Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर को एक साल से शांति का इंतजार, इसपर ध्यान देना हमारा कर्तव्य- मोहन भागवत

मणिपुर को एक साल से शांति का इंतजार, इसपर ध्यान देना हमारा कर्तव्य- मोहन भागवत

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा, प्राथमिकता से करना होगा विचार- मोहन भागवत</p></div>
i

Breaking News Live: मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा, प्राथमिकता से करना होगा विचार- मोहन भागवत

(फाइल फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

गुजरात: भावनगर में तेज आंधी के साथ मौसम में बदलाव देखा गया.

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के पिंगर वन क्षेत्र में जंगल में भीषण आग लगी हुई है.

J-K में बस पर आतंकी हमला, राहुल- मुफ्ती समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में 9 लोगों की मौत की खबर है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी.

इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, कमल नाथ और प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त किया.

राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है. यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है."

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "रियासी जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है. आतंकवादियों ने एक वाहन पर गोलीबारी की. इस कारण हुई बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

वहीं प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "रियासी, जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाई है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है. सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं."

कमल नाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घटना अत्यंत दुखद है. ईश्वर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति दे.

मैं सभी शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है."

(इनपुट-आईएएनएस)

उत्तर प्रदेश: राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से 2 लोगों की मौत

मुंबई में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण विक्रोली में एक मकान का एक हिस्सा ढह जाने से एक नाबालिग लड़के और उसके पिता की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 11.15 बजे एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने मुंबई दमकल विभाग को बताया कि मुंडेर (लोहे की बीम) का कुछ हिस्सा और एक मंजिल का स्लैब गिर गया था.

टूटे हुए हिस्से का कुछ भाग लटका हुआ था जिसे उपकरणों की मदद से दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने हटाया.

स्थानीय लोगों ने दो लोगों को वहां से निकाला और बचाव दल के पहुंचने से पहले ही उन्हें एक निजी वाहन में बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. दोनों पिता-पुत्र बताये जा रहे हैं.

दोनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ितों की पहचान नागेश आर. रेड्डी (38) और रोहित रेड्डी (10) के रूप में हुई है.

बीएमसी ने कहा कि मलबे के नीचे फंसे अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है.

(इनपुट-IANS)

एकनाथ शिंदे पार्टी के MP-MLA के साथ अपने आवास पर करेंगे बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज शाम सभी पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. सभी विधायकों के साथ बैठक शाम 6 बजे और सभी सांसदों के साथ शाम 7 बजे वर्षा बंगले में होगी.

Sensex 338.30 अंक की बढ़त के साथ खुला

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर खुले. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 77,079 अंक और निफ्टी ने 23,411 अंक का नया मुकाम हासिल किया. पहली बार सेंसेक्स 77 हजार अंक और निफ्टी 23,400 अंक के पार पहुंचा है. सुबह 9:22 बजे तक सेंसेक्स 169 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 76,862 अंक पर और निफ्टी 64 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,355 अंक पर था.

बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 321 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 53,516 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 170 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 17,385 अंक पर है.

इंडिया वीआईएक्स करीब सपाट कारोबार कर रहा है और यह 17.04 अंक पर है.

सेक्टर के हिसाब से देखें ते आईटी और धातु को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा में सबसे ज्यादा खरीददारी देखी जा रही है.

सेंसेक्स के 30 में 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई.

बाजार के जानकारों का कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर एक स्मार्ट निवेशक के रूप में भारतीय बाजार में भूमिका निभा रहे हैं. घरेलू निवेशकों ने 4 जून को निफ्टी में 5.9 प्रतिशत की गिरावट के बीच 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे थे, जो दिखाता है कि आने वाले समय में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली चिंता का विषय है, लेकिन घरेलू निवेशक इसकी क्षतिपूर्ति कर सकते हैं.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो और शंघाई के बाजार हरे निशान में हैं, जबकि सोल, बैंकॉक, हांगकांग और जकार्ता के बाजारों में गिरावट है. अमेरिका के बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई 75 डॉलर प्रति बैरल पर है.

(इनपुट-IANS)

उत्तर प्रदेश में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 4 यूट्यूबर्स की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार यूट्यूबर्स की मौत हो गई और छह घायल हो गए. मृतकों की पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है. बताया गया है कि चारों युवक यूट्यूब पर राउंड 2 वर्ल्ड चैनल के लिए कॉमेडी कंटेंट बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे. यूट्यूबर्स जन्मदिन समारोह से घर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी सामने से आ रही एक बोलेरो कार से टकरा गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के साउथ ब्लॉक पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेने के बाद सोमवार सुबह साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे.

सरकार गठन के बाद अब सबकी निगाहें विभागों के बंटवारे पर हैं. पीएम मोदी के साथ रविवार रात राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 30 कैबिनेट मंत्रियों, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.

सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर बाद कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है.

शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि वह अपने मंत्रिपरिषद के साथ मिलकर काम करते हुए देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "मंत्रियों की यह टीम युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है. हम लोगों के जीवन में सुधार के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे."

(इनपुट-IANS)

NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अन्य नेताओं के साथ मुंबई में NCP स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात

बंगाल के मुर्शिदाबाद में लोकल तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा इलाके में सोमवार को एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया है.

गोली लगने के बाद सनातन घोष को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पेशे से स्थानीय दूध व्यापारी सनातन घोष को अचानक कुछ लोगों ने घेर लिया. ये लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी और फरार हो गए.

हत्या को लेकर इलाके में राजनीति शुरू हो गई है. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता रॉकी शेख ने दावा किया कि घोष की हत्या भाजपा समर्थित गुंडों ने की है.

शेख ने दावा किया, "घोष की पहचान इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के रूप में थी."

हालांकि, भाजपा नेतृत्व ने दावा किया कि हत्या के पीछे असली वजह सत्ताधारी पार्टी के दो गुटों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी है.

इस बीच, जिला पुलिस के सूत्रों ने कहा कि घोष की हत्या के पीछे शायद कोई पुराना झगड़ा या तनाव रहा होगा. पुलिस अब यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि ये झगड़ा राजनीतिक था या व्यक्तिगत.

हालांकि, मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माजिद इकबाल खान ने दावा किया कि हत्या के पीछे शायद कोई पुराना झगड़ा मुख्य वजह हो सकता है. उन्होंने कहा, "पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

(इनपुट-आईएएनएस)

PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान निधि की फाइल पर किए हस्ताक्षर

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.

फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं."

AAP ऑफिस को खाली करने की समय सीमा 10 अगस्त तक बढ़ाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के राउज एवेन्यू इलाके में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय को खाली करने की समय सीमा 10 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है, क्योंकि यह जमीन दिल्ली हाईकोर्ट के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने पहले 'AAP' को 15 जून की समय सीमा दी थी

राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

दिल्ली जल संकट के लिए AAP ने BJP को ठहराया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "दिल्ली में पूरे देश के लोग रहते हैं। इन लोगों को मिलने वाले पानी को BJP रोक रही है। लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों को पानी दिलाने के लिए लड़ रही है. दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने हिमाचल सरकार को अतिरिक्त पानी छोड़ने का आदेश दिया था। यह पानी हरियाणा होते हुए दिल्ली आना था. लेकिन इस पानी को भी रोका गया."

बंगाल-बिहार समेत 7 राज्यों में उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है. चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी

रियासी आतंकी हमले में शहीद तीर्थयात्रियों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि- LG

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि रियासी आतंकी हमले में शहीद तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को PM बनने की दी बधाई

लालकृष्ण आडवाणी से मिले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ भारत रत्न और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की

मणिपुर के CM के जिरीबाम दौरे से पहले पुलिस काफिले पर हमला, एक घायल

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सोमवार सुबह जिरीबाम जा रहे पुलिस काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. यह घटना मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के जिले के नियोजित दौरे से पहले हुई, जहां पिछले सप्ताह से तनाव बढ़ रहा है.

पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए भेजे गए अग्रिम गार्ड पर हमला राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर हुआ, जो इम्फाल और जिरीबाम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. यह हमला सुबह करीब 10:40 बजे हुआ. हमले की जगह, टी. लाइजैंग गांव - जो इम्फाल से करीब 26 किलोमीटर दूर है - कुकी-ज़ोमी बहुल कांगपोकपी जिले के अंतर्गत आता है.

घायल पुलिसकर्मी की पहचान बिष्णुपुर जिले के मोइरंगथेम अजेश (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उसके दाहिने कंधे पर गोली लगी है और उसे इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Pune car accident case: नाबालिग आरोपी के पिता और 4 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का अलग मामला दर्ज

पुणे जिले की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता और 4 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का अलग मामला दर्ज किया है. हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 409 (लोक सेवक, या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की एडवांस सुरक्षा टीम पर हमला

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यधिक निंदनीय है. यह सीधे मुख्यमंत्री पर, यानी राज्य के लोगों पर हमला है. इसलिए, राज्य सरकार को कुछ करना होगा. मैं अपने सभी सहयोगियों से बात करूंगा और हम निर्णय लेंगे."

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की

मोदी मंत्रिपरिषद छोड़ने की खबरों को सुरेश गोपी ने किया खारिज

केरल से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुरेश गोपी, जिन्होंने कल केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली, ने ट्वीट किया, "कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह पूरी तरह गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं."

मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी

IMD निदेशक सुनील कांबले ने कहा, "9 जून से ही मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दी है, आने वाले दो दिन भी दक्षिण कोंकन में अच्छी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र के लिए हमने येलो अलर्ट जारी किया है और दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है, वहां भारी बारिश हो सकती है. रत्नागिरी, मुंबई, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, नागपुर, नांदेड़ के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी है."

कथित यौन शोषण मामले में गिरफ्तार जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

रियासी आतंकी हमले के बाद बोले उमर अब्दुल्ला, "बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा"

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने रियासी आतंकी हमले पर कहा, "यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आतंकी हमला हुआ है. इससे पहले भी मैंने कहा है कि जिन इलाकों को हमने पूरी तरह से आतंकवाद से आज़ाद किया था वहां फिर से आतंकवाद देखने को मिल रहा है, यही हाल पूंछ, राजौरी और अब रियासी में है. यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं, इन इलाकों में हालात खराब हुए लेकिन इन लोगों को थोड़ी भी फिक्र नहीं हुई. जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते आए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. हम हमेशा से कहते आए हैं कि यहां हालात सामान्य नहीं है, हमने हमेशा कहा कि धारा 370 के कारण यहां बंदूक नहीं आई लेकिन भाजपा वाले दावा कर रहे थे कि धारा 370 के कारण यह है. इस बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी."

मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक जारी, आज हो सकता है मंत्रालयों का बंटवारा

नवगठित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है. पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. मीटिंग में मंत्रालयों के बंटवारा भी चर्चा हो सकती है.

SKM प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह लगातार दूसरी बार है, जब तमांग सिक्किम के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सिक्किम के पालजोर स्टेडियम में आयोजित कराया गया. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने तमांग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सुप्रीम कोर्ट ने AAP के मुख्यालय को खाली करने की समय सीमा 10 अगस्त तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के राउज एवेन्यू क्षेत्र में AAP के मुख्यालय को खाली करने की समय सीमा 10 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी है. यह जमीन दिल्ली उच्च न्यायालय के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आप को 15 जून तक की समयसीमा दी थी.

Pune car accident case: नाबालिग आरोपी के पिता और मां सहित एक अन्य शख्स को पुणे जिला अदालत ने 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा

कांग्रेस विचारधारा वाली, संघर्ष की पार्टी है- पप्पू यादव

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस विचारधारा वाली पार्टी, संघर्ष की पार्टी है ये कभी हार जीत की परवाह नहीं करती. सत्ता सर्वोपरि पार्टी के लिए नहीं है. हार-जीत होती रहती है निश्चित रूप से हार पीड़ा दायक होता है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत किया है."

छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार में कथित तौर पर धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के बाद भड़की हिंसा

छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार में आज सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल को कथित तौर पर नुकसान पहुचाने के विरोध में प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क उठी. हिंसा के दौरान पथराव और आगजनी की खबरें आईं. सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई, वाहनों में आग लगा दी गई.

सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी नागरिक क्लॉड डेविड कॉनविस की भारत में शरण मांगने की याचिका को किया खारिज

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग्रामीण, शहरी घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी है.

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने की मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर: NIA की टीम रियासी आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची

NIA की टीम सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची. कल रियासी में हुए आतंकवादी हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी, वहीं कई लोग जख्मी हुए थे.

उधमपुर रियासी रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट ने कहा, "हमारी सर्च टीमें बाहर हैं. आर्मी और CRPF की टीमें हमारे साथ पूर्ण समन्वय में चल रही हैं. यहां पर सभी बलों का मिला-जुला प्रयास जारी है."

मणिपुर को एक साल से शांति का इंतजार, इसपर ध्यान देना हमारा कर्तव्य- मोहन भागवत

मणिपुर में जारी हिंसा पर RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान आया है. नागपुर में उन्होंने कहा, "मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल तक शांतिपूर्ण रहा. ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है. यह अभी भी उस अचानक तनाव की आग में जल रहा है जो वहां पैदा हुआ था या जिसे वहां पैदा किया गया था. इस पर कौन ध्यान देगा? इसे प्राथमिकता देना और इस पर ध्यान देना हमारा कर्तव्य है."

वित्त मंत्रालय ने की राज्यों को कर हस्तांतरण की एक और किस्त जारी करने की घोषणा

वित्त मंत्रालय ने राज्यों के वित्त को सहारा देने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जून 2024 के लिए राज्यों को कर हस्तांतरण की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की घोषणा की है. जून के लिए राज्यों को जारी की गई कुल राशि अब 1,39,750 करोड़ रुपये हो गई है. इस निर्णय का उद्देश्य राज्यों को उनकी विकास परियोजनाओं और पूंजीगत व्यय में तेजी लाने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2024,07:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT