advertisement
पीएम मोदी का ध्यान अवकाश होगा समाप्त, लोकसभा चुनाव चरण 7 का मतदान शुरू, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज होगी समाप्त, असम में चक्रवात रेमल का प्रभाव जारी.
आज, 1 जून 2024 को दिल्ली में तापमान 42.08 डिग्री सेल्सियस है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 33.95 डिग्री सेल्सियस और 46.37 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 12% है और हवा की गति 12 किमी/घंटा है. सूरज सुबह 05:23 बजे उगेगा और शाम 07:14 बजे अस्त होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम करीब 6 बजे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं. तमिलनाडु कांग्रेस ने इस आयोजन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस का आरोप है कि PM अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. साथ ही ध्यान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं.
सऊदी प्रो लीग चैंपियन अल-हिलाल ने शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अल-नासर को 5-4 से हराकर सऊदी कप जीत लिया और घरेलू डबल हासिल कर लिया है.
दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में कल रात आग लग गई, जिससे स्टेशन पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना दिल्ली अग्निशमन विभाग को रात करीब 12:45 बजे मिली. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग ने तेजी से पूरे पुलिस स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें रिकॉर्ड रूम से लेकर अलमारी, बैरक और फाइलें तक सब कुछ जलकर खाक हो गया. कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में मेट्रो के डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस भी है.
नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वे पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इसके लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना थी. लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आगे की जांच जारी है - नवी मुंबई पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है- नवी मुंबई पुलिस
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल-मुरी रेलखंड पर शनिवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है.
इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों के जख्मी होने की सूचना मिली है. इनमें से एक की मौत की खबर आ रही है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
रेलवे की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची है.
बताया गया कि हादसा सुइसा-तिरूलडीह स्टेशन के बीच हुआ. ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से एक बोगी में करंट दौड़ गई. इससे यात्रियों को तेज झटके लगे.
हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. घायलों को पास स्थित बागमुंडी हॉस्पिटल भेजा गया है.
(इनपुट-IANS)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह के शामिल होने की संभावना है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि पुणे के विधायक सुनील टाइग्रे के खिलाफ पोर्श दुर्घटना से जुड़े निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसमें दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नौ संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जहां हिंसाग्रस्त जादवपुर और डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी, आईएसएफ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत ने इस आदेश की घोषणा के लिए पांच जून की तारीख तय की है.
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की यात्रा और सीडीआर अन्य दस्तावेजों की मांग करने वाली याचिका का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी दस्तावेजों को तलब करने की आड़ में फिर से जांच की मांग कर रहा है, जिसे निर्देशित नहीं किया जा सकता है. अदालत ने मामले की सुनवाई 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता कल्पना सोरेन समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए.
हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए पानी रोकने के आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने पहले भी यह आरोप लगाया था. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह भ्रष्टाचार पर कम और विकास पर ज्यादा ध्यान दें. कोर्ट के आदेश पर हुए समझौते में तय पानी से ज्यादा पानी हरियाणा दिल्ली को दे रहा है. हरियाणा तय से ज्यादा पानी मुहैया करा रहा है. भ्रष्टाचार छिपाने के लिए लोगों के बीच झूठ फैलाना, अरविंद केजरीवाल का स्वभाव है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार, 2 जून को पार्टी के संसदीय उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी 295 से अधिक सीटें आएंगी, बीजेपी को 220 तथा NDA को कुल मिलकार 235 सीटे मिलेंगी. ये विश्वास हमें हिंदुस्तान की जनता दे रही है."
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "लोगों ने सक्षम, विकसित, आत्मनिर्भर भारत के लिए और तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार को अलग रखने के लिए वोट दिया है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चिट्ठी लिखा है. उन्होंने लिखा, "अग्निपथ योजना में मूलभूत दोष का कोई स्पष्ट चित्रण नहीं हो सकता है. सैनिकों के एक 'कम' कैडर का निर्माण, जिनसे कम वेतन, लाभ और संभावनाओं के साथ समान कार्यों पर काम करने की उम्मीद की जाती है."
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़ देता हूं."
कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने इसे साझा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)