Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"एक-दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा," कांग्रेस CEC की बैठक के बाद बोले वेणुगोपाल

"एक-दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा," कांग्रेस CEC की बैठक के बाद बोले वेणुगोपाल

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस CEC की बैठक की फाइल फोटो</p></div>
i

कांग्रेस CEC की बैठक की फाइल फोटो

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोली बीजेपी?

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता यासेर जिलानी ने कहा, "राहुल गांधी रात में भी सपने में रह रहे हैं, दिन में भी सपने में रहे हैं. बड़े लंबे अंतराल से उनका परिवार और वे सत्ता से दूर है इसलिए वे सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं. सपने तो सपने होते हैं लेकिन हकीकत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनमानस के लिए काम कर रहे हैं और आप सिर्फ बतोलेबाजी कर रहे हैं."

अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान, मां बोली- लड़ने का था दबाव

अमृतसर (पंजाब): 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर उनकी मां बलविंदर कौर ने कहा, ''अमृतपाल सिंह पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था और अब वह खडूर साहिब लोकसभा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. यह चुनाव वह किसी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेंगे. अमृतपाल सिंह पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानते हैं और यह चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा.'

मणिपुर के बिष्णुपुर में सुरक्षा बलों पर हमला, 2 CRPF कर्मियों की मौत- 2 घायल

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में स्थित नारानसेना में एक आईआरबी पोस्ट पर हुए घातक हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. यह हमला आज तड़के हुआ.

EVM बहाना है, जब हार होती है तो परिवार को बचाना है: शहजाद पूनावाला

दिल्ली: EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र का गर्व मनाती है. लेकिन कुछ लोग है जो मोदी और बीजेपी विरोध में उतरते-उतरते भारत के संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने से नहीं चूकते. दरअसल ये EVM बहाना है, जब हार होती है तो परिवार को बचाना है. तेलंगाना में जब चुनाव होता है और वे (कांग्रेस) जीत जाते हैं, तो EVM ठीक होती है. पंजाब में EVM ठीक होती है लेकिन जब केंद्र में चुनाव हारने वाले होते हैं तो EVM खराब हो जाती है."

भारत के अभिषेक वर्मा, प्रियांश, प्रथमेश फुगे ने शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप चरण 1 में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

तीरंदाजी विश्व कप: भारत की महिला कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण

शंघाई: भारत ने शनिवार (27 अप्रैल) को यहां शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण 1 में महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में इटली को 236-225 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता.

शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की टीम ने 24 तीरों में से केवल चार अंक गंवाकर छठी वरीयता प्राप्त इटली को अच्छे अंतर से हरा दिया और सीज़न के शुरुआती वैश्विक शोपीस में अपना खाता खोला.

छह-छह तीरों के पहले तीन छोरों में, ज्योति, अदिति और परनीत केवल दो बार परफेक्ट 10 से चूक गईं और मार्सेला टोनियोली, आइरीन फ्रैंचिनी और एलिसा रोनर पर 178-171 की अच्छी बढ़त ले लीं.

नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया.

यात्री ने मलाशय में छुपाए ₹70.58 लाख का सोना, तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने एक यात्री के मलाशय (Rectum) से 70.58 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 24 कैरेट सोना जब्त किया है. यात्री ने 26 अप्रैल को दुबई से त्रिची की यात्रा की.

ANI के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने यात्री की तलाशी ली और उसके मलाशय में छिपाए गए तीन पैकेट बरामद किए. इन पैकेटों में पेस्ट जैसा पदार्थ भरा हुआ था, जिसका वजन 1,081 ग्राम था. जांच करने पर पता चला कि इस पेस्ट में 977 ग्राम 24 कैरेट सोना छिपाया गया था, जिसकी कीमत लगभग 70.58 लाख रुपये आंकी गई है.

त्रिची सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

दिल्ली: उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाया.

AAP कार्यकर्ताओं द्वारा 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाने पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा, "जिन्होंने दिल्लीवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्कूल और मुफ्त बिजली देने का काम किया, ऐसे मुख्यमंत्री को बीजेपी ने झूठे मामले में जेल में डाल दिया है.आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा. वह इस सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगने जा रही हैं."

हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई

लाहौल और स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोली जेडीयू?

पटना: EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर JDU नेता अभिषेक झा ने कहा, "विपक्ष के लोग हमेशा बेबुनियादी मांग करते रहते हैं. वे सोचते हैं कि आज भी वही बैलेट पेपर का जमाना है. वे (विपक्ष) समझते थे कि हम जबदस्ती बैलेट पेपर छाप लेंगे और जनप्रतिनिधि बन जाएंगे. अब जमाना बदल चुका है. EVM है और हर एक नागरिक के पास अधिकार है कि वो वोट दे सके."

TMC ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव के दिन संदेशखाली में छापेमारी करने के लिए CBI के खिलाफ शिकायत की.

बिहार के दरभंगा में आग लगने से 6 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ''दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में बारात के दौरान आग लगने की घटना में 6 लोगों की मृत्यु दुःखद. घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिये गए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”

दरभंगा जिला मजिस्ट्रेट राजीव रोशन ने बताया, " रात्रि काफी दुखद घटना घटी है. जहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद दी जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए हर संभव मदद के साथ विस्तृत जांच की जाएगी.

दिल्ली को रोहिणी स्थित एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में लगी आग, दो लोग मामूली रूप से झुलसे

दिल्ली: सुबह करीब 6:05 बजे रोहिणी के एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: अग्निशमन विभाग

रोहिणी में एक आवासीय इमारत में लगी आग को अग्निशमन कर्मियों ने बुझा दिया. अधिकारियों के अनुसार, आग में एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम 3 लोग घायल हो गए हैं.

(फोटो: PTI)

नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर क्या बोले उत्तारखंड के CM?

देहरादून, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है. हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं. हमने सेना से भी मदद ली है. जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा. हम इस पर काम कर रहे हैं."

असम में दूसरे चरण की वोटिंग शानदार, पांचों सीट जीतने का हिमंत का दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "कल से मेरी प्रतिक्रिया- हमारे गढ़ों में शानदार मतदान हुआ, दूसरा चरण असम में बीजेपी के लिए शानदार रहा है. जिन 5 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से हम 4 पर भारी बढ़त के साथ जीत रहे हैं और एक सीट पर स्पष्ट कारणों से बहुत करीबी मुकाबला है."

दिल्ली: AAP MLA अमानतुल्ला खान को मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग  को लेकर दर्ज हुआ था केस

दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी. अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दे दी.

ईडी ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

AAP MLA अमानतुल्ला खान

(फोटो: PTI)

इडक्कल, तमिलनाडु: कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के पास एक बस पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए. बस को क्रेन की मदद से बचाया गया और इडक्कल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश: कल सुबह बुरहानपुर ज़िले में पहाड़ी से एक बस के 50 फीट गहरी खाई में गिरने की घटना सामने आई है. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. किसी के मरने की सूचना नहीं है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नोएडा , उत्तर प्रदेश: सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई.

कलबुर्गी: कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कहा, "संविधान में सामाजिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान है. संविधान में किसी धर्म विशेष की बात नहीं की गई है. प्रधानमंत्री मोदी वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं."

एक्टर गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी पर क्या बोली दिल्ली पुलिस?

दिल्ली: अभिनेता गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी मामले पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीना ने कहा, "अभिनेता गुरुचरण के परिवार द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई थी कि 22 अप्रैल की शाम 8:30 बजे वे मुंबई जाने वाले थे लेकिन वे वहां नहीं गए और तभी से वे लापता हैं. हम कई एंगल से जांच कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड | रांची सदर अनुमंडल के मांडर सीडी ब्लॉक में एक स्कूल बस पलट गयी. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण मामले में मिली बेल

उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत दी; अपनी सज़ा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इससे पहले उन्हें एक हाई-प्रोफाइल अपहरण और जबरन वसूली मामले में 7 साल कैद की सजा सुनाई गई थी

मणिपुर में 2 CRPF कर्मियों की मौत पर सीएम बीरेन सिंह ने जताया दुख

मणिपुर पुलिसन ने कहा कि नारानसेना इलाके में आधी रात से लेकर सुबह 2:15 बजे तक कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की जान चली गई. ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं.

इस पर मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, "भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में दो सीआरपीएफ कर्मियों की दुखद मौत हो गई. इस तरह की कार्रवाइयां उन समर्पित सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कायरता को प्रदर्शित करती हैं जो राज्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.”

विजयवाड़ा: वाईएसआरसीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी का चुनाव घोषणापत्र लॉन्च किया.

ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन को लेकर पीएम के बयान पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?

गुवाहाटी: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका खारिज करने पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "ऐसी बातें बोलना मोदी (पीएम) की आदत है. याचिका एक वकील की थी, मेरी पार्टी की नहीं. यह वकीलों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा किया गया था."

झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, PMLA कोर्ट ने बेल देने से किया इंकार

रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.

मदुरई, तमिलनाडु: चिथिराई उत्सव के समापन के बाद भगवान कल्लालगर को लेकर यात्रा अलाघर मंदिर पहुंची.

पश्चिम बंगाल:  सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान फिसली 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान सीट लेते समय फिसलकर गिर गईं. उन्हें कथित तौर पर मामूली चोट लगी है. उन्होंने आसनसोल की अपनी आगे की यात्रा जारी रखी.

असदुद्दीन औवेसी के बयान पर क्या बोली बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता?

तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हैरानी की बात है कि ये सारे शब्द पढ़े-लिखे बैरिस्टर के मुंह से निकल रहे हैं. एक ऐसा नेता जो कभी घोषणापत्र की बात नहीं करेग.। उन्हें(असदुद्दीन औवेसी) 5 सालों में क्या करना है इस बारे में उन्होंने 40 सालों में कुछ नहीं कहा. उन्हें सिर्फ लोगों से दो ही मुद्दों पर बात करनी है. पहली मजहब, दूसरी बीफ."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर नैनीताल और उसके आसपास के वन क्षेत्रों में लगी भीषण आग का जायजा लिया

पीएम के बयानों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने ये कहा?

कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे घोषणा पत्र के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है वे गलत है. हमारे घोषणा पत्र में सबकुछ गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए है. इसे मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र कहना शर्म की बात है. "

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर किया तंज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और सपा का गठबंधन फिर से जो हुआ है ये देश को धोखा देने के लिए हुआ है. सबसे पहला कार्य ये लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े जाति के हकों पर डकैती डालने का काम करेंगे. इन द्वारा इनके घोषणा पत्र में कहा जा रहा है कि यह पिछड़ी जाति को मिलने वाली 27% आरक्षण में अब मुसलमानों को भी शामिल करके इसका लाभ मुसलमानों को देंगे।..क्या आपको ये स्वीकार है?"

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर क्या कहा?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारे चाचा 17 महीने साथ रहे और उन 17 महीने में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया जो इसे असंभव कहते थे. बीजेपी के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे कि 2 उपमुख्यमंत्री ने बिहार में किया हो? इन्होंने एक ही काम किया दिन रात लालू यादव और मुझे गाली दे रहे हैं. वे तो यहीं से गए हैं. हम मान-सम्मान देते हैं और बाद में पलट जाता है और हमें ही गाली देते हैं. सब भाई लोग ही हैं, हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं. हम कलम बांटने का काम करते हैं नाकि तलवार बांटने का."

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम को लेकर क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे.चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे. 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया? इन्होंने आपके लिए रोजगार बंद किए, रोजगार बढ़ाए नहीं बल्कि कम किए हैं, महंगाई को क्या कम किया?...क्या 5 किलो राशन से आपके बच्चों का भविष्य बनेगा?"

सीएम केजरीवाल के जेल जाने को लेकर क्या बोलीं उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया, क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली दी, मोहल्ला क्लीनिक खोले."

ग्रेटर नोएडा में 50 बच्चों से भरी बस पलटी, 10 गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर को करीब 50 बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई. इस घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची. सभी बच्चों को बस से बाहर निकला गया. बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. आसपास मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

हालांकि, पुलिस ने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 10 बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी है. उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित मित्रा गोल चक्कर के पास का है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गुट को लेकर किया तंज

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो आत्म-लक्ष्य पूरे कर लिए हैं इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार."

Nainital Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी आग का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड के नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी आग पर वायुसेना के एमआई-17 विमान ने काबू पाया। लेकिन इस आग से काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को इसका जायजा लिया.

धामी ने नैनीताल के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया.

बताया गया है कि 430.65 हैक्टेयर भूमि में आग लगी है और इससे जंगलों को 8,99,740 रुपए का नुकसान हुआ है. आग के मामले में अति संवेदनशील नैनीताल वन प्रभाग में 28 केस दर्ज हुए हैं.

डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उनकी टीमें हर आग वाले स्थल में मौजूद थे और बुझाने में जुटे थे. उन्होंने कहा कि पाइंस और लाडियाकांटा के जंगल में 30 लोग लगाकर आग पर काबू पाया गया. इसके साथ ही एरीज, बारहपत्थर, बल्दीयाखान क्षेत्रों में आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि अब जो काम एयरफोर्स और प्रशासन कर रहा है, उसमें वो सहयोग कर रहे हैं. सरकार ने उस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद हेलीकॉप्टर भिजवाया और ये मिशन शुरू हुआ.

सीएम धामी ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Rohtas Fire: बिहार के रोहतास झोपड़ी में लगी आग, तीन बच्ची और एक महिला की मौत

बिहार के रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार दोपहर एक झोपड़ी में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्ची और एक महिला शामिल है. आग लगने के दौरान सभी घर में सो रहे थे. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. सूचना पर पहुंची अग्निशामक और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

Congress CEC Meeting: कांग्रेस CEC की बैठक, सोनिया गांधी मीटिंग में पहुंची

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचीं.

Healthify ने 27 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

घरेलू हेल्थटेक स्टार्टअप हेल्दीफाई (पूर्व में HealthifyMe) ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत अपने 27 प्रतिशत कार्यबल या लगभग 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

इंक42 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई नौकरी में कटौती से बिक्री और उत्पाद टीमों के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए.

रिपोर्ट में हेल्दीफाई के सह -संस्थापक और सीईओ तुषार वशिष्ठ के हवाले से कहा गया है, "अगले तीन-चार महीनों में, हमारा भारतीय व्यवसाय कर-पूर्व लाभ की स्थिति में होगा. यह पुनर्गठन इसे प्राप्त करने की दिशा में एक दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन महत्वपूर्ण कदम है. हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास वैश्विक विस्तार के लिए पर्याप्त संसाधन आवंटन हो."

इसके अलावा, स्टार्टअप ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों को "इस संक्रमण के दौरान मजबूत समर्थन प्रदान करेगा, जिसमें व्यापक विलगाव पैकेज, विस्तारित बीमा कवरेज और जॉब प्लेसमेंट सहायता शामिल है".

रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित श्रमिकों को दो महीने का वेतन, विस्तारित बीमा कवरेज, और छुट्टियों के बदले नकद भुगतान की पेशकश की गई है.

हेल्थटेक स्टार्टअप ने 2021 में एसएमई (विषय वस्तु विशेषज्ञ), गुणवत्ता विश्लेषण, उत्पाद और विपणन सहित विभिन्न टीमों से लगभग 150 कर्मचारियों को निकाला था.

2012 में स्थापित, हेल्दीफाई का स्वास्थ्य और फिटनेस ऐप आहार की आदतों, फिटनेस और वजन को ट्रैक करने के साथ-साथ कोचिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Congress CEC Meeting: "एक-दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा," कांग्रेस CEC की बैठक के बाद बोले वेणुगोपाल

कांग्रेस सीईसी की बैठक खत्म होने पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "एक-दो दिन में सब ( कांग्रेस की नई सूची पर) स्पष्ट हो जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Apr 2024,07:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT