advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, राज्य का AQI 400 के पार है. 8 नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. महाराष्ट्र के ठाणे के एक कपास गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है
ठाणे के भिवंडी इलाके में कपास के गोदाम में आग लगने से 2 लोगों की मौत
गाजा में 10,000 लोगों की मौत- हमास का दावा
ठाणे नगर निगम के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में 7 नवंबर की देर रात एक कपास के गोदाम में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. आग बुझाने के काम जारी है.
इजरायल हमास के बीच चल रही जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. गाजा में 241 बंधक बनाए गए हैं और 40 अज्ञात हैं, गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायल में मौत का आंकड़ा 1300 है.
तमिलनाडु सरकार ने जानबूझकर आरएसएस रूट मार्च को अनुमति देने से इनकार कर दिया, और इसमें देरी से अदालत की अवमानना होगी: आरएसएस के वकील
कर्नाटक: मांड्या के पांडवपुरा जिले के पास नहर में एक कार गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया: मांड्या पुलिस
एएनआई के मुताबिक, असम पुलिस ने पुजारियों और संतों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार किया है. दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295(ए)/153ए(1)(बी)/505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, डीजीपी जीपी सिंह ने पुष्टि की है.
यूपी डायल 112 सेवा में महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाया गया है. डायल 112 की जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है. आनंद कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया.
रेव पार्टियां आयोजित करने और उनमें सांप के जहर का नशा करवाने का आरोपी एल्विश यादव नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंचा है. करीब 2 बजे देर रात तक थाने में ही रहा था एल्विश यादव. 2 घंटे तक पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की, इसके बाद सुबह करीब चार बजे के आसपास जाने दिया गया है. इंस्पेक्टर कैलाश नाथ ने उसके बयान दर्ज किए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था यह बयान उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने कही और सबसे बुरा ये था कि वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे. मुझे लगता है अगर उन्हें ज्ञान देना था तो बहुत से तरीके थे....उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है बिहार स्पीकर को उनके खिलाफ एक कदम उठाना चाहिए.."
8 नवंबर को सुबह 10:51 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
मलेशिया के विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्दुल कादिर ने पीटीआई से कहा कि भारत और मलेशिया राष्ट्रीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार पर विचार कर रहे हैं.
अगर इस पर सहमति बनती है तो भारत और मलेशिया के बीच होने वाले व्यापार में डॉलर का इस्तेमाल नहीं होगा.
दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना किनारे छठ पूजा आयोजित करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. यह याचिका छठ पूजा संघर्ष समिति ने दायर की थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन III 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए 10 नवंबर को भारत का दौरा करेंगे. भारत और अमेरिका समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों का जायजा लेंगे और बहुपक्षीय प्लेटफार्मों और क्वाड जैसे ढांचे के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्राथमिकताओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का भी अपने-अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली स्कूलों में दिसंबर में सर्दी के दौरान मिलने वाली छुट्टियां नवंबर में ही दी जा रही हैं. अब दिल्ली की सभी स्कूलों में प्रदूषण के कारण सर्दियों की छुट्टी 9 से 18 नवंबर तक दी जा रही है.
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है साथ ही AQI 400 अंक के पार है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी विवादों में आ गई थी, जिसके बाद उनकी कई लोगों ने आलोचना की है. हालांकि उन्होंने इस मामले में माफी मांगी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बता दें कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. वहीं, नीदरलैंड्स के 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
यूपी में डायल 112 की महिला कर्मियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कुछ कर्माचारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर में 5 नामजद लड़कियों के नाम शामिल हैं और 150 अज्ञात नाम शामिल हैं.
लखनऊ में धरने पे बैठी महिला कर्मियों का कहना है कि टेक महिंद्रा कंपनी ने उनका चयन किया था. पिछले हफ्ते टेक महिंद्रा कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया जिसके बाद वी विन कंपनी को इसका टेंडर मिला है. आरोप है कि नई कंपनी अब उन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. यही नहीं पहले की आउटसोर्स कंपनी से भी उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है और नई भर्ती शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप पर पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा 'चुनाव के पहले चरण में बीजेपी हार रही है और इसलिए चुनाव का हिसाब-किताब रखने वाले व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई है. 'महादेव' सट्टेबाजी एप में पीएम मोदी की क्या भागीदारी है?'' बताना चाहिए? प्रधानमंत्री सुरक्षा क्यों दे रहे हैं? किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता?
इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हम 18-19 सीटें जीतेंगे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें शर्म नहीं है. INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?"
इसके साथ ही, पीएम मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा "जब 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो म.प्र. का बजट 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचा था. केंद्र में हमारी सरकार का सेवाकाल जबसे शुरू हुआ, तो हमारे इस 10 साल के सेवाकाल में मध्य प्रदेश 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. यानी म.प्र.की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है."
बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब, मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर, देशभर में बवाल मच गया और बीजेपी ने इसे महिलाओं का अपमान बताकर उनके बयान की निंदा की. पीएम मोदी ने भी एक चुनावी रैली में नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की थी. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
सीएम नीतीश ने कहा...
केंद्र ने IPS अधिकारी वी. चंद्रशेखर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. वी चंद्रशेखर 2000 बैच के गुजरात-कैडर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उन्हें इस पद पर पांच साल की नियुक्ति मिली है.
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया. इसके साथ ही, उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा...
राहुल ने आगे कहा "आपका (बीजेपी) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है. हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है. जिससे हर युवा अंग्रेजी पढ़ सके. आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेजी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेजी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए. वे आपको नौकरी न दें पाए."
घूस लेकर सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों से घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा...
आईएफएस राजेश उइके को ताजिकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. है. उइके वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की भी चर्चा की जा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली में 'कृत्रिम बारिश' की गुंजाइश पर चर्चा के लिए अपने आवास पर आईआईटी कानपुर की एक टीम के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल है. जहरीली हवा के कारण लोग आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ समेत कई परेशानी की शिकायत कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रदूषण के कारण राज्य में जल्दी ही सर्दी की छुट्टियां कर दी गई हैं. दिल्ली की सभी स्कूलों में प्रदूषण के कारण सर्दियों की छुट्टी 9 से 18 नवंबर तक दी जा रही है. आमतौर पर विंटर वेकेशन दिसंबर और जनवरी के बीच होते थे.
इसके अलावा, दिल्ली के बाहर से राज्य में प्रवेश करने वाली ऐप-आधारित टैक्सियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी की वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास है. इसका प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा.
निशिकांत दुबे ने दावा किया कि लोकपाल ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इसपर महुआ मोइत्रा ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले सीबीआई को अडानी कोयला घोटाले को लेकर FIR दर्ज करनी होगी. सोशल मीडिया पर मोइत्रा ने लिखा...
1. 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला घोटाले पर सबसे पहले सीबीआई को एफआईआर दर्ज करनी होगी
2. राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध FPI स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां गृह मंत्रालय के क्लीयरेंस के साथ भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं.
तो फिर सीबीआई का मेरे जूते गिनने के लिए स्वागत है.
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS Asia University Rankings 2024) की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में 148 भारतीय यूनिवर्सिटी को जगह मिली है. जिससे भारत ने चीन को पछाड़ दिया. टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में 7 भारतीय विश्वविद्यालय ने टॉप रैकिंग हासिल की है. सबसे अधिक 37 नई यूनिवर्सिटी ने इसमें जगह बनाई है. आईआईटी बॉम्बे ने सर्वाच्च रैंक वाला संस्थान बना. IIT बॉम्बे को एशिया में 40 रैंक दिया गया है.
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा "दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया. लगभग 70 प्रतिशत बच्चे नेब्युलाइजर का उपयोग करते हैं. उनकी गलती क्या है? एक व्यक्ति वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है और दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाना चाहता है. उनकी वजह से छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है."
झारखंड एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से दो ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है. झारखंड एटीएस को सूचना मिली थी कि गोड्डा के आसनबनी थाना अंतर्गत रहमत नगर निवासी आरिज हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से ISIS की विचारधारा फैला रहा है और निर्दोष लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने उससे पूछताछ की और उसके आईएसआईएस से जुड़े होने का पता चला.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मोहम्मद नसीम नाम के एक अन्य व्यक्ति के भी आतंकी संगठन से जुड़े होने का खुलासा किया. एटीएस को आरिज के मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिए हुई संदिग्ध चैट भी मिली है. नसीम ने आरिज को 'जिहाद' और 'कुफरा विद टैगूट' शीर्षक से दो किताबें भेजी थीं. दोनों किताबें जिहाद और आईएसआईएस की विचारधारा को व्यक्त करती हैं.
इसके अलावा, वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के संपर्क में है. आरिज फिलिस्तीन जाकर उसे यहूदियों से मुक्त कराने के लिए मस्जिद अल अक्सा पर फिदायीन हमला करना चाहता था.
मध्य प्रदेश के खंडवा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी की.
उन्होंने कहा... "कांग्रेस को वोट देने का मतलब देश में 'बाबरों' को बढ़ावा देना है. जब कांग्रेस को वोट मिलते हैं, तो 'औरंगजेब' को विटामिन मिलता है. अगर कांग्रेस जीतती है, बाबर और औरंगजेब पूरे भारत में हमारे लोगों पर अपने अत्याचार शुरू कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा "कर्नाटक में कांग्रेस जीत गई और बाबर और औरंगजेब को ऑक्सीजन कहां से मिली, मुझे नहीं पता, अराजकता शुरू हो गई. कांग्रेस जीतती है और उनकी शरारतें तुरंत शुरू हो जाती हैं. हमें 'चुनावी' कांग्रेस के हिंदुत्व को खारिज करना होगा.
प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश करवाई जा सकती है. इसको लेकर IIT कानपुर और दिल्ली सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई.
मामले को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया ''प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक हुई. उस बैठक में सबसे पहले आईआईटी कानपुर ने कृत्रिम बारिश कराने का प्रस्ताव पेश किया. आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे. अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे."
गोपाल राय ने आगे कहा "आईआईटी कानपुर का अनुमान है कि दिल्ली में 20-21 नवंबर को बादल छा सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने उनसे कल एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है और फिर हम इसे कोर्ट के सामने पेश करेंगे. अगर 20-21 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और सभी अनुमतियां मिल जाएंगी तो उस दिन बारिश करवाई जा सकती है.
UGC ने विदेशी यूनिवर्सिटीज को लेकर नई रेगुलेशन जारी की है. इसके तहत, भारत में कैंपस स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को नए पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले यूजीसी से अनुमति लेनी होगी.
भारत में संचालित विदेशी यूनिवर्सिटी भारत में डिस्टेंस लर्निंग के तहत ऑनलाइन कोर्स नहीं चला सकते हैं. हालांकि, यूजीसी ने कहा कि भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस को उनके भर्ती मानदंडों के अनुसार डिपार्टमेंट और कर्मचारियों की भर्ती करने की स्वायत्तता होगी.
विदेशी विश्वविद्यालय भारत में एक से अधिक कैंपस स्थापित कर सकते हैं, इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा
विदेशी विश्वविद्यालय भारत में परिसर स्थापित करने के लिए सहयोग कर सकते हैं, बशर्ते वे व्यक्तिगत रूप से पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों
भारत में कैंपस स्थापित करने के इच्छुक विदेशी विश्वविद्यालयों को वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 500 में रैकिंग होनी चाहिए.
SP के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई. हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा.
8 नवंबर को अखिलेश यादव को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने मध्य प्रदेश के खजुराहो हवाईअड्डे से उड़ान भरा. इसके बाद ही, कुछ तकनीकी खराबी आ गई.
पार्टी के एक नेता ने कहा, 10 मिनट तक हवा में रहने के बाद यह सुरक्षित रूप से वापस वहां उतर गया.
SP के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा "यादव को सीधी और चित्रकूट विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना था, लेकिन उन्हें दोनों कार्यक्रम रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. अखिलेश यादव को ले जा रहा हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक हवा में रहा." उन्होंने बताया कि जैसे ही इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई, यह दोपहर करीब 12.30 बजे सुरक्षित हवाईअड्डे पर लौट आया.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि वह चुनावी राजनीति को अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने 2019 में बेंगलुरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था.
ओडिशा के संबलपुर जिले में सरला के पास एक गाय से टकराने के बाद कथित तौर पर एक मेमू यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई है.
संबलपुर डीआरएम विनीत कुमार सिंह का कहना है...
NIA ने भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से घुसपैठ के जरिए "अवैध मानव तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. जांच एजेंसी ने मानव तस्करी मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बलों की सहायता से केंद्रीय एजेंसी ने त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से पांच, पश्चिम बंगाल से तीन, तमिलनाडु से दो और हरियाणा, तेलंगाना और पुडुचेरी से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए, असम के विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन की गति तब तेज हुई, जब असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने त्रिपुरा से आने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों के एक समूह की पहचान की. उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से देश में "घुसपैठ" कर रहे थे.
पुणे में विश्व कप के अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया.
मध्य प्रदेश के भोपाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा "जो गांधी खानदान कोर्ट में अर्जी देते थे कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं, उनके बेटा-बेटी अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं. अच्छे दिन का इससे बढ़िया संकेत क्या होगा? "
अभिषेक बनर्जी को ED का समन मिलने पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा " ये राजनीतिक प्रतिशोध का उच्चतम संभव उदाहरण. जब अभिषेक बनर्जी उत्तर बंगाल, त्रिपुरा जाते हैं तो ईडी और सीबीआई उनके घर जा रही हैं. उनके पिता, मां, पत्नी और पीए, इन सभी को परेशान किया जा रहा है. यहां तक कि उनके बेटे और बेटी को भी हवाई अड्डे पर अनैतिक और अवैध रूप से परेशान किया जा रहा है.
टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी 'अभिषेकफोबिया' से पीड़ित है. वे टीएमसी को राजनीतिक रूप से नहीं हरा सकते. वे सीबीआई और ईडी को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं... खासकर अभिषेक बनर्जी के खिलाफ क्योंकि बीजेपी उनसे डरती है.''
गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरी एक चलती सवारी बस में आग लग गई. बस में करीब 20 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. 10 से 12 लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आज रात 9:00 बजे 32 माइलस्टोन बिल्डिंग के सामने हादसा हुआ. कई लोगों की जान गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)