advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
ओडिशा के झारसागुड़ा में महानदी में नाव पलटने से हुए एक व्यक्ति के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने संवेदना जाहिर की है. उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन को झारसुगड़ा प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा, "ओडिशा के झारसुगड़ा जिले के शरदा गांव के पास पत्थर सेनी मंदिर स्थित महानदी में नाव डूबने की एक व्यक्ति के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है. जबकि 45 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 6 अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है."
प्रारंभिक जानकारी आने पर पता चला है कि घटना में रायगढ़ जिले के निवासी भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने मिलने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. घटनास्थल पर झारसुगुड़ा जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
अब तक की जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक के निवासी उड़ीसा के पथरसेनी में मंदिर दर्शन के लिए गए थे. महानदी तट से वे लकड़ी की नाव (डोंगा) में सवार होकर मंदिर तक पहुंचे. दर्शन के बाद वापस लौटते समय यह दुखद घटना घट गई.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज भागलपुर में हमारी राहुल गांधी के साथ रैली है. पूरा INDIA गठबंधन एक साथ है. हम एक साथ काम कर रहे हैं. बिहार इस बार अच्छे परिणाम हमारे पक्ष में देने का काम करेगा. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, बिहार में निवेश का मुद्दा सबसे बड़ा है. बिहार में कारखाने लगने चाहिए. पलायन का मुद्दा है. केंद्र सरकार बहाली नहीं निकाल रही है. सबसे ज्यादा बहाली सेना और रेलवे में निकलती थी वे चौपट हो गया है. 8-10 साल से रेलवे में कोई अच्छी बहाली नहीं निकली है."
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 20 अप्रैल की सुबह पुलिस और होम गार्ड को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये जवान चुनाव ड्यूटी करने के बाद राज्य में अपने गृह जिले राजगढ़ लौट रहे थे, तभी भोपाल-बैतूल राजमार्ग पर बरेठा घाट के पास यह दुर्घटना हुई.
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) शालिनी परस्ते ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे हुई.
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस ले ली. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका का विरोध किया है. सीबीआई ने कहा कि उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वह इस मामले (दिल्ली एक्साइज पॉलिसी कथित घोटाला) का मास्टरमाइंड हैं.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचे तजिंदर सिंह बिट्टू. हिमाचल प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव तेजिंदर सिंह बिट्टू ने अपने पद से 20 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे. जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे."
बीजेपी में शामिल होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कहा, "मैंने कांग्रेस पार्टी में 35 साल लगाए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है...मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भाजपा ज्वाइन की...आज पंजाब में अगर कोई सही विकल्प है, जो वहां के लोगों के लिए, पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकता है तो वो बीजेपी है."
भागलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये बीजेपी के लोग कहते रहे हैं कि वे इतनी सीटें हासिल करेंगे, मैं यह स्पष्ट कर दूं, उन्हें (BJP) 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी. 150 से अधिक की एक भी सीट नहीं."
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने तजिंदर सिंह बिट्टू के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे पर कहा, "आलाकमान को तय करना है कि वह पार्टी से बाहर क्यों गए, नाराजगी क्या थी? मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. एक और सह-प्रभारी को रखा जाएगा."
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए. दसवीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हुए. वहीं बारहवीं क्लास में 82.60 प्रतिशत छात्र हुए पास हुए. 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है. यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी किया.
10वीं परीक्षा में प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया और 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया. दोनों छात्र सीतापुर के रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर कल बहुत अच्छे से मतदान संपन्न हुआ और वहां 67% मतदान हुआ है.मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी बस्तर लोकसभा सीट जीतेगी."
AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को 20-22 साल से डायबिटीज है. 12 साल से इन्सुलिन पर हैं. एक बार मरीज इन्सुलिन पर चला जाता है तो उसके शुगर को इन्सुलिन से ही काबू में रखा जा सकता है. दिल्ली में हर परिवार में एक डायबिटीज का मरीज है लोग सब जानते हैं. वे कह रहे हैं कि मुझे इन्सुलिन दीजिए, जेल प्रशासन उन्हें इन्सुलिन क्यों नहीं दे रहा?...क्या ऐसा तो नहीं कि अरविंद केजरीवाल जी की हत्या की साजिश की जा रही है?"
तेलंगाना स्टेट बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होंगे. तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TSBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 28 फरवरी और 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इन एग्जाम में करीब 12 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है, जो अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे देख पाएंगे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद खुली विंडो में रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, जिसकी जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल कर रखें.
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया.
तजिंदर सिंह बिट्टू गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और रायबरेली के भी प्रभारी रह चुके हैं. वहीं करमजीत कौर कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सांसद रहे स्वर्गीय चौधरी संतोख सिंह की पत्नी हैं. चौधरी परिवार पिछले कई दशकों से कांग्रेस से जुड़ा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक हार्ट अटैक से चौधरी संतोख सिंह का निधन हो गया था.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में शनिवार को पार्टी मुख्यालय में तजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले चरण के मतदान ने देश का उत्साह बढ़ा दिया है... पहले चरण में वोटिंग NDA और विकसित भारत के पक्ष में हुई है. मैं देवगौड़ा जी का आभार व्यक्त करता हूं. 90 वर्ष की आयु में उनमें जो उर्जा है, जो प्रतिबद्धता है उससे मुझे भी प्रेरणा मिलती है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हमारे देश के गरीब ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें मुफ्त राशन मिलेगा. मोदी की गारंटी है कि आने वाले 5 वर्ष तक यह ऐसे ही मिलता रहेगा."
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चुनाव में एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी और RSS है, यह विचारधारा की लड़ाई है. INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है और बीजेपी, RSS के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं. आपने सुना होगा बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान को बदल देंगे. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि दुनिया में ऐसी शक्ति नहीं है जो हिंदुस्तान के संविधान को बदल सके."
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम और बिरसा खंडाइत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
चाईबासा एसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों के पास से दो एके-47 के अलावा तीन मैगजीन, 88 राउंड कारतूस और कई सामान के साथ 50 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं. दोनों गोइलकेरा थाना क्षेत्र की चिटिर पहाड़ी के पास लोगों से लेवी (रंगदारी) वसूलने आए थे.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ पश्चिम सिंहभूम सहित कई थानों में नक्सली वारदातों से जुड़े मामले दर्ज हैं. इसके पहले इसी महीने संगठन के दो अन्य नक्सलियों इसाक बोदरा और विजय नायक को भी लेवी वसूलने के दौरान गोइलकेरा से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को जम्मू संभाग के रियासी जिले के अरनास इलाके से हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.
पुलिस ने कहा कि सूचना मिली थी कि अरनास क्षेत्र में एक ठिकाने पर हथियार और गोला बारूद रखे हुए हैं। जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक अभियान शुरू किया गया.
पुलिस ने कहा, "हमने दो डेटोनेटर, असॉल्ट राइफल के 12 कारतूस, एक पुल-थ्रू, आईईडी वाला टेप रिकॉर्डर, ऐसा ही एक कैलकुलेटर, एक बैटरी और कुछ कनेक्टिंग तार बरामद किए हैं."
पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
देश के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का एकल शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपये रहा.
बैंक के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी प्रदान की गई. इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 12,047.45 करोड़ रुपये था. इस प्रकर मुनाफा 37.1 प्रतिशत बढ़ा है.
हालांकि प्रवर्तक कंपनी एचडीएफसी लिमेटेड के साथ विलय के कारण वित्तीय परिणाम तुल्य नहीं हैं.
निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के सभी इक्विटी शेयरों पर 19.5 रुपये के लाभांश की घोषणा की है.
बैंक ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान विभिन्न मदों में 13,511.64 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था जिसमें 10,900 करोड़ रुपये का फ्लोटिंग प्रोविजन शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "नादप्रभु कैम्पेगोड़ा ने बेंगलुरु को एक शानदार शहर बनाने का सपना देखा था लेकिन कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय में यहां की हालत बिगाड़ दी. कांग्रेस ने टेक सिटी को टैंकर सिटी में बदलकर उसे वॉटर माफिया के हवाले कर दिया... हर जगह बजट को काटा जा रहा है, कांग्रेस सरकार का ध्यान बेंगलुरु की लोगों की समस्या पर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार पर है."
IPL 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बैटिंग का न्योता दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (कीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर में ही 103 रन बना लिए हैं. हैदराबाद की ओर ट्रैविस हेड ने 16 बॉल में फिफ्टी लगाई, वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 10 बॉल में 40 रन बना लिए. IPL में यह शुरुआती 5 ओवर के बाद किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
मुरादाबाद- भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का हुआ निधन, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका ने की पुष्टि, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी गई जानकारी, 15 मिनट पहले दिल्ली के निजी अस्पताल में हुआ निधन।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 35 मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया है. SRH ने दिल्ली को 267 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली. शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली.
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. वहीं मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
झारखंड के धनबाद के निरसा में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई और उनकी बहन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए है. जिसमें उनके बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उनकी बहन सविता तिवारी गंभीर रुप से घायल हुई हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए SNMMCH लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश तिवारी बंगाल में रेलवे में पोस्टेड थे और बिहार के गोपालगंज से अपनी पत्नी के साथ वापस बंगाल लौट रहे थे. इसी दौरान निरसा बाजार में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
यह भीषण हादसा निरसा एनएच पर हुआ है. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गए हैं. इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट से वो सड़क मार्ग से होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)