Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के रूपौली से JDU विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा

बिहार के रूपौली से JDU विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार के रूपौली से JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा</p></div>
i

बिहार के रूपौली से JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा

(फोटो- RJD)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे.

  • मास्को में आतंकी हमला, 60 की मौत

  • IPL में दो मैच होंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच और दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता में होगा.

मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमला, 60 की मौत, IS ने ली अटैक की जिम्मेवारी

रूसी अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी में 60 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 115 अन्य घायल हो गए.

इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने मॉस्को के बाहरी इलाके में "एक बड़ी सभा" पर हमला किया और "सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए".

भारत रूस के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है: PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मास्को हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं...दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."

मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में एक संगीत कार्यक्रम में छद्मवेशी कपड़े पहने पांच बंदूकधारियों ने लोगों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हो गए.

AAP की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी आज सुबह 10 बजे दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

मुंबई पुलिस को सौंपे गए समुद्री लुटेरे

महाराष्ट्र में औपचारिकताओं के बाद 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. 16 मार्च को एक एंटी पाइरेसी ऑपरेशन के बाद भारतीय नौसेना के आईएनएस कोलकाता ने समुद्री लुटेरों को पकड़ लिया था.

AAP विधायक गुलाब सिंह यादव पर ईडी की छापेमारी 

AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसपर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा' 'भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है."

उन्होंने कहा "बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में ऐसा देखा जा चुका है और अब भारत भी उसी राह पर है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे ख़त्म, जहां विपक्ष को रोका जाएगा...हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं. हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं, और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में , आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए.''

सुपौल में निर्माधीण पुल ढहने पर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

सुपौल में मरीचा के पास निर्माणाधीन पुल ढहने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा- भारत सरकार के मंत्री से बात हुई है. उन्होंने पूर्ण मूल्यांकन और सभी सूचनाओं के संग्रह के लिए पुल विशेषज्ञों की एक विशेष टीम भेजी है.बिहार सरकार ने एक तकनीकी टीम भी भेजी है...जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा की जाएगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.''

आतिशी ने पीएम को किया चैलेंज, कहा-बीजेपी को आरोपी बनाए ED

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उसमें उन्होंने कहा "बीजेपी और ईडी बार-बार कह रही कि पैसे की लेनेदेन हुई. पैसा कहां है. शरत चंद्र का सिर्फ बयान है. आतिशी ने शरत चंद्र पर आरोप इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसे देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शरत चंद्र ने 4 करोड़ और गिरफ्तार होने के बाद 55 करोड़ रुपये दिए. जिस मनी ट्रेल की बात हो रही थी, वो अब सामने है कि किसको पैसे दिया गया.

उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज किया और कहा कि ED बीजेपी को आरोपी बनाए और जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे. ये मनी ट्रेल शराब कारोबारियों के पैसे बीजेपी के खाते में गए."

अरबिंदो फार्मा ने चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को दिया चंदा

आतिशी ने आरोप लगाया कि "अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी, जिनका नाम दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित अनियमितताओं के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था, ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से बीजेपी को चंदा दिया."

TMC नेता महुआ मोइत्रा के घर पर CBI की रेड

सीबीआई कथित पूछताछ के बदले कैश मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवासों और अन्य स्थानों पर तलाशी ले रही है.

CBI कोलकाता स्थित महुआ के फ्लैट के अलावा दूसरे शहरों में स्थित उनके दूसरे ठिकानों की भी तलाशी ले रही है.

इससे पहले लोकपाल के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 21 मार्च को उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले में छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.

क्या है मामला?

लोकपाल ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई को जांच का निर्देश दिया था.

निशकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ ने दुबई के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट्स लेकर उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसद में सवाल पूछे थे.

अरविंद केजरीवाल की पत्नी आज करेंगी पीसी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.

के कविता की आज कोर्ट में पेशी, हिरासत की अवधि हो रही आज समाप्त

बीआरएस एमएलसी के कविता को कुछ ही देर में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा. सुनवाई की आखिरी तारीख पर, उसे 23 मार्च, 2024 तक रिमांड पर लिया गया था. उसकी ईडी हिरासत आज समाप्त हो रही है.

गुजरात के साबरकांठा से BJP उम्मीदवार नहीं लड़ना चाहते चुनाव

गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार भीकाजी ठाकोर ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश पढ़ा. जिसमें केजरीवाल ने कहा कि हमें मिलकर भारत को दुनिया में शक्तिशाली देश बनाना है. भारत को विश्व में नंबर वन बनाना है.

केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके बेटा लोहा का बना हुआ है. एक विनती है कि मंदिर जाना, और भगवान से आशीर्वाद मांगना. करोड़ो लोगों का आशीर्वाद है.

आतिशी ने AAP ऑफिस को घेरने का लगाया आरोप

आतिशी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है? यह भारतीय संविधान में दिए गए 'समान अवसर' के वादे के खिलाफ है. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांग रहे हैं.

हिमाचल: कांग्रेस के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल

हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

के कविता की 26 मार्च तक बढ़ी रिमांड 

एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ा दी है.

JD(S) के साथ सीट बंटवारे पर क्या बोले सीएन अश्वथ नारायण

JD(S) के साथ सीट बंटवारे पर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, "सीट व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. इससे सारा भ्रम दूर हो जाएगा... हम सभी 28 सीटें जीतने जा रहे हैं और हम JD(S) से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं."

AAP चुनाव आयोग पहुंची, "हमारा ऑफिस सील कर दिया,IT रेड डाल रही"

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए भी समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से तत्काल समय मांगा है. पार्टी नेता आतिशी ने बताया है कि लगातार दो दिन आवेदन के बावजूद आम आदमी पार्टी कार्यालय सील कर दिया गया. लोकसभा उम्मीदवार और पार्टी नेता प्रचार बैठकों के लिए पार्टी कार्यालय नहीं आ सके. पार्टी के एक विधायक के घर पर आईटी विभाग का छापा पड़ा है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव आयोग को भारतीय संविधान द्वारा दी गई जिम्मेदारी है कि सभी के लिए एक समान अवसर हों, कोई पार्टियों में कोई भेदभाव न हो.

Punjab Kings vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स को अर्शदीप सिंह ने दिया पहला झटका, मिचेल मार्श 20 रन बनाकर हुए आउट

अपना दल कमेरावादी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतारे गए अपने उम्मीदवारों को वापस ले लिया है. लोकसभा चुनाव के लिए घोषित सीटों की सूची अगली सूचना तक रद्द की.

Punjab Kings vs Delhi Capitals: दिल्ली ने पंजाब को दिया 175 रन का लक्ष्य, 453 दिन बाद ऋषभ पंत ने की बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबजी करने हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं. 453 दिन बाद मैदान पर वापसी कर रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और ED कस्टडी को दिल्ली HC में चुनौती दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा 22 मार्च को पारित रिमांड के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कानूनी टीम का कहना है कि दिल्ली HC में दायर याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है.

हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया.

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पूर्व नेता राजीव कुमार ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, पार्टी मुख्यालय में PM मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता मौजूद

बिहार के रूपौली से JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा

बिहार से एक बड़ी खबर आई है. जेडीयू विधायक बीमा भारती ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और RJD में शामिल हो गयी हैं. बीमा भारती पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. अभी वो पूर्णिया के रुपौली से विधायक हैं. माना जा रहा है कि जेडीयू कोटे से मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज थीं. मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा है कि वो पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. अगर RJD ने मौका दिया तो वो चुनाव लड़ेंगी.

RJD में शामिल बीमा भारती

जेडीयू की सदस्यता से इस्तीफा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2024,08:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT