advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. ईरान के हमले पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है इजरायल, न्यूक्लियर साइट भी हमले होने की अमेरिका ने चिंता जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया, पूर्णिया और UP के मुरादाबाद में रैली करेंगे. इसके बाद असम जाएंगे. वहीं असम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जोरहाट में रैली करेंगी. जोरहाट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गौरव गोगोई हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव के माफीनामे पर होगी सुनवाई.
EC ने 1 मार्च से 13 अप्रैल तक चेकिंग के दौरान देश भर में रिकॉर्ड 4658.13 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि इजरायल पर हमले के बारे में ईरान ने अमेरिका को नहीं दी कोई जानकारी
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा मैच
ईरान और इसराइल के बीच लंबे वक्त से तनाव थे. लेकिन पहली बार दोनों देश आमने-सामने की लड़ाई में हैं.ईरान के हमले के बाद इसराइली वॉर कैबिनेट ने इस बात पर चर्चा की कि ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब कैसे दिया जाए. इसराइल ने बैठक में लिए फैसलों को सार्वजनिक नहीं किया है.
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 11 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. बीएसपी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी, मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फरूखाबाद से कांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया है.
पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम ओडिशा के जाजपुर जिले में एक बस के फ्लाईओवर से गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.
दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान के लिए कथित तौर पर धन का प्रबंधन करने वाले चनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे 12 अप्रैल, शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने चनप्रीत सिंह को 18 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी द्वारा मामले में यह 17 वीं गिरफ्तारी है.
जम्मू-कश्मीर के गंडबल में झेलम नदी में एक नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. SDRF की टीम मौके पर तैनात है और बचाव अभियान जारी है. बीबीसी में छपे रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अस्पताल में सात लोग लाए गए, जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी जबकि तीन का इलाज जारी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में बढ़त दर्ज है.
बिहार के गया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA ब्लॉक पर तंज कसते हुए कहा, "घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है. ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं. ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है.
पीएम ने कहा, "RJD ने भी इतने सालों तक राज किया है लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें. बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD है. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है...RJD ने बिहार को केवल 2 ही चीजें दी हैं, जंगल राज और भ्रष्टाचार""
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे एक टेंपो और हाइड्रा क्रेन के बीच भीषण टक्कर हो गई. टेंपो में सवार नौ लोगों में से 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकी चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना बिहार के पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित राम लखन पथ की है.
विदेश मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात IFS अधिकारी ब्रम्हा कुमार को जिम्बाब्वे में भारत का राजदूत बनाया गया है.
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार (15 अप्रैल) को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.
जम्मू-कश्मीर के गंडबल में झेलम नदी में एक नाव पलटने से छह लोगों की मौत हो गई. SDRF की टीम मौके पर तैनात है और बचाव कार्य जारी है. श्रीनगर के DC डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने जानकारी दी की, "सुबह नाव पलटने की सूचना मिली. नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें 7 नाबालिग और 8 वयस्क थे. सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 12 लोगों को निकाल लिया गया है. 6 लोगों की दुखद मौत हो गई है. 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 3 अन्य अपने घर पर हैं. शेष तीन लापता लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं..."
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के कुल 31 उम्मीदवारों को UPSC सिविल सेवा 2023 पास कर लिया है. AIR 9 (नौशीन) भी इसी संस्थान से है.
सुप्रीम कोर्ट में वीवीपैट के जरिए दिए जाने वाले 100 फीसदी वोटों के वेरिफिकेशन की याचिका पर सुनवाई चल रही है. जस्टिस संजिव खन्ना और दिपांकर दत्ता की पीठ इस याचिका को सुन रही है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रिटिक रिफॉर्म और अन्य ने शीर्ष अदालत में वीवीपैट से जुड़ी याचिका लगाई है.
याचिकाकर्ताओं के वकील शंकरनारायण की कोर्ट में दलील दे रहे हैं. जिरह के दौरान उन्होंने द क्विंट के रिपोर्ट का हवाला दिया.
उन्होंने कहा, "चुनाव नजदीक आने के साथ मतदाता को विश्वास दिलाने का यह सबसे छोटा संभव तरीका है. हमने प्रदर्शन किया है. 2019 के चुनावों के आंकड़ों को द क्विंट ने देखा है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आंकड़ों को राज्यवार तरीके से डाला गया और बाद में इस डेटा को वेबसाइट से हटा लिया गया. 373 निर्वाचन क्षेत्रों में विसंगतियां थीं. वोटों की गिनती की गई थी."
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रिटिक रिफॉर्म के वकील द क्विंट के जिस रिपोर्ट का जिक्र अपनी दलील में कर रहे हैं उसे यहां पढ़ा जा सकता है.
कांग्रेस सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "चुनावी बॉन्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी से पता चलता है कि चुनावी बॉन्ड संगठित भ्रष्टाचार और लोगों के संसाधनों की लूट थी. यह 'चंदा दो', धंधा लो' था. इसकी जांच अगली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के जज की एजेंसी से करानी होगी."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभिनेता सलमान खान के आवास पर पहुंचे. पत्रकारों ने बातचीत में 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है. मैंने पुलिस टीम को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया और इसी कड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
सीएम शिंदे बोले, "यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गिरोह नहीं बचा है. हम सभी गिरोहों और को उखाड़ फेंकेंगे. यहां गुंडागर्दी जारी नहीं रहने दी जाएगी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. अपने लोगों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. पिछली सरकार के कार्यकाल में क्या हुआ, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हम उन सभी गिरोहों और को उखाड़ फेंकेंगे, जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे."
बता दें सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 18 माओवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह 19 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है. बस्तर के महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार, जिले में 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
चुनाव आयोग ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में उनके 16 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से 48 घंटे के लिए कोई भी रैली, सार्वजनिक उपस्थिति या साक्षात्कार करने पर रोक लगा दी है.
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लोगों के दिलों में आक्रोश है. लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर आए हैं. AAP ने 'संकल्प सभा' अभियान शुरू किया है. हम 'जेल' का जवाब 'वोट' से देंगे. यह 23 मई तक जारी रहेगा."
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा , "कच्चाथीवू द्वीप मुद्दा हर कोई जानता है. जो कुछ भी किया कांग्रेस ने किया था, हमने नहीं किया. लेकिन हमारे मछुआरों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हमने श्रीलंका के साथ अच्छे कूटनीतिक संबंध बनाने में कामयाबी हासिल की है. आप जानते हैं कि 10 साल पहले क्या स्थिति थी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)