Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने दी संसद भंग करने की अनुमति, 4 जुलाई को चुनाव

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने दी संसद भंग करने की अनुमति, 4 जुलाई को चुनाव

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ऋषि सुनक </p></div>
i

ऋषि सुनक

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

बिहार: सीतामढ़ी में ट्रक ने टेंपो को बुरी तरह से रौंदा, 3 की मौत

बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार (21 मई) की देर रात हिट रन मामले में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्ज लोग जख्मी हो गए हैं. घटना नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग में स्थित मोहनपुर में रात करीब पौने ग्यारह बजे हुई, जहां अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को बुरी तरह से रौंद दिया.

घाटकोपर होर्डिंग मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच की SIT ने जांच शुरू की

घाटकोपर होर्डिंग मामला | मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि घटना की जांच के लिए एक SIT बनाई है. SIT में 6 अधिकारी शामिल हैं. SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच की है और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. उनके अलग-अलग बैंकों में कुल 7 बैंक खाते हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भिंडे को जमाखोरी का ठेका कैसे मिला और उसने कितनी कमाई की. SIT ने भावेश भिंडे की कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं.

तमिलनाडु: एंटी-स्टरलाइट थूथुकुडी डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स फेडरेशन ने 2018 में तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर प्लांट विरोधी विरोध के दौरान मारे गए 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी.

महाराष्ट्र के पुणे में उजानी बांध के पानी में एक नाव पलटने से 6 लोग लापता

महाराष्ट्र: पुणे जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने से 6 लोग लापता हैं.

पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा, "एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है."

नेपाल के कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की

नेपाल सरकार के अधिकारी ने कहा कि कामी रीता शेरपा ने आज सुबह रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की.

BJD ने 4 विधायकों को जारी किया "कारण बताओ नोटिस"

ओडिशा में 4 विधायकों को बीजेडी से बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य विधानसभा द्वारा "कारण बताओ नोटिस" जारी किया गया है. उनसे 27 मई तक जवाब देने को कहा गया है.

त्रिपुरा: अगरतला रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया.

नोएडा: सेक्टर 39 में सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग

नोएडा (यूपी): सेक्टर 39 में सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई. सीएफओ प्रदीप चौबे ने कहा, "आग की सूचना सुबह 3:55 बजे पर मिली. तुरंत हमने 8 दमकल की गाड़ियां यहां भेजी गई. डॉक्टर ने मरीज को तुरंत शिफ्ट कर दिया था, हमारी टीम यहां पहुंचकर आग बुझाई. आग UPS की बैटरी से शुरू हुआ था, जानकारी में पता चला कि ये बैटरी 25 दिन पहले ही दूसरी जगह से बदला गया था. कोई जनहानि नहीं हुई है सभी मरीज सुरक्षित हैं."

घाटकोपर होर्डिंग गिरने मामले में मृतकों की संख्या पहुंची 17

घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना | इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, मरने वालों की संख्या 17 हुई.

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर क्या बोले जेडीयू नेता नीरज कुमार?

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए 'गरीबी हटाओ' के नारे का अनुपालन हो गया? कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और राजनीति वैकल्पिक आधार पर करनी चाहिए. तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि 1 करोड़ रोजगार देंगे और आप बोल रहे हैं कि 30 लाख, तो कौन झूठ बोल रहा है. ये प्रमाण है कि आपके (कांग्रेस और RJD) बीच में कहीं ताल-मेल नहीं है."

दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी.

BJP ने पवन सिंह को पार्टी से निकाला, काराकाट से NDA प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह को बीजेपी ने बुधवार (22 मई) को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बिहार बीजेपी मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा निष्कासन का पत्र जारी कर दिया गया है.

पवन सिंह के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में "आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है".

पत्र में कहा गया है कि दल विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार उन्हें "पार्टी से निष्कासित किया जाता है". कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें निष्कासित कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि एनडीए की ओर से काराकाट संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं जिनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के राजाराम सिंह से माना जा रहा है.

अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे काराकाट क्षेत्र से बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे.

(इनपुट-आईएएनएस)

जाहिर सी बात है कि अगर कोई पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ता है तो पार्टी के स्तर पर ऐसी कार्रवाई की जाती है.
सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

"विरासत कर" कुछ नहीं बल्कि औरंगजेब का 'जजिया' है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कहते हैं कि वे विरासत कर (टैक्स) लाएंगे. यह विरासत कर और कुछ नहीं बल्कि औरंगजेब का 'जजिया' है, 'जजिया' कहां से लिया जाता था'' हिंदुओं. औरंगजेब ने हिंदुओं से कहा था कि या तो वे इस्लाम अपना लें या 'जजिया' अदा करें. हमें औरंगजेब की आत्मा को बेनकाब करने की जरूरत है जो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के माध्यम से प्रवेश कर रही है."

कश्मीर के नौजवान BJP से बहुत नाराज: महबूबा मुफ्ती

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कश्मीर के लोग खासकर नौजवान तबका बीजेपी से बहुत नाराज हैं और वे अपनी नाराजगी का जवाब वोट से देना चाहते हैं. "जुल्म का जवाब वोट से"... कश्मीर में तो आप विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं तो आप करें तो करें क्या?..."

बीजेडी नेता वीके पांडियन ने क्या कहा?

भुवनेश्वर, ओडिशा: 5टी के अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, "मध्यम वर्ग कस्बों में विकास का इंजन है. अगर कस्बों में जीवंतता लानी है, तो मध्यम वर्ग को सक्रिय होना होगा. उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना होगा, इसलिए नवीन बाबू, राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेडी के अध्यक्ष ने घोषणापत्र में कुछ प्रमुख वादे किए हैं, वे हैं- सभी के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा, आवास ऋण के लिए ब्याज छूट, शिक्षा ऋण के लिए ब्याज छूट, क्रॉस-सब्सिडी वाला सार्वजनिक परिवहन."

AAP नेताओं को मेरे खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा: स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी. इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूंगी!"

कांग्रेस के आरोपों पर क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य?

प्रयागराज: उत्तर प्रेदश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आजादी के बाद देश में लगातार सत्ता में रहने के बाद झूठ कांग्रेस बोलती है. कांग्रेस तो झूठ बोलने की मशीन है. उनके पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. जब भी कांग्रेस की सरकार रही उन पर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगते रहे लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ एक भी आरोप नहीं है."

पीएम मोदी ने गरीबों की भलाई के लिए 10 सालों में जितने काम किए वे (कांग्रेस) 60 सालों में भी नहीं कर सकते. उनको विकसित भारत का स्वप्न देखने का भी साहस नहीं हुआ और पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का नारा भी दे चुके हैं.
केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, यूपी

रांची: पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का प्रकोप, 2,196 पक्षियों को मारा गया

अधिकारियों ने कहा कि झारखंड के रांची में पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का प्रकोप के कारण 2,196 पक्षियों को मार डाला गया.

हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत की याचिका पर विचार करने से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने कहा कि याचिकाकर्ता ने इस तथ्य का खुलासा नहीं किया है कि ट्रायल कोर्ट ने मामले में आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है. हेमंत सोरेन का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि वह अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस लेते हैं.

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने मुस्तफाबाद में चुनावी रैली की.

वे (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार को हराने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. 'रिंकिया के पापा' का मतलब हुआ, बेटियों के पिता. वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोड़ने की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं. आप (अरविंद केजरीवाल) तो बेटियों के भी दुश्मन हैं. आपके घर में तो बेटियों को भी पीटा जाता है. और वे मारने वाले के साथ खड़े होते हैं. अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार के साथ न AAP का कार्यकर्ता है और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता है.
मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

PDM गठबंधन पर क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी?

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपने PDM गठबंधन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "जो भी हमसे मुकाबला कर रहा है, उससे मुकाबला होगा. हमारी कोशिश यह है कि PDM उम्मीदवार कामयाब हों. इसके लिए मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहा हूं.अब तक की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है. मुझे विश्वास है कि उनको कामयाबी मिलेगी."

कांग्रेस बौखलाहट में बयान दे रही है: चिराग पासवान

पटना: हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "इन पांच चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है, हम लोग (NDA) 300 से 350 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अब 25 तारीख और 1 तारीख को मतदान है. इसमें हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे. इस बार अगर NDA मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. कांग्रेस अपने सबसे कम मत पर अगर जाती है तो उसमें भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. ऐसे में इस तरह की भाषा का इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके (कांग्रेस) अंदर वो बौखलाहट भरती जा रही है."

छपरा फायरिंग मामले दो FIR दर्ज हुई: एसपी सारण

सारण (बिहार): छपरा फायरिंग मामले पर गौरव मंगला (एसपी, सारण) ने कहा, "एक हत्या की FIR दर्ज हुई और एक पत्थरबाजी की FIR दर्ज हुई है. हत्या केस में 12 नामजद पर FIR हुई है जिसमें से 2 की गिरफ्तारी की गई है.अभी स्थिति नियंत्रण में हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश नया रिकॉर्ड बनाएगा: मुख्यमंत्री मोहन यादव

महराजगंज (उत्तर प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जो चारों तरफ वातावरण दिखाई दे रहा है, उसमें पूरा वातावरण मोदीमय है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम किया है, जनता उनके सुशासन को जानती है. निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश नया रिकॉर्ड बनाएगा."

लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या, बांग्लादेश पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया.

श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है."

ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Election Comission: Breaking: "भाषणों में शालीनता, शिष्टाचार बनाए रखें", चुनाव आयोग की BJP-कांग्रेस को नसीहत

लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार, 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित स्टार प्रचारकों के चुनावी भाषणों को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर कड़ी फटकार लगाई.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जारी अलग-अलग निर्देशों में चुनाव आयोग ने कहा कि देश का सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश चुनावों के लिए घातक नहीं हो सकता. इसमें कहा गया है कि दोनों प्रमुख दलों को भारतीय मतदाताओं के गुणवत्तापूर्ण चुनावी अनुभवों की विरासत को कमजोर करने की अनुमति नहीं है.

इससे पहले दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर आरोपों पर उनसे जवाब मांगा था. आज के निर्देशों में आयोग ने उनके बचाव को खारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रमुख को निर्देश दिया कि वे सभी स्टार प्रचारकों को निर्देश दें कि वे "ऐसे भाषण और बयान न दें, जो समाज को विभाजित कर सकते हैं". इसके साथ ही स्टार प्रचारकों को "धार्मिक सांप्रदायिक आधार पर किसी भी प्रचार पद्धति/कथन से परहेज करने" का भी निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने पार्टी के स्टार प्रचारकों से भाषणों में शालीनता बरतने को भी कहा.

चुनाव आयोग द्वारा खड़गे को लिखे पत्र में कहा गया है कि वह कांग्रेस से अपेक्षा करता है कि वह "अपने प्रचार के तरीकों को भारत के समग्र और संवेदनशील ताने-बाने के व्यावहारिक पहलुओं के अनुरूप बनाएगी."

Pune Porsche car accident case: नाबालिग आरोपी के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Anjali Ambiger murder case: आरोपी गिरीश सावंत को सीआईडी ​​अधिकारी हुबली के केआईएमएस अस्पताल से अदालत में ले गए

Bangladesh MP killing: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच में जुटी सीआईडी

सीआईडी ​​आईजी अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि, "अनवारुल अजीम अनार 13 मई से लापता थे, उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहीं. जिसके बाद यहां बारानगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. जांच शुरू करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया और इसी बीच, पश्चिम बंगाल सरकार को इस मामले की जांच के लिए विदेश मंत्रालय से एक पत्र मिला है. आज हमें सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है. हम इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सीआईडी ​​इस मामले की जांच कर रही है."

आज दोपहर करीब 3:42 बजे दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच गई, राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में यह अब तक की सबसे अधिक मांग है: डिस्कॉम अधिकारी

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी सभी ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द किए

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए. न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग को 1993 के अधिनियम के अनुसार ओबीसी की नई सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.

2010 से पहले जो लोग ओबीसी सूची में थे, वे बने रहेंगे. हालांकि, 2010 के बाद ओबीसी नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. करीब 5 लाख ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द होने वाले हैं.

2010 के बाद ओबीसी कोटे के तहत जिन लोगों के पास नौकरी है या मिलने की प्रक्रिया में हैं, उन्हें कोटे से बाहर नहीं रखा जा सकता. इससे उनकी नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्हें कोटे से बाहर नहीं रखा जा सकता.

PM Modi Rally: "आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा", श्रावस्ती की रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने देंगे.

प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, "वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है. मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा."

पीएम ने कहा कि वह किसी शाही खानदान से नहीं आये हैं. वह गरीब मां के बेटे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता ​हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें."

राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? "दोनों शहजादों" ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही.

पीएम ने आगे कहा कि जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, "वे मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है. वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग. पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या?"

(इनपुट-आईएएनएस)

लोकसभा चुनाव: 25 मई को वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेनें

25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.

हरियाणा: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी, "वे पहले जेल गए लेकिन अब तक बाहर नहीं आए"

हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अब भी जेल में हैं. वे पहले जेल गए लेकिन अब तक बाहर नहीं आए. मायावती भ्रष्ट हैं लेकिन नवीन पटनायक भ्रष्ट नहीं है, लालू यादव भ्रष्ट हैं, बड़ी अजीब बात है अपने आप फ्रेमिंग हो जाती है."

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, "पुणे में 17 साल का बच्चा शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है, 2 लोगों को मार देता है और उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो. अगर वह निबंध लिखेगा तो बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ."

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि द्वारका में बम की कोई धमकी नहीं है. द्वारका में मॉल की एक दुकान में दुर्घटनावश आग लगने की घटना हुई है.

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में वन क्षेत्र में आग लगी

झारखंड के टेंडर कमीशन और कैश स्कैंडल मामले में ED ने IAS मनीष रंजन को जारी किया समन

IAS मनीष रंजन को समन जारी किया है. उन्हें 24 मई को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. मनीष रंजन फिलहाल पथ निर्माण एवं भवन विभाग के सेक्रेटरी हैं.

इसके पहले वह रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी रहे हैं. ईडी ने 6-7 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम एवं कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई छापेमारी में 37 करोड़ के ज्यादा कैश के अलावा कई कागजात और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए थे.

इन साक्ष्यों के आधार पर जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में कमीशनखोरी के संगठित खेल का खुलासा हो रहा है. आईएएस मनीष रंजन को इस कमीशनखोरी नेटवर्क की अहम कड़ी माना जा रहा है.

(इनपुट- आईएएनएस)

चुनाव आयोग ने लुधियाना, जालंधर के पुलिस कमिश्नर का किया तबादला

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को उनकी वर्तमान पोस्ट से तत्काल हटा दिया गया है."

ईसीआई ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आदेश दिया है कि दोनों अधिकारियों को वर्तमान पोस्ट से हटाते हुए उन्हें गैर-चुनावी संबंधी जिम्मेदारी में नियुक्त किया जाए. मुख्य सचिव से प्रत्येक पद के लिए तीन अधिकारियों का एक पैनल भी उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.

(इनपुट- आईएएनएस)

दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने प्रतापगंज में रोड शो के दौरान कहा, "इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वोट डालने जाएंगे तब वो झाड़ू का बटन दबाएंगे और जब अरविंद केजरीवाल वोट डालने जाएंगे वो पंजे का बटन दबाएंगे. ये है INDIA गठबंधन."

शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती-रिपोर्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अहमदाबाद में भीषण गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता मंगलवार 21 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का समर्थन करने के लिए अहमदाबाद आए थे.

लोकसभा चुनाव: "फॉर्म 17C अपलोड करने से हो सकती है गड़बड़ी", चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट को जवाब

भारत के चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फॉर्म 17C (मतदान का रिकॉर्ड) को वेबसाइट पर अपलोड करने से गड़बड़ी हो सकती है, तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है, जिससे "व्यापक असुविधा और अविश्वास" पैदा हो सकता है.

पुणे पोर्श कार हादसा: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, बाल सुधार गृह भेजा गया

पुणे पोर्श कार हादसे के नाबालिग आरोपी जमानत रद्द करते हुए कोर्ट ने उसे 5 जून तक बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने दी संसद भंग करने की अनुमति, 4 जुलाई को चुनाव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि किंग चार्ल्स ने संसद को भंग करने की अनुमति दे दी है और चुनाव 4 जुलाई को होंगे.

दिल्ली: M2K मॉल में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ में 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन पर चोरी और लूट के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2024,07:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT