advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में 3 नए आपराधिक कानूनों पर होगी सुनवाई. ये तीनों कानून 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं. हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सुप्रीम कोर्ट में 3 नए आपराधिक कानूनों पर होगी सुनवाई. ये तीनों कानून 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं.
हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में तीन नये कानूनों के अधिनियमन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल मामले की सुनवाई कर सकते हैं.
लोकसभा ने पिछले साल 21 दिसंबर को तीन प्रमुख कानूनों - भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक को पारित किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को इन विधेयकों पर हस्ताक्षर किए थे.
ये नये कानून भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.
भारत की दीप्ति जीवनजी ने जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग दौड़ में 55.06 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.
ईरान के प्रेस टीवी ने ट्वीट किया, "बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान की. रविवार को राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद तलाश में किसी भी जीवित व्यक्ति के संकेत नहीं मिले हैं."
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने की आशंका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी मौत का दावा किया गया है. हालांकि, अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये दुर्घटना उस समय हुआ, जब उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. ये पुष्टि समाचार एजेंसी एपी ने की.
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत हेलिकॉप्टर में सवार, बॉडीगार्ड, पायलट, को पायलट, सुरक्षा प्रमुख जैसे अधिकारी भी सवार थे, जिनकी भी मौत हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने लिखा- "इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है."
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई द्वारा उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में अब रईसी के उत्तराधिकारी को चुनने यानी राष्ट्रपति चुनाव कराने से अधिकतम 50 दिन का समय है.
छत्तीसगढ़ में कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव ने दी है.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "प्रारंभिक तौर पर जानकारी आ रही है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटी लेकिन विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद पता चलेगी... प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है और जांच के बाद ही हादसे के कारण का पता चलेगा... प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है..."
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. उनके सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. शोक के दिन, पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार के लिए गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन किया है.
करीम खान ने कहा कि यह मानने के उचित आधार हैं कि दोनों व्यक्तियों ने कम से कम 7 अक्टूबर 2023 से युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए आपराधिक जिम्मेदारी निभाई है.
खान हमास के दो अन्य नेताओं - इस्माइल हानियेह और मोहम्मद अल-मसरी और इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए भी गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले एक बूथ पर एक युवक का कथित रूप से बोगस वोटिंग करने का दावा करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब इस बूथ पर 25 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे.
मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सवा दो मिनट लंबे वायरल वीडियो में युवक बारी-बारी से आठ बार बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का दावा कर रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 May 2024,07:27 AM IST