advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. आंध्र में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क के पास होगा.
वहीं, ओडिशा में मोहन माझी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेगें. शपथग्रहण समारोह शाम पांच बजे से शुरू होगा. दोनों ही कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल के वायनाड जाएंगे, जहां वो अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद देंगे. राहुल यहां के जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार (12 जून) को झारखंड हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देगा.
आईसीसी टी 20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच मैच खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह
राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम और वायनाड में जनसभा करेंगे.
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ED HC में जवाब दाखिल करेगी.
ICC T20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला.
जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:45 बजे डोडा के चत्तरगल्ला इलाके में सेना और स्थानीय पुलिस की एक चौकी पर हमला किया.
उन्होंने कहा, "आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर लगातार गोलीबारी की."
सूत्रों के अनुसार, घायलों को भद्रवाह कस्बे के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों की हालत स्थिर बताई है.
सूत्रों ने बताया कि "इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन अब वहां तलाशी अभियान चल रहा है".
(इनपुट-IANS)
बिहार के जमुई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के पास घटी है. हादसे में कार के परखच्चे भी उड़ गए. घटना के बाद चंद्रमंडी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
बताया जा रहा है कि देर रात को तीनों युवक पटना से देवघर जा रहे थे. इसी दौरान अंडीडीह गांव के पास कार चला रहे युवक को नींद आ गई. जिससे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ईंट से टकराते हुए पलट गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक तेज रफ्तार से कार चलते हुए देवघर की तरफ जा रहे थे. सड़क किनारे ईंट रखी हुई थी, उससे टक्कर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने चंद्रमंडी थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी और गैस कटर की मदद से गाड़ी में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान गोरेलाल यादव, अमन कुमार और संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है. चंद्रमंडी थाने के पुलिस अधिकारी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई है. सभी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
(इनपुट-IANS)
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने बीते 12 अप्रैल को अपना इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर भेज दिया था.
अपना इस्तीफा देते समय राजकुमार आनंद ने मुख्यमंत्री पर झूठ और फरेब करने का आरोप लगाया था. तब राजकुमार आनंद ने कहा था कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, मैं चाहता तो दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकता था, लेकिन मैं अपनी विधानसभा की जनता से पूछ कर फैसला लूंगा. यदि वह कहेंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा."
उन्होंने कहा था कि वह झूठ और मक्कारी के साथ नहीं रह सकते हैं. दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के विधायक राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी पर जमकर निशाना साधना शुरू किया.
उन्होंने कहा था कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया. यह भी कहा था कि यदि मैंने जब मंत्री पद से इस्तीफा दिया तो मैं चाहता तो दिल्ली की विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकता था. लेकिन मेरे क्षेत्र के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैंने सोचा हुआ है कि ग्रुप में लोगों से पूछ कर यह फैसला लूंगा कि दिल्ली की विधानसभा से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.
उन्होंने यह भी कहा था कि मेरा कोई ईडी में केस भी नहीं है. जो लोग मेरे घर आए थे वह शराब घोटाले के मनी ट्रेल को ढूंढते हुए आए थे. मेरे यहां कोई मनी ट्रेल नहीं मिली और न मैं किसी भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त पाया गया.
(इनपुट-IANS)
छत्तीसगढ़ | दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है और विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे. 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात जिला कलेक्टर कुमार लाल और एसपी सदानंद को हटा दिया
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बालू से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा मंगलवार देर रात हुआ. ट्रक पलटने के बाद सड़क किनारे रह रहा पूरा परिवार बालू के नीचे दब गया.
जब तक बालू और ट्रक को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी थी.
हरदोई के जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने बताया कि ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई जा रहा था. बालू ज्यादा होने के चलते ट्रक मोड़ पर पलट गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोड़कर सभी की मौत हो चुकी थी.
जिलाधिकारी ने बताया, "मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है. नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है."
उन्होंने आगे बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
(इनपुट-IANS)
राष्ट्रीय राजधानी में जलापूर्ति की कमी के बीच, दिल्ली सरकार ने प्रत्येक जोन में एडीएम/एसडीएम स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की एक टीम तैनात करने का फैसला किया है, जो पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए 'त्वरित प्रतिक्रिया दल' के रूप में कार्य करेंगे.
रियासी पुलिस ने हाल ही में पौनी क्षेत्र में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में कोई भी उपयोगी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के खुलासे और विवरण के आधार पर आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया है।
रियासी पुलिस आम जनता से निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर कोई भी विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने की अपील करती है-
SSP Reasi - 9205571332
ASP Reasi - 9419113159
DySP HQ Reasi - 9419133499
SHO Pouni - 7051003214
SHO Ransoo- 7051003213
PCR Reasi- 9622856295
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24.6.24 से 3.7.24 तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है. राज्यसभा का 264वां सत्र 27.6.24 को शुरू होगा और 3.7.24 को समाप्त होगा."
जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में 24 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ. वहीं, सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल है.
अधिकारियों कि दी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सेडा सोहल गांव में आतंकवादियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया, "मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 121 बटालियन के कांस्टेबल कबीर दास शहीद हो गए. वह कल सेडा सोहल गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान आज अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
"दूसरे आतंकी की तलाश के लिए सेडा सोहल गांव में तलाशी अभियान जारी है. आतंकी कल गांव में घुसे थे और ग्रामीणों से पानी तथा गाड़ी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी की और आतंकियों पर लगातार गोलीबारी की. कल एक आतंकी मारा गया और दूसरे की तलाश की जा रही है. गांव में आतंकियों की गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया.''
एक अन्य मुठभेड़ में आतंकवादियों ने बुधवार तड़के करीब 1.45 बजे डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त नाका (चेकपोस्ट) पर गोलीबारी की. आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में सेना के पांच जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकवादियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की.
फिलहाल इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है और अब वहां तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले जम्मू संभाग के रियासी में रविवार को आतंकवादियों ने एक बस पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित एक पेस्टिसाइड फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई. फैक्ट्री परिसर में मौजूद रासायनिक पदार्थों के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के अभियान के साथ-साथ फैक्ट्री की चाहरदीवारी को तोड़कर रसायनों के ड्रमों को हटाया गया ताकि आग वहां तक न फैल जाये.
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी हुई हैं. पानी के टैंकरों की भी मदद ली जा रही है. विदिशा के अलावा सांची, गंजबासौदा और रायसेन की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. यह पेस्टिसाइड फैक्ट्री बीजेपी के एक नेता की बताई जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पानी की बर्बादी रोकने के उपायों के बारे में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई से पहले आज या कल हलफनामा दायर किया जा सकता है. कोर्ट ने दिल्ली जल संकट मामले की सुनवाई कल तक स्थगित कर दी है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री के तौर पर पवन कल्याण ने ली की शपथ. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्री, एनडीए सहयोगी दलों के नेता और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं..
दिल्ली जल संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टैंकर माफिया पर सवाल उठाए और दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या टैंकर माफिया के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है या कार्रवाई की गई है.
इसे लेकर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह दुखद है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक झगड़ों का भुगतान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और इन सब में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. क्या केंद्र सरकार तमाशा देखने वाली सरकार है, क्या केंद्र राज्य को मदद नहीं कर सकती है. यह उस दौर की याद दिलाता है जब कोविड की स्थिति थी... मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों अपने राजनीतिक को खत्म करके इस समस्या का समाधान करेंगे."
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली में आज ऑरेंज-येल्लो अलर्ट को लेकर कहा, "...अभी आसमान साफ है जिसके कारण पूरे उत्तर बेल्ट में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. यह स्थिति अगले 4-5 दिन तक रहेगा. पांचवे दिन यानि 17-18 तारीख को यह कम हो सकता है."
वैज्ञानिक ने कहा "हीटवेट को देखते हुए बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड में रेड अलर्ट जारी है. बिहार में दो दिन, झारखंड में तीन दिन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन हीटवेट जारी रहेंगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट है और वहां अब रेड अलर्ट जारी नही रहेगा. पंजाब-हरियाणा में दो दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा. दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद येल्लो अलर्ट शुरू हो जाएगा. 18-19 तारीख तक बिहार में तूफान की संभावना है..."
मध्य प्रदेश: मुरैना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक गोदाम में आग लगी.
जौरा SDPO नितिन बघेल ने कहा, "इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का एक गोदाम है, जिसमें PNG के पाइप रखे हुए थे. पाइपों में आग लग गई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. कारणों की जांच की जाएगी."
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीता है.
जम्मू और कश्मीर: कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है.
कठुआ एंटी-टेरर ऑपरेशन पर ADGP जम्मू आनंद जैन ने कहा, "... दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम सरकार ने आज छात्राओं की कम उम्र में शादी के खिलाफ लड़ने और उन्हें स्नातकोत्तर स्तर तक अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनूठी योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत, उच्चतर माध्यमिक, प्रथम और द्वितीय वर्ष यानी कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश लेने वाली छात्रा को सरकार की ओर से 1,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा. जो छात्राएं डिग्री कोर्स, ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेंगी, उन्हें सरकार की ओर से 1,250 रुपये प्रति माह मिलेंगे. जो छात्राएं स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 2,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इस योजना के माध्यम से हम असम में बाल विवाह को रोकना चाहते हैं और लड़कियों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार के कंधों पर लेना चाहते हैं. यह राशि छात्राओं को हर महीने की 11 तारीख को मिलेगी और माता-पिता पर बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा और वे अपनी बेटियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय भेज सकेंगे."
रियासी में आतंकवादी हमले पर पीएम मोदी के चुप्पी पर राहुल गांधी हमलावर हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि "बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं. रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं. देश जवाब मांग रहा है - आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?"
दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के खिलाफ NEET परीक्षा 2024 में पेपर लीक, प्रश्न में विसंगति और ग्रेस मार्क्स देने का आरोप लगाते हुए दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया. मामले को सुनवाई के लिए 5 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है.
NTA ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह NEET-UG 2024 परिणामों पर कई हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिकाओं को स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा.
मई में खुदरा महंगाई घटकर 4.75 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 4.83 प्रतिशत थी: सरकारी डेटा. ये वो महंगाई है जिसका असर ग्राहकों पर पड़ता है. बता दें कि रिजर्व बैंक महंगाई दर को 4% पर लाने की कोशिश कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र वापस लाने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तत्काल कुवैत जा रहे हैं.
सिक्किम पोर्टफोलियो आवंटन | सीएम प्रेम सिंह तमांग के पास गृह और वित्त विभाग है. जीटी ढुंगेल को स्वास्थ्य विभाग मिला पिंटसो नामग्याल लेप्चा को वन एवं पर्यावरण विभाग मिला.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "...पुरी जगन्नाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार कल सभी मंत्रियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे. पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. नई नीति जिसके तहत किसानों को धान का एमएसपी 3100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा...सुभद्रा योजना के लिए 100 दिन बाद नीति तैयार की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये के नकद वाउचर दिए जाएंगे...विभाग को निर्देश दिए गए हैं. 100 दिनों के बाद इसे लागू करें..."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)