लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून 2024 को होगा

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Modi 3.0: कौन बनेगा अगला लोकसभा स्पीकर, मोदी सरकार में ये पद इतना अहम क्यों?</p></div>
i

Modi 3.0: कौन बनेगा अगला लोकसभा स्पीकर, मोदी सरकार में ये पद इतना अहम क्यों?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: 50वां G7 शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून 2024 तक इटली के अपुलीया के फसानो शहर में आयोजित होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में शरीक होने के लिए आज इटली रवाना होंगे. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे पेमा खांडू. अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आरोपी केजरीवाल के PA बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत आज खत्म होगी.

सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. एग्जाम रिजल्ट की SIT से जांच कराने और परीक्षा रद्द कराने की मांग लगातार कई दिनों से उठ रही है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • 50वें G7 शिखर सम्मेलन में शरीक होने पीएम मोदी आज इटली रवाना होंगे.

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पेमा खांडू आज लेंगे शपथ.

  • सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा.

  • स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत आज खत्म.

ओडिशा की बीजेपी सरकार आज खोलेगी जगन्नाथ मंदिर के बंद द्वार

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पुरी जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने गुरुवार सुबह पहुंचे. इस दौरान पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और पार्टी के अन्य मंत्री और नेता भी मंदिर में मौजूद हैं.

ओडिशा की बीजेपी की नई सरकार आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार फिर से खोलेगी. बीजू जनता दल कि पूर्व सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे. श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही प्रवेश कर सकते थे और सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी.

ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा, "प्रभु जगन्नाथ के आर्शीवाद के बिना हम सत्ता में नहीं आते और चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम चारों द्वार खोलेंगे...आज मंदिर के चारों द्वार खुलने जा रहे हैं. यहां मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद हैं. सीएम भी मौजूद हैं.. विकास परियोजनाओं के रेस्टॉरेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है...हमने कल शपथ ली और हम आज द्वार खोल रहे हैं...''

कुवैत के एक इमारत में लगी भीषण आग, 42 भारतीयों की मौत, विदेश राज्य मंत्री विदेश के लिए रवाना

कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार, 12 जून को एक इमारत में भीषण आग लग गई. यहां ज्यादातर मजदूरों के आवास थें. हादसे में 41 भारतीयों सहित कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हुए.

कुवैत जाने से पहले राज्य मंत्री ने कहा "हमने कल शाम पीएम के साथ बैठक की... वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी... स्थिति यह है कि पीड़ित ज्यादातर लोग जल गए हैं और कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. पीड़ितों की पहचान के लिए एक डीएनए परीक्षण चल रहा है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और शवों को वापस वायुसेना के प्लेन से लाया जाएगा... हमारे पास कल रात के नवीनतम आंकड़े हैं, हताहतों की संख्या लगभग 48-49 है, इनमें से 42 या 43 लोग भारतीय हैं."

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में OGW गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और IED बम बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रेड्डी चौकीबल बाजार में एक संयुक्त नाका स्थापित किया था. तलाशी के दौरान, शब्बीर अहमद नामक एक OGW को पकड़ा गया और उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन, 10 पिस्तौल राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 2 आईईडी बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान में आग लगने से पांच की मौत

गाजियाबाद के गांव हाजीपुर बेहटा गांव में बुधवार रात तीन मंजिला मकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस मकान में फोम का काम हो रहा था, इस वजह से आग भड़की. हादसे के दौरान किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला जिससे मकान में मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए. फायर फाइटर्स ने मकान से पांच लाश बरामद की हैं, इसमें दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे हैं. देर रात आग पर काबू पा लिया गया है.

इस घर के अंदर कुल 7 सदस्य थे. इसमें मकान मालिक साजिद की पत्नी फरहीन (25 साल), सात महीने का बेटा सीज, बहन नाजरा (35 वर्ष), बहनोई सैफ (36 वर्ष), भांजी इसरा (4 वर्ष), भांजा अर्श (4 वर्ष) और उज्मा थे. उज्मा अपनी बहन नाजरा के बेटे अर्श रहमान को गोद में उठाकर लेकर तीसरी मंजिल छत पर पहुंच गई और इस वजह से दोनों बच गए. हालांकि वह दोनों भी झुलस गए. इस अग्निकांड के वक्त साजिद दूध लेने के लिए बाजार गया हुआ था। जब तक वो लौटा तो घर में आग लगी हुई थी.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और फोम में आग लग गई। फोम में आग तुरंत भड़क गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से घर के अंदर मौजूद सभी सदस्य वहीं फंसे रह गए। वे बाहर नहीं निकल पाए.

गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने कहा,

"एक महिला और एक बच्चे को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. इन सभी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि घर में फोम का काम चल रहा था. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है."

हिमाचल प्रदेश के शिमला में हीटवेव अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला में हीटवेव अलर्ट पर, आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा कहते हैं, "हमने ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर जिलों में 13 और 14 जून के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में 15 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है.

वेस्टइंडीज (149/9) ने न्यूजीलैंड (136/9) को 13 रन से हराकर टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 चरण में प्रवेश किया. 

मध्य प्रदेश के सीएम मे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 'पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा' का किया उद्घाटन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 'पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा' का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भोपाल में बड़े नगरों को जोड़ने के लिए इस सुविधा की शुरूआत कर रहे हैं और आज उसके पहली उड़ान का लोकार्पण करते हुए यात्रियों को रवाना करने का कार्यक्रम किया है...हमने एयर एंबुलेंस की सुविधा भी प्रारंभ कर दी है..."

नीट-यूजी 2024 एग्जाम में ग्रेस मार्क्स हासिल छात्रों का रद्द होगा स्कोरकार्ड

सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई की. इस दौरानNTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट-यूजी परिणामों की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की गई है. समिति ने 1,563 नीट-यूजी 2024 के उन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड को रद्द करने का निर्णय लिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे.

नीट 2024 विवाद को लेकर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?

सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...अभी जो मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है...सरकार ने भी उसमें अपना पक्ष रखा है...सरकार उसका सामना करने के लिए, उसका संतुष्टि के साथ बच्चों को उत्तर देने के लिए बहुत प्रमाणिकता के साथ खड़ी है...जो घटना सामने आई है, सरकार ने उसको गंभीरता से लिया है...NTA देश में 3 बड़ी परीक्षाएं (NEET, JEE और CUET) सफलतापूर्वक आयोजित करता है...निश्चित रूप से दोषियों को दंड दिया जाएगा..."

"मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक NEET परीक्षा दी है. कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. एक अदालत -लगभग 1560 छात्रों के लिए अनुशंसित मॉडल अपनाया गया और इसके लिए शिक्षाविदों का एक पैनल बनाया गया है... हम न्यायालय के फैसले को स्वीकार करेंगे...''

नोएडा पुलिस टीम ने जब्त किया 800 KG गांजा, तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने जानकारी दी है कि, नोएडा पुलिस टीम ने 800 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत काला बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही पुलिस ने गांजे का स्मगलिंग कर रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

डीसीपी (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने कहा, सीआरटी और सेक्टर 58 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब आठ क्विंटल गांजा (चार करोड़ रुपये) और कीटनाशक (60 लाख रुपये) बरामद किया है. उनके पास से एक ट्रक और एक वाहन भी बरामद किया गया है, "

दिल्ली जल संकट मामले में यमुना के पानी के बंटवारे पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली जल संकट मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि राज्यों के बीच यमुना के पानी के बंटवारे का मुद्दा एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है और इस अदालत के पास वह विशेषज्ञता नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि पानी के बंटवारे का अपर यमुना नदी बोर्ड (UYRB) पर छोड़ दिया जाना चाहिए.साथ ही कोर्ट ने यमुना बोर्ड को निर्देश दिया कि वह सभी पक्षों के साथ कल एक बैठक बुलाए और दिल्ली जल संकट पर जल्द से जल्द फैसला ले.

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून को नई दिल्ली में होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत रत्न और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

Share Market | सेंसेक्स 204.33 अंक बढ़कर 76,810.90 के नए शिखर पर पहुंचा; निफ्टी 75.95 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,398.90 पर बंद हुआ

जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए CRPF जवान कबीरदास का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर दास ऊइके का अंतिम संस्कार उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया जहां पर मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां उईके और छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू ने श्रद्धांजलि दी.

कबीरदास जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुई थे. कबीरदास एमपी के छिंदवाड़ा से हैं. वे CRPF में कांस्टेबल थे गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर नागपुर के रास्ते उनके गांव लाया गया.

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां ऊइके ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को शहीद के परिजनों से मिलने उनके गांव आएंगे इस दौरान पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता का चेक भी उन्हें सौंपेंगे.

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां उईके

अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में तीसरी बार नियुक्त किया गया

PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, आतंकवाद को रोकने के लिए सारी क्षमताएं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 13 जून को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्हें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में किए जा रहे आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत कराया गया.

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को आतंकवाद को रोकने के लिए सारी क्षमताएं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की.

झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

जासूसी के आरोप में रूस की जेल में बंद अमेरिकी रिपोर्टर इवान गेशकोविच पर मुकदमा चलेगा, एपी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना हो चुके हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया जा रहे हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.

Lok Sabha Speaker Election | लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून 2024 को होगा

Kuwait पहुंचे विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जहरा अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती 6 भारतीयों से बातचीत की.

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा- आग की घटना में मरने वाले तीन लोग उत्तर प्रदेश से हैं

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में मरने वाले तीन लोग उत्तर प्रदेश से हैं. मृतकों का नाम:- प्रवीण माधव सिंह, जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता है.

उद्योग मंत्री उदय सामंत का कहना है कि मर्सिडीज बेंज महाराष्ट्र में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2024,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT