advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 22 जिलों के 63 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान सुबह से ही शुरू हो चुका है और इसके नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पीएम मोदी चुनावी राज्यों में योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. वे राजस्थान में 24,300 करोड़ और तेलंगाना में 6,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 कर्मचारी गिरफ्तार किए
राजस्थान, तेलंगाना में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट
पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 22 जिलों के 63 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान सुबह से ही शुरू हो चुका है और इसके नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. TMC के 61 हजार और BJP के 38 हजार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने नतीजे घोषित होने के 10 दिन बाद तक सेंट्रल फोर्स तैनाती के आदेश दिए हैं.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 मतदान केंद्र पर आज उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मामले में TMC ने ट्वीट किया कि उनके तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. TMC ने कहा है, ''रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और दो डोमकोल में गोली लगने से घायल हो गए हैं."
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल बीजेपी, पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) और कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे थे, तो अब जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वे कहां हैं?
TMC ने पंचायत चुनावों में CPIM पर हिंसा का आरोप लगाया है. TMC ने ट्वीट कर कहा, "नादिया में, CPIM बदमाशों ने नारायणपुर-1 ग्राम पंचायत में AITC उम्मीदवार के पति पर बेशर्मी से गोलीबारी की, जिससे उनकी पार्टी का असली रंग उजागर हो गया. चुनाव शुरू होने से ठीक पहले हसीना सुल्ताना के पति और अन्य AITC कार्यकर्ताओं पर भी देशी बम फेंके गए"
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अमेरिका ने अपने रासायनिक हथियारों के भंडार को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका ने हमारे रासायनिक हथियारों के भंडार को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है, जो रासायनिक हथियार सम्मेलन के तहत एक बड़ा कदम है."
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम मार्ग पर अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी निलंबित की गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीलम गोरे को शिवसेना में 'नेता' नियुक्त किया. पार्टी अध्यक्ष के बाद सबसे वरिष्ठ नेता को यह पद दिया जाता है. उद्धव ठाकरे गुट की नीलम गोरे मुंबई में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं.
पानीपत में देर रात CIA पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली. सिद्दू मूसे वाला मर्डर केस में जेल में बंद प्रियव्रत फौजी के भाई राकेश उर्फ राका की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. राका रंगदारी व कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. मृतक सोनीपत गांव गड़ी सिसाना का रहने वाला था. इस मुठभेड़ में पानीपत का सोनू जाट घायल हो गया है.
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चीन के मुद्दे पर कहा, "मैं हमेशा बातचीत के लिए तैयार हूं. चीन को समझना चाहिए कि तिब्बत के लोग बहुत आध्यात्मिक रूप से बहुत मजबूत हैं, तिब्बत की समस्या के समाधान के लिए उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए. मैं भी तैयार हूं."
उन्होंने आगे कहा, "हम स्वतंत्रता नहीं चाहते, हमने कई सालों से तय कर लिया है कि हम चीन का हिस्सा बना रहने के लिए तैयार हैं, चीन बदल रहा है, चीन औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से मुझे संपर्क करना चाहते हैं"
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अयोग्यता के मुद्दे पर अपना जवाब देने के लिए शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों को नोटिस जारी किया है.
हरियाणा के जींद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस और क्रूजर की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 23 लोग घायल हो गए. भिवानी रोड़ पर बीबीपुर गांव के पास ये हादसा हुआ. घायलों को जींद सामान्य अस्पताल लाया गया.
BSP प्रमुख मायावती ने दिल्ली में पार्टी की पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ इकाइयों के साथ बैठक की.
पश्चिम बंगाल के एलओपी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है, ''यह चुनाव नहीं है, यह मौत है. पूरे राज्य में हिंसा की आग लगी हुई है. केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है. सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. यह मतदान नहीं बल्कि लूट है.''
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय, दिनहाटा में मतदान केंद्र पर मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने 'वचन पत्र' (चुनावी घोषणा पत्र) पर अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है.
अजित पवार के 'रिटायरमेंट' के बयान पर शरद पवार ने कहा है, "मैं न तो थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं, मैं आग हूं."
प्रफुल्ल पटेल के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सारी शक्तियां दे दी हैं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि सुप्रिया सुले राजनीति में आएं, उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हमने प्रफुल्ल पटेल को 10 साल तक केंद्रीय मंत्री पद दिया. वह लोकसभा चुनाव हार गए, उसके बाद हमने उन्हें राज्यसभा की सीट दी.'
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद सड़कों पर भारी जलजमाव देखने को मिला. बारिश के बाद जाम जैसे हालात हो गए हैं.
ANI से बात करते हुए एक ऑटो चालक ने कहा, "हमें लाल किला के आगे जाना है. हम यहां 45 मिनट से फंसे हैं. बारिश की वजह से काफी दिक्कत हो रही है."
एक अन्य चालक ने कहा, "हम जामा मस्जिद जा रहे हैं. हमें यहां जाम में फंसे हुए 1-1:15 घंटा हो गया है. हमें यहां अधिक जाम मिला है. सड़कों पर पानी भरने से भी दिक्कत हो रही है."
केरल | तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास एक कुएं के अंदर फंसे 55 वर्षीय व्यक्ति महाराजन को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है. वह कुएं के अंदर रिंग लगाने का काम कर रहा था और रिंग का निचला हिस्सा टूट जाने से उसके ऊपर मिट्टी गिरने से वह फंस गया.
रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनें जिसमें एसी चेयर कार और एग्जिक्यूटिव कार के बेसिक किराये में 25% तक छूट का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को इस रियायत का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा. लेकिन जिन्होंने पहले बुकिंग करा रखी है उनको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. साथ ही बुकिंग बढ़ाने के लिए ट्रेनों से Flexi किराया स्कीम पर भी रोक लगाई है. रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी तक कम कर दिया जाएगा.
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, “यह छूट अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी.” इसमें कहा गया है कि ये रियायत सिर्फ मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक होगी. अन्य चार्जेज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि जो भी लागू हो, अलग से लगाए जाएंगे.
सीट के आधार पर किसी या सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है.
तमिलनाडु: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
मंत्री ने कहा, "हेरिटेज स्पेशल को मूल रूप से थीम के रूप में स्टीम इंजन का उपयोग करके बनाया गया है. स्टीम इंजन हमसे भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ है. हमने सोचा कि क्या हम एक नई अवधारणा बना सकते हैं, जो स्टीम इंजन की तरह दिखती हो. लेकिन यह वास्तव में बिजली से चलती हो. पीएम मोदी का मानना है कि हमें विकास भी करना है और विरासत भी बचाना है. हम पहले इसका परीक्षण करेंगे, इसे आजमाएंगे, फिर इसका और अधिक निर्माण करें."
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीकानेर में अपने सार्वजनिक संबोधन से पहले पीएम मोदी का अभिनंदन किया. पीएम बीकानेर में कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
बीकानेरा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर के नौरंगदेसर में ₹24,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीकानेर| जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है. जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता."
पीएम ने आगे कहा, "हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है. कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है. हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं. अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी बेटियों पर गलत नजर डालने वालों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है."
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल करने का अनुरोध किया.
दिल्ली: कालकाजी इलाके में स्थित देशबंधु कॉलेज की बैक साइड की दीवार बारिश की वजह से गिर गई, दीवार गिरने से कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई जाए और सभी बूथों पर सीएपीएफ तैनात की जाए. आज हम काली पट्टी बांध रहे हैं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. हम आज की घटना के बाद सीबीआई और एनआईए जांच की मांग करते हैं. मैं राज्य चुनाव आयुक्त से सीएम ममता बनर्जी को मृतकों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश देने के लिए कहूंगा. आज की हिंसा के बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 है."
राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "लोकतंत्र को मिटा दिया गया है. हमने सीसीटीवी दृश्यों की जांच और उन क्षेत्रों में पुनर्मतदान की मांग की, जहां हिंसा हुई थी और CCTV काम नहीं कर रहे थे."
यूपी के मेरठ में शनिवार (8 जुलाई) को सरेराह में एक युवक को गोलियों से भून दिया गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक का नाम आसिफ भारती है और वो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सिद्धीक नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो शाम के समय ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गुलजार इब्राहिम सब्जी लेने जा रहा था, इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार-पांच अज्ञात बदमाश आए और उसे गोलियों से भून दिया.
बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने रविवार (9 जुलाई) को पटना कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान का कहना है, ''हां हमने कल बैठक बुलाई है और हम गठबंधन पर चर्चा करेंगे.''
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा आक्रामक अंदाज में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य में हिंसा का तांडव करने का आरोप लगा रही है.
बंगाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता लगातार तीखे शब्दों में ममता बनर्जी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
शाह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक से बात कर लगातार बंगाल के हालात की अपडेट ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाह ने पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात कर हालात की जानकारी ली है.
(इनपुट-IANS)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक की. बैठक के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों ने अपने-अपने घर से लाए टिफिन को आपस में मिलकर खाया.
सीएम ने कहा, "आज आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. सारे मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए और एक दूसरे को परोस कर खाया. आज हमने अलग-अलग अंचलों, संभागों के व्यजनों का स्वाद लिया. ये केवल भोजन नहीं था, ये संकल्प था कि प्रदेश की जनता के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)