Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक चलेगा, 19 दिन में 15 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक चलेगा, 19 दिन में 15 बैठकें

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: 4 से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में 15 बैठकें</p></div>
i

Breaking News: 4 से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में 15 बैठकें

फाइल फोटो

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

J&K Encounter: J&K के शोपियां में मुठभेड़, TRF का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कैथोहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य में मौजूदा प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे

NCP Party Name Symbol Row: NCP के नाम और चुनाव चिह्न विवाद पर आज EC में होगी सुनवाई

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, RK पुरम में AQI 453

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 है.

जम्मू-कश्मीर: रामगढ़ में सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ. बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल देर रात रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की.

अयोध्या (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैबिनेट की बैठक करेंगे जिसके मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 8-9 नवंबर की मध्यरात्रि को शोपियां के कथोहलान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. हथियार और अन्य युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी के साथ एक आतंकवादी को मार गिराया गया है: चिनार कोर, भारतीय सेना

उत्तर प्रदेश की अयोध्या राज्य कैबिनेट की बैठक के लिए पूरी तरह से सज गई है, जो आज यहां पहली बार होगी. राज्य कैबिनेट की बैठक करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर का दौरा करेंगे.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102.13 अंक गिरकर 64,873.48 पर; निफ्टी 34.35 अंक गिरकर 19,409.15 पर आ गया.

तमिलनाडु: नीलगिरि जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। बारिश को देखते हुए नीलगिरि जिला कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक आज दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहेंगे: पर्यावरण मंत्री का कार्यालय

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति.

(पुरानी फोटो पीटीआई)

हमारी कोशिश है कि सबसे पहले हम दिल्ली में अपने सोर्सेज को नियंत्रित करें. जहां तक दूसरे राज्यों से आने वाले पराली या पटाखों के प्रदूषण की बात है तो मुझे भरोसा है कि सभी राज्यों ने अपनी कार्ययोजना बनाई होगी. मुझे लगता है कि सभी लोग सक्रिय होंगे तो उसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहां(पंजाब) भी लोगों से बात हो रही है.
गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री

(फोटो: PTI)

बिहार: तेजस्वी यादव का 34वां जन्मदिन, परिवार ने केक काट मनाया बर्थ डे

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. तेजस्वी अब 34 साल के हो गए हैं. रात 12 बजे ही तेजस्वी के परिवार के सदस्यों ने केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया. तस्वीरों में तेजस्वी के साथ पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती , भाई तेजप्रताप यादव सहित उनकी पत्नी राजश्री भी नजर आ रही हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्रालय को दिवाली से पहले स्पर्श प्रणाली के माध्यम से पेंशन पाने वाले रक्षा पेंशनभोगियों के लिए ओआरओपी भुगतान की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है.

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के लिए 09 और 10 नवंबर, 2023 को भारत का दौरा कर रहे हैं. सचिव ऑस्टिन, जो 09 नवंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे, उनका पालम तकनीकी क्षेत्र में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया जाएगा: रक्षा मंत्रालय

सचिव ऑस्टिन और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 10 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ मंत्रिस्तरीय 2+2 वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे: रक्षा मंत्रालय

MP-MLA के खिलाफ क्रिमिनल केस की निगरानी के लिए HC गठित करे स्पेशल बेंच: SC

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश के सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटान की निगरानी के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुये मामले दर्ज करने का निर्देश दिया.

भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों के त्वरित निपटान के लिए एक समान दिशानिर्देश जारी करना मुश्किल होगा.

शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रत्येक उच्च न्यायालय में गठित होने वाली विशेष पीठ राजनीति के अपराधीकरण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर निर्देश जारी करेगी. इस काम में वह महाधिवक्ता और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों की सहायता ले सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी जिला और सत्र न्यायालयों से इस मुद्दे पर स्थिति रिपोर्ट भी मांग सकते हैं.

शीर्ष अदालत ने 11 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए स्पष्ट किया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 की वैधता से संबंधित मुद्दे की अलग से जांच की जाएगी, जो चुनाव लड़ने से अयोग्यता की अवधि को छह साल तक सीमित करती है.

(इनपुट-IANS)

MP-MLA के खिलाफ क्रिमिनल केस की निगरानी के लिए HC गठित करे स्पेशल बेंच- SC

(फोटो - PTI)

पश्चिम बंगाल: टीएमसी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे. एजेंसी ने उन्हें एसएससी मामले के सिलसिले में आज तलब किया है.

गुरुवार को कोलकाता में ED कार्यालय में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. 

(फोटो:PTI)

जब नई संसद में 4 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया तो बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया. बीजेपी के कई सारे सांसद हैं जिनके खिलाफ सुनवाई नहीं होती है लेकिन अगर कोई सरकार के खिलाफ लड़ना चाहे, सरकार के खिलाफ सवाल पूछना चाहे तो उसे संसद पद से हटाया जाता है. महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं. मुझे भी 4 साल से ये बुला रहे हैं. एक मामले में कुछ नहीं मिलता है तो दूसरे मामले में बुलाते हैं.
अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय महासचिव, TMC

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए.

(फोटो: PTI)

Telangana Election: तेलंगाना CM चंद्रशेखर राव ने गजवेल सीट से किया नामांकन

अयोध्या (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्रियों के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की.

अयोध्या पहुंची योगी कैबिनेट, किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

रामनगरी अयोध्या में आज का दिन बहुत खास है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के दरबार में पहुंची है.इस दौरान अयोध्या में पहली बार कैबिनेट बैठक का आयोजन कर सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार भी देगी.

बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया.

इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया.

मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे. कैबिनेट बैठक में सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं. योगी कैबिनेट को हनुमानगढ़ी पर महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया.

हनुमानगढ़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विराजमान हनुमान जी की आरती उतारी. मुख्यमंत्री ने खुद अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया.

अयोध्या कैबिनेट बैठक से पहले हनुमान जी के दर्शन का योगी मंत्रिमंडल ने आशीर्वाद लिया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे.

योगी कैबिनेट की बैठक को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि यह पहला मौका है जब यूपी सरकार अयोध्या में कैबिनेट बैठक कर रही है.

राजनीतिक जानकर बताते हैं कि अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए खासतौर पर 9 नवंबर की तारीख चुनी गई है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था.

इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी.

ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी. तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था. इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है.

(इनपुट-IANS)

बंगाल में शख्स ने अपने गे पार्टनर पर जालसाजी, शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक युवक ने गुरुवार को अपने गे पार्टनर पर जालसाजी और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित ने दावा किया है कि वह अपने समलैंगिक साथी सोमनाथ पाल के साथ पिछले दस वर्षों से रिश्ते में है, जो वर्तमान में पेशेवर कारणों से राज्य के बाहर बस गया है. जब भी आरोपी पश्चिम बंगाल आता था तो वह उसके किराए के आवास पर कुछ दिन बिताता था.

पीड़ित का आरोप है कि हमेशा साथ रहने का वादा कर आरोपी ने उससे पैसे ऐंठे. पुलिस शिकायत के अनुसार, युवक ने अपनी सोने की चेन भी अपने पार्टनर को दे दी.

पीड़ित का आरोप है कि पिछले कुछ सालों से उसके पार्टनर का उसके प्रति नजरिया बदलने लगा और जब भी वह उसके घर आता तो वह उसे अक्सर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट की वजह से उसे कई बार इलाज भी कराना पड़ा.

पीड़ित का आरोप है कि पैसे देने के लिए लगातार दबाव बनाया जाता रहा. अंत में, पीड़ित को पता चला कि उसका साथी नदिया जिले के एक अन्य युवक के साथ भी रिश्ते में है. फिर पीड़ित ने नवद्वीप पुलिस स्टेशन में अपने पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

(इनपुट-IANS)

बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, CM नीतीश से की इस्तीफे की मांग

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पति-पत्नी के संबंध में सदन में दिए गए एक बयान को लेकर सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदस्यों को बार बार अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन हंगामा जारी रहा.

इस बीच अध्यक्ष ने हालांकि प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की. बीजेपी के सदस्यों ने इस दौरान कुर्सियां उठा ली. अध्यक्ष ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम नोट करने के आदेश दिए तथा कारवाई करने की भी बात कही, लेकिन भाजपा के सदस्य शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे.

अध्यक्ष चौधरी ने इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी.

गुरुवार को सरकार आरक्षण संशोधन बिल पेश करने वाली है. इधर, बीजेपी मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर अड़ी हुई है. बुधवार को भी विधानमंडल के दोनो सदनों में हंगामा हुआ था.

(इनपुट-IANS)

(फोटो: PTI)

जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा गुरुवार को की गई अकारण गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात करीब 12:20 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की नारायणपुर चौकी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा, “बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी होती रही.

उन्होंने आगे कहा:

"पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल लाल फर्न किमा घायल हो गए. उन्हें तुरंत रामगढ़ के एक सामुदायिक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घायल सैनिक को विशेष उपचार के लिए जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल में रेफर किया गया था. गंभीर रूप से घायल जवान ने जीएमसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया."

पिछले 10 दिनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा संघर्ष विराम का यह तीसरा उल्लंघन है

(इनपुट-IANS)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में मौजूदा प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो: PTI)

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले राज्य मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा, "बैठक में उत्तर प्रदेश का विकास और कैसे हो इस पर ही चर्चा होगी. आज का पल ऐतिहासिक है क्योंकि यहां कैबिनेट की बैठक हो रही है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने 23 साल पुराने आपराधिक मामले में वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा जारी NBW से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को सुरक्षा प्रदान की.

सुप्रीम कोर्ट ने सुरजेवाला को उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को रद्द करने के लिए वाराणसी एमपी/एमएलए अदालत से संपर्क करने के लिए 5 सप्ताह का समय दिया.

रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा थे: प्रियंका गांधी वाड्रा

MP Assembly Election 2023: चित्रकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आप सब अपनी समस्या कहते हैं, शिवराज सिंह कहते हैं कि घबराओ मत, मैं आपका मामा हूं. खड़ी खेती तबाह हो रही है, किसान को यूरिया नहीं मिल रही, बेरोजगारों की उम्र बीत रही है, जिंदगी बर्बाद हो रही है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है- आप कहते हैं कि हम मामा हैं. रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा थे."

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "बच्चे बिगड़ते कैसे हैं? क्योंकि गलती करने पर माता-पिता टोकते नहीं हैं, लेकिन जब माता-पिता उन्हें टोकते हैं तो वो सुधरते हैं. अगर आप बच्चों को टोक सकते हैं तो नेताओं को क्यों नहीं टोकते?"

दिल्ली: जेपी नड्डा ने 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदे

हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने सभी से निवेदन भी किया था कि दीपावली से लेकर छठ तक हम जो सामान ले वो लोकल सामान ले. इसलिए मैंने अपने साथी जो बेकार लकड़ी से सामान बनाते हैं उन्हें यहां बुलाया और इनसे बातचीत की और सामान भी लिया.
जेपी नड्डा, बीजेपी, अध्यक्ष

बिहार: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे मंत्री अशोक चौधरी और लेसी सिंह

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिये विवादित तर्क पर अपने राज्य सरकार के मंत्री सीएम के बचाव में उतर आये हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद मंत्री अशोक चौधरी और लेसी सिंह भी बचाव उतर आये हैं.

मंत्री अशोक चौधरी ने किताब दिखाकर कहा कि जो मुख्यमंत्री ने कहा वही केंद्र सरकार NCERT के सिलेबस में पढ़ाती है. इनकी निगाहें और निशाना कहीं और हैं.

ये लोग आरक्षण का दायरा नहीं बढ़ाने देना चाहते थे. इस वजह से ये लोग मुख्यमंत्री पर इस तरीके का टिप्पणी कर रहे थे.
अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार

NCERT किताब दिखाते हुए मंत्री अशोक चौधरी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)


मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार महापुरुष हैं और जो भी चीजें नीतीश कुमार ने बोली उसके लिए उन्होंने माफी भी मांगा.

मंत्री लेसी सिंह

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

इतना दिक्कत है तो पाठ्यक्रम से हटा दें: लेसी सिंह

जो चीजें नीतीश कुमार ने दोनों सदनों में कहीं वही चीजें केंद्र सरकार अपने किताबों में पढ़ाती है. अगर केंद्र सरकार को इतना दिक्कत है तो वो अपने पाठ्यक्रम से इसे हटा दें.
लेसी सिंह, मंत्री, बिहार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने लिया संन्यास, सबसे ज्यादा विश्व कप उठाने का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.मेग लैनिंग क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाली कप्तान हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई खेलों में सबसे सफल लीडर्स में से एक के रूप में रिटार्यड हो रही हैं.

कैसा रहा करियर?

उन्होंने 13 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस दौरान उन्होंने 241 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. मेग लैनिंग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कठिन था लेकिन इसे लेने का यह सबसे अच्छा समय था.

मेग लैनिंग अपने क्रिकेट करियर के दौरान समर्थन देने के लिए अपने परिवार, प्रशंसकों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की आभारी हैं.

(इनपुट-IANS)

मेग लैनिंग

(फोटो: IANS)

MP: 90 अफसरों में से OBC कितने?- राहुल गांधी

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है. भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने? 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं."

बीजेपी किसानों से पैसा छीनती है. किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला? 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और न एक OBC है. एक तरफ GST से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया.
राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

MP में BJP जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही: नरेंद्र मोदी

छतरपुर (मध्य प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, " आपका उत्साह और उमंग साफ-साफ दिखा रहा है कि बीजेपी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है."

कांग्रेस ने न इस मिट्टी की ताकत समझी न ही देश की शान बढ़ाने का काम किया. गुलामी की मानसिकता से भरी हुई कांग्रेस को न कभी देश का विकास समझ आया न ही देश की विरासत से उन्हें कोई लेनादेना रहा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  • कांग्रेस के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था और दिल्ली में ही खत्म हो जाता था. योजनाएं घोषित होती थी तो दिल्ली में, विदेश के नेता आते थे तो दिल्ली में. बड़े कार्यक्रम दिल्ली में होते थे. ये कांग्रेस के नेता अपने विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे. गरीबों का मजाक उड़ाना उनका काम हो गया था.

  • कांग्रेस के नेता जिन झुग्गियों में फोटो खिंचाकर वापस लौट आते थे. आज मोदी उन झुग्गियों में रहने वाले मेरे गरीब भाई-बहनों को पक्के घर बनाकर दे रहा है. जिन गरीब और कुपोषित बच्चों के साथ ये कांग्रेसी सज-धज कर फोटो खिंचवाते थे, आज उन बच्चों के पोषण की चिंता, गरीब मां का ये बेटा मोदी कर रहा है.

  • जैसे रिवर्स गियर में चलने वाली गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, वैसे ही कांग्रेस भी रिवर्स गियर की एक्सपर्ट है. कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है. कांग्रेस की हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है. कांग्रेस के लिए देश नहीं बल्कि उसका अपना स्वार्थ सर्वोपरि रहता है.

  • जब कांग्रेस सूरज और चांद लाने का वादा करे तो समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है. जब भी कांग्रेस बड़े वादे करे, ये मान लीजिए कि वो मीठा जहर देने की तैयारी कर रही है. देश के कई राज्यों में ऐसा हो चुका है.

बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका: अमित शाह

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जशपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. अरे भाई कम से कम महादेव को तो छोड़ देते. आज बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका"

उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा: योगी आदित्यनाथ

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है. उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं."

आज कैबिनेट की बैठक में कुल 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं. पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था. हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है.
योगी आदित्यनाथ, CM, UP

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा, जो लगभग एक सप्ताह का हो सकता है.

दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के अनुसार, कानपुर में NSTI परिसर में लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से उत्कृष्टता केंद्र, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स बनाया गया था. कौशल विकास केंद्र को चलाने की जिम्मेदारी IIT कानपुर लेगा."

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने रामगढ़ इलाके में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''मध्यप्रदेश में पहले 5 मेडिकल कॉलेज थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 30 हो गई है. 20 साल में 25 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. मेडिकल सीटें भी 620 से बढ़कर 4000 हो गई हैं. "

फाइबरनेट घोटाला: चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने   स्थगित की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कथित फाइबरनेट घोटाले के संबंध में तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी.

30 नवंबर को अगली सुनवाई

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर 30 नवंबर को सुनवाई करेगी क्योंकि कथित कौशल विकास मामले में आपराधिक कार्यवाही रद्द करने की मांग करने वाली नायडू की इसी तरह की याचिका पर दिवाली के बाद अपना फैसला सुनाने की संभावना है.

चंद्रबाबू नायडू

(फाइल फोटो: PTI)

फाइबरनेट मामले में, आंध्र प्रदेश सीआईडी ने पहले सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वादा किया था कि वह लिस्टिंग की अगली तारीख तक नायडू को गिरफ्तार नहीं करेगी. यह उपक्रम अगली सुनवाई तक जारी रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने 20 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई में कार्यवाही 9 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी.

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा राजनीतिक नेता को अग्रिम जमानत देने से इनकार करने के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है.

इससे पहले अक्टूबर में, सुप्रीम कोर्ट ने नायडू की एक अन्य याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें कौशल विकास घोटाला मामले की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की गई थी, जबकि उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा करने से अदालत ने इनकार कर दिया था.

हालांकि, 31 अक्टूबर को हाई कोर्ट के जस्टिस टी. मल्लिकार्जुन राव की बेंच ने पूर्व सीएम को मोतियाबिंद सर्जरी समेत उनके इलाज के लिए 28 नवंबर तक अंतरिम जमानत दे दी थी.

नायडू पर क्या आरोप?

नायडू पर राज्य में टीडीपी सरकार के दौरान हुए एपी फाइबरनेट घोटाले में 'मुख्य भूमिका' निभाने का आरोप है.

सीआईडी ने उन पर एक निश्चित कंपनी का पक्ष लेने के लिए अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस ठेका फाइबरनेट कंपनी को दिया गया था.

(इनपुट-IANS)

सुप्रीम कोर्ट में तीन जज नियुक्त; शीर्ष अदालत अब 34 जज हो गये.

बिहार विधानसभा में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल पास

बिहार विधानसभा में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है. दो दिन पहले ही नीतीश कैबिनेट से इसके लिए मंजूरी मिली थी और विपक्ष ने भी इसके लिए सहमति दे दी थी. आरक्षण में 9 संशोधन हैं.

आरक्षण का दायरा बढ़ाने का दिया था प्रस्ताव

गौरतलब है कि 7 नवंबर को ही बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का संकेत दिया था. EWS के 10 फीसदी को मिलाकर आरक्षण 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया था. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का संकेत दिया था और कहा था कि आरक्षण का दायरा 65 % फीसदी होना चाहिए. इसका बीजेपी ने भी सपोर्ट किया था.

विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने बताया था कि सरकार आरक्षण का दायरा बढ़ाने जा रही है. इसमें 43 फीसदी ओबीसी और ईबीसी के लिए जबकि 10 फीसदी EWS के लिए आरक्षण होगा. वहीं SC को 20 फीसदी आरक्षण और ST को 2 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

BRS नेता केटीआर राव निजामाबाद आर्मूर में गाड़ी से गिरे

तेलंगाना सरकार में मंत्री औरBRS नेता केटीआर राव निजामाबाद जिले के आर्मूर में चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी से गिर गए. इस मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है.

Uttarakhand | राष्ट्रपति के दौरे के दिन देहरादून में दिनदहाड़े लूट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े लूट का एक मामला सामने आया है. राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में 5 बदमाश घुसे और लूटकर फरार हो गए. गन पॉइंट पर करोड़ों की लूट की ये घटना हुई. आज देहरादून में राष्ट्रपति का दौरा भी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है फिर भी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. इसे सुरक्षा में चूक से जोड़कर देखा जा रहा है. लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Mahua Moitra | 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में संसदीय आचार समिति की बैठक

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में दिल्ली में संसदीय आचार समिति की बैठक हुई.

एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा, "महुआ मोइत्रा पर आरोप को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है. आज बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हुई और इसे अपनाने की प्रक्रिया शुरू हुई... कल एक विस्तृत रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी...''

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा है कि "एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है, जिसमें छह सदस्यों ने इसका समर्थन किया और चार ने इसके खिलाफ वोट किया."

Supreme Court में 3 नए जजों की नियुक्ति

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और संदीप मेहता को चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट में जजों की क्षमता पूरी 34 हो गई है.

कतर में भारतीयों को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय बोला- पहले ही अपील दायर कर चुके हैं

कतर की एक अदालत द्वारा आठ भारतीयों को सुनाई गई मौत की सजा के मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मामले में पहले ही अपील दायर की जा चुकी है और हम उन्हें सभी कानूनी समर्थन देना जारी रखेंगे.

IND vs SL | श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 171 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. 

4 से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में 15 बैठकें

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर बताया कि, "संसद का शीतकालीन सत्र, 2023 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी."

नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी पर दिए बयान पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार के CM नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी पर दिए बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "कभी भी CM की जुबान से कोई दलित विरोधी शब्द नहीं निकला है... ऐसी भाषा बीजेपी में देखने को मिलती है... जिस तरह से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, क्या यह छिपा है?"

NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

आईसीसी विश्व कप 2023 में बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. डेवोन कॉनवे ने 45, डेरिल मिशेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए. पहली विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. श्रीलंका ने पहले 171 रन बनाए थे. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

धनतेरस और दिवाली के मौके पर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

धनतेरस और दिवाली के मौके पर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

(फोटो: X)

Snake Venom Case | रेव पार्टी मामले में दो दिन की रिमांड पर आरोपी

सांप के जहर के साथ रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल समेत पांच आरोपियों की दो दिन की रिमांड मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Nov 2023,07:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT