राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में होगी सुनवाई</p></div>
i

अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में होगी सुनवाई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी अमित शाह से मंगलवार (18 जून) को मुलाकात करेगी और मौजूदा मुद्दों पर विचार करेगी, जिसमें फडणवीस का संगठनात्मक काम पर वापस लौटने का प्रस्ताव भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी की यात्रा करेंगे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा.

राजधानी में भीषण गर्मी के बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) मंगलवार को जंतर-मंतर पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे.

  • PM मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

  • अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • NEET 2024 में कथित अनियमितताओं को लेकर AAP का प्रदर्शन.

  • दिल्ली में जल संकट की समस्या जारी.

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 25 साल बाद नॉर्थ कोरिया के दौरे पर जाएंगे.

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट की समस्या जारी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है.

वारणसी दौरे पर PM मोदी, कैसा रहेगा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (18 जून) को वाराणसी जा रहे हैं. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा. बीजेपी के वाराणसी जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यहां आएंगे.

मोदी पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के लिए आय सहायता योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपए जारी करेंगे. वह स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे.

शाम करीब 7 बजे मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे. वह रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.

असम: उदलगुरी से AK 56 राइफल, एक मैगजीन और 668 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

असम | पुलिस ने उदलगुरी कस्बे के पास शांतिपुर गांव से एक AK56 राइफल, एक मैगजीन और 668 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. असम पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना | सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 25 घायल हैं,

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा क्रांति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

उत्तर गोवा: पणजी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा क्रांति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 17 जून को सुबह 9:35 बजे IGI एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल आया जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. तदनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को एक सीट छोड़ने की राहुल गांधी ने दी सूचना: सूत्र

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के अनुसार कहा है कि राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने के बारे में लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है.

इटली के पास जहाज डूबने से 11 की मौत, 60 से ज्यादा लापता

इटली के पास समुद्र में दो जहाज डूब गए, जिसमें कम से कम 11 प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 66 अन्य लापता हैं.

सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवासी नावों में कुछ खराबी आने के कुछ घंटों बाद सोमवार देर रात तक भूमध्य सागर में इटली के कोस्ट गार्ड ने खोज और बचाव अभियान जारी रखा.

दक्षिणी इटली में कैलाब्रिया के तट से लगभग 120 मील (193 किमी) दूर संकट में फंसी नाव को देखकर एक मर्चेंट शिप ने सबसे पहले एसओएस कॉल किया, जिसके बाद बचाव अभियान चलाया गया.

मर्चेंट शिप ने 12 लोगों को बचाया और इटली के कोस्ट गार्ड जहाज के आने तक उनकी सहायता की. कोस्ट गार्ड के अनुसार, एक महिला की जहाज से उतरने के तुरंत बाद मौत हो गई, वो बहुत बीमार थी.

कोस्ट गार्ड ने एक बयान में कहा, "नाव के डूबने के बाद बचे लोगों की तलाश जारी है."

कोस्ट गार्ड ने बताया कि दो इतालवी गश्ती नौकाएं और एक एटीआर42 विमान खोज में शामिल हैं और जल्द ही मेडिकल टीमों के साथ एक और गश्ती जहाज खोज अभियान में शामिल हो जाएगा. सोमवार देर शाम तक कोई और जीवित नहीं मिला.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिन 66 लोगों के मरने की आशंका है, उनमें 26 नाबालिग हैं.

जीवित बचे लोगों के बयान के अनुसार, यह नाव पिछले सप्ताह तुर्की से रवाना हुई थी, जिसमें इराक, सीरिया, ईरान और अफगानिस्तान से प्रवासी और शरणार्थी सवार थे.

इतालवी अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. नाव भूमध्य सागर के रास्ते यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रही थी.

इससे पहले एक घटना में, जर्मन सहायता समूह रेस्कशिप के साथ एक बचाव जहाज ने 10 प्रवासियों को मृत पाया था और इटली के सबसे दक्षिणी द्वीप लैम्पेडुसा से दूर माल्टा के पास संकट में फंसी एक नाव पर सवार 51 अन्य लोगों को बचाने में कामयाब रहा.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बचे हुए लोग मुख्य रूप से बांग्लादेश, पाकिस्तान, मिस्र और सीरिया से थे। इतालवी गृह मंत्रालय ने जहाज को लैम्पेडुसा में डॉक करने का आदेश दिया था.

भूमध्य सागर के माध्यम से नाव से यात्रा करने वाले प्रवासियों को मौसम की स्थिति और खराब गुणवत्ता वाले जहाजों के कारण इस तरह की खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुसार, इस वर्ष अब तक भूमध्य सागर को पार करते हुए लगभग एक हजार लोग मारे गए हैं या लापता हो गए हैं. 2023 में 3,155 लोग लापता हो गए थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मछली पकड़ने के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने पुदुक्कोट्टई के 4 मछुआरों को पकड़ा

रामेश्वरम: पुदुक्कोट्टई के 4 मछुआरों को डेल्फ़्ट द्वीप (उत्तरी श्रीलंका) के पास सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ा. पकड़े गए मछुआरों के नाम के. पार्थिबन (32), के. सारथी (23), के. मुरली (42), एन. रामदास (52) हैं और जब्त की गई नाव को कांकेसंथुराई नौसेना शिविर ले जाया गया.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 जून) को हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 77,326 अंक और 23,573 अंक का नया कीर्तिमान बनाया.

सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 226 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,219 अंक पर और निफ्टी 77 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,543 अंक पर था.

बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. एनएसई पर 1,735 शेयर हरे निशान में और 348 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 140 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 55,365 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 127 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,171 अंक पर था.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू, एफएमसीजी, धातु, रियल्टी और ऊर्जा सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि फार्मा और वित्तीय सेवाओं के सेक्टरों पर दबाव देखा जा रहा है.

सेंसेक्स में विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एसबीआई और एलएंडटी में सबसे ज्यादा बढ़त रही. मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया.

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि गैप-अप ओपनिंग के बाद निफ्टी का सपोर्ट 23,400 अंक पर और फिर 23,300 अंक तथा 23,200 अंक पर है. बढ़त की तरफ देखें तो 23,550 अंक के बाद 23,650 अंक और 23,700 अंक एक बड़ी रुकावट है.

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक और सोल के बाजारों में बढ़त है. हालांकि, हांगकांग और जकार्ता के बाजार गिरावट में हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 84 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ओडिशा: बालासोर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू

ओडिशा: बालासोर जिला प्रशासन ने 17 जून को दो समूहों के बीच झड़प के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी

BRS MLA सत्यवती राठौड़ और सबिता इंद्रा रेड्डी ने के. कविता से तिहाड़ में की मुलाकात

दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा के सदस्य सत्यवती राठौड़ और सबिता इंद्रा रेड्डी बीआरएस नेता के कविता से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ा दी थी.

पटना पहुंच सीएम नीतीश कुमार से मिले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

बिहार | हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचे.. जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ेंगी

वडोदरा एयरपोर्ट पर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आज सुबह 11:42 बजे एयरपोर्ट पर एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें लिखा गया था कि एयरपोर्ट पर बम है। इसके बाद हमने एयरपोर्ट को SOPs के तहत चेक किया गया, कहीं भी कोई बम नहीं मिला। आज के दिन के लिए एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। FIR दर्ज़ कर ली गई है, जांच जारी है: पन्ना मोमाया, डीसीपी, वडोदरा

राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया 

बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से चुनाव लड़ था लेकिन अब वे रायबरेली के सांसद बने रहेंगे. उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2024,07:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT