advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा, "खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है. अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है. जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है. हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है. हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं. मेरे लिए ये मुद्दे नहीं हैं. लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, मुझे इसमें शामिल नहीं होना."
अरविंद केजरीवाल के जेल अधीक्षक को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा, ''जेल में 20,000 लोग हैं, हर किसी के कुछ समस्याएं हैं. हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी. हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें, साफ़-सफ़ाई और कानूनी समाधान तक पहुंच आदि पर नजर रखते हैं. वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं. "
केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी ने ही यह बात कही है कि अगर वे सत्ता में आए तो हर व्यक्ति की जांच होगी. राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, वे खुद बेल पर हैं. पूरा देश जानता है कि उन्होंने उनके समय में कितने घोटाले किए. वे कभी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं न ही देश का नेतृत्व कर सकते हैं, पूरा देश PM मोदी के साथ है और यह घमंडिया गठबंधन कहीं आस-पास भी नहीं है."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ट्वीट किया, "हमें गर्व है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए बैंक खाते खोलती है. कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की क्योंकि उन्हें केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खातों की परवाह था. केरल ऐसे असंबद्ध तत्व को हरा देगा."
जे.पी. नड्डा ने ये ट्वीट केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार शशि थरूर के जवाब में कहा है. शशि थरूर ने कहा था कि बीजेपी केरल में सिर्फ बैंक खाते खोल सकती है.
ताइवान के भूकंप प्रभावित पूर्वी काउंटी हुलिएन में सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह दर्जनों झटके आए, लेकिन केवल मामूली क्षति की सूचना मिली और कोई हताहत नहीं हुआ और प्रमुख चिप निर्माता टीएसएमसी ने कहा कि उसने परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं देखा.
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले 23 दिन से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है, वे इंसुलिन की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही थी. अब उन्हें इंसुलिन दी गई है. बीजेपी और केंद्र सरकार के अधीन जेल के अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि सब कैदी एक सामान्य हैं. अगर सब कैदी एक सामान्य हैं तो क्या हर कैदी को इंसुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ा?"
मेलाशिया में आसमान में सैन्य अभ्यास के दौरान मिलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनागस्त हो गए. इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में सभी सवारों की मौत हो गई है. क्रैश हुए एक हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे जबकि दूसरे में तीन लोग थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा," 'गरीबी हटाओ' नारा 1970 के दशक में कांग्रेस ने देश को दिया परन्तु गरीबी कभी हट नहीं पाई. कांग्रेस ने 6 दशक से ज्यादा तक देश के अंदर शासन किया. इन 6 दशकों में दादी से लेकर पोते तक उसी नारे को लगाकर देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.वे यहां रोड शो भी करेंगे. हम भव्य पुष्प वर्षा करेंगे. कांग्रेस को भगवा से चाहे जितनी भी आपत्ति भी हो. लेकिन हमारा रोड शो पूरा भगवामय होगा. भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा."
पंतजलि भ्रामक विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से कहा कि वह पतंजलि पर उंगली उठा रहा है, जबकि चार उंगलियां खुद उन पर इशारा कर रही हैं. आपके (आईएमए) डॉक्टर भी एलोपैथिक क्षेत्र में दवाओं का समर्थन कर रहे हैं. अगर ऐसा हो रहा है, तो हमें आप (आईएमए) पर रौशनी क्यों नहीं घुमाना चाहिए?
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सह-प्रतिवादी (मामले में) के रूप में सवाल पूछ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश भर में राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों को भी पार्टियों के रूप में जोड़ा जाएगा और उन्हें भी कुछ सवालों के जवाब देने की जरूरत है.
जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने और जवाब देने के लिए ईडी ने एक बार फिर अदालत से वक्त मांग लिया है.
सोरेन की याचिका पर मंगलवार (23 अप्रैल) को एक बार फिर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ने ईडी ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते के समय की मांग की.
हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया.
कोर्ट ने ईडी को एक हफ्ते का समय देते हुए 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी.
रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद पहली बार जमानत की याचिका दाखिल की है, जिसपर इसके पहले 16 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी.
(इनपुट-IANS)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बीजेपी नेतृत्व के हालिया बयानों से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पहले चरण के मतदान के बाद वे बैकफुट पर हैं. उन्होंने महसूस किया है कि भारत के लोग बदलाव चाहते हैं. इस चुनाव में कोई लहर नहीं है. यह चुनाव बदलाव के लिए है. यही वजह है कि ये घृणित प्रयास मतदाताओं को भ्रमित करने और कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि चुनाव आयोग वही करेगा जो करना जरूरी है. बीजेपी नेतृत्व द्वारा दिए गए कई भाषणों पर सवाल उठाए जाने चाहिए. वे उन सभी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारत में लोगों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं."
ED ने मंगलवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया.
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने सिराजुद्दीन को कई बार समन भेजा था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद अब ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
सिराजुद्दीन के देश से भाग जाने की आशंका के चलते ईडी ने भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है.
इसके अलावा सिराजुद्दीन की तस्वीरों सहित महत्वपूर्ण जानकारी इमिग्रेशन अधिकारियों को भेज दी गई है.
इस बीच ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के एक और छोटे भाई शेख आलमगीर को हिरासत में ले लिया है, जिसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
(इनपुट- आईएएनएस)
सकारात्मक घरेलू बाजारों और नरम अमेरिकी मुद्रा के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.33 (अनंतिम) पर बंद हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 83.37 पर खुली. यूनिट ने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 के इंट्रा-डे उच्चतम और 83.39 के निचले स्तर को छुआ.
घरेलू इकाई अंततः डॉलर के मुकाबले 83.33 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 3 पैसे अधिक है. सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.36 पर बंद हुआ.
फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने कहा, "आग लगने की सूचना मिलते ही 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची...कोई जनहानि नहीं हुई है...आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है."
दिल्ली मेयर चुनाव पर MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव है. हमने इसके लिए सूचना जारी की है. इस बार लोकसभा के चुनाव हैं इसलिए MCC में ECI की मंजूरी जरूरी है. हम ECI से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. LG के पास भी एक फाइल भेजी गई है हम दोनों से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही चुनाव के लिए ECI से मंजूरी मिलेगी चुनाव होगा."
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर मंगलवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने अपनी ताकत दिखाई. केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने करीब एक घंटे के अंतराल में नामांकन के पर्चे दाखिल किए. इस दौरान दोनों गठबंधनों के कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे.
दोनों तरफ से रोड शो और जनसभा भी आयोजित हुई. अर्जुन मुंडा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करने पहुंचे. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा और खूंटी के भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी मौजूद रहे.
उन्होंने खूंटी में रोड शो भी किया. इसके बाद पतरा मैदान में जनसभा हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खास तौर पर मौजूद रहे. नेताओं ने लोगों को 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प की याद दिलाते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की.
कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम के साथ नामांकन करने पहुंचे. इसके पहले रोड शो और को-ऑपरेटिव मैदान में जनसभा आयोजित हुई, जिसमें गठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
इस सीट पर 13 मई को मतदान होना है। पिछले चुनाव में भी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था. बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को लगभग 1,500 मतों के फासले से पराजित किया था.
(इनपुट- आईएएनएस)
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का ग्राफ कोविड-19 के पहले के समय की तरह सात प्रतिशत से ऊपर जाने के आरंभिक संकेत मिल रहे हैं.
केंद्रीय बैंक की आज जारी मासिक बुलेटिन में कहा गया है, "मजबूत निवेश मांग और उत्साहित व्यापार तथा उपभोक्ता भावनाओं के समर्थन से भारत की वास्तविक जीडीपी विकास दर में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति के विस्तार के लिए स्थितियां बन रही हैं."
इसमें यह भी बताया गया है कि 2024 की पहली तिमाही में वैश्विक विकास की गति बरकरार रही है और वैश्विक व्यापार का परिदृश्य सकारात्मक हो रहा है. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सरकारी बॉन्डों पर ब्याज और मॉर्गेज दरें बढ़ रही हैं.
वैश्विक व्यापार पर सकारात्मक दृष्टिकोण से भारतीय निर्यात को बढ़ावा मिलने और विकास में तेजी आने की उम्मीद है.
IPL 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने मुख्य सचिव को स्कूल में नौकरी के बदले नकदी घोटाला मामले में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा था, लेकिन मुख्य सचिव ने ऐसा कुछ नहीं किया.
कोर्ट ने कहा कि यदि 2 मई तक सीबीआई को मंजूरी देने के मामले पर फैसला नहीं लिया गया, तो कोर्ट कार्रवाई करेगी.
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति गौरांग कंठ की खंडपीठ ने कहा, "यदि मुख्य सचिव उस समय सीमा के भीतर फैसला लेने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ 'अदालत की अवमानना' का मामला चलेगा.''
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने पहले के रुख को दोहराया कि मुख्य सचिव लोकसभा चुनाव के बीच अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस मुद्दे पर विचार नहीं कर सकते.
इससे नाराज न्यायमूर्ति बागची ने कहा, ''यह देखना कोर्ट का काम है कि जांच और ट्रायल प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है या नहीं. अगर ऐसा लगता है कि इस संबंध में कोई बाधा आ रही है तो हमें उसे दूर करने के लिए काम करना होगा, यह हमारी जिम्मेदारी है."
उन्होंने आगे कहा, "मुख्य सचिव के व्यस्त चुनाव कार्यक्रम का इस मामले में निर्णय लेने से कोई संबंध नहीं है. मुख्य सचिव बेवजह फैसले में देरी कर रहे हैं. क्या वह मामले की गंभीरता को समझने में विफल रहे हैं? क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि ये आरोपी इतने प्रभावशाली हैं कि मुख्य सचिव भी मुकदमा शुरू करने का अंतिम निर्णय लेने से झिझक रहे हैं?"
(इनपुट- आईएएनएस)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटकर राजनीति की. राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए होनी चाहिए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायने में बाबा साहब, कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं जाति और धर्म पूछकर लागू नहीं की गई. सभी धर्मों के गरीबों का पक्का मकान बना तो सभी गरीबों के घर में मुफ्त राशन पहुंचा. कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार को बर्बाद कर दिया. देश और दुनिया में बिहार के जंगलराज की चर्चा होती थी. चर्चा इसकी होती थी कि यहां के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जेल चले गए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या आप फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने ठान लिया है कि देश और बिहार में मोदी और नीतीश कुमार रहेंगे. आरजेडी वाले कहते हैं कि लालटेन जल रही है, लेकिन सही मायने में लालटेन जल नहीं रही, भभक रही है, जो अब बुझने वाली है.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)