advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे. 23 मार्च को वह सिंगापुर पहुंचे थे. IPL 2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
देशभर में मनाई जा रही होली
विदेश मंत्री एस जयशंकर मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे
IPL में RCB बनाम KXIP का मुकाबला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिटी सेंटर के पास हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में आग लग गई. फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
शाम 6 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग काफी बड़ी है. मौके पर फायर टेंडर में 15 गाड़ियां मौजूद हैं. 3-4 घंटों में आग को बुझा देंगे: CFO प्रदीप कुमार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रमजान के दौरान गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान किया है. यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से पहला ऐसा फैसला है. इस प्रस्ताव पर 14 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया जबकि सिर्फ अमेरिका ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर कहा है कि "इस प्रस्ताव को लागू किया जाना चाहिए. अगर ऐसा करने में विफल हुए तो यह अक्षम्य होगी".
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें 4 नाम राजस्थान से हैं जबकि एक नाम तमिलनाडु से. यह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी लिस्ट है.
उज्जैन महाकाल मंदिर में आग की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ''ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर घायलों से मिला हूं. मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि इन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपए देकर मदद की जाए. हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.''
बाढ़ग्रस्त उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम पांच लोग मारे गए और अनुमानित 1,000 घर नष्ट हो गए, अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि आपदा दल क्षेत्र में पहुंच गए हैं.
ईस्ट सेपिक के गवर्नर एलन बर्ड ने कहा, "अब तक, लगभग 1,000 घर नष्ट हो गए हैं," उन्होंने कहा कि आपातकालीन दल भूकंप के "प्रभाव का अभी भी आकलन" कर रहे हैं, जिससे "प्रांत के अधिकांश हिस्सों को नुकसान पहुंचा है".
रविवार की सुबह जब भूकंप आया तो देश की सेपिक नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव पहले से ही बड़ी बाढ़ से जूझ रहे थे.
प्रांतीय पुलिस कमांडर क्रिस्टोफर तामरी ने एएफपी को बताया कि अधिकारियों ने पांच मौतें दर्ज की हैं लेकिन मरने वालों की संख्या "और भी हो सकती है".
इरोड से सांसद ए. गणेशमूर्ति ने रविवार को अपने आवास पर कथित तौर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके परिजनों ने यह जानकारी.
अस्पताल ने अब तक उनका कोई मेडिकल अपडेट जारी नहीं किया है। निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद को रविवार को अस्पताल ले जाया गया.
एमडीएमके नेता के परिवार के अनुसार, डीएमके मोर्चे द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार करने के बाद वो गंभीर मानसिक तनाव में थे.
2019 के लोकसभा चुनाव में ए गणेशमूर्ति ने अपने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को 2,10,618 वोटों से हराया था.
हालांकि, इस चुनाव में एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने अपने बेटे दुरई वाइको की उम्मीदवारी पर जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि एमडीएमके को इरोड के बजाय तिरुचि सीट मिले.
डीएमके मोर्चे ने गणेशमूर्ति की जगह इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है. प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है.
एमडीएमके नेता और वाइको के बेटे दुरई ने कोयंबटूर के निजी अस्पताल का दौरा किया और गणेशमूर्ति से मुलाकात की. हालांकि दौरे के बाद दुरई वाइको ने मीडिया से बात नहीं की.
गणेशमूर्ति के एक करीबी रिश्तेदार ने आईएएनएस को बताया कि वाइको ने उन्हें टिकट न दिए जाने सहित बदलाव के बारे में नहीं बताया था.
(इनपुट-IANS)
बेंगलुरु, कर्नाटक | कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के नेता जी जनार्दन रेड्डी ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया.
रेड्डी ने कहा, ''देशहित में और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में समर्थन देने के लिए, मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. मैं अपने घर वापस आ गया हूं. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा.'' मैं सबके लिए प्रचार करूंगा."
भोपाल: भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, "कुछ पुजारी घायल हो गए हैं और उन्हें इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मैं वहां जा रहा हूं. यह भगवान का आशीर्वाद है कि यह कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी चीजें दोबारा न हों. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे बड़े गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, झमटिया ढाला के नजदीक एनएच- 28 पर सोमवार सुबह सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में एक अनियंत्रित कार पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में मां और बेटी शामिल बताई जा रही हैं. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर गायघाट निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी अर्चना कुमारी (45) और उसकी पुत्री नम्रता (15) तथा उनकी नौकरानी काजल कुमारी के रूप में हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि ये सभी लोग मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे.
(इनपुट-IANS)
असम में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. विधायक भरत चंद्र नारा ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. नाओबोइचा से विधायक ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.
नारा ने लिखा: "मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देता हूं."
इससे पहले भरत नारा ने असम में पार्टी के मीडिया सेल के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. अपनी पत्नी रानी नारा को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से वो नाराज थे.
2021 में, वह लखीमपुर जिले की नाओबोइचा सीट पर चले गए, और फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए.
रानी नारा इस बार असम की लखीमपुर सीट पर टिकट की प्रबल दावेदार थीं. वह इस लोकसभा क्षेत्र से तीन बार जीतीं हैं और एक बार राज्यसभा के लिए भी चुनी गईं;
कांग्रेस नेता ने केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया.
हालांकि, कांग्रेस ने इस बार रानी नारा के बजाय उदय शंकर हजारिका को लखीमपुर सीट से मैदान में उतारा है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी छोड़ दी थी.
(इनपुट-IANS)
MP के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, "आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है. मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं. सब नियंत्रण में है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों."
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम अपने सर्वेक्षण के चौथे दिन मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला परिसर पहुंची.
एएसआई ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया.
हिंदुओं के लिए, भोजशाला परिसर देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर है, जबकि मुसलमानों के लिए, यह कमल मौला मस्जिद का स्थान है. 2003 में एक व्यवस्था के अनुसार, हिंदू मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिसर में पूजा करते हैं जबकि मुस्लिम शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करते हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से 13 लोग घायल हो गए.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, "सुबह भस्म आरती के दौरान (महाकालेश्वर मंदिर के) गर्भगृह के अंदर आग लग गई. इस घटना में 13 लोग घायल हो गए. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है." .