Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत</p></div>
i

Breaking News: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वैशाख कृष्ण प्रतिपदा के अवसर पर 'जलाभिषेक' किया गया.

मौसम विभाग ने 27 से 29 अप्रैल तक ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है

आंध्र प्रदेश: रेनिगुंटा एस्टेट के पास एक प्लास्टिक गोदाम में कल रात आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं,

AIIMS के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो संतुष्टि होगी: अफजल अंसारी

ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी नेता अफजल अंसारी ने कहा, "पोस्टमॉर्टम और विसरा किसने किया? घटना की FIR किसने दर्ज की और इसकी जांच कौन कर रहा है? जब मैं गया तो डॉक्टर कांप रहे थे. उन्होंने मुझे अपना फोन नंबर भी नहीं दिया और जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है.

अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी, लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है? जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से.
अफजल अंसारी, नेता, समाजवादी पार्टी

डोडा, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना कोर बैटल स्कूल, भालरा में महिला अधिकारियों सहित 1104 जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण आयोजित करती है.

केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

"मुझे उम्मीद है कि जो भी अंडरकरंट है, मैं कह सकता हूं, वह दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन मोदीजी इन 'अदृश्य' मतदाताओं से डरते हैं जो चुनाव में सामने आएंगे. यही कारण है कि मोदीजी हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते हैं.अगर कांग्रेस कुछ नहीं है तो उन्हें चिंता क्यों होनी चाहिए? वह कहते हैं 'अबकी बार 400 पार', अगर आपको इस बार 400 (सीटें) मिली हैं. अगर आपको इतना आत्मविश्वास है, तो आप भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में क्यों ले रहे हैं?"

राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को लेकर क्या बोली स्मृति ईरानी?

अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है."

मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने चुनाव को लेकर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश: मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, "मुझे हर तरफ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मेरे प्रति लोग बहुत सकारात्मक हैं, सभी लोगों में बहुत उत्साह है. विकास की कोई सीमा नहीं होती, कितना भी विकास किया जा सकता है. मेरठ में एयरपोर्ट, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रिंग रोड, ट्रैफिक आदि के लिए मैं कुछ करना चाहूंगा."

दिल्ली: शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उन्हें इंसुलिन दिए जाने पर विवाद को लेकर AAP नेताओं, कार्यकर्ताओं और उसके डॉक्टरों के विंग ने विरोध प्रदर्शन किया.

EVM-VVPAT वेरिफिकेशन मामले में SC में दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई

वरिष्ठ वकील संतोष पॉल: (ईवीएम के लिए) एक सोर्स कोड है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है.

जस्टिस खन्ना: सोर्स कोड का खुलासा कभी नहीं किया जाना चाहिए. अगर इसका खुलासा हुआ तो इसका दुरुपयोग होगा. इसका खुलासा कदापि नहीं किया जाना चाहिए.

कांग्रेस को लेकर लोगों में उदासीनता है: सी.पी. जोशी

चित्तौड़गढ़: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "जो मतदान हुआ है वह बीजेपी के पक्ष में हुआ है. कांग्रेस को लेकर लोगों में उदासीनता थी, उसके पीछे का कारण है इनके सेनापति का वायनाड भाग जाना. जब नेतृत्व की यह हालत होती है तो उनके कार्यकर्ता और जनता उदासीन हो जाती है. लोगों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है."

हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे SC, फैसला सुनाने में HC की देरी का दिया हवाला

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के समक्ष सोरेन की याचिका को कोर्ट में तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया (चूंकि सीजेआई संविधान पीठ की सुनवाई में हैं इसलिए मामला जे खन्ना के समक्ष लाया गया है).

सिब्बल: अभी तक फैसला नहीं आया है. अब हम फिर से (हाईकोर्ट) गए और कहा कि मैं आगे या पीछे नहीं जा सकता, कृपया कम से कम फैसला सुनाएं. जज ने कुछ नहीं कहा.

जस्टिस खन्ना: मिस्टर सिब्बल, मुख्य न्यायाधीश के सचिवालय को ईमेल करें.

सिब्बल: मैंने वो किया है. कृपया इसे शुक्रवार को लिस्ट करें.

जस्टिस खन्ना: सीजेआई फैसला करेंगे.

(इनपुट-लाइव लॉ)

राहुल गांधी और कांग्रेस आने वाले समय में हुकुमशाही करना चाह रहे: नवनीत राणा

महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "देश में जिस तरह राहुल गांधी बोल रहे हैं कि इसका हिसाब होगा कि किसके पास कितनी संपत्ति और सोना है और अगर वह हद से ज्यादा होगा तो बाकी लोगों में बांट दिया जाएगा, इस देश में नई प्रथा आ रही है, कांग्रेस के लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस आने वाले समय में हुकुमशाही करना चाह रहे हैं."

चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, SIT जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें चुनावी बॉन्ड चंदे के माध्यम से कॉरपोरेट्स और राजनीतिक दलों के बीच कथित बदले की व्यवस्था की जांच के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है.

लाइव लॉ के अनुसार, एनजीओ "कॉमन कॉज" और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनावी बॉन्ड मामले में करोड़ों रुपये का घोटाला शामिल है, जिसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच के जरिए ही उजागर किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुमनाम चुनावी बॉ योजना को रद्द करने के बाद जो डेटा सामने आया, उससे पता चला कि बॉन्ड का बड़ा हिस्सा कॉरपोरेट्स द्वारा राजनीतिक दलों को बदले की व्यवस्था के रूप में दिया गया प्रतीत होता है: (ए) सरकारी अनुबंध या लाइसेंस सुरक्षित करने के लिए, (बी) सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच से सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए, (सी) अनुकूल नीति परिवर्तनों पर विचार करने के लिए दिया गया है.

किशनगंज, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "PM मोदी की एक ही गारंटी है- 'मुसलमानों से नफरत की गारंटी', वे 2002 से यही कर रहे हैं. देश में मुसलमानों की आबादी 17 करोड़ है, वे 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, क्या वे मुसलमानों के प्रधानमंत्री नहीं है? इस तरह से मुसलमानों को रुसवा करना, इस तरह नफरत करना, अगर कल को देश में दंगा हो जाए तो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की होगी."

सैम पित्रोदा के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, " सैम पित्रोदा मेरे सहित लाखों लोगों के गुरु, मित्र और मार्गदर्शक रहे हैं. वे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. वे उन मुद्दों पर अपने विचार बहुत स्वतंत्र रूप से व्यक्त करते हैं जिन्हें वे महत्वपूर्ण मानते हैं और यह लोकतंत्र का हिस्सा है. हमेशा ऐसा नहीं है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचारों को प्रतिबिंबित करें और इस मुद्दे पर भी यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आधिकारिक स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं कर रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि जो हो रहा है वह यह है कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से अलग कर दिया गया है और उन्हें प्रधानमंत्री के दुर्भावनापूर्ण, जहर भरे अभियान से ध्यान हटाने के लिए सनसनीखेज बनाया जा रहा है. पित्रोदा का बयान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या पार्टी नेतृत्व का नहीं है."

Delhi Excise policy CBI case | CBI की दलीलों पर सुनवाई 7 मई तक स्थगित

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी सीबीआई केस | राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप पर सीबीआई की दलीलों की सुनवाई 7 मई तक के लिए स्थगित कर दी.

कोर्ट ने सीबीआई से बयान और सबूत दिखाने के लिए एक दस्तावेज बनाने को कहा है.

कन्नौज से अखिलेश यादव लड़ेंगे तो होगी बराबरी की लड़ाई: सुब्रत पाठक

उत्तर प्रदेश: कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, "अखिलेश यादव की पार्टी उनकी जेब में है, किसी को भी वे टिकट दे सकते हैं और किसी की भी टिकट काट सकते हैं. मैं अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि वे खुद यहां से चुनाव लड़ें ताकि एक बराबरी की लड़ाई हो. अगर कोई और लड़ेगा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी."

प्रियंका गांधी कहीं जाकर चेकअप करा लें: हरदीप सिंह पुरी

गोंडल: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "प्रियंका गांधी से कहो कि कहीं जाकर चेकअप करा लें. पहले संपत्ति के पुनर्वितरण की बात करते हैं, फिर कहते हैं हमने कहा नहीं. 6 अप्रैल को राहुल गांधी ने एक बैठक में कहा कि जैसे ही हम सरकार में आएंगे हम राष्ट्रीय सर्वे कराएंगे, उसके बाद पुनर्वितरण करेंगे. इनका दिमाग वेल्थ क्रिएशन में नहीं पुनर्वितरण में चलता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के HC के फैसले के खिलाफ SC पहुंची ममता सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार ने 2016 में एसएससी द्वारा लगभग 24 हजार शिक्षण, गैर-शिक्षण नियुक्तियों को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी में बौखलाहट है: प्रियंका गांधी वाड्रा

वायनाड (केरल): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेताओं के व्यवहार से यह लग रहा है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है. वो बौखलाए हुए हैं. अगर 10 सालों में इन्होंने जनता के लिए कुछ किया होता तो मंच पर आकर यह चर्चा नहीं होती जो आजकल हो रही है."

रोज नया मुद्दा उठा रहे हैं, जिससे जनता का कोई ताल्लुक नहीं है. लोगों को गुमराह और डराने की कोशिश की जा रही है. मुझे लग रहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद इनको लग रहा है कि रूझान इनके पक्ष में नहीं जा रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव

ED ने प्रवीण राउत और उनके करीबियों की 73.62 करोड़ की अचल संपत्ती कुर्क की

ईडी मुंबई ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत पात्रा चॉल पुनर्विकास मामले में पालघर, दापोली, रायगढ़ और ठाणे में और उसके आसपास प्रवीण राउत और उनके करीबी सहयोगियों की कई भूमि पार्सल सहित 73.62 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से संलग्न किया है. इस मामले में कुल कुर्की 116.27 करोड़ रुपये है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), हैदराबाद ने अनंतिम रूप से मेसर्स वीएमसी सिस्टम्स लिमिटेड के बैंक धोखाधड़ी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 55.73 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है,

आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक घोटाला मामले में अजित पवार की पत्नी को किया बरी

आर्थिक अपराध शाखा ने 25,000 करोड़ रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को क्लीन चिट दे दी है.

ईओडब्ल्यू ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि जरांदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गुरु कमोडिटी से जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल को किराए पर लेने में कोई अवैधता शामिल नहीं थी.

हालांकि, ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि गुरु कमोडिटी और जरंदेश्वर शुगर मिल्स ने पट्टे को वास्तविक दिखाने के लिए एक "कागजी लेनदेन" किया.

मामले की जांच करने वाले ईओडब्ल्यू ने 2020 में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, लेकिन बाद में MVA का हिस्सा रहे अजीत पवार और उनके भतीजे रोहित पवार की जांच के लिए इसे फिर से खोलने के लिए अदालत में चले गए थे.

झारखंड में बीजेपी के खिलाफ वीएचपी और बजरंग दल ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की संभावनाओं को झटका देने वाले एक कदम में, दक्षिणपंथी समूहों के एक समूह ने मंगलवार को सीट से भगवा पार्टी के उम्मीदवार मनीष जयसवाल के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की.

भगवा खेमे ने निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को किनारे कर दिया था और इस बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए हजारीबाग (सदर) से दो बार के विधायक 58 वर्षीय जयसवाल को नामित किया था.

कुछ प्रश्नों पर चुनाव आयोग के अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के वोटों का उनके वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.

अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने NC नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा, "उमर अब्दुल्ला बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे, महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री रही हैं मैं दोनों का सम्मान करता हूं, मैंने उन्हें कभी A टीम, B टीम नहीं कहा. गुलाम नबी आज़ाद, आज़ाद थे, है और रहेंगे. गुलाम नबी आजाद किसी का गुलाम नहीं है."

ED की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है.

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की थी, जिस पर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस पर कोई फैसला नहीं आया है.

अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी में हेमंत सोरेन की ओर से गुहार लगाई गई है कि फैसला नहीं आने से वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की भी मांग की है। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोरेन ने 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी एसएलपी दाखिल की थी. लेकिन, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा था.

(इनपुट- आईएएनएस)

PM Modi Rally: "कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं", विरासत टैक्स को लेकर पीएम का हमला

मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है ये मध्य-प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं. विकास तब होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य-प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई."

"कांग्रेस के समय में MP की पहचान बीमारू राज्य की थी, आज वही MP भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है."

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वह inheritance tax लेगी. मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो संपत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी. कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है. कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है कांग्रेस, जिसने OBC से उनका हक छीन लिया है. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है."

AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर स्पेक्ट्रम आवंटन में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्पेक्ट्रम बंटवारे में 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति को रद्द कर दिया था, जिसका भाजपा ने भी जमकर विरोध किया था. लेकिन, अब वह वही नीति लागू करना चाहती है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए AAP नेता ने कहा, ''2012 में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि स्पेक्ट्रम आवंटन और लाइसेंसिंग को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर वितरित करने की बजाय नीलामी की जानी चाहिए.''

संजय सिंह ने कहा, ''पीएम मोदी और उनकी सरकार अब पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है. जब 2023 में 150 सांसद संसद के बाहर थे तो उन्होंने 'पहले आओ, पहले पाओ की नीति' पारित की, जिसका बीजेपी ने पहले विरोध किया था. 150 सांसदों को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या करने के बाद इसे पारित किया गया.''

राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से भी इसे मंजूरी दिलाने में लग गई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का एक्शन, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने- ऑनलाइन कस्टमर जोड़ने पर रोक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 24 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है, इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है.

दरअसल RBI ने कंप्लायंस इश्यू (नियमों का उल्लंघन) और बैंक में रिस्क मैनेजमेंट को लेकर ये एक्शन लिया है.

केरल के वायनाड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "इस तरह के चुनावों के दौरान वह (पीएम मोदी) आपसे आपके धर्म के बारे में बात करते हैं या आपको धर्म के आधार पर वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं या आपको डराते हैं. इसके अलावा वह ऐसे मुद्दे भी उठाते हैं जो आपके दैनिक जीवन से प्रासंगिक नहीं हैं. उन्होंने इस देश में ऐसा माहौल बनाया है जहां चुनाव के दौरान बेरोजगारी पर एक भी चर्चा नहीं होती."

RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "आप (जे.पी. नड्डा) बेरोजगारी और किसानो के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते. बिहार में आपने 10 साल में कहां-कहां फैक्ट्री लगाई उसकी चर्चा क्यों नहीं करते? आप लोग 2014 और 2019 में भाषण देते थे कि जो बंद पड़ी चीनी मिल है उसी की चीनी से चाय पिएंगे तो उसकी चर्चा आप लोग क्यों नहीं करते हैं? इधर-उधर की बात कर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें."

महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान नितिन गडकरी हुए बेहोश

महाराष्ट्र के यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया.

वीडियो में गडकरी को कुछ लोग पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. बताया गया है कि उनका इलाज जारी है और उनकी तबीयत स्थिर है. नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मतदान हो चुका है. वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Rahul Gandhi Rally: सोलापुर में राहुल गांधी की चुनावी रैली, बीजेपी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "ये साधारण चुनाव नहीं है क्योंकि इस चुनाव में आजादी के बाद पहली बार ऐसी पार्टी है जो संविधान को खत्म करना चाहती है. बीजेपी और उनके नेताओं ने साफ कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे संविधान बदल देंगे. लेकिन मैं आप सभी से कह रहा हूं कि दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो भारत के संविधान को बदल सके."

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, मैदान में राहुल गांधी, हेमा मालिनी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। इन सभी सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया. दूसरे चरण की महत्वपूर्ण सीटों में केरल की वायनाड, बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर, जम्मू, और कर्नाटक से मैसूर व बेंगलुरु शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है. अब दूसरे चरण के चुनाव में जो उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनमें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.

केरल के वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से हेमा मालिनी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है. जम्मू लोकसभा सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर और कांग्रेस के रमन भल्ला हैं.

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Hathras MP Death: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह अनूप वाल्मीकि को हाथरस से उम्मीदवार बनाया है.

हाथरस से प्रबल दावेदार होने के बावजूद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रह चुके हैं. राजवीर ने शुक्रवार को ही अनूप वाल्मीकि के लिए चुनाव प्रचार किया था.

बताया गया है कि अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. सांसद बनने से पहले राजवीर सिंह दिलेर विधायक भी रह चुके हैं.

Lok Sabha Election: यूपी की इटावा सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी सांसद की पत्नी ने निर्दलीय भरा पर्चा

इटावा से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने भी अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को इटावा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

गौरतलब है कि मृदुला कठेरिया ने 2019 में भी अपने पति के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा, ''देश में लोकतंत्र है. यहां हर कोई स्वतंत्र है, यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैं अपने पति के खिलाफ खड़ी हूं और वह मेरे खिलाफ खड़े हैं. यह एक चुनाव है और हर कोई यहां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बार भी अपना नामांकन वापस ले लेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने मैदान से हटने के लिए अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है.

गौरतलब है कि राम शंकर कठेरिया तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इटावा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2024,08:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT