Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की फायरिंग में बिहार के मजदूर की मौत

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की फायरिंग में बिहार के मजदूर की मौत

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News News Live</p><p></p></div>
i

Breaking News News Live

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में रैली करेंगे. राहुल गांधी कर्नाटक के मंड्या और कोलार में रैली करेंगे.

देशभर में रामनवमी का जश्न, मंदिरों में श्रद्धालुओं की मंदिरों में उमड़ी भीड़. आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • असम के नलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में PM मोदी की रैली.

  • राहुल गांधी कर्नाटक के मंड्या और कोलार में करेंगे रैली.

  • देशभर में रामनवमी का जश्न.

  • IPL में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला.

  • रामनवमी के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभा यात्रा निकालेगी.

  • यूपी के सहारनपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की केरल के कन्नूर, कासरगोड और वडकारा में रैली.

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे.

कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रार्थना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

ईडी ने जमीन घोटाला मामले में चार लोगों जेएमएम नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह और इरशाद को गिरफ्तार किया है. उनके ठिकानों पर कल छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें देर रात रांची स्थित ईडी कार्यालय लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "यह पहली रामनवमी है जब हमारे रामलला को अयोध्या के भव्य राममंदिर में विराजमान किया गया है. आज रामनवमी के इस उत्सव में अयोध्या एक अनूठे आनंद में है.5 शताब्दियों के इंतजार के बाद, आज हम इस रामनवमी को अयोध्या में इस तरह से मनाने का सौभाग्य मिला.”

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, "श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया."

राम नवमी पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दिव्य श्रृंगार हुआ.

तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: डीएमके पेरम्बलुर लोकसभा उम्मीदवार के.एन. अरुण नेहरू ने टोल गेट पर रोड शो किया.

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार की सेना का कहना है कि गर्मी की लहर में स्वास्थ्य उपाय के रूप में आंग सान सू की को जेल से घर में नजरबंद कर दिया गया है.

कर्नाटक: अग्निपथ योजना के तीसरे बैच के लिए बेंगलुरु के पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड हुई.

चेन्नई, तमिलनाडु: मध्य चेन्नई इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से स्कूल के उम्मीदवार दयानिधि मारन ने ट्रिप्लिकेन में चुनाव प्रचार किया.

दिल्ली | AAP (आम आदमी पार्टी) आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव प्रचार से जुड़ी अपनी वेबसाइट लॉन्च करेगी. यह वेबसाइट राम राज्य की थीम से संबंधित होगी, जिसके जरिए AAP अपने कार्यों को राम राज्य से जोड़कर जनता के बीच जाएगी: AAP

यूपी के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सुंयक्त बैठक,देखें

अखिलेश यादव ने कहा, "मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. आज हम गाजियाबाद में हैं और इस बार INDIA गठबंधन गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगा. आज किसान परेशान हैं क्योंकि बीजेपी के सारे वादे झूठे निकले."

बीजेपी की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला. विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं. इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया. बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं. जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं.
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव ने आगे कहा, चुनाव में INDIA गठबंधन नई उम्मीद है और जैसा कि राहुल जी ने कहा कि उनके घोषणापत्र में कई चीजें हैं जिनसे गरीबी खत्म की जा सकती है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमारे देश का किसान खुशहाल हो जाएगा, जिस दिन देश के किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य मिलना शुरू हो जाएगा, मैं समझता हूं कि सभी राजनीतिक दल और विशेषकर जो भागीदार हैं. INDIA गठबंधन कह रहा है कि हम एमएसपी देंगे और जिस दिन भारत सरकार किसानों की आय बढ़ा देगी, गरीबी दूर हो जाएगी."

पीडीए एनडीए को हराने जा रही है. जहां तक 'परिवारवाद' की बात है तो मैं चाहता हूं कि बीजेपी संकल्प ले कि वे न तो 'परिवार वाले' को टिकट देंगे और न ही 'परिवार वाले' से वोट लेंगे. वे (बीजेपी) INDIA गठबंधन का नाम भी ठीक से नहीं ले सकते. जो लोग 2014 में आए थे वे 2024 में चले जाएंगे
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है... न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है."

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था. यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन फ्लॉप शो था. प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की थी. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता और राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया है. अगर यह सच है तो उस व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया और दूसरी बात, अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छिपाए आप वो तारीखें छिपाते हैं जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?. ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है, ये बात भारत के सभी व्यापारी समझते हैं और जानते हैं और प्रधानमंत्री कितनी भी सफाई देना चाहें, नहीं देंगे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं .
राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये बीजेपी वाला का सवाल है, बहुत अच्छा. मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं."

मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत जीएसटी लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है. पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार. हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं. हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे."

रामराज्य से प्रेरित होगी AAP की लोकसभा कैंपेन की वेबसाइट: संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ्त दी जा सकती है. आजादी के बाद मुफ्त बिजली योजना, मुफ्त पानी योजना और मुफ्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी. दिल्ली ऐसा करने वाला एकमात्र राज्य है. लाभ का बजट दीजिए, हम राम राज्य की अपनी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में हवन किया.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कल झेलम नदी में नाव पलटने की घटना में 3 लोग अभी भी लापता हैं. दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.

बेंगलुरु: पुलकेशीनगर से पूर्व कांग्रेस विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2024 में मोदी गारंटी लेकर आया है: PM

नलबाड़ी, असम: एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था. 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी."

आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है. कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया. मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए. जो कांग्रेस के 60 सालों में नहीं हुआ वो मोदी ने 10 सालों में करके दिखाया.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव 2024 | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं, "मेरे अनुसार, वे (BJP) 200 से 220 सीटें जीत सकते हैं. मेरे पास यही रिपोर्ट है. वे कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी, यह एक रणनीति है."

PM मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे: अमित शाह

कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार ने लगातार अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान में और गति आई है. 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया. 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में तीन महीने के अंदर 80 नक्सली मारे गए हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा. बहुत कम समय के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे.''

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखें तस्वीरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा की.  सीएम नवीन पटनायक कांटाबांजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा."

बिहार: औरंगाबाद में RJD ऑफिस में हुई छापेमारी

औरंगाबाद में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पर गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापा मारा है. इस दौरान टीम ने कार्यालय से 50 हजार रुपए और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त किया है. छापेमारी करने आए अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है और इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दे दी गई है.

वहीं, छापेमारी के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और इसे सरकार की एक साजिश करार दिया.

सहारनपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "या तो इन्होंने कुछ गड़बड़ पहले से कर रखी है कि इनको पता है कि इन्हें 400 पार मिलने वाले हैं. अगर देश में ऐसा चुनाव हो जिसमें EVM में कोई गड़बड़ न हो तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये 180 से ज्यादा सीटें नहीं ले सकते, उससे भी कम सीटें लेंगे."

पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में त्रिपुरा के अगरतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सीएम माणिक साहा भी मौजूद हैं.

अम्बाला- शंभू बॉर्डर पर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया

अम्बाला- शंभू बॉर्डर पर किसानों ने अनिश्चित काल के लिए रेलवे ट्रैक को जाम किया है. उनकी मांग गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर है. किसानों को रोकने के लिए पंजाब पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की की बात सामने आ रही है.

डिब्रूगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "देशवासियों को ये मालूम है कि कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी देश में कोई है ही नहीं."

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए TMC ने घोषणापत्र जारी किया, गरीब परिवारों को फ्री LPG सिलेंडर का वादा 

गुजरात के खेड़ा जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार के ट्रक से टकराने से दस की मौत हो गई: पुलिस अधिकारी

कूचबिहार की यात्रा रद्द करें बंगाल के राज्यपाल, आदर्श संहिता का होगा उल्लंघन: चुनाव आयोग

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को 18 और 19 अप्रैल को उत्तरी बंगाल के कूच बिहार की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द करने की सलाह दी गई है. यह सलाह चुनाव आयोग की ओर से आई है, जिसमें बताया गया है कि चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होना है, और इसके साथ ही आज शाम से प्रचार थम गया है जिससे यह दौरा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने गुरसाई टॉप इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद एक IED को निष्क्रिय कर दिया

पार्टी ने कहा कि DPAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश संसद ने लोगों के लिए कानूनी रूप से अपना लिंग बदलना आसान बनाने के लिए मतदान किया, साथ ही आयु सीमा को घटाकर 16 वर्ष कर दिया है

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की फायरिंग में बिहार के मजदूर की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद बिहार के मजदूर की मौत हो गई.

कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि अनंतनाग के जबलीपोरा बिजबेहेड़ा में आतंकवादियों ने गोलीबारी की और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी पहचान बिहार निवासी राजू शाह के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई.

हालांकि इसके बाद घायल मजदूरी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2024,08:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT