advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates:
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
NDRF के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई में घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 16 हो गई है, बचाव कर्मियों ने ढांचे के नीचे फंसी एक कार से दो शव निकाले गए हैं. अधिकारी ने कहा, "आधी रात के तुरंत बाद छेड़ा नगर इलाके में होर्डिंग के नीचे गिरी कार से एक पुरुष और एक महिला के शव बरामद किए गए."
बता दें कि 13 मई की शाम डस्ट स्टॉर्म की वजह से एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ा होर्डिंग गिर गया था.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16 मई की सुबह दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे, जो पश्चिम देशों के साथ भारी तनाव के बीच मॉस्को और बीजिंग के बीच गहरे होते संबंधों का संकेत है. यह यात्रा पुतिन की पहली प्रतीकात्मक विदेश यात्रा है. 8 महिने पहले पुतिन चीन की यात्रा कर चुके हैं. पिछले हफ्ते ही रूस के राष्ट्रपति में पुतिन का नया कार्यकाल शुरू हुआ है.
तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि, चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदुरन्थाकम में एक बस और लॉरी के बीच टकरा हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए. घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
एमपी के इंदौर में अहमदाबाद रोड पर एक कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी. हादसे में कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध घायल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा. मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."
स्लोवाकिया यूरोपीय देश है जहां 15 मई को प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी हुई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- 1) इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, 2) अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा, 3) अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और 4) देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है..."
उन्होंने आगे कहा कि, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे. पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था... जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई... उनका हटना अब लगभग तय है..."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (बीजेपी) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा..."
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया... हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की... प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है... पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था... AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है... जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी को उस पर जवाब देना चाहिए. वे (बीजेपी) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है."
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि विशेष अदालत द्वारा शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद ईडी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि अगर ईडी को हिरासत की आवश्यकता है तो जांच एजेंसी संबंधित अदालत के समक्ष आवेदन दे सकती है और उसके बाद हिरासत में पूछताछ की जरूरत के कारणों से संतुष्ट होने के बाद केवल अदालत हिरासत में भेज सकती है.
SC का कहना है कि अगर विशेष अदालत मामले का संज्ञान ले चुकी है तो ED PMLA के तहत गिरफ्तारी नहीं कर सकती.
सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि गिरफ्तारी जांच का हिस्सा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली उत्पाद नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने भाषण दिया था कि अगर लोग उनकी पार्टी को वोट देंगे तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह इस पर ध्यान नहीं देगा और उसका आदेश स्पष्ट है कि उन्हें कब सरेंडर करना है.
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस चौकी में बंद युवक की आत्महत्या से मौत.
सेंट्रल नोएडा जोन के बिसरख थाने की चिपयाना बुजुर्ग चौकी में एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही थी.
पीड़ित परिवार ने चौकी इंचार्ज समेत एसीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को कल राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया. विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है. बीते दिनों खबरें आई थीं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सीएम केजरीवाल इस मामले की जांच करवा रहे हैं.
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था. भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे के कार्यालय और तत्कालीन रेलवे पुलिस आयुक्त ने 10 साल के संविदा को 30 साल कर दिया. 40 x 60 फीट के हॉर्डिंग की अनुमति थी लेकिन वहां पर 120 x 140 स्कवायर फीट का हॉर्डिंग लगाया गया. सालाना हॉर्डिंग व्यवसाय से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भावेश भिंडे और पेट्रोल पंप का 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट उद्धव ठाकरे की कंपनी को दिया गया."
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?"
कांग्रेस नेता बोले, "INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी. वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं. किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया.?"
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया है. महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है. वे देश चलाने में असमर्थ हैं."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "विपक्ष झूठ का सहारा लेकर देश को गुमराह कर रहा है. जब से देश आजाद हुआ है, कांग्रेस लोगों को गरीब बनाए रखने और उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की विचारधारा पर काम कर रही है, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री मोदी का भारत है, यह 21वीं सदी का भारत है. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. एकतरफा लोग आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हुए हैं."
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कथित बदसलूकी के सिलसिले में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया गया है. बीते दिनों खबरें आई थीं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सीएम केजरीवाल इस मामले की जांच करवा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली 11 मौतों पर संवेदना जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने मालदा में आकाशीय बिजली गिरने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं इस कठिन समय के दौरान उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरे विचार और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हमारा जिला प्रशासन प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है. हम जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपनी क्षमता में सब कुछ करेंगे."
वरिष्ठ वकील और समाजवादी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. चुनाव में सिब्बल को 1066 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले. सिब्बल 2 दशक बाद इस चुनाव में उतरे थे. इससे पहले वह 1995, 1997 और 2001 में SCBA अध्यक्ष रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)