advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में रैली में शामिल होंगे. वहीं राहुल गांधी और DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज कोयंबटूर में INDIA गुट के रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी BRS लीडर के. कविता की आज कोर्ट में पेशी, CBI कोर्ट में कविता की रिमांड की मांग करेगी. वहीं खेल के दुनिया का रुख करें तो IPL 2024 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में रैली में शामिल होंगे
राहुल गांधी और DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन तमिलनाडु के कोयंबटूर में INDIA गुट के रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS लीडर के. कविता की कोर्ट में पेशी, CBI रिमांड की मांग करेगी.
पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन आज
लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू और राजस्थान के बाड़मेर में रैली में होंगे शामिल वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर को कैराना और सहारनपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हीट वेव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पीएम ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए केंद्र, राज्य और जिला स्तर के सरकारों से मिलकर काम करने की अपील की. सरकारी बयान में कहा गया- “साल 2024 में उम्मीद से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है, इस साल ही देश में लोकसभा चुनाव होना है. हालात को देखते हुए ये लगा कि स्वास्थ मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की एडवाइज़री को क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेट करना चाहिए ताकि इसे व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाया जा सके.”
पूर्व अमेरिकी फुटबॉल स्टार और एक्टर ओजे सिम्पसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे.
उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिए 'X' के माध्यम से दी. परिवार ने बताया “10 अप्रैल को, हमारे पिता, ओरेंथल जेम्स सिम्पसन, कैंसर से लड़ते हुए मर गए. वह अपने बच्चों और पोते-पोतियों से घिरे हुए थे. इस समय में उनका परिवार आपसे अनुरोध करता है कि कृपया गोपनीयता और सम्मान करें.
ओजे सिम्पसन पर पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन और उसके दोस्त की साल 1995 में हत्या के आरोप लगाया था, जिससे उन्हें बाद में बरी कर दिया गया था. ये केस अमेरिका में काफी चर्चित रहा था.
साल 2008 में ओजे को हथियारों की डकैती के मामले में 33 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में भी उन्हें 2017 में रिहा कर दिया गया.
BSP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम का का ऐलान किया गया है. जिसमें घोसी से बालकृष्ण चौहान, आजमगढ़ से भीम राजभर, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम और फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडे का नाम शामिल है.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी BRS लीडर के. कविता की आज कोर्ट में पेशी है. CBI कोर्ट में कविता की रिमांड की मांग करेगी. रिमांड मिलने पर कविता को CBI हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी. सुनवाई के दौरान के कविता के वकील ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को 'अवैध' बताया, जांच एजेंसी पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है. सड़क, बिजली, पानी, यात्रा-प्रवाह वो तो है, सबसे बड़ी बात है कि जम्मू-कश्मीर का मन बदला है. पीएम ने आगे कहा, मेरे जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, आपने पहले इतने बुरे दिन देखे हैं कि आपको ये सब विकास की तरह बहुत बड़ा लग रहा है. लेकिन ये जो मोदी है ना, ये बहुत दूर की सोचता है. अब तक जो हुआ है वो तो ट्रेलर है, ट्रेलर. मुझे तो नए जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने के लिए जुट जाना है. वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा..."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे... अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है। कोई नई सोच तो है नहीं. वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं. अच्छी बात है."
आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई के खिलाफ एफआईआर. अन्नामलाई पर रात दस बजे के बाद प्रचार करने के आरोप लगाए गए हैं. उन पर गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने का मामला दर्ज किया गया है.
'बीफ खाने' के आरोप पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित एक जनसभा में कहा, "...ये लोग आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है। इन्होंने कहा कि इसने गौमांस खाया है। मैंने इनसे प्रमाण मांगा तो वे कहते हैं कि छोड़ो हमें आपके खाने-पीने से क्या लेना-देना। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अशुद्ध हूं और मेरे पास चरित्र नहीं है, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना चरित्र दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपको प्राथमिक मुद्दों पर बोलना चाहिए..."
विदेश मंत्रालय ने कहा कि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें. वर्तमान में ईरान या इजरायल में रहने वाले सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)