Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल को जेल से काम करने की इजाजत मिले...हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

केजरीवाल को जेल से काम करने की इजाजत मिले...हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ED का आरोप- केजरीवाल आम, मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले</p></div>
i

ED का आरोप- केजरीवाल आम, मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले

फोटो- PTI 

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया है. ऐसे में अब नेताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार तेज कर दिया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन करने के पहले गुरुवार (18 अप्रैल) को तीन रोड शो और एक रैली करेंगे.

वहीं, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा असम में तीन रैली को संबोधित करेंगे. तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस प्रमुख केसीआर हैदराबाद में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

VVPAT की पर्चियों से डाले गए वोट का मिलान करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच चंडीगढ़ के मोहाली में होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • VVPAT की पर्चियों से डाले गए वोट का मिलान करने की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई

  • अमित शाह गांधीनगर में तीन रोड शो और एक रैली को करेंगे संबोधित

  • जेपी नड्डा असम में तीन रैली को करेंगे संबोधित

  • राहुल गांधी केरल में तीन चुनाव जनसभा को करेंगे संबोधित

  • केसीआर हैदराबाद में बीआरएस नेताओं संग करेंगे बैठक

  • IPL में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

पुणे, महाराष्ट्र: बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने कहा, "आज मेरे लिए बड़ा दिन है. मैं नामांकन भरने जा रही हूं इसलिए हम भगवान के पास आए थे, प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया."

पहलवानों vs बृजभूषण पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

"मणिपुर हिंसा में हमें धार्मिक एंगल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए" हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बोले विदेश सचिव 

हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सदस्य इंदरजीत सिंह द्वारा मणिपुर मुद्दे और आस्था की स्वतंत्रता पर उठाए गए सवाल पर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड कैमरन ने कहा, "भारत में धार्मिक सहिष्णुता और धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में उन्होंने जो बातें कहीं, वे महत्वपूर्ण हैं. बेशक, ऐसे मौके आए हैं जब हमने इन मुद्दों को भारत सरकार के सामने उठाया है। मेरा मानना है कि ऐसा ही जारी रहना चाहिए."

ब्रिटेन के विदेश सचिव ने मणिपुर में चल रहीं हिंसा में हाउस को धार्मिक एंगल को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी. उन्होनें कहा, "मणिपुर के मामले में, यह कहना सही है कि हमें इस संघर्ष के कुछ धार्मिक पहलुओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कभी-कभी यह (संघर्ष) सांप्रदायिक, आदिवासी या जातीय होता है. लेकिन कई मामलों में इसका एक धार्मिक हिस्सा होता है और हमें इसके बारे में स्पष्ट होना चाहिए "

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310.82 अंक चढ़कर 73,254.50 पर पहुंचा वहीं निफ्टी 122.75 अंक चढ़कर  22,270.65 पर. 

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर कार की ट्रक से टक्कर, 10 लोगों की मौत

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर बुधवार (17 अप्रैल) को एक ओवरलोडेड निजी वाहन के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार इनोवा कार, जिसका इस्तेमाल एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को ले जाने के लिए शटल वाहन के रूप में किया जाता था, ट्रक से टकरा गई. आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, ''यह दुर्घटना गुजरात में सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाती है. नियमों के बावजूद, निजी वाहन अपनी क्षमता से कहीं अधिक यात्रियों को ले जा रहे हैं. सरकार को परिवहन कानूनों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए."

(इनपुट-IANS)

WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। बृज शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है.

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के साणंद में रोड शो किया. वह कल गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर 26 अप्रैल के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

महाराष्ट्र: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कल दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं. कल शाम 10 प्रस्थान और 9 आगमन रद्द कर दिए गए. मंगलवार, 16 अप्रैल से, बाढ़ के कारण रनवे पर पानी भर जाने के कारण उड़ानें पूरी तरह से रुक गई हैं: हवाई अड्डे के सूत्र

महाराष्ट्र: NCP-SCP की मौजूदा सांसद और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP ने बारामती से NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा है.

EVM-VVPAT वेरिफिकेशन मामले में 18 जुलाई को होगी अगली सुनवाई.

कांग्रेस ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

Delhi: MCD चुनाव में AAP के मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी कौन हैं?

AAP ने दिल्ली में निगम चुनाव के लिए मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली मेयर पद के देवनगर से निगम पार्षद महेश खीची और डिप्टी मेयर के अमन विहार वार्ड से निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी घोषित किया है.

पटना: तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.यह अशोभनीय है. इस पर जरूर कार्रवाई होगी, जो गाली देने वाले लोग हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा."

"पवित्रता होनी चाहिए", EVM-VVPAT वेरिफिकेशन मामले में SC ने ECI से कहा

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से वकील प्रशांत भूषण के इस आरोप पर गौर करने को कहा कि केरल के कासरगोड में एक मॉक पोल के दौरान चार ईवीएम में बीजेपी के लिए एक अतिरिक्त वोट रिकॉर्ड हो रहा था.

सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि यह चुनावी प्रक्रिया है और इसमें पवित्रता होनी चाहिए और किसी को भी यह आशंका नहीं होनी चाहिए कि जो कुछ अपेक्षित है वह नहीं किया जा रहा है.

वीवीपैट के साथ डाले गए वोटों के क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने मौजूद ईसीआई अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. सुनवाई चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ED ने शिल्पा शेट्टी के पति की 97 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की

ईडी, मुंबई ने अनंतिम रूप से रुपये 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से संबंधित कुर्क किया है. संलग्न संपत्तियों में जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है.

ईडी की ओर से यह एक्शन 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मामले में लिया गया है

ईडी, रांची ने झारखंड के मनरेगा घोटाले के मामले में शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी (दोनों कार्यकारी अभियंता) की 22.47 लाख रुपये की चार अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. इस मामले में कुल कुर्की रु. 106.86 करोड़ है.

क्या PM मणिपुर जाकर लोगों से बात नहीं कर सकते?-राहुल गांधी

कन्नूर (केरल): एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "कोविड के समय लाखों लोग अस्पतालों में मर रहे थे. ऑक्सीजन नहीं थी, वेंटिलेटर नहीं थे. प्रधानमंत्री कह रहे थे कि थाली बजाओ. अब भी लोग मर रहे हैं. मैं मणिपुर गया और दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) से मिला. वे एक दूसरे से बात नहीं कर रहे. वहां सरकार कह रही है कि हमने नियंत्रण खो दिया है. हमें नहीं पता क्या करना है. प्रधानमंत्री देश के एक राज्य (मणिपुर) का एक दौरा तक नहीं करते. क्या वे वहां जाकर लोगों से बात नहीं कर सकते थे?"

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे.

"क्या वोटर्स को VVPAT पर्ची मिल सकती है", SC ने ECI से पूछा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 83.55 पर बंद हुआ

Share Market: सेंसेक्स 454 अंक गिरकर 72,488 पर बंद हुआ; निफ्टी 152 अंक गिरकर 21,995 पर आ गया है

Arvind Kejriwal | ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम, मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिल जाए

SC में चुनाव आयोग ने द क्विंट की रिपोर्ट पर जवाब दिया

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 2019 के लोकसभा चुनावों में डाले गए वोटों और गिने गए वोटों के बीच कथित विसंगतियों के संबंध में 'द क्विंट' की 2019 की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

तर्क का जवाब देते हुए, ईसीआई ने ईवीएम-वीवीपीएटी मामले में एक बयान दायर किया, जिसमें कहा गया कि विसंगति लाइव वोटर्स मतदान डेटा के साथ थी, जो उसकी वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, न कि ईवीएम के साथ कोई गड़बड़ी थी. इसमें आगे बताया गया कि डेटा मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों के इनपुट के आधार पर वास्तविक समय के आधार पर वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, 373 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोटों और गिने गए वोटों के बीच अंतर था. सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम-वीवीपैट मामले में याचिकाकर्ताओं ने रिपोर्ट का हवाला देकर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे.

उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है

Odisha: भुवनेश्वर में गेल (GAIL) स्टॉकयार्ड में आग लग गई

AAP नेता आतिशी ने कहा, ED ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के जेल में चीनी वाली चाय पीने, मिठाई खाने के बारे का झूठ बोला है

पंजाब: 2021 में 1.5 साल की बच्ची के अपहरण-हत्या की आरोपी महिला को लुधियाना कोर्ट ने दोषी पाया, मौत की सजा सुनाई

पंजाब: 2021 में डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण और हत्या की आरोपी महिला को लुधियाना की सत्र अदालत ने दोषी ठहराया. वकील पारुपकर सिंह घुम्मन ने कहा, "...अदालत ने उसे अपहरण का दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सबूत नष्ट करने के लिए उसे 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई. हत्या के लिए उसे मौत की सजा सुनाई गई है..."

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने FSSAI को एक पत्र लिखकर नेस्ले (Nestle) द्वारा निर्मित बेबी फूड में चीनी होने के संबंध में ध्यान आकर्षित किया है

अमित पात्रा को IIT-BHU का निदेशक नियुक्त किया गया: शिक्षा मंत्रालय के सूत्र

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पोलिश अभियोजकों का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति की हत्या की कथित रूसी साजिश में पोलिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2024,08:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT