advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए शनिवार (18 मई) शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. 20 मई को सुबह 7 बजे से आठ राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव होना होगा. इस बीच, अब छठवें चरण की 58 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लेकर प्रचार तेज हो गया.
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में जनसभा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में भी रैली करेंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के अशोक विहार में जनसभा करेंगे. राहुल गांधी यूपी के बाराबंकी में भी एक रैली को संबोधित करेंगे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 2 जून को विभाजन के 10 साल पूरे होने के साथ, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट बैठक करेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL मुकाबला होगा. यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
चौथे चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार.
PM मोदी की हरियाणा में दो और दिल्ली में एक रैली.
राहुल गांधी दिल्ली में एक और यूपी के बाराबंकी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
तेलंगाना सरकार की कैबिनेट बैठक आज.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह 17 मई को घर लौट आए हैं. वे 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. पुलिस द्वारा उनका बयान कोर्ट में दर्ज करा दिया गया है. गुरुचरण सिंह ने कहा है कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर घर से दूर चले गए थे.
मथुरा से पंजाब के जालंधर जा रही टूरिस्ट बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. नौ लोगों की हुई मौत. टूरिस्ट बस में 60 लोग थे. यह घटना देर रात 2:00 बजे की है. घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया,
AAP के 'बीजेपी ने CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को भेजा' वाले आरोप पर ANI को दिए एक इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है. आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं. अगर ये साजिश बीजेपी ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे(स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की. हम ऐसे काम नहीं करते. हम बहुत सीधे लोग हैं. अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं."
किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें."
दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि बीजेपी का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा. हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से बीजेपी के संपर्क में थीं."
नूंह बस हादसे पर कांग्रेस नेता और गुड़गांव(हरियाणा) लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा, ''बहुत ही दर्दनाक और दुखद घटना है जिसमें कुछ लोग मथुरा-वृंदावन से आ रहे थे और बस में अचानक आग लग गई. 8 से ज्यादा लोगों की जलकर मृत्यु हुई है मैं घायलों से मिलने अस्पताल जाउंगा."
लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, ''मैं राष्ट्रीय नहीं बल्कि स्थानीय मुद्दों के बारे में सोच रहा हूं. गुड़गांव से मेरा पुराना रिश्ता है. जो लोग दिल्ली से आते हैं, उन्हें नहीं पता कि अंदरूनी इलाकों में यह जगह बहुत ही पिछड़ी हुई है. मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से या किसी पार्टी से नहीं बल्कि मेरी लड़ाई यहां की समस्याओं से है."
मुर्शिदाबाद: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, "ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए. किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे. चाहें वो महिला सांसद हो या न हो महिला तो महिला है. महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में ब्रिटेन में थे.
मुंबई: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "पहले तो ममता बनर्जी ने कहा कि वे बाहर से (INDIA गठबंधन) समर्थन करेंगी. बहुत सी पार्टियां ऐसा करती हैं. हाल ही में उनका एक और बयान आया है कि अगर सरकार बनती है तो वे सत्ता में शामिल हो जाएंगी. वे (ममता बनर्जी) गठबंधन के साथ हैं, ये स्पष्ट है. अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं हैं. निर्णय लेने वाले हम हैं, कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है. हम जो तय करेंगे उन्हें फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वो बाहर जाएगा."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री अतिशी ने कहा, "उनकी (बीजेपी) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है. विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए. आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते. जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई, आज बीजेपी की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते. ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है. "
लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता बुलडोजर कौन से कानून के अंतर्गत चलाया जाता है.इ नके राज में हिन्दू धर्म खतरे में रहा है क्या? कांग्रेस के 60 साल के राज में हिन्दू धर्म खतरे में रहा है क्या? सनातन धर्म इतना कमजोर धर्म नहीं है."
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिस मुख्यमंत्री आवास में विकास की योजनाएं बननी चाहिए थीं, दिल्ली को आगे बढ़ाने की योजनाएं बननी चाहिए वहां इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं वो भी उन्हीं की पार्टी की सांसद के साथ. जब महिला सांसद के साथ इस प्रकार की घटना हो रही है तो और महिलाओं के बारे में उनकी क्या सोच होगी. ये पूरी तरह से दिखता है कि पार्टी (AAP) महिला विरोधी पार्टी है, महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली पार्टी है."
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सिविल लाइन थाने में विभव कुमार से पूछताछ की जा रही है.
सिविल लाइन पुलिस ने विभव कुमार को पहले हिरासत में लिया था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
थाने के बाहर पहुंचे विभव कुमार के वकीलों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. गिरफ्तारी से पहले विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल किए थे. पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात की थी.
इस मामले में विभव कुमार के वकील का आरोप है कि अभी तक उन्हें एफआईआर कॉपी नहीं मिली है.
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने की साजिश बता चुके हैं,
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह-सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बिना अपॉइंटमेंट के भेजा गया था. आप नेता आतिशी ने इस मामले में बीजेपी को पूरी तरीके से षड्यंत्रकारी बताया है. आतिश ने कहा है कि इन सब के पीछे बीजेपी का हाथ है और इसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं.
गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से पीसीआर कॉल की गई थी, कॉलर ने बताया था कि उसके साथ मारपीट हुई है. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें बुरी तरीके से मारा पीटा और उन्हे बाहर निकाल दिया था.
(इनपुट-IANS)
छपरा (सारण): आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो गए हैं. INDIA गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि PoK भारत का है और रहेगा, हम उसे लेकर रहेंगे. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुंदेलखंड के झांसी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा, पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो. उनके पास एटम बम है. उनसे PoK मत मांगो. मैं कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. हम एटम बम से नहीं डरते.
उन्होंने कहा कि चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके हैं. 4 चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं. राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. अब ये निश्चित हो गया कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
(इनपुट- IANS)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के रण में उतरने जा रहे हैं. पीएम मोदी शनिवार शाम को उत्तर पूर्व दिल्ली के घोंडा विधानसभा के यमुना खादर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान सहित भारत में 13 राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि भी प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में मौजूद रहेंगे.
BJP के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने बयान जारी कर बताया कि भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार, लोकसभा चुनाव के चल रहे जश्न के बीच, भारत में 13 राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि 18 मई को दिल्ली में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों के उत्साह का अनुभव करेंगे.
(इनपुट- IANS)
स्वाति मालीवाल मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विभव कुमार के वकीलों ने सवाल उठाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर वो उनके (स्वाति) साथ क्यों गाली-गलौज करेंगे और चिल्लाएंगे? वकील ने पूछा, 'मुख्यमंत्री के घर पर सैकड़ों लोग होते हैं. विभव के चीखने-चिल्लाने पर किसी का ध्यान नहीं गया?'
विभव के वकीलों ने आगे कहा कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए कोई अपॉइंटमेंट नहीं लिया था. वकील ने यह भी कहा कि मालीवाल केजरीवाल के सहयोगी के बारे में पूछती रहीं, और कहा कि कुमार सिर्फ उनके कहने पर ही वहां गए थे.
विभव कुमार के वकीलों ने आदलती कार्यवाही के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें स्वाति मालीवाल केजरीवाल के आवास पर सोफे पर बैठी हुई दिख रही हैं. कुमार के वकील ने कहा, "वह बहुत आराम से सोफे पर बैठी हुई है. किसी ने उसके साथ कुछ नहीं किया. वे केवल उनसे जाने का अनुरोध कर रहे थे क्योंकि उनका (मुख्यमंत्री के साथ) कोई अपॉइंटमेंट नहीं था."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा बीजेपी जेल-जेल खेल रही है पहले मुझे जेल में डाला आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया. हमने दिल्ली में बेहतर काम किया है इसलिए हमको जेल में डालना चाहते हैं जो काम यह नहीं कर पाते हैं वह हम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 12 बजे बीजेपी दफ्तर आ रहा हूं जिसको जेल में डालना है डाल दो. आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं यह लोग. हमारा कसूर क्या है क्यों हमारे लोगों को जेल में डाला जा रहा है.
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा मारपीट और बदसलूकी मामले में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. यह एक गंभीर और संवेदनशील विषय है. मुझे लगता है कि जांच सही दिशा में हो रही है. जांच के बाद कुछ तथ्य सामने आएंगे तो फिर कुछ कहा जा सकता है. मैं दिल्ली पुलिस से अनुरोध करूंगा कि इस मामले की निष्पक्ष से जांच करें.
बता दें कि राज्यसभा सांसद मालीवाल से सीएम केजरीवाल के घर में हुई मारपीट मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद विभव ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया.
(इनपुट- IANS)
तीन देशों की उनकी निजी यात्रा को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन यात्रा अधूरी छोड़कर शनिवार तड़के परिवार के साथ केरल लौट आये.
उनकी 6 मई से शुरू इस यात्रा को लेकर विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह कहकर विवाद को और तूल दे दिया कि वह सीएम विजयन के विदेश दौरे पर होने की सूचना देने के लिए मीडिया को धन्यवाद देना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा की तरह उनके देश लौटने की बात को भी बिल्कुल गोपनीय रखा गया.
पहले खबर आई थी कि वह कोच्चि हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे, लेकिन वह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरे और हमेशा की तरह इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बात किये बिना चले गये.
प्रोटोकॉल के विपरीत हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी के लिए कोई सरकारी अधिकारी मौजूद नहीं था, वहां सिर्फ उनके निजी सुरक्षाकर्मी थे.
विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने दुबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता भी की और मंत्रियों को बताया था कि वह 20 मई को वापस लौटेंगे.
कांग्रेस और बीजेपी ने उनकी बेहद गोपनीय यात्रा के लिए सीएम विजयन पर जमकर हमला बोला. सबसे तीखा हमला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन की तरफ से आया जिन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से डरे हुए हैं, और इसलिए माकपा के 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद विदेश भाग गये तथा किसी चुनाव अभियान में शामिल नहीं हुए जबकि वह पूरे देश में माकपा के अकेले मुख्यमंत्री हैं.
(इनपुट- IANS)
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का ये चुनाव... भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए है. देश की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं. गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाने और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए है. गरीब और मध्यम वर्ग को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं."
प्रधानमंत्री ने कहा, "50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा. तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "न अपने लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं. मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं."
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. CSK और RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. CSK जीतती हैं तो प्ले ऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी. वहीं RCB को कम से कम 18 रनों से जीतना होगा. अगर RCB 17 रन या उससे कम अंतर से जीतती है, तो कम नेट रन रेट के आधार पर बाहर हो जाएगी.
दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, " उन्होंने (पीएम मोदी) उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं. 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं कीं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए. मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं. आपको क्या लगता है, क्या वह मुझसे बहस करने आएंगे? नहीं, वह नहीं कर सकते...नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)