advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रैली करेंगे. वहीं विपक्ष पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली में शामिल होंगे. विदेश की खबरों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल पर हमला न करें. वहीं खेल के दुनिया का रुख करें तो IPL 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में लोगों से मुलाकात कर पार्टी का प्रचार करेंगे
IPL 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से
लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव की पार्टी RJD अपना घोषणापत्र जारी करेगी
लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रैली करेंगे. वहीं विपक्ष पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में अमेरिका ने मामले में दखल देते हुए ईरान को शांति बनाए रखने की चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के इजरायल पर हमला करने की आशंका जताते हुए ईरान को 'ऐसा न करने' की हिदायत दी है.
बाइडन ने आशंका जताई कि ईरान सीरिया में अपने दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए इसराइल पर पलटवार करेगा. शुक्रवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा, ''हम इसराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम इजरायल का साथ देंगे, हम इजरायल की सुरक्षा करेंगे और ईरान सफल नहीं हो पाएगा.''
हालात के मद्देनजर शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने भी चेतावनी जारी की. मंत्रालय ने कहा, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें.
'द गार्डियन' ने हालिया रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत खुफिया एजेंसी द्वारा पाकिस्तान में कार्रवाई कर रहा है. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एस जयशंकर ने कहा, ''26/11 को हुए मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने कई दौर की वार्ता की और सरकार इस नतीजे पर पहुंची कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत, हमला न करने से ज्यादा है. अगर आप जवाब नहीं देते हैं तो फिर मुंबई जैसी घटना होती है. आप अगली घटना को होने से कैसे रोक सकते हैं?''
मंत्री ने आगे कहा, ''आतंकवादियों को यह ख्याल नहीं रखना चाहिए कि वो सीमा के दूसरी तरफ हैं तो बच जाएंगे. आतंकवादी किसी नियम से नहीं चलते हैं. इसलिए आतंकवादियों को जवाब देने का भी कोई नियम नहीं हो सकता.''
'परिवर्तन पत्र' के जरिए RJD ने 24 जन वचन का किया ऐलान. नेता तेजस्वी यादव ने कहा अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "... अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे...आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी. 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे. आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा...बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हम दिलाएंगे."
हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर आज हमारी CEC की बैठक है, जिसमें लोकसभा और विधानसभा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. उसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी."
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में अपनी स्थिती को साफ करते हुए कहा , "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है. उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया... तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है... हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा है... मुझे आशा है कि हमारे उम्मीदवार विजयी होंगे..."
चुनाव आयोग ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार स्टेट आइकन बनाया है. मैथिली ठाकुर ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा, "फेस वन के तहत औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई समेत 4 जिलों में घूम कर मैने हर इंसान को वोट देने के लिए जागरूक किया हैं." मैथली ने यूथ वोटर के सवाल पर कहा मैं खुद पहली बार वोट देने जाऊंगी तो काफी उत्सुकता है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने बैतूल सीट से अर्जुन भलावी को टिकट दिया है. अर्जुन भलावी, अशोक भलावी के बेटे हैं जिनकी बीते दिनों हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं इंदौर लोकसभा सीट है से पार्टी ने संजय सोलंकी को मैदान में उतारा है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "लाखों लोग कोरोना के कारण मरे. हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे... दिल्ली(केंद्र) की सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की. पूरा का पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं... हिंदुस्तान में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है... पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं."
कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। विक्रमादित्य सिंह मंडी से (भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ), मनीष तिवारी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, मंडी में बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को तो चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, गुजरात की मेहसाणा से रामजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धननानी, नावासारी से नैशध देसाई को टिकट मिला है.
अगर ओडिशा की बात करें तो कांग्रेस ने क्योंझर से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर से अंचल दास, ढेंकनाल से सुष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर से रविंद्र कुमार सेथी, पुरी से सुचारिता मोहंती और भुवनेश्वर से यासिर नवाज को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
YSR कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि, यह चंद्रबाबू और उनके कार्यकर्ता ही थे जिन्होंने हमारे नेता सीएम रेड्डी पर हमला किया. सभी कार्यकर्ता संयम बरतें.. 13 मई को राज्य की सभी जनता इसका जवाब देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)