Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के श्योपुर में नाव पलटने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की डूबने से मौत

MP के श्योपुर में नाव पलटने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की डूबने से मौत

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live Update:ओडिशा के फिरिंगिया में पलटी बस, दो की मौत, 9 लोग घायल</p></div>
i

Breaking News Live Update:ओडिशा के फिरिंगिया में पलटी बस, दो की मौत, 9 लोग घायल

(फोटो: क्विंट हिंदी)     

advertisement

1 जून को होने वाली कुछ प्रमुख घटनाएं

पीएम मोदी का ध्यान अवकाश होगा समाप्त, लोकसभा चुनाव चरण 7 का मतदान शुरू, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज होगी समाप्त, असम में चक्रवात रेमल का प्रभाव जारी.

Exit Polls पर बहस से दूर रहने का कांग्रेस का फैसला दिखाता है कि उसने चुनाव हार मान लिया है: BJP

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

दिल्ली में मौसम और AQI आज: 33.95 °C से गर्म शुरुआत

आज, 1 जून 2024 को दिल्ली में तापमान 42.08 डिग्री सेल्सियस है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 33.95 डिग्री सेल्सियस और 46.37 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 12% है और हवा की गति 12 किमी/घंटा है. सूरज सुबह 05:23 बजे उगेगा और शाम 07:14 बजे अस्त होगा.

मोदी के ध्यान के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची, इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम करीब 6 बजे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं. तमिलनाडु कांग्रेस ने इस आयोजन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस का आरोप है कि PM अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. साथ ही ध्यान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं.

अल-हिलाल ने रोनाल्डो की अल-नस्र को हराकर सऊदी कप जीता और दोहरा खिताब जीता

सऊदी प्रो लीग चैंपियन अल-हिलाल ने शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अल-नासर को 5-4 से हराकर सऊदी कप जीत लिया और घरेलू डबल हासिल कर लिया है.

पुणे पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में किशोर की मां को गिरफ्तार किया: अधिकारी

दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में कल रात आग लग गई, जिससे स्टेशन पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना दिल्ली अग्निशमन विभाग को रात करीब 12:45 बजे मिली. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग ने तेजी से पूरे पुलिस स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें रिकॉर्ड रूम से लेकर अलमारी, बैरक और फाइलें तक सब कुछ जलकर खाक हो गया. कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में मेट्रो के डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस भी है.

गौतम गंभीर भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे: रिपोर्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार लोग गिरफ्तार, सलमान खान की कार पर हमले की थी योजना - मुंबई पुलिस

नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वे पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इसके लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना थी. लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आगे की जांच जारी है - नवी मुंबई पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान के रूप में हुई है- नवी मुंबई पुलिस

जम्मू और कश्मीर: मरहा बुफलियाज क्षेत्र के घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुंछ पुलिस और सुरक्षा बलों के एसओजी जवानों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान जारी है.

झारखंड में सरायकेला के पास ट्रेन पर गिरा हाईटेंशन तार, कई यात्री जख्मी

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल-मुरी रेलखंड पर शनिवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है.

इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों के जख्मी होने की सूचना मिली है. इनमें से एक की मौत की खबर आ रही है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रेलवे की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची है.

बताया गया कि हादसा सुइसा-तिरूलडीह स्टेशन के बीच हुआ. ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से एक बोगी में करंट दौड़ गई. इससे यात्रियों को तेज झटके लगे.

हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. घायलों को पास स्थित बागमुंडी हॉस्पिटल भेजा गया है.

(इनपुट-IANS)

कर्नाटक की अदालत ने मानहानि मामले में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को जमानत दे दी

कर्नाटक की अदालत ने मानहानि मामले में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को जमानत दे दी

केजरीवाल समेत अन्य नेता INDIA अलायन्स में होंगे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह के शामिल होने की संभावना है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे

पुणे पोर्शे दुर्घटना में विधायक के खिलाफ आरोप निराधार: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि पुणे के विधायक सुनील टाइग्रे के खिलाफ पोर्श दुर्घटना से जुड़े निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसमें दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी.

बंगाल में अंतिम चरण के मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाएं

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नौ संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जहां हिंसाग्रस्त जादवपुर और डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी, आईएसएफ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली जल संकट: हिमाचल प्रदेश से आने वाले पानी को हरियाणा को छोड़ने के निर्देश देने की मांग वाली आप सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 जून को सुनवाई करेगा.

आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई फिर से शुरू की.

INDIA Alliance Meeting: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे

सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका सुरक्षित, 5 जून को फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत ने इस आदेश की घोषणा के लिए पांच जून की तारीख तय की है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित की

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की यात्रा और सीडीआर अन्य दस्तावेजों की मांग करने वाली याचिका का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी दस्तावेजों को तलब करने की आड़ में फिर से जांच की मांग कर रहा है, जिसे निर्देशित नहीं किया जा सकता है. अदालत ने मामले की सुनवाई 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आवास पर इंडिया गठबंधन की मीटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता कल्पना सोरेन समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए.

हरियाणा की ओर से दिल्ली को पानी कम देने के आरोप पर क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी?

हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए पानी रोकने के आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने पहले भी यह आरोप लगाया था. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह भ्रष्टाचार पर कम और विकास पर ज्यादा ध्यान दें. कोर्ट के आदेश पर हुए समझौते में तय पानी से ज्यादा पानी हरियाणा दिल्ली को दे रहा है. हरियाणा तय से ज्यादा पानी मुहैया करा रहा है. भ्रष्टाचार छिपाने के लिए लोगों के बीच झूठ फैलाना, अरविंद केजरीवाल का स्वभाव है."

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इंडिया अलायंस कम से कम 295 सीटें जीतेगा."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उम्मीदवारों से करेंगे बात, नतीजों के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार, 2 जून को पार्टी के संसदीय उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत लोकसभा नतीजों को लेकर किया ये दावा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी 295 से अधिक सीटें आएंगी, बीजेपी को 220 तथा NDA को कुल मिलकार 235 सीटे मिलेंगी. ये विश्वास हमें हिंदुस्तान की जनता दे रही है."

आखिरी चरण के मतदान खत्म होने के बाद क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा?

बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "लोगों ने सक्षम, विकसित, आत्मनिर्भर भारत के लिए और तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार को अलग रखने के लिए वोट दिया है."

अग्निपथ स्कीम के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा खत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चिट्ठी लिखा है. उन्होंने लिखा, "अग्निपथ योजना में मूलभूत दोष का कोई स्पष्ट चित्रण नहीं हो सकता है. सैनिकों के एक 'कम' कैडर का निर्माण, जिनसे कम वेतन, लाभ और संभावनाओं के साथ समान कार्यों पर काम करने की उम्मीद की जाती है."

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़ देता हूं."

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पूरा कर पीएम ने लिखा नोट

कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने इसे साझा किया है.

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में नदी में नाव पलटने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की डूबने से मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jun 2024,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT