advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
तेलंगाना में बीजेपी को झटका मिला है. पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी शुक्रवार, 15 मार्च को बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस प्रभारी दीपादास मुंशी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उन्हें लंगाना सरकार का विशेष प्रतिनिधि और खेल मामलों का सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई.
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज यानी 16 मार्च को 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान दोपहर 3 बजे करेगा. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता (Model Code of Conduct) भी लागू हो जाएगी.
तेलंगाना के टॉलीचौक तेल गोदाम में भीषण आग लगी है. हालांकि किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं है. हैदराबाद जिला अग्निशमन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा "एक तेल गोदाम में आग लग गई. आग कल रात करीब साढ़े आठ बजे लगी.आज सुबह 6:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.12 दमकल गाड़ियों के साथ करीब 10 घंटे में आग पर काबू पाया गया. "
कथित शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के समन की पालना ना करने कि शिकायत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेशी आज. ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें 7 मार्च को समन जारी किया था. ED ने अबतक दिल्ली के सीएम को 8 समन जारी कर चुकी है लेकिन केजरीवाल ने सभी को नाकार दिया. केजरीवाल एक बार भी पुछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
BRS एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर दिल्ली लाया है. दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में ED अपने दफ्तर में आगे की पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें शुक्रवार, 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था. ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की एक टीम भी ED कार्यालय पहुंची.
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट एसीएमएम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन मामले में 15,000 रुपए के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की जमानत राशि पर बेल दी.
कथित शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद सीएम अदालत में पेश हुए.
भारत के लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में खेले जा रहे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पुरुष एकल सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. शुक्रवार को 71 मिनट तक चले रोमांचक क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली ज़ी जिया को 20-22, 21-16, 21-19 से हराया.
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के मुद्दे पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
ओवैसी ने कोर्ट में दायर याचिका में अपील की है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के कार्यान्वयन पर तत्काल रोक लगाई जाए. औवेसी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि CAA का NRC के साथ अपवित्र गठजोड़ है. NRC के जरिए भारतीय मुसलमानों को निशाना बनाने की योजना है. CAA के बाद NRC आ रहा है.
केंद्र ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (यासीन मलिक गुट) पर प्रतिबंध 5 साल के लिए बढ़ा दिया है.
आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी ने “श्रमिक न्याय” गारंटी की घोषणा की है. घोषणा में स्वास्थ्य अधिकार, श्रम का सम्मान, शहरी रोजगार गारंटी, समाजिक सुरक्षा और सुरक्षित रोजगार समेत पाँच मुद्दे शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा :
• इसके तहत कांग्रेस श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य अधिकार का क़ानून बनाने की गारंटी देती है.
• कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी क़ानून लाएगी।. इसके तहत public infrastructure बनाने, शहरों को जलवायु के अनुसार ढालने और सामाजिक सेवा तंत्र को और मजबूत बनाया जाएगा।
• असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का प्रावधान होगा।
• मोदी सरकार द्वारा पारित anti-worker labour codes की कांग्रेस व्यापक समीक्षा करेगी. श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित संशोधन की भी हम गारंटी देते हैं।
• कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोज़गार के लिए contractual प्रथा को बंद करेगी।
• Contract labour केवल आखिरी विकल्प होगा, जिसमें clear justification के साथ श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी।
• Private Sector के लिए भी Contract employment में social security के minimum standards का पालन करना अनिवार्य होगा।
शुक्रवार, 15 मार्च को बिहार कैबिनेट के विस्तार के बाद आज नेताओं के बीच विभागों का बंटवारा किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग, निर्वाचन, मंत्रीमंडल सचिवालय समेत कई विभाग हैं .
सम्राट चौधरी- उप मुख्यमंत्री, वित्त के साथ वाणिज्य और कर
विजय सिन्हा- उप मुख्यमंत्री, पथ निर्माण, खान एवं भू तत्व, कला संस्कृति एवं युवा
विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन, संसदीय कार्य
विजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा, योजना एवं विकास
डॉक्टर प्रेम कुमार- सहकारिता, पर्यावरण - वन एवं जलवायु परिवर्तन
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
संतोष कुमार सुमन - (विभाग बदला) - सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन
सुमित कुमार सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा
रेणु देवी- पशु एवं मत्स्य विभाग
मंगल पांडे- स्वास्थ्य एवं कृषि
नीरज कुमार सिंह - लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य
लेसी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनी- समाज कल्याण विभाग
नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन
नीतीन नवीन- नगर विकास एवं आवास, विधि
डॉक्टर दिलीप जायसवाल- राजस्व एवं भूमि सुधार
महेश्वर हजारी- सूचना एवं जन सम्पर्क
शीला कुमारी- परिवहन
सुनील कुमार- शिक्षा
जनक राम- अनूसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
हरि सहनी- पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
कृष्ण नंदन पासवान- गन्ना उद्योग
जयंत राज- भवन निर्माण
मोहम्मद जमा खां- अल्पसंख्यक कल्याण
रत्नेश सदा- मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन
केदार प्रसाद गुप्ता- पंचायती राज
सुरेंद्र मेहता- खेल
संतोष कुमार सिंह- श्रम संसाधन
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गईं.
वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
केरल सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 और नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 96.8 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 महिला मतदाता.
उन्होंने आगे बताया कि 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. वहीं देश में 193.74 करोड़ युवा वोटर्स हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके.
मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा कि हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे, जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. उन्होंने कहा कि हर चुनाव को संविधान की ओर से सौंपी गई एक पवित्र जिम्मेदारी है. चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता पर अटल है.
आगामी चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम चार खतरों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं- बाहुबल, पैसा, गलत सूचना और आदर्श संहिता का उल्लंघन.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों का ज़िक्र करते हुए चुनाव में चार चुनौतियां बताईं. राजीव कुमार बोले- 4 एम से निपटना होगा. ये चार चुनौतियां हैं:
मसल्स (बाहुबल)
मनी (धन)
मिसइन्फ़र्मेशन (ग़लत सूचनाएं)
एमसीसी (आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन)
आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है. बीजेपी 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं. ये 80 में 80 की बात करते हैं, कहीं दम है? जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है... सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा. कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए, एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है."
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस एमएलसी के कविता को 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में के कविता की दस दिन की रिमांड मांगी थी.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, बीजेपी-NDA चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा."
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "अगर चुनाव आयोग चाहे तो 10 चरणों में भी चुनाव कराए, पिछले चुनाव भी 7 चरणों में हुए थे, इससे पता चलता है कि चीजें नहीं बदली हैं, हम अभी भी 7 चरणों की प्रक्रिया पर अटके हुए हैं. हम डिजिटल इंडिया की बात करते हैं लेकिन 7-चरण की प्रक्रिया में फंसे हुए हैं. साथ ही, यह अच्छी बात होती अगर जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा होती तो अच्छा होता, हम सितंबर तक इंतजार क्यों कर रहे हैं?"
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेंद्र नागर का मैदान में उतारा गया है. वहीं मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट मिला है. इस सीट पर SP ने पहले रामपाल राजवंशी को टिकट दिया था लेकिन नई सूची में उनका नाम काटकर मनोज कुमार राजवंशी पर भरोसा जताया है.
पार्टी ने सुल्तानपुर से भीम निषाद पर भरोसा जताया है. वहीं जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा, "4 जून को नतीजे 400 पार. एक सही आंकड़ा बैठाया गया है. गणित के अनुसार भी काफी शुभ दिन और शुभ अंक है. सातवें चरण में गोरखपुर में चुनाव हो रहा है."
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं फैसले का स्वागत करता हूं. हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं. विपक्ष डीरेल है, उनके पास कोई एजेंडा या नीति नहीं है. कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है. INDIA गठबंधन को शून्य सीटें मिलेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सात (चरणों) का मतलब है कि लगभग सभी विकास कार्य रुक जाएंगे और लगभग 70-80 दिनों तक रुकने का मतलब है कि आप कल्पना कर सकते हैं कि देश कैसे प्रगति करेगा क्योंकि चुनाव आचार संहिता के अनुसार, लोग नहीं चलेंगे, सामग्री की आपूर्ति नहीं की जाएगी, बजट खर्च नहीं होगा, इसलिए मेरे हिसाब से ये ठीक नहीं है. चुनाव तीन या चार (चरणों) के भीतर पूरे हो सकते थे."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये यात्रा मुंबई में नहीं धारावी में समाप्त हो रही है. धारावी भारत के हुनर का कैपिटल है. भारत में लड़ाई हुनर और दलालों के बीच में है, धारावी और अडानी के बीच में है. इसलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया. पूरे देश में गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. जहां भी हम देखें वहा 2-3 नाम दिखाई देते हैं. धारावी की जमीन आपकी है. आपके मेहनत की जमीन है. ये जमीन वे ही दलाल लोग आपसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं."
2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, "3 बजे के करीब आचार संहिता लागू हो गई है. मतदाताओं में उत्साह है. 3 महीने पहले के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 54 सीटों पर भाजपा आगे रही. लोकसभा में उसके दोगुने उत्साह के साथ लोग हिस्सा लेंगे.
रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बॉयलर फटने से 40 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. जिस कंपनी में ये हादसा हुआ है उसका नाम लाइफ लॉन्ग बताया जा रहा है. इस हादसे में कई कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं. इलाज के लिए कंपनी के कर्मचारियों के अस्पताल ले जाया गया. ट्रामा सेंटर में एंबुलेंस की लंबी कतारें लगी हैं.
लाइफ लॉन्ग कंपनी हीरो कंपनी के स्पेयर पार्ट्स बनती है. हादसे के बाद सीएमओ,पीएमओ अस्पताल पहुंच गए हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "करनाल से मुझे प्रत्याशी बनाया गया है और करनाल में हमारी टीम बहुत अच्छी है. हमारे अभी वहां से सांसद संजय भाटिया ने ही जिम्मेदारी ली है कि वे लोकसभा चुनाव का प्रचार खुद करेंगे. मुझे भी जाना होगा लेकिन मुझे लगता है कि मेरा समय काफी बच जाएगा. इस कारण से हरियाणा और देश में जहां भी जाना होगा वे मुझे जैसा केंद्रीय चुनाव समिति बताएगी वैसा मैं करूंगा."
हरियाणा के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा, "रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. हमने फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी है. कई लोग झुलस गए हैं. करीब 40 लोग घायल हैं और एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)