advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने कहा, "आग नियंत्रित कर ली गई है लेकिन पूरी तरह से बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. अभी मौके पर 8 फायर टेंडर हैं पुलिस प्रशासन भी मौजूद हैं..."
महाराष्ट्र के नागपुर में कन्हान नदी पुल पर 16 जून की शाम एक तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भारतीय सेना के 2 जवानों की मौत हो गई और 6 जवानों और एक ऑटो चालक घायल हो गए: पुलिस
सरकार ने रविवार, 17 जून को अग्निपथ योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर चल रहे इस आशय के संदेश को फर्जी बताया। सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया, "एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद 'सैनिक सम्मान योजना' के रूप में फिर से शुरू किया गया है, इसमें सेवा की अवधि को बढ़ाकर 7 साल करना, 60 प्रतिशत स्थायी कर्मचारी और बढ़ी हुई आय शामिल है... भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।"
शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। कांग्रेस ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा किया।
अग्निपथ योजना एक "टूर ऑफ़ ड्यूटी स्टाइल" योजना है, जिसे सितंबर 2022 में सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नीचे के रैंक के सैनिकों की केवल चार साल की भर्ती के लिए लागू किया गया था।
इस प्रणाली के तहत भर्ती किए गए कर्मियों को अग्निवीर कहा जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं. अधिकारियों ने कहा, "इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी शुरू कर दी. कुछ देर बाद गोलीबारी बंद हो गई, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और सुचारू, सुरक्षित और घटना-मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने की सलाह दी। केंद्र के सख्त आदेशों के आलोक में, सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाने के लिए कुछ बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की उम्मीद है
गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया है. तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला 9 जून की शाम को हुआ था. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए: अधिकारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 15 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस से रियासी आतंकी हमले का मामला अपने हाथ में ले लिया और गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद एक नई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की.
एयर इंडिया के यात्री को भोजन में धातु का ब्लेड मिला. एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी, राजेश डोगरा कहते हैं, "एयर इंडिया पुष्टि करता है कि हमारी एक उड़ान में एक अतिथि के भोजन में एक वस्तु पाई गई थी. जांच के बाद, इसकी पहचान सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आने के रूप में की गई है."
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला को उपचुनाव में टिकट दिया गया है. वहीं, काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से उम्मीदवार गया बनाया है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. बीजेपी ने हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जा चुकी है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है. 24 जून को मतपत्रों की जांच की जाएगी. जबकि, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है.
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 13 जुलाई को होगी.
(इनपुट-आईएएनएस)
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं है. उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है. वे भी परेशानी में हैं. उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है. मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं. वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस सरकार को केवल चुनाव की परवाह है. कैसे हैकिंग की जाए, कैसे हेरफेर की जाए, कैसे चुनाव में धांधली की जाए... मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, बयानबाजी के लिए नहीं."
मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह, सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख और मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, सीओएएस जनरल मनोज पांडे, नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य अधिकारी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा...उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्री सुविधाओं की परवाह नहीं है. उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है. वे भी संकट में हैं. उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है. मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव से मतलब है. चुनाव में धांधली कैसे की जाए... मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, न कि बयानबाजी के लिए.''
राजस्थान के उदयपुर गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा क्रॉसिंग ब्रिज के पास ट्रेलर और डंपर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई
अन्नाद्रमुक की इस घोषणा पर कि वह विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का बहिष्कार करेगी, पार्टी नेता डी जयकुमार ने कहा "विक्रवंडी उपचुनाव का बहिष्कार करना पार्टी का निर्णय है जब भी डीएमके आती है, चुनाव में सभी प्रशासनिक मिशनरी शामिल हो जाते हैं, दुरुपयोग किया गया... मंत्री चुनाव के लिए प्रचार करने आते हैं, करोड़ों रुपये खर्च करते हैं और प्रत्येक घर को उपहार देते हैं. हमने चुनावों के दौरान धन के दुरुपयोग को उजागर करने के लिए पहले ही कई याचिकाएं दायर की हैं. तमिलनाडु में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह उपचुनाव लड़ना वास्तव में संसाधनों की बर्बादी है. चुनाव का बहिष्कार किसी भी तरह से पार्टी को प्रभावित नहीं करेगा या हमें अगले कार्यकाल में सरकार बनाने से नहीं रोकेगा."
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कोलकाता हवाई अड्डे से बागडोगरा के लिए रवाना हुए. वे दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करेंगे.
पश्चिम बंगाल: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनास्थल का दौरा किया.
वह कहते हैं, "अभी हमारा ध्यान बहाली पर है. यह मुख्य लाइन है. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यह राजनीति का समय नहीं है. मैं घायलों से भी मिलूंगा..."
रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आवास पर छत्तीसगढ़ सरकार में विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया.
ट्रेन हादसे पर ममता बनर्जी ने कहा "मैंने बहुत सी चीजें शुरू कीं, लेकिन वे केवल वंदे भारत ट्रेनों का प्रचार कर रहे हैं. दुरंतो एक्सप्रेस कहां है? राजधानी एक्सप्रेस के बाद, दुरंतो सबसे तेज ट्रेन थी...आज, पूरे रेलवे विभाग को लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है. मुझे उचित देखभाल महसूस हो रही है. रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए...घटना होने के तुरंत बाद, राज्य सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के लिए मेडिकल टीम, आपदा टीमें, एम्बुलेंस और हर संभव मदद उपलब्ध कराई...''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया बातचीत में स्पष्ट किया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा "केरल के लोग प्रियंका गांधी जी को पसंद करते हैं. वह बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी."
उन्होंने यह भी कहा, "फैसले से हर कोई खुश है. राहुल गांधी रायबरेली से और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी."
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की. उन्होंने कहा- भारत वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है."
निखिल गुप्ता के वकील जेफरी चाब्रोवे ने बताया, "यह हमारे दोनों देशों के लिए एक जटिल मामला है. यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम प्रक्रिया में इतनी जल्दी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचें. बैकग्राउंड और विवरण विकसित होंगे जो सरकारी आरोपों को पूरी तरह से नया रूप दे सकते हैं. हम उसका बचाव सख्ती से करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बाहरी दबावों की परवाह किए बिना उसे पूरी उचित प्रक्रिया मिले.''
तेलंगाना सरकार ने राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. यह आदेश तेलंगाना सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने जारी किया है.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''लोगों को पीटा गया, महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया...पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की...यह चौंकाने वाला है...ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. महिला सीएम और आपके राज में अन्याय हो रहा है...''
दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. रविवार को, प्रांत के मीझोउ शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. कई घर पानी में डूब गए. तेजधार पानी में गाड़ियां भी बह गईं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भूस्खलन के चलते कई मकान मलबे में दब गए. इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई. अब तक 13 लोगों के फंसे होने की सूचना है. हेलीकॉप्टर और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने का प्रयास जारी है. बाढ़ के कारण भारी पैमानेे पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.
मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से विधायक भी थे. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी.
लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद नियमों के मुताबिक उन्हें 14 दिन के अंदर विधायक पद से इस्तीफा देना जरूरी था. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को अपना इस्तीफा भेज दिया. विधायक पद से इस्तीफा देने बाद शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)