advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में 97 रन का टारगेट मिला है. न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत को मात्र 97 रनों का टारगेट मिला है.
भारत की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके.
फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है... ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं, इनकी सारी पोल खुल गई. ये ढोंगी लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें खूफिया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए."
इंडिया गुट की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारी बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई, निष्कर्ष यह निकला कि हम सब मिलकर एक साथ यह कहना चाहते हैं- 'INDIA गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी व क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है. INDIA गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा'."
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 5 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की. पुतिन ने हाल ही में हुए 18वें लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सफलता पर नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. रूसी दूतावास की ओर से कहा गया, "यह भारतीय नेतृत्व द्वारा अपनाए गए राजनीतिक मार्ग के प्रति समर्थन, देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्राप्त परिणामों की मान्यता और इसकी अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता को मजबूत करने का प्रतिबिंब है."
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "अभी NDA की बैठक हुई है, NDA के सभी घटक दल वहां थे. सबने अपनी बात रखी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी बात रखी. सबने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया. जल्द ही NDA के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गुट की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े. आप सबको बधाई!" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है."
उन्होंने आगे कहा, "हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है."
दिल्ली में एनडीए नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव में एनडीए नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना
ANI सूत्रों के अनुसार, 7 जून को एनडीए सांसदों के साथ बैठक के बाद एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन पर चर्चा करेंगे.
एनडीए नेताओं की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक की
पुणे कार दुर्घटना मामले में किशोर न्याय बोर्ड ने सुधार गृह में किशोर आरोपी की रिमांड 12 जून तक बढ़ा दी.
पुणे कार दुर्घटना मामला | न्यायालय ने नाबालिग आरोपी के पिता और माता को 10 जून तक तथा डॉ. श्रीहरि हालनोर, डॉ. अजय टावरे, अतुल घाटकांबले को 7 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा. पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता, माता, ससून अस्पताल के दो डॉक्टर डॉ. अजय टावरे और डॉ. श्रीहरि हालनोर तथा एक कर्मचारी अतुल घाटकांबले को जिला न्यायालय में पेश किया.
सभी पांचों को नाबालिग आरोपी के रक्त के नमूने में हेराफेरी के संबंध में गिरफ्तार किया गया.
शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी. उन्हें आज वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया.
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा, "हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हमें अपेक्षित सीटें नहीं मिलीं लेकिन हम तीसरी बार सरकार बनाकर खुश हैं. हमें NDA गठबंधन की ओर से तमिलनाडु से सांसद भेजने की उम्मीद थी. हम कड़ी मेहनत करेंगे. अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और एक सप्ताह में इस पर चर्चा करेंगे. हम इंडी गठबंधन के सांसदों को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. हम राज्य में अच्छी योजनाएं लाने में सांसदों का समर्थन करेंगे. हम इस चुनाव को एक सबक के रूप में देखते हैं और हम पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य में आगामी चुनावों में अपने उम्मीदवारों को जिताएंगे..."
अपने 'अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा' वाले बयान पर AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है... जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है, उन्हें 160 सीट नहीं मिल पाई, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए, जहां तक सिर मुंडवाने की बात तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है तब मुंडन करवाया जाता है, अगर नरेद्र मोदी को जनादेश मिलता तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है."
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. केजरीवाल ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए 7 दिन की जमानत मांगी थी. इस बीच, कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के सीएम नहीं बनेंगे. चंद्रशेखर बावनकुले ने भी हार स्वीकार की है, मुझे लगता है कि बीजेपी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में विनोद तावड़े के बारे में सोचना चाहिए, फडणवीस के नेतृत्व में, उन्होंने महाराष्ट्र में सीटें खो दीं."
मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "...महाराष्ट्र में जो पराजय हुई, हमारी सीटें कम हुईं, इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है. मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं और जो कमी है उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. मैं भागने वाला व्यक्ति नहीं हूं...हम नई रणनीति तैयार करेंगे और नई रणनीति तैयार करके जनता के बीच जाएंगे..."
दिल्ली: RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये मैं उम्मीद करता हूं."
राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार किया, नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया: राष्ट्रपति भवन
पटना: JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, "... हम NDA में हैं और रहेंगे. हम साथ मिलकर लड़े हैं और आगे भी साथ मिल कर चलें है... राजनीति में यह सब चलते रहता है लेकिन पार्टी का फैसला यही है। हमारा नेतृत्व फैसला लेगा. हमारे नीतीश कुमार मंत्रीमंडल का फैसला लेंगे."
उत्तर प्रदेश: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जनता ने समाजवादियों को सेवा का मौका दिया है. मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि कन्नौज में जो विकास की गति समाजवादियों ने दी थी उसे बढ़ाने का काम करेंगे. देश के पैमाने पर जनता ने जो संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए आरक्षण बचाने के लिए जो समर्थन दिया है. मैं उसके लिए जनता का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं."
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए लेकर आया था, वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया. उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है. मैं इस निर्देश का पालन करूंगा... जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है."
दिल्ली: जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "(बिहार के) मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) आज की बैठक के लिए यहां पहुंच चुके हैं. वह एनडीए की बैठक में जा रहे हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को 2/3 का बड़ा जनादेश दिया है."
दिल्ली: जेडीएस नेता और कर्नाटक के मांड्या से नवनिर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ने मुझे आज प्रधानमंत्री आवास में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. मैं अपनी तरफ से बिना किसी बड़े एजेंडे के बैठक में भाग ले रहा हूं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी बाधा के सरकार बनाना चाहते थे...इंडिया गठबंधन देश के विकास में मददगार नहीं होगा. वे सिर्फ दोस्तों का एक समूह है जो गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आए हैं...चंद्रबाबू नायडू एक परिपक्व राजनेता हैं, वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे...जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ काम किया था और उनके लंबे संबंध थे. नीतीश कुमार कोई नकारात्मक कदम नहीं उठाएंगे..."
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को लेकर एक भावुक पोस्ट में लिखा है, जिसमें उन्होने कहा, " आप डटे रहे, चाहे उन्होंने आपके साथ कुछ भी कहा या किया हो...आपने कभी भी पीछे नहीं हटे, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, आपने कभी भी विश्वास करना नहीं छोड़ा, चाहे वे आपके विश्वास पर कितना भी संदेह क्यों न करें, आपने झूठ के भारी प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा, और आपने कभी भी क्रोध और घृणा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, भले ही वे आपको हर दिन उपहार में देते हों. आपने अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दया के साथ लड़ाई लड़ी. जो लोग आपको नहीं देख पाए, वे अब आपको देख सकते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है.
मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है."
बिहार के सीएम और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे. पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा, "सरकार तो अब बनेगी ही।"
भोपाल: मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने आंध्र प्रदेश चुनाव में जीत हासिल की और यहां कुल 175 सीटों में से 164 पर जीत हासिल की. टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें भी जीतीं. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, " आज मैं दिल्ली जा रहा हूं. चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस वार्ता है. मैं मतदाताओं के समर्थन से बहुत खुश हूं. राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है. इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर कर दिया गया है. यह एक ऐतिहासिक चुनाव है. यहां तक कि विदेशों से भी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए अपने गृहनगर लौट आए हैं.”
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है. जिस हिसाब से हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है वे सभी देख सकते हैं. अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद INDIA गठबंधन को मिला. जो मोदी फैक्टर की बात हो रही थी वो खत्म हो गया. बीजेपी बहुमत से दूर चली गई है. जो सहयोगी हैं अब उन पर निर्भर है. हमें खुशी है कि हमारा जो प्रयास था उसमें हमलोग कामयाब हुए हैं. हमारी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बनें वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए और हमने जो आरक्षण बढ़ाया है उसको शेड्यूल लाइन में किया जाए."
आंध्र प्रदेश: टीडीपी नेता और विधायक विजयवाड़ा में पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के आवास पर पहुंचे
पटना, बिहार: LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार चिराग पासवान अन्य LJP (रामविलास) सांसदों के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे.
मायावती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें."
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. एसपी की जीत पर पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ हुई है."
इससे पहले अखिलेशा यादव ने कहा, "उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है."
बिहार: आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "... जनता ने आपको 272 सीटों तक नहीं पहुंचने दिया... मोदी की गारंटी, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा के बाद भी आप केवल 239 सीटें ही जीत पाए...मैं नीतीश कुमार की राजनीति से वाकिफ हूं, चंद्रबाबू की राजनीति से भी वाकिफ हूं. वो व्यक्ति केंद्रित विमर्श, आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो दुरुस्त कर देंगे या उसके साथ सहज नहीं होंगे."
दिल्ली: जल संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने अपनी जीत पर कहा, "...ये अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले की जीत है. आजमगढ़ के लोग किसी भी तरह से ये स्वीकार नहीं करेंगे कि देश के संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को खतरा हो... मैं आजमगढ़ के लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ये भरोसा दिलाता हूं कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने हमें जिताया है, हम आजमगढ़ के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे."
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)