Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit Live: PM मोदी-बाइडेन के बीच हुई बातचीत, अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदेगा भारत

G20 Summit Live: PM मोदी-बाइडेन के बीच हुई बातचीत, अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदेगा भारत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>G20 Summit Live: PM आवास पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, द्विपक्षीय बैठक जारी</p></div>
i

G20 Summit Live: PM आवास पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, द्विपक्षीय बैठक जारी

फोटो- एक्स

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह बाइडेन की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति बाइडेन का विमान - एयर फोर्स वन - शाम 7 बजे से कुछ पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. वह सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए जा रहे हैं. वार्ता में लड़ाकू जेट इंजनों के सौदे, प्रीडेटर ड्रोन की खरीद और 5जी और 6जी नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर सहयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

G20 की बैठक के लिए कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज दिल्ली पहुंचेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज ही दिल्ली पहुंचने वाले हैं. 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. यहां 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. राहुल गांधी इन दिनों 5 यूरोप की यात्रा पर हैं.

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज ही दिल्ली पहुंचेंगे

  • 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज

G20 Summit | अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली पहुंचेंगे

G20 की बैठक के लिए कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज दिल्ली पहुंचेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज ही दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

G20 Summit: मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

Spain: स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज हुए कोरोना संक्रमित

G20 शिखर सम्मेलन से पहले स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. साचेंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने वाले थें. लेकिन अब उनका प्लान कैंसिल हो गया है और अब स्पेन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भारत भेजा गया है.

Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सहयोगी चुनावी लड़ाई की तैयारी सही तरीके से शुरू कर सकते हैं. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सहयोगी चुनावी लड़ाई की तैयारी सही तरीके से शुरू कर सकते हैं.

G20 Summit: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

Byelection: विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए लिए मतगणना जारी है

उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर के मतदान की गिनती शुरू हो चुकी है. विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए लिए मतगणना जारी है.

Himachal Pradesh: किन्नौर जिले में निगुलसारी के पास भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद हुआ

उत्तर कोरिया ने नई 'परमाणु पनडुब्बी' का किया अनावरण

उत्तर कोरिया ने एक नवनिर्मित "सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी" लॉन्च की है, जो पानी के भीतर परमाणु हमला करने में सक्षम है. देश के राष्‍ट्रपति किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया के "परमाणु निरोध को और मजबूत करने" का संकल्‍प लिया. यह जानकारी मीडिया ने दी है.

केसीएनए ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यूपीके) का जिक्र करते हुए कहा कि पनडुब्बी-प्रक्षेपण समारोह ने उत्तर कोरिया की नौसैनिक शक्ति को मजबूत करने के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत की और राज्य परमाणु निरोध को और मजबूत करने के लिए डब्ल्यूपीके और उत्तर कोरिया सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को स्पष्ट कर दिया.

रेप केस में अभिनेता डैनी मास्टर्सन को 30 साल की सजा

अमेरिकी अभिनेता डैनी मास्टर्सन को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराते हुए 30 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत द्वारा 2022 में फैसले पर पहुंचने में असमर्थ होने के बाद मास्टर्सन को मई में दोबारा सुनवाई में दोषी पाया गया था। दोषी ठहराए जाने के बाद मास्टर्सन को  जेल हिरासत में ले लिया गया था.

अभिनेता को तीन महिलाओं द्वारा गवाही देने के बाद दोषी ठहराया गया था कि उन्होंने 2001-03 तक अपने हॉलीवुड घर में उनका यौन उत्पीड़न किया था. जब उनकी टेलीविजन प्रसिद्धि चरम पर थी.

Bageshwar Byelection: वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे

पांच सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना शुरू हो गई है. मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. पहले रुझान में नगर क्षेत्र में कांग्रेस 700 वोट से आगे है. पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे रही। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के लिए 9-9 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना स्थल पर 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक, 23 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं.

वैश्विक नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Delhi: तिब्बत समुदाय के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मजनू का टीला के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 सितंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच तिब्बती समुदाय ने चीन की सरकार के खिलाफ 8 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी थी. समुदाय ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा था कि हम जी-20 की बैठक में शामिल हो रहे 19 देशों को यह बताना चाहते हैं कि चीन भरोसे के लायक नहीं है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मजनू का टीला के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Tripura Byelection: कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों धनपुर और बॉक्सानगर में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार को हुए मतदान मेें 93,495 मतदाताओं में से 86.56 प्रतिशत ने मतदान किया था. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, वोटों की गिनती सिपाहीजला जिले के सोनामुरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में दो केंद्रों पर भारी सुरक्षा घेरे में हो रही है.

Bengaluru: विप्रो के संस्थापक-अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने आज बेंगलुरु में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने जी20 रात्रिभोज में शामिल होने से किया इनकार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को जी20 रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. एचडी देवेगौड़ा ने स्वास्थ्य कारणों से रात्रिभोज में शामिल न होने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं स्वास्थ्य कारणों से 09 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुजी द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा. मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं.

Maharashtra: एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने लॉक-अप में की आत्महत्या

महाराष्ट्र में एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम की लॉक-अप में आत्महत्या से मौत हो गई है. आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगा ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Karnataka: दोहरे हत्याकांड में महिला का प्रेमी गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक महिला और उसके बेटे के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को दोषी पाया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Somalia: 107 अल-शबाब लड़ाकों ने सोमाली सरकार के सामने किया आत्मसमर्पण

सोमालिया के आतंकवाद विरोधी केंद्र ने कहा है कि जुलाई और अगस्त के बीच लगभग 107 अल-शबाब लड़ाकों ने सरकारी सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. नेशनल सेंटर फॉर प्रिवेंटिंग एंड काउंटरिंग वायलेंट एक्सट्रीमिज्म के निदेशक अब्दुल्लाही मोहम्मद नोर ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादियों ने चार राज्यों हिर्शबेले, गाल्मुदुग, दक्षिण-पश्चिम और जुबालैंड राज्यों में आत्मसमर्पण किया.

निदेशक ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में पत्रकारों से कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों में कट्टरपंथी बने छोटे बच्चे, युवा, महिलाएं और समूह कमांडर शामिल हैं और उन्हें माफी की पेशकश की जाएगी और फिर पुनर्वास के लिए ले जाया जाएगा.

Africa: माली में हुए दो आतंकवादी हमले में 49 नागरिकों, 15 सैनिकों की मौत

अफ्रीकी देश माली में हुए एक के बाद एक दो आतंकवादी हमले में कम से कम 49 नागरिक और 15 सैनिक मारे गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, ''पहला हमला आतंकियों ने नाइजर नदी पर 'टिम्बकटू' नाव पर किया तो वहीं, दूसरा हमला आतंकियों ने बंबा के मालियन सशस्त्र बल (एफएएमए) के एक सैन्य ठिकाने पर किया."

बयान में कहा गया कि इस दोहरे हमले के जवाब में, हमारे बहादुर एफएएमए की संयुक्त हवाई-जमीन कार्रवाई ने लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया. सभी यात्रियों को निकालने और स्थानों को सुरक्षित करने की तत्काल व्यवस्था की गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह को सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "एक जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचा रहे है और पंचायतों के सशक्तिकरण में भी पूरे समर्पण भाव से कार्य कर रहे है. आपके स्वस्थ्य, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं."

Tripura Byelection: त्रिपुरा के धनपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ जीते

सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा के धनपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ जीत गए हैं.

त्रिपुरा के धनपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ जीते

इलेक्शन कमीशन

झारखंड के हजारीबाग में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चार की मौत

झारखंड में रांची-पटना रोड पर हजारीबाग की चरही घाटी में शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. हादसा घाटी में एक एसयूवी स्कॉर्पियो के पलटने से हुआ.

चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. गाड़ी के परखच्चे उड़ गएय इसपर सवार सात में से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि गाड़ी पर सवार लोग झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही चरही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Laddakh: लद्दाख प्रशासन ने चुनाव के लिए जारी की नई अधिसूचना

लद्दाख प्रशासन ने शुक्रवार को लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) चुनाव के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है. इसमें क्षेत्रीय नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को हल का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. लद्दाख प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के  आदेश के अनुसरण में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, कारगिल (एलएएचडीसी) चुनाव के लिए पहले 10 सितंबर को निर्धारित मतदान अब 4 अक्टूबर को होगा और नेेशनल कॉन्‍फ्रेंस का चुनाव चिह्न 'हल' होगा.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे PM Modi 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर दिल्ली अलर्ट पर, सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली में दो दिवसीय जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर, शुक्रवार को यातायात नियमों पर प्रतिबंध लागू होने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुक्रवार सुबह से ही पुलिसकर्मी मध्य दिल्ली और आसपास के अन्य क्षेत्रों में वाहनों की जांच करते देखे गए. अधिकारी एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से शहर के निगरानी भी कर रहे हैं, जो पूरे शहर में रणनीतिक रूप से पांच हजार सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क का उपयोग करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में पुलिस हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक हेड कांस्टेबल ने अपनी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, गोली की आवाज सुनकर ऑफिस का स्टाफ बाथरूम की ओर दौड़ा और हेड कांस्टेबल को खून से लथपथ पाया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों ने BSF के रिटायर्ड जवान को गोलियों से भूना

झारखंड के कोल्हान इलाके में माओवादी नक्सलियों का खूनी खेल थम नहीं रहा. पूर्वी सिंहभूम के गोइलकेरा प्रखंड में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सुखलाल पूर्ति के घर पर हमला बोलकर उन्हें गोलियों से भून डाला. स्थानिय लोगों ने बताया कि गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव में सात सितंबर की रात एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सुखलाल पूर्ति का घर घेर लिया.

उन्होंने आवाज देकर दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं करने पर नक्सली घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और जवान को गोलियों से छलनी कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को चाईबासा दौरे पर जाने वाले हैं. इसके कुछ घंटे पहले नक्सलियों की इस वारदात से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है.

Puthuppally Byelection: 37 हजार से अधिक वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीते पूर्व CM ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान 

केरल में पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF की तरफ से उम्मीदवार चांडी ओमन ने 37719 वोटों से जीत हासिल कर ली है. बीते 5 सितंबर को पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव हुए थे. पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव के लिए कुल 182 बूथों पर वोट पड़े थे.

Puthuppally Byelection: 37 हजार से अधिक वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीते पूर्व CM ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान 

इलेक्शन कमीशन वेबसाइट

G20 Summit: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

राजस्थान में इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ करेंगी प्रियंका गांधी

राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 10 सितंबर को इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना की शुरुआत करेंगी. झिलाई गांव के विवेकानंद मॉडल स्कूल में योजना का शुभारंभ करने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे.

G20 Summit: जी 20 की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का आगाज, शेरपा अमिताभ कांत ने क्या कहा?

  • भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता 'वसुधैव कुटुंबकम'- दुनिया एक परिवार है की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी होनी चाहिए. हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं.

  • हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था क्योंकि 169 एसडीजी में से केवल 12 ही पटरी पर हैं और हम तय समय से काफी पीछे हैं. हम 2030 एक्शन पॉइंट के मध्य में हैं. लेकिन हम बहुत पीछे हैं, इसलिए एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार, स्वस्थ परिणाम, पोषण - ये सभी भारत की अध्यक्षता के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे.

  • इस सम्मेलन में 29 विशेष आमंत्रित देशों और 11 अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है. हमने इस अवसर का उपयोग करते हुए बैठकों को भारत के 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की. जब G 20 दूसरे देशों में आयोजित हुआ तो वह देश के अधिकतम 2 शहरों में आयोजित होता था लेकिन भारत ने इसे 60 शहरों में आयोजित किया.

  • भारत में G 20 की अध्यक्षता की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया मानती है कि भारत ने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वास्तव में क्रांति लाई है.

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी 20 की अध्यक्षता का फोकस और दृष्टिकोण वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं."

G20 से भारत और नागिरिकों को आर्थिक लाभ होगा: हर्ष वर्धन श्रृंगला 

  • G 20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, "हमारे G 20 अध्यक्ष पद के लिए 125 से अधिक राष्ट्रीयताओं से कुल 100,000 आगंतुक आए होंगे और उनमें से कई लोगों के लिए यह एक नए भारत की खोज रही है. G 20 अध्यक्षता से हमारे देश और हमारे नागरिकों को आर्थिक लाभ होगा."

  • हमने टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया जाएगा, विशेष रूप से वह टेक्नोलॉजी जो डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी हो. इस संदर्भ में, हमने मीडिया सेंटर में कुछ प्रदर्शनियां आयोजित की हैं. हमारे पास भारतीय रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब है जो फिर से मीडिया सेंटर में है. यह इनोवेशन हब उन फिनटेक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा जिन्हें अभी तक सार्वजनिक डोमेन में पेश नहीं किया गया है. ये अभी भी पायलट चरण में हैं. उनमें से एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा है, जिसके माध्यम से यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लोग, जिनके पास भारत में बैंक खाता नहीं है, वे अपने मोबाइल वॉलेट में कुछ पैसे प्राप्त कर सकेंगे और उत्पादों को खरीदने के लिए डिजिटल रूप से इसका उपयोग कर सकेंगे.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "चीन एक बहुपक्षीय खिलाड़ी है. बहुपक्षीय चर्चाओं में, मुद्दे द्विपक्षीय मुद्दों से बहुत अलग होते हैं और चीनी विकास के मुद्दों पर चर्चा करते हैं, और विकास से उनका दृष्टिकोण. किसी भी बहुपक्षीय चर्चा के बारे में चुनौती यह है कि आपको हर मुद्दे पर सर्वसम्मति लानी होगी, हर देश के पास वीटो शक्ति है. हम हर एक देश के साथ काम करने और उन्हें अपने साथ लाने में सक्षम हैं."

G 20 में अफ़्रीकी संघ को शामिल करने पर G 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "प्रधानमंत्री जो ग्लोबल साउथ में बहुत विश्वास रखते हैं, उन्होंने सभी नेताओं को लिखा था और बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और औपचारिक रूप से यह शिखर सम्मेलन से पहले आएगा."

20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

राष्ट्रपति के डिनर में शामिल होंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से हो सकती है मुलाकात

G20 समिट को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर को डिनर आयोजित किया है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो, इसमें नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात संभव है. अगर ऐसा हुआ तो ये जुलाई 2022 में पटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की पहली मुलाकात होगी.

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अश्विनी चौबे ने किया स्वागत

G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वागत किया. इस दौरान चौबे ने ऋषि सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता व हनुमान चालीसा भी भेंट की.

Ghosi By poll Result: जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं- अखिलेश यादव

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनता को बधाई दी और एनडीए पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने 'X' पर लिखा, " ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं. 'इंडिया' टीम है पर 'पीडीए' रणनीति: जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है.

ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 समिट में भाग लेने के लिए विदेशी नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी

G20 Summit 2023| दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे

G20 समिट से इतर पीएम मोदी कई नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

G20 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर लिखा, "मैं मित्रता और सहयोग के बंधन को और गहरा करने के लिए कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा. मुझे विश्वास है कि हमारे मेहमान भारतीय आतिथ्य की गर्मजोशी का आनंद लेंगे. राष्ट्रपति जी 9 सितंबर को रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. 10 तारीख को नेता राजघाट पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे. समापन समारोह में, उसी दिन, G20 नेता एक स्वस्थ 'एक पृथ्वी' के लिए 'एक परिवार' की तरह मिलकर एक स्थायी और न्यायसंगत 'एक भविष्य' के लिए अपने सामूहिक दृष्टिकोण को साझा करेंगे."

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर आगे लिखा, "भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है. यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं."

UK के पीएम पहुंचे दिल्ली, PM मोदी बोले- स्वागत ऋषि सुनक!

दिल्ली पहुंचने पर यूके के पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "मैं G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं. मैं उन कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं. केवल मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं."

वहीं, ऋषि सुनक के दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा, "स्वागत ऋषि सुनक! मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकें."

ब्रिटेन खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत के साथ: ऋषि सुनक

यूके के पीएम ऋषि सुनक ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जी20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा."

खालिस्तान मुद्दे पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम विशेष रूप से 'PKE' खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह सही है."
हमारे सुरक्षा मंत्री हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे. हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें. यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा.
ऋषि सुनक, प्रधान मंत्री, यूनाइटेड किंगडम
  • ऋषि सुनक ने कहा, "जब यूक्रेन और रूस की बात आती है - एक चीज जो मैं करूंगा वह उस भयानक प्रभाव को उजागर करना है, जो रूस के अवैध आक्रमण से दुनिया भर के लाखों लोगों पर पड़ रहा है, खासकर खाद्य कीमतों पर. रूस हाल ही में अनाज सौदे से पीछे हट गया है. हम यूक्रेन से दुनिया भर के कई गरीब देशों में अनाज भेज रहे हैं और अब आपने देखा है कि खाद्य कीमतें बढ़ गई हैं. जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. यह सही नहीं है. जो काम मैं करूंगा उनमें से एक है लोगों को रूस के अवैध युद्ध के प्रभाव के बारे में जागरूक करना."

  • G 20 भारत की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन विषय है. जब आप 'एक परिवार' कहते हैं, तो मैं उस अविश्वसनीय जीवंत पुल का उदाहरण हूं, जिसका वर्णन प्रधानमंत्री मोदी ने यूके और भारत के बीच किया है - यूके में मेरे जैसे लगभग 2 मिलियन भारतीय मूल के हैं. इसलिए, ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है.

  • मेरे मन में मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं. हम भारत और यूके के बीच एक महत्वाकांक्षी और व्यापक व्यापार समझौते को पूरा करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा पर बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि हम दोनों सोचते हैं कि यह एक अच्छी बात होगी और हम दोनों को इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. इस तरह के मंचों पर, मैं यह सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.

  • हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. अभी रक्षा बंधन था, जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है.

  • रूस और यूक्रेन पर भारत की स्थिति पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए, लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है. मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं. वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास करता है."

  • भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर चल रही चर्चा पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "मोदी जी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखने के इच्छुक हैं. हम दोनों का यह मानना है कि एक अच्छा समझौता होना बाकी है. लेकिन व्यापार समझौतों में हमेशा समय लगता है, हमें दोनों देशों के लिए काम करना होगा. हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है."

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी  G20 Summit के लिए दिल्ली पहुंचे.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.

Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

G20 Summit Live: PM आवास पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, द्विपक्षीय बैठक जारी

G20 Summit Live: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

G20 Summit Live: विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली पहुंचे

G20 Summit Live: अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय से जारी हुआ अनुरोध पत्र का बाइडेन ने स्वागत किया

असम मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से पूरे असम से अशांत क्षेत्र अधिनियम और AFSPA हटाने की सिफारिश की: CMO

G20 Summit Live: नीदरलैंड के पीएम मार्क रुटे G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Sep 2023,08:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT