शरद पवार पर कटाक्ष पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत
प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार और असफलता पर बात की. उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए...छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनेगी: बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
महाराष्ट्र | एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे. कल शाम 4 बजे येओला, नासिक में एक ऐतिहासिक बैठक होगी: महाराष्ट्र NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे
दिल्ली | पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को तलब किया है. अदालत ने मामले को 18 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. नेहा ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पहलगाम में नुनवान बेस कैंप पर खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है.
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई और 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी.
पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को तलब किया है.
अदालत ने मामले को 18 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
बृज भूषण शरण सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा मैं 18 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होऊंगा. मुझे अदालत में पेश होने से कोई छूट नहीं चाहिए.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि, "मानहानि कानून का दुरुपयोग किया गया... हमें कानून व्यवस्था, न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है लेकिन शीर्ष अदालत से ऊपर की अदालत लोगों की अदालत है. "
यह बीजेपी की एक बड़ी साजिश है...बीजेपी ने अपने पार्टी कैडर के साथ शिकायत दर्ज की है और उस पर फैसला आया है, ऐसा फैसला कभी नहीं आया...गांधी परिवार और राहुल गांधी को कोई नहीं रोक सकता...'' -कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
झारखंड में शुक्रवार को रांची से लेकर जमशेदपुर तक बीच शहर में फायरिंग की वारदातें हुई. जमशेदपुर में जहां दो आपराधिक गिरोहों के बीच 10 से 12 राउंड गोलियां चली, वहीं, रांची में व्यस्त अरगोड़ा चौक के पास अपराधियों ने एक कारोबारी पर फायरिंग की.
जमशेदपुर की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जबकि, रांची में रंजीत गुप्ता नामक जिस कारोबारी को गोली मारी गई है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चार राफेल लड़ाकू विमानों, दो सी-17 ग्लोबमास्टर्स और 72 आईएएफ कर्मियों की एक उड़ान टुकड़ी आज फ्रांस के लिए रवाना हो गई है. बैस्टिल दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं द्वारा फ्लाईपास्ट और मार्च करना दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग का प्रतीक है.
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात HC के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, "मैं वास्तव में इस फैसले से निराश हूं...1947 के बाद से, हमारे देश में किसी को भी आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा का दोषी नहीं ठहराया गया है और संसद से अयोग्यता अर्जित करने के लिए 2 साल की न्यूनतम सजा भी आवश्यक है, इसलिए यह जनता के सामने कुछ वाजिब सवाल खड़े करता है.''
बालासोर ट्रेन हादसा में सीबीआई ने 3 लोगों, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है.
"कांग्रेस पार्टी ने AAP को (बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के लिए) निमंत्रण भेजा है, हालांकि, पटना विपक्ष की बैठक के दौरान, सभी समान विचारधारा वाले दलों के सामने, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वे दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे, संसद का मानसून सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले...हमें उम्मीद है कि वे ऐसा जल्द ही करेंगे और आगे की सारी बातचीत उनकी औपचारिक घोषणा के बाद ही होगी...''- आम आदमी पार्टी सांसद, राघव चड्ढा
BJP के अपने समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "राजनीतिक दल में लोग आएंगे और जाएंगे. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, इसमें कुछ नया नहीं है. आजादी के समय से ये प्रक्रिया चल रही है. आपका मन कहीं और जाने का है तो मैं हथकड़ी लगाकर तो नहीं रखूंगा. मैं इतना ही कह सकता हूं कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. सिंधिया परिवार किसी व्यक्ति के प्रति दुर्भावना नहीं रखती, कूटनीति सिंधिया परिवार नहीं रखती. "
ईडी ने पीएमएलए के तहत अवैध खनन मामले में दो और भगवान भगत और टिंकल भगत को गिरफ्तार किया है- ED
मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा और कुछ अन्य लोगों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
हमारे नेता मनीष सिसौदिया के बारे में बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं कि सिसोदिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है, लेकिन ईडी के आदेश के मुताबिक, सिसोदिया का केवल एक बैंक खाता और 2 फ्लैट कुर्क किए गए हैं...आदेश के मुताबिक, उस विशेष बैंक खाते का शेष 11.5 रुपये है लाख और 2 फ्लैटों में से एक फ्लैट 2005 में खरीदा गया था और इसकी कीमत केवल 5,07,000 रुपये है और दूसरा फ्लैट 2018 में खरीदा गया था और इसकी कीमत 65 लाख रुपये है" - दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी
धेमाजी जिले के जोनाई इलाके में एक धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 80 से अधिक लोग बीमार पड़ गए.
डेकापम पीएचसी, जोनाई और जिला मुख्यालय से मेडिकल टीमें गांव पहुंच गई हैं. शुरुआत में हमें संदेह था कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. उनमें से कुछ ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. 6 की हालत गंभीर- चिकित्सा अधिकारी, धेमाजी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jul 2023,07:42 AM IST