यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को होगा जारी

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को होगा जारी</p></div>
i

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को होगा जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर आज से वोटिंग शुरू, राहुल गांधी आज बिहार में रैली करेंगे. PM मोदी UP के अमरोहा और मध्य प्रदेश के दमोह में सभा करेंगे. देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • राहुल गांधी की आज बिहार में रैली

  • PM मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और एमपी के दमोह में सभा करेंगे

  • लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL का मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा

नागा समूह ने मतदान के दिन पूर्वी नागालैंड में बंद का आह्वान किया

नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान से एक दिन पहले, एक नागा समूह ने गुरुवार शाम से राज्य के पूरे पूर्वी हिस्से में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है, जबकि ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने क्षेत्र के 20 विधायकों से "किसी भी अप्रिय घटना को रोकने" के लिए मतदान के दिन घर के अंदर ही रहने आग्रह किया है.

चुनाव आयोग ने शुक्रवार के मतदान के लिए हरसंभव तैयारी की है, लेकिन ईस्टर्न नागालैंड पब्लिक इमरजेंसी समूह द्वारा बंद की अपील और ईएनपीओ और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा "घर में रहने का आह्वान" किया गया है. ये समूह वर्ष 2010 से छह पिछड़े जिलों को मिलाकर एक अलग प्रशासन या राज्य की मांग कर रहे हैं. उनकी अपील के कारण पूर्वी नागालैंड के छह जिलों में मतदान प्रभावित होने की संभावना है, जिसमें 60 विधानसभा सीटों में से 20 शामिल हैं.

हालांकि, ईस्टर्न नागालैंड पब्लिक इमरजेंसी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों और अन्य आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से छूट दी है.

ईएनपीओ ने पूर्वी नागालैंड के 20 विधायकों से शुक्रवार को "घर के अंदर" रहने का आग्रह किया.

सभी 32 पदाधिकारियों और अध्यक्ष आर. त्सापिकीउ संगतम द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अपील पूर्वी नागालैंड के संपूर्ण लोगों की ओर से "हमारे समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मामले" के संबंध में उनकी समझ और समर्थन की मांग के लिए है.

इसमें कहा गया, "पूरी ईमानदारी और सद्भावना के साथ, हम अपने सम्मानित पूर्वी नागालैंड विधायक संघ (ईएनएलयू) के सदस्यों को याद दिलाना चाहते हैं कि हमारा इरादा मतदान के दिन किसी भी गलतफहमी या अनावश्यक टकराव से बचना है."

संगतम ने पहले कहा था कि पूर्वी नागालैंड के लोग सरकारों के उदासीन रवैये और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा उनके साथ किए जा रहे व्यवहार से नाखुश हैं और उन्होंने "उच्चतम स्तर पर अपना असंतोष व्यक्त करने का विकल्प चुना है.

नागालैंड के 16 जिलों में से सात पिछड़ी जनजातियां - चांग, खियामनियुंगन, कोन्याक, फोम, तिखिर, संगतम और यिमखिउंग - इन छह पूर्वी जिलों किफिरे, लोंगलेंग, मोन, नोकलाक, शामतोर और तुएनसांग में रहती हैं.

ईएनपीओ और उससे जुड़े संगठनों ने पिछले साल (27 फरवरी को) विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का भी आह्वान किया था, लेकिन बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद इसे वापस ले लिया.

(IANS)

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस महीने के अंत तक मौजूदा एडमिरल आर हरि कुमार के स्थान पर नए नौसेना प्रमुख होंगे.

एडमिरल आर हरि कुमार 30 अप्रैल को सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.

इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल अटैक

इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से हमला कर दिया है. बीबीसी ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम को कई प्रांतों में सक्रिय कर दिया गया है.

एबीसी न्यूज ने 18 अप्रैल की देर रात एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि इजरायली मिसाइलों ने ईरान में एक साइट पर हमला किया है.

ईरान की फार्स समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरानी शहर इसाफ़हान के एक हवाई अड्डे पर विस्फोट की आवाज़ सुनी गई लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं चला. कई ईरानी परमाणु स्थल इस्फहान प्रांत में स्थित हैं, जिनमें ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम का केंद्रबिंदु नटानज भी शामिल है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कई उड़ानों को ईरानी हवाई क्षेत्र में डायवर्ट किया गया.

इरान ने प्रेस रिलीज किया जारी

भारत में ईरान के दूतावास ने ईरान की प्रेस बयान जारी किया है - ''ईरान, संयुक्त राष्ट्र के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों और कानून के शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देता है. 1 अप्रैल 2024 को दमिश्क में उरान के राजनयिक परिसरों के खिलाफ जायोनी शासन की जघन्य सैन्य आक्रामकता और बल के गैरकानूनी उपयोग ने 14 अप्रैल 2024 को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुसार आत्मरक्षा के अपने अंतर्निहित अधिकार को लागू किया..."

बीजापुर में यूबीजीएल सेल ब्लास्ट, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गलगम इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन मुहैया कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है. केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी: आम आदमी पार्टी

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही आगामी गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

Salman Khan Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी विक्की के भाई सोनू गुप्ता को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी है

महाराष्ट्र | 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना में अपडेट आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है, क्राइम ब्रांच को शक है कि सोनू भी इस साजिश का हिस्सा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Dubai Floods: भारतीय दूतावास ने दुबई में रह रहे भारतीयों के लिए जारी की सलाह

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुई भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बीच, अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से गुजरने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की है कि वे उड़ान संचालन सामान्य होने तक अपनी गैर-जरूरी यात्रा को रोके करें. दुबई में वाणिज्य दूतावास ने यात्रियों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी चालू किए हैं.

Arvind Kejriwal | "जेल में मुहैया कराई जाए इंसुलिन", केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने और उनके डायबीटीज और बल्ड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के संबंध में रोजाना 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श देने का निर्देश देने की मांग की थी.

अदालत 22 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी.

Share Market: ईरान-इजरायल तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए

Share Market | ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बाद पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी गई लेकिन फिर सेंसेक्स 599 अंक उछलकर 73,088 पर बंद हुआ; वही निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,147 पर बंद हुआ.

बेगुसराय (बिहार): केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने बेगुसराय लोकसभा सीट 2024 से नामांकन दाखिल किया

Israel Iran Conflic: एपी की रिपोर्ट के अनुसार, G7 के विदेश मंत्रियों ने ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी और तनाव कम करने का आग्रह किया

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

झारखंड के चतरा जिले में एनटीपीसी के टंडवा प्लांट में आग लग गई आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है

BSP ने यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी की 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को होगा जारी

यूपी बोर्ड बोर्ड रिजल्ट शनिवार, 20 अप्रैल को जारी होगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है. बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2024,08:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT