Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय पर आज AAP करेगी प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय पर आज AAP करेगी प्रदर्शन

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय पर आज AAP करेगी प्रदर्शन</p></div>
i

Breaking: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय पर आज AAP करेगी प्रदर्शन

(फोटो: X)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

दिल्ली के कबीर नगर में दो मंजिला गिरी, 2 की मौत-1 घायल

देर रात 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना मिली. जीटीबी अस्पताल में ले जाए गए दो श्रमिकों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच जारी है. यह जानकारी उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की, दिल्ली ने दी.

थाना प्रभारी अनूप ने कहा, "हमें एक इमारत ढहने के संबंध में एक फोन कॉल मिली और टीम मौके पर पहुंची. तीन मजदूर मलबे में दब गए.''

असम: SIT ने ISIS के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

स्पेशल टास्क फोर्स, असम ने ISIS के दो शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया है जो भारत में कई स्थानों पर भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

हारिस फारुकी और अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया गया.

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

असम के मुख्यमंत्री हिमनता बिस्वा सरमा ने 'एक्स' पर लिखा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कट्टरपंथियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अपने देश की धरती से आतंकवाद को खत्म करेंगे."

वहीं, असम पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान की गई और पता चला कि आरोपी हारिस फारुकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी पुत्र अजमल फारुखी निवासी चकराता, देहरादून भारत में आईएसआईएस का मुखिया है. उनके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान पुत्र मनबीर सिंह निवासी दीवाना, पानीपत ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.

ये दोनों भारत में आईएसआईएस के अत्यधिक प्रशिक्षित और प्रेरित नेता/सदस्य हैं. उन्होंने पूरे भारत में कई स्थानों पर आईईडी के माध्यम से भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के माध्यम से भारत में आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था.

उनके खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस, लखनऊ आदि में कई मामले लंबित हैं. एसटीएफ, असम इन भगोड़ों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए आरोपियों को एनआईए को सौंप देगी.

जानकारी के अनुसार, दोनों बांग्लादेश के रास्ते असम में घुसे थे.

केजरीवाल ने अपने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए HC में दायर की याचिका

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी.

एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है. बुधवार (20 मार्च) को दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं.

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व AIADMK मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर ED की छापेमारी जारी: ANI सूत्र.

झारखंड: प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA मामले के सिलसिले में पुलिस निरीक्षक मीरा सिंह से जुड़े रांची में दो स्थानों पर छापेमारी की.

इस्तेमाल में आ रहे 21 लाख सिम कार्ड के सबूत फर्जी हैं: DoT

दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार, पहचान के नकली प्रमाण या पते के प्रमाण दस्तावेजों का उपयोग करके कम से कम 21 लाख सिम कार्ड एक्टिव किए गए हैं. भारती एयरटेल, एमटीएनएल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को भेजे गए अलर्ट में, DoT ने संदिग्ध ग्राहकों की एक लिस्ट दी है और उनके दस्तावेजों के तत्काल पुन: सत्यापन और फर्जी पाए गए लोगों के कनेक्शन काटने को कहा है.

तमिलनाडु के तिरुवरुर के त्यागराज मंदिर में 'आज़ी थेरोत्तम'(कार उत्सव) में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 595.02 अंक उछलकर 72,696.71 पर पहुंच गया; निफ्टी 181.85 अंक चढ़कर 22,020.95 पर पहुंच गया.

बेंगलुरु: फूड डिलिवरी ब्वॉय ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला का घर में किया यौन उत्पीड़न

बेंगलुरू में एक ग्राहक को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मार्च को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला (30) ने एक प्रमुख ऑनलाइन एग्रीगेटर से डोसा ऑर्डर किया था लेकिन खाना लेकर आए डिलीवरी बॉय ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया.

MVA में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी: संजय राउत

मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में सिर्फ 4 पार्टियों का दबदबा है... उदाहरण स्वरूप महाराष्ट्र के भिवंडी निर्वाचन क्षेत्र से NCP और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनाव लड़ना चाहती हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों के बीच चर्चा चल रही है.''

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने के बाद पतंजलि ने विज्ञापन के लिए बिना शर्त माफी मांगी.

दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.

तमिलनाडु: जिला निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव आयोग की एक फ्लाइंग स्क्वायड ने 20 मार्च को मदुरै जिले के छत्रपट्टी गांव में एक वाहन से 1.49 लाख रुपए नकद जब्त किए.

एल्विश यादव को राहत, कोर्ट ने एनडीपीएस की दो धाराएं हटाई

एल्विश यादव के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने एनडीपीएस की जिन 6 धाराओं को एल्विश यादव की FIR में जोड़ा था, इनमें से दो धाराओं को कोर्ट ने खारिज करते हुए हटा दिया है.

अब एनडीपीएस की चार धाराएं ही एल्विश पर लगी रहेंगी. बीते तीन दिनों से लगातार सूरजपुर के जिला कोर्ट में चल रही वकीलों की हड़ताल के चलते एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई थी.

गुरुवार (21 मार्च) को उम्मीद जताई जा रही है कि एल्विश यादव के वकील जमानत याचिका दायर करेंगे. एल्विश यादव पर दर्ज एफआईआर में पुलिस ने बुधवार को कोर्ट को बताया था कि उन्होंने एनडीपीएस की कई धाराओं को जोड़ा है.

इसके बाद पहले से दायर एल्विश यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा की नई याचिका दायर की जाए. पुलिस ने एफआईआर में जिन धाराओं को बढ़ाया था उनमें से कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/30/32 को माना है. कोर्ट ने धारा 27/27ए को हटा दिया है.

बीते 4 दिनों से जेल में बंद एल्विश यादव के वकील गुरुवार को कोर्ट में नई जमानत याचिका दायर कर सकते हैं और उस पर सुनवाई भी हो सकती है. पुलिस ने बुधवार को एल्विश के मामले में ही ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया था. जिनमें से एक एल्विश का पुराना दोस्त है और दूसरा टेंट हाउस चलाता है जो सपेरों के संपर्क में रहता था.

(इनपुट-IANS)

तमिलनाडु: तिरुवरुर शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई

बदायूं में दो बच्चों की हत्या मामले में पुलिस ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश: बदायूँ डबल मर्डर मामले पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, "दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 25 हजार रुपए का इनाम भी उसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया है."

Electoral Bond पर कांग्रेस की PC, खड़गे-सोनिया-राहुल ने क्या कहा?

उच्च सुरक्षा वाले तुगलक रोड क्षेत्र में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में, समान पंजीकरण संख्या वाली दो एसयूवी लुटियंस में पार्क की गईं. वाहनों को वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों ने हरी झंडी दिखा दी, जिन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 482 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मालिक फ़रीदाबाद का रहने वाला है. इनमें से एक वाहन का लाइसेंस असली है जिसकी दो वाहनों ने नकल की थी: दिल्ली पुलिस

बदायूं में दो बच्चों की हत्या मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

UP: बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे अभियुक्त जावेद को पुलिस ने कल रात बरेली(उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, ".मैं सीधे दिल्ली भाग गया था और मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं. मेरे भाई ने क्या किया, इसके बारे में मुझे लोगों से फोन आए हैं."

इससे पहले आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. जावेद और साजिद दोनों भाई हैं.

बताया जा रहा है कि जावेद घटना के बाद मोबाईल बंद कर दिल्ली भाग गया था. देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया, जिसके बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले किया है.

दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद, आरोपी साजिद का भाई, उसकी गिरफ्तारी बरेली पुलिस द्वार की गई है.पुलिस के दबाव और उस पर जो इनाम था, उसके दबाव में उसने बरेली के बारादरी थाने की जो सेटलाइट चौकी हैं वहां सरेंडर किया है और अपना वीडियो भी वायरल किया है. हम जैसे ही सूचना मिली हमने आधिकारियों से संपर्क किया. हमारी टीम उसको लेकर वापस आ रही है, यहां लाकर पूछताछ की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई करेंगे.
आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी

आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है, उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हज़ारों करोड़ रुपए अपने अकाउंट में भर लिया है और दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. जिससे हम पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपना तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. यह अलोकतांत्रिक है: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए..किसी कोर्ट ने, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं कहा....यहां कोई लोकतंत्र नहीं है...: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा की गंज बासौदा विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए ट्रेन से रवाना हुए.

पंजाब सरकार ने सीएम भगवंत मान या राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाए बिना सिद्धू मूसेवाला के परिवार से जानकारी मांगने पर स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है? राज्य सरकार ने उनसे दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार के संबंध में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी और उन्हें विभाग को रिपोर्ट सौंपने को कहा.

नोटिस में लिखा है, "सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21(जी)(i) के तहत, एआरटी सेवाओं के तहत जाने वाली महिला के लिए निर्धारित आयु सीमा 21-50 वर्ष के बीच है".

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कर्नाटक धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती (संशोधन) विधेयक 2024 राज्य सरकार को स्पष्टीकरण के साथ फाइल फिर से जमा करने के निर्देश के साथ लौटा दिया.

तमिलनाडु | जिला निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव आयोग की एक उड़नदस्ता टीम ने 20 मार्च को मदुरै जिले के छत्रपट्टी गांव में एक वाहन से 1.49 लाख रुपये नकद जब्त किए

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्त की

िबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की फैक्ट चेक यूनिट की अधिसूचना पर रोक लगा दी है, जब तक बॉम्बे हाई कोर्ट आईटी नियम संशोधन 2023 की चुनौतियों पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेता, तब तक रोक रहेगी.

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकासशील भारत संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. मामले पर अनुपालन रिपोर्ट तत्काल MeitY से मांगी गई है: EC

आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं. जवाब में, MeitY ने आयोग को सूचित किया था कि यद्यपि पत्र MCC लागू होने से पहले भेजे गए थे, उनमें से कुछ को प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण संभवतः देरी से प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचाया जा सकता था: EC

मथुरा, उत्तर प्रदेश: होली के त्योहार से पहले गोकुल में छड़ीमार होली खेली गई.

US में किडनैप किया गया भारतीय छात्र, फिरौती नहीं देने पर किडनी बेचने की धमकी

हैदराबाद का एक 25 वर्षीय छात्र 7 मार्च से संयुक्त राज्य अमेरिका में लापता है, और भारत में उसके परिवार का कहना है कि उन्हें फिरौती की मांग मिली है.

अब्दुल मोहम्मद, जो क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में मास्टर डिग्री कर रहे हैं, को आखिरी बार 7 मार्च को देखा गया था. उनके पिता, मोहम्मद सलीम ने बताया कि उस सप्ताह के अंत में उन्हें एक अज्ञात नंबर से किसी गिरोह का हिस्सा होने का दावा करने वाले व्यक्ति का फोन आया.

संयुक्त राज्य अमेरिका में अब्दुल के रिश्तेदारों ने 8 मार्च को क्लीवलैंड पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अब्दुल के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

अब्दुल का पता लगाने में सहायता मांगने के लिए परिवार 18 मार्च को शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास भी पहुंचा.

क्लीवलैंड पुलिस फिलहाल अब्दुल के लापता होने की जांच कर रही है.

फिरौती नहीं देने पर किडनी बेचने की धमकी

फोन करने वाले ने दावा किया कि उन्होंने अब्दुल का अपहरण कर लिया है और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए 1,200 डॉलर की फिरौती मांगी है. उन्होंने फिरौती न देने पर अब्दुल की किडनी बेचने की भी धमकी दी.

लापता बेटे के पिता ने क्या कहा?

PTI से बात करते हुए, अब्दुल के पिता सलीम ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से 7 मार्च को बात की थी, जिसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. माता-पिता ने केंद्र से मामले में हस्तक्षेप करने और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की.

बिहार: एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में JDU कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

EC ने केंद्र से 'विकसित भारत' पर पीएम मोदी का पत्र व्हाट्सएप के जरिए भेजने पर लगाई रोक

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

आनंद शर्मा ने जातीय जनगणना के खिलाफ खड़गे को लेटर लिखा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जाति जनगणना वाले बयान पर निशाना साधा है.

आनंद शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बार-बार जाति जनगणना कराए जाने की बात से आनंद शर्मा खुश नहीं हैं. अब, कांग्रेस के भीतर प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक जाति जनगणना पर पार्टी के अंदर की कलह साफ उजागर हो गई है.

आनंद शर्मा ने जाति आधारित जनगणना पर केंद्रित पार्टी के चुनाव अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे "कांग्रेस के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत का अनादर करना बताया है.''

आनंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के समावेशी और सर्वव्यापी दृष्टिकोण को याद करते हुए, इंदिरा और राजीव गांधी के लोकप्रिय नारों का हवाला दिया और कहा कि पार्टी का वर्तमान रुख पिछली कांग्रेस सरकारों की विचारों के साथ मेल नहीं खाता है और इसकी वजह से पार्टी के राजनीतिक विरोधियों को कीचड़ उछालने का मौका मिल जाएगा.

शर्मा ने इंदिरा गांधी के 1980 के उस नारे को याद दिलाया, जब कहा जाता था, "ना जात पर ना पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर."

उन्होंने आगे 1990 में लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राजीव गांधी के उस बयान का भी हवाला पत्र में दिया है, जहां पूर्व पीएम ने कहा था, ''अगर हमारे देश में जातिवाद को स्थापित करने के लिए जाति को परिभाषित किया जाता है तो हमें समस्या है. अगर संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जातिवाद को एक विषय बनाया जाएगा तो हमें समस्या होगी. ऐसे में कांग्रेस खड़े होकर इस देश को विभाजित होते हुए नहीं देख सकती."

सीडब्ल्यूसी नेता ने पार्टी में समन्वय की कमी की ओर भी इशारा करते हुए कहा, "परामर्श प्रक्रिया में जिला और प्रदेश कांग्रेस समितियों की भागीदारी से पार्टी के अंदर किसी बात पर सहमति बनाने में मदद मिलती."

आनंद शर्मा ने जाति जनगणना पर कांग्रेस के रुख पर आपत्ति जताकर अपनी ही पार्टी को परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि कांग्रेस 2024 के चुनावों से पहले इसे रैली का मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी की 'जितनी आबादी, उतना हक' की चुनावी पिच को राजनीतिक पंडितों ने पहले ही नाकामयाब करार दिया और अब पार्टी के भीतर इसके विरोध में उठती आवाजों के साथ, राहुल का यह अभियान लड़खड़ा सकता है और इसकी वजह से पार्टी के लिए चुनाव में मुश्किल बढ़ सकती है.

आनंद शर्मा कांग्रेस के जी-23 नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 2021 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक इसी तरह एक तीखा पत्र लिखा था और पार्टी की कार्यप्रणाली में व्यापक बदलाव की मांग की थी.

(इनपुट-IANS)

रांची पुलिस द्वारा ED के अधिकारियों को जारी CRPC 41A के नोटिस पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दायर SC/ST मामले में रांची पुलिस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

हेमंत सोरेन के एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया था. इससे पहले, HC ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था. इस बीच, रांची पुलिस ने सीआरपीसी की 41ए के तहत नोटिस जारी किया और उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा.

इसके खिलाफ ईडी ने एक इंटरलोक्यूटरी एप्लिकेशन (आईए) दायर की थी. आज, HC ने नोटिस जारी करने पर रोक लगा दी और पुलिस को अगले आदेश तक कोई नोटिस नहीं भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावा, राज्य सरकार को एक सप्ताह में इंटरलोक्यूटरी एप्लिकेशन पर अपना जवाब दाखिल करना होगा. अगली सुनवाई तीन हफ्ते में होगी.

ED-CBI-IT जैसी स्वतंत्र एजेंसियों को गुलाम बना लिया गया है: कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ''ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी स्वतंत्र एजेंसियों को गुलाम बना लिया गया है. यह सच है कि उन्होंने कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की है. आपने देखा है कि कैसे उन्होंने चुनावी बांड के माध्यम से करोड़ों रुपये लूटने की कोशिश की और अब उस चीज से ध्यान भटकाने के लिए हमारे अकाउंट फ्रीज किए जा रहे हैं, हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा और हम सब इसके लिए तैयार हैं.'

चंडीगढ़: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर द्वारा IVF तकनीक से बच्चे को जन्म देने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमों के उल्लंघन के नोटिस पर BJP नेता एस एस चन्नी ने कहा, " इन्हें(राज्य सरकार) कुछ बहाने चाहिए, उनकी दुश्मनी है इस परिवार के साथ. इसके तहत यह किया जा रहा है. भारत सरकार ने इस विषय पर जानकारी मांगी और बलकार सिंह सिद्धू जानकारी साझा करने से इनकार नहीं किया. चरण कौर अस्पताल में हैं, छोटा बच्चा अस्पताल में है लेकिन ये उनके पीछे पड़ गए हैं."

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार DM के तबादले का दिया निर्देश

लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिला मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण का निर्देश दिया है.

ईसीआई ने जिन चार जिलों के डीएम को बदलने का आदेश दिया है, उनमें पूर्वी मिदनापुर, पूर्वी बर्दवान, झारग्राम और बीरभूम शामिल हैं.

नवीनतम तबादले इस बात का संकेत हैं कि पश्चिम बंगाल में नौकरशाही और पुलिस प्रशासन की पोल पैनल द्वारा कितनी बारीकी से जांच की जा रही है.

सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि इनमें से कोई भी डीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कैडर का अधिकारी नहीं है और ये सभी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) श्रेणी के हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में चुनाव आयोग ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को नियुक्त करने का आदेश दिया था.

हालांकि, 24 घंटे के भीतर निर्वाचन आयोग ने विवेक सहाय की जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय मुखर्जी को नियुक्त कर दिया.

(इनपुट-IANS)

अकाउंट फ्रीज को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "ये अकाउंट इसलिए फ्रीज हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी चंदा चोरी में सबसे आगे है. ये चंदा भी नहीं ये वसूली है. देश की जनता जान गई है कि वैक्सीन वालों से भी इन्होंने पैसा वसूला है. विपक्ष के लोगों को चंदा मिला है, बीजेपी ने वसूली की है."

Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनिक नंबर सहित सभी जानकारी SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा, SC में दायर किया हलफनामा

SBI के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि यूनिक नंबरों सहित चुनावी बॉन्ड के सभी विवरण चुनाव आयोग को बता दिए गए हैं.

स्टेट बैंक इस प्रकार से देगी सभी इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी.

IPL 2024: MS धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी

IPL 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. उससे ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करते नजर आएंगे.

Arvind Kejriwal ED: दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, गिरफ्तारी से नहीं मिली राहत

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया.। कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर हम अंतरिम राहत देने के इच्छुक नहीं हैं. हालांकि, अदालत ने इस नई अंतरिम याचिका पर ED से जवाब मांगा और मामले को 22 अप्रैल, 2024 के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर छापेमारी की

Lok Sabha Election: बीजेपी नेता सीटी रवि के खिलाफ चिक्कमगलूर में FIR दर्ज

UP News: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 तमंचे भी बरामद- 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, कोयंबटूर से मैदान में अन्नामलाई

बीजेपी की तीसरी लिस्ट आ गई है. इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इसमें तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है.

Electoral Bond Data: इलेक्टोरल बॉन्ड यूनिक नंबर के साथ पार्टी और कंपनी की जानकारी EC ने की सार्वजनिक

ED at Kejriwal Residence: ED की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची

ED at Kejriwal Residence: ED के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन

AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद है.

दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते... यह एक राजनीतिक साजिश है और वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए यहां आए हैं."

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली-पद्घा आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में 3 आरोपपत्र दाखिल किए

ED at Kejriwal Residence: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

ED arrest Kejriwal:  CM केजरीवाल को ED ने दो घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया

Congress List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार,21 मार्च को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया. इसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 56 उम्मीदवारों के नाम हैं. 57 सीटों की इस लिस्ट में यह भी बताया गया है कि राजस्थान के सीकर की सीट CPI-M के लिए छोड़ी गई है.

तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अबतक 138 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. लिस्ट में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और महाराष्ट्र के नांदेड से वसंत राव चव्हाण के नाम का ऐलान किया गया है.

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय पर आज AAP करेगी प्रदर्शन

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन-फानन में... दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया... आज देश में इस बात का ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के ख़िलाफ़ कोई बोलने की जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा... आज भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है... यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों की गिरफ्तारी है... देश के संविधान से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया है..."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Mar 2024,08:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT