Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking: अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर</p></div>
i

Breaking: अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

(फोटो: PTI)

advertisement

अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत सरकार, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय शांति समझौते पर शुक्रवार, 29 दिसंबर को हस्ताक्षर हुआ. 40 साल में पहली बार सशस्त्र उग्रवादी संगठन ULFA से भारत और असम सरकार के बीच शांति समाधान समझौता मसौदे पर हस्ताक्षर हुए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम के भविष्य के लिए एक उज्ज्वल दिन है. राज्य और उत्तर-पूर्व में पिछले कई दशकों से हिंसा देखी जा रही है. जब से नरेंद्र मोदी आए हैं हम पूर्वोत्तर को हिंसा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर में 9 शांति समझौते (सीमा शांति और शांति समझौते सहित) हुए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "लंबे समय तक असम और पूरे उत्तर-पूर्व ने हिंसा झेली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ही उग्रवाद, हिंसा और विवाद मुक्त उत्तर-पूर्व भारत की कल्पना लेकर गृह मंत्रालय चलता रहा है. भारत सरकार, असम सरकार और ULFA के बीच जो समझौता हुआ है, इससे असम के सभी हथियारी गुटों की बात को यहीं समाप्त करने में हमें सफलता मिल गई है. ये असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों की शांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

Bihar Politics: नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार पहले भी 2-3 अध्यक्षों को हटा चुके हैं, इन्हें(ललन सिंह) भी हटा दिया... नीतीश कुमार के लिए भाजपा कार्यालाय से लेकर कार्यकर्ताओं तक के दरवाज़े बंद हैं... अब वे मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान हैं..."

Sunehri Bagh Masjid: AIMIM अध्यक्ष ओवैसी बोले- अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन

सुनहरी बाग मस्जिद पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''...यह अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करती है जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है... यह अनुच्छेद 29 का भी उल्लंघन करता है जो संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. यह वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 51-1ए का भी उल्लंघन करता है जो कहता है कि वक्फ संपत्ति का अधिग्रहण केवल तभी किया जा सकता है जब कोई अन्य विकल्प न हो."

Bihar Politics: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "राजीव रंजन (ललन) सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है."

Bihar Politics: नीतीश कुमार बनें JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी बोले- वो पार्टी के सर्वमान्य नेता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "वे (नीतीश कुमार) पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं, उन्हें शुभकामनाएं."

Qatar Case: पूर्व नौसैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों का हित हमारी सबसे बड़ी चिंता- बागची

कतर अदालत द्वारा 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "सजाएं कम कर दी गई हैं लेकिन विस्तृत निर्णय देखने तक मेरे पास साझा करने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है. हम आपसे फिर से आग्रह करेंगे कि अटकलों में शामिल न हों. भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों का हित हमारी सबसे बड़ी चिंता है. हम निश्चित रूप से कानूनी टीम और परिवार के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों पर भी चर्चा करेंगे."

Share Market: साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 72,240 पर और निफ्टी 47 अंक गिरकर 21,731 पर बंद हुआ

कांग्रेस विफल होती है तो जातिगत जनगणना की बात करती है- अनुराग ठाकुर

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ईवीएम पर बयान और राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब कांग्रेस विफल होती है, तो वे जातिगत जनगणना के बारे में बात करते हैं...मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कभी भी विकास पर नहीं बोलती है, बीजेपी ने बहुत काम किया... जहां आप सबसे ज्यादा काम करेंगे वहां आपको वोट मिलेंगे... भारत गठबंधन में, वे (कांग्रेस) सीट बंटवारे पर फैसला नहीं कर सकते, उनके अधिकांश नेता या तो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं या बाहर हैं जमानत, वे किसी को कैसे न्याय देंगे?''

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने असम के माजुली में औनियाती सत्र मठ का दौरा किया

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की

कोटा आंदोलन: 3 करोड़ मराठा 20 जनवरी से मुंबई को घेरेंगे-मनोज जारांगे

शिवबा संगठन के नेता मनोज जारांगे पाटिल ने चेतावनी दी कि कम से कम तीन करोड़ (30 मिलियन) मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए दबाव बनाने के लिए 20 जनवरी से मुंबई की घेराबंदी करेंगे.

जरांगे पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा...

“20 जनवरी से, लोग पूरे महाराष्ट्र में अपने कस्बों और गांवों को छोड़ देंगे, वे पैदल, बसों, बड़े और छोटे वाहनों या ट्रैक्टरों में आएंगे. यह एक शांतिपूर्ण मार्च होगा, कोई भी पत्थर नहीं उठाएगा या हिंसा का सहारा नहीं लेगा”

उन्होंने अपने समर्थकों से बिना किसी डर के परिवहन के किसी भी उपयुक्त साधन के साथ देश की वाणिज्यिक राजधानी तक पहुंचने का आह्वान किया, और कहा "चिंता न करें, आपके वाहनों को जब्त नहीं किया जाएगा."

जारांगे-पाटिल भी जालना में अपने गांव अंतरवली-सरती से मुंबई के लिए पैदल यात्रा शुरू करेंगे, जो लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, रास्ते में लाखों लोगों के उनके साथ शामिल होने की उम्मीद है, दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा जहां वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मार्च करने वालों या उनके वाहनों को कहीं भी रोका गया, तो हजारों मराठा जाएंगे और मुंबई और नागपुर में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस के घरों को घेर लेंगे.

नीतीश कुमार को JDU अध्यक्ष चुनना अच्छी बात-अखिलेश प्रसाद सिंह

पार्टी नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक हुई. इसके बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा..

"यह अच्छी बात है कि नीतीश कुमार को उनकी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. बिहार के लोग खुश हैं. INDIA एलायंस एकजुट होकर लड़ेगा और बीजेपी को हराएगा.''

रूस ने रातोंरात दागीं 110 मिसाइलें-यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया कि रूस ने साल की सबसे बड़ी बमबारी में से एक में रातों-रात लगभग 110 मिसाइलें दागीं.

वीवो मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी मांगी

वीवो मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन आरोपियों हांग जुक्वान, हरिंदर दहिया और हेमंत मुंजाल की 4 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी. ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद आरोपियों को पेश किया गया. उन्हें 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

लद्दाख के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी-गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है, इसमें राज्य राजमार्ग, प्रमुख और अन्य जिला सड़कें शामिल हैं.

नितीन गडकरी ने कहा इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 8 पुलों के लिए 181.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश और भारत में दूसरा सबसे कम आबादी वाला लद्दाख, अनुमोदित पहलों के माध्यम से अपने दूरदराज के गांवों तक बेहतर कनेक्टिविटी का गवाह बनेगा.

मंत्री ने कहा कि इस बढ़े हुए आवंटन से विशेष रूप से कृषि और पर्यटन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान देगा.

कोई घोषणा करने के लिए अधिकृत नहीं-केसी त्यागी

ललन सिंह के इस्तीफे पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा "न तो मैं और न ही कोई और शाम 5 बजे से पहले कोई घोषणा करने के लिए अधिकृत है. ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस तब होगी, जब बैठक में सभी प्रस्ताव पास हो. तभी घोषणा की जाएगी."

JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंपा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. नीतीश कुमार के बगल में ललन सिंह बैठे हैं. वहीं, बैठक में केसी त्यागी भी मौजूद हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे नीतीश कुमार-ललन सिंह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंच गए हैं. वहीं,

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी और अन्य राज्यों को टारगेट करने के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी.

अयोध्या हवाई अड्डे का कल पीएम करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे यह सुनिश्चित होगा कि बड़ी संख्या में पर्यटक बिना किसी परेशानी के अयोध्या राम मंदिर विजिट कर सकें. हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का आधुनिक निर्माण करना पीएम मोदी का संकल्प था. अयोध्या हवाई अड्डे पर एयरबस A321 और बोइंग 737 सहित विभिन्न प्रकार के विमान उतर सकेंगे..."

छह वंदे भारत और अन्य ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा "यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी कल आ रहे हैं. वह अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, और इसका नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखने की भी चर्चा है. वह अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे, दो अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही, पीएम पूरे यूपी में 4,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे.

नीतीश ब्रांड, कौन उनका विरोध करेगा- अशोक चौधरी

जदयू नेता कहते अशोक चौधरी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक को लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा "अगर नीतीश (कुमार) (पार्टी) अध्यक्ष बनना चाहते हैं, तो क्या आपको लगता है कि कोई है, जो इसका विरोध करेगा? नीतीश (कुमार) एक ब्रांड हैं!"

खुफिया सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए भारत अगले पांच साल में 50 सैटेलाइट करेगा लॉन्च: ISRO चेयरमैन सोमनाथ

भारत अब सैटेलाइट की मदद से खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करेगा. इसके लिए अंतरिक्ष में 50 सैटेलाइट भेजने की योजना है. ये 50 सैटेलाइट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से भेजे जाएंगे.

ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ मुंबई आईआईटी के कार्यक्रम में ये बात कही. उन्होंने कहा कि भारत भू-खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए अगले पांच वर्षों में 50 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रख रहा है. उन्होंने कहा कि इनमें सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने और हजारों किलोमीटर क्षेत्र की तस्वीरें लेने की क्षमता के साथ विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों की एक परत का निर्माण शामिल होगा.

कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

डीएमडीके प्रमुख और अभिनेता कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया था. 29 दिसंबर को अन्ना सलाई के आईलैंड मैदान में श्रद्धांजलि देने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमड़े.

अभिनेता रजनीकांत ने भी कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा...

"अपने प्यारे दोस्त को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह दर्दनाक है. हम सभी सोच रहे थे कि वह स्वास्थ्य समस्याओं से उबर जाएंगे लेकिन जब हमने हाल ही में डीएमडीके बैठक में विजयकांत को देखा, मैंने थोड़ी उम्मीद खो दी है. अगर वह स्वस्थ होते तो तमिलनाडु की राजनीति में शक्तिशाली होते, वह लोगों के लिए बहुत सारे अच्छे काम कर सकते थे..."

शाम 4.45 बजे होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु सरकार ने विजयकांत के अंतिम संस्कार के लिए पूर्ण राजकीय सम्मान की घोषणा की है. डीएमडीके ने कहा कि अंतिम संस्कार शाम 4:45 बजे पार्टी मुख्यालय के परिसर में किया जाएगा और पार्टी के झंडे 15 दिनों तक आधे झुके रहेंगे.

पटना में थाने की तीसरी मंजिल से कूदा आरोपी, मौत

पटना के राजीवनगर थाना पुलिस की कस्टडी से۔एक अपराधी भागने की कोशिश में हथकड़ी पहने ही थाने की छत से कूद गया. जिसके बाद आननफानन में घायल आरोपी को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गया लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई.

पुलिस ने युवक का नाम शानू प्रताप पिता मुन्ना बताया है. पटना के विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि राजीव नगर थाने पुलिस को 28 दिसंबर की दोपहर 1:00 बजे के करीब एक साइकिल चोर साइकिल चोरी करते हुए रामनगरी मोड़ के पास से पकड़ा गया. लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आमजनता ने साइकिल चोर की पिटाई की थी, जिसे अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया. उसे राजीव नगर थाना में लाकर पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगा कर रखा गया था. उसने लगभग 5:00 के करीब पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वो थाने के तीन मंजिला इमारत से कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

डीएसपी ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों पर अनुसात्मक कार्रवाई की जाएगी. शानू कुमार के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पालीगंज थाना अंतर्गत 296 /2023 और दर्ज हैं. /राजीव नगर थाना में आज 836 /साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पोस्टमार्टम करवाई जा रही है, मेडिकल बोर्ड की टीम एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है.

टेक्सास में सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत

टेक्सास में भारतीय मूल के एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी मिनीवैन को एक किशोर द्वारा चलाए जा रहे पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास डिपाॅर्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (डीपीएस) ने कहा कि बुधवार को हुई दुर्घटना में मिनी वैन में सवार एक व्यक्ति और ट्रक चालक और उसका साथी बच गए.

डीपीएस ने मिनी वैन के चालक की पहचान इरविंग, टेक्सास के 28 वर्षीय रुशिल बैरी के रूप में की, जबकि उसके साथ यात्रा करने वाले अन्य लोग अल्फारेटा, जॉर्जिया से आए थे. डीपीएस के अनुसार, मारे गए अन्य लोगों में नवीना पोटाबाथुला, 36, नागेश्वरराव पोन्नाडा, 64, सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा, 60, कृतिक पोटाबाथुला, 10, निशिधा पोटाबाथुला, 9 शामिल हैं. डीपीएस ने बताया कि हादसे में घायल 43 वर्षीय लोकेश पोटाबाथुला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फॉक्स4 की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक के ड्राइवर और उसमें सवार दूसरे किशोर को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर पाई है. डलास में फॉक्स4 टीवी ने डीपीएस सार्जेंट विलियम लॉक्रिज के हवाले से कहा, "यह नो पासिंग जोन था."

उन्‍होंने कहा, "हम नहीं जानते कि किस कारण से वाहन उत्तर की ओर जाने वाली लेन में चला गया." फॉक्स4 के मुताबिक, मारे गए लोगों में लोकेश पोटाबाथुला की पत्नी और बच्चे, सास-ससुर और चचेरा भाई बैरी शामिल हैं. तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अशोक कोल्ला ने बताया, " शवों को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है."

राकेश बैरी ने डलास में एबीसी8 टीवी को बताया कि उनके भाई रुशिल ने टेक्सास के ग्लेन रोज़ में फॉसिल रिम वाइल्डलाइफ सफारी पार्क में अपने रिश्तेदारों के साथ दिन बिताया था और वे अपने घर जा रहे थे. पोन्नादास भारत से यात्रा पर आए थे. राकेश बर्री ने थाने में बताया कि उसकी मां उसके भाई की मौत से उबर नहीं पा रही है.

राजस्थान: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के कथित शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों पर एक्शन शुरू हो गया है, हत्या में शामिल रहे शूटर रोहित सिंह राठौड़ के खातीपुरा स्थित मकान के अवैध निर्माण पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची थी.

DMDK अध्यक्ष विजयकांत का अंतिम संस्कार आज

DMDK अध्यक्ष और अभिनेता विजयकांत के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए आइलैंड ग्राउंड, अन्ना सलाई लाया गया है. आज सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्थिव शरीर यहीं रखा जाएगा. बाद में पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए कोयम्बेडु कार्यालय ले जाया जाएगा.

JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह के कथित इस्तीफे की अटकलों के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कथित इस्तीफे की अटकलों के बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज यानी शुक्रवार, 29 दिसंबर को नई दिल्ली में होने जा रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी रखी गई है. इन बैठकों में शामिल होने के लिए जदयू के अधिकतर शीर्ष नेता गुरुवार को ही नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. मौजूदा राजनीतिक हालात के कारण इस बैठक का महत्व काफ़ी बढ़ गया है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद ले इस्तीफा देने वाले हैं. हालांकि, ललन सिंह ने इस खबर को कोरी अफवाह करार दिया. गुरुवार को उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की नियमित बैठक है.

केंद्र ने विवेक श्रीवास्तव को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के पद पर किया नियुक्त

केंद्र सरकार ने विवेक श्रीवास्तव को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 30 जून, 2025 तक या अगले आदेश तक, महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के रूप में नियुक्त किया है.

"राज्य में अपराधों की CBI जांच के लिए मिजोरम सरकार सहमत": CM लालदुहोमा

मिजोरम के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने एक्स (ट्वीट) किया कि "मिजोरम सरकार मिजोरम राज्य में अपराधों की CBI जांच के लिए सहमति देती है. हमारी सरकार हमारे नागरिकों के कल्याण के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए दृढ़ है."

कोहरे की कैद में दिल्ली, यूपी-राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, ट्रेन के पहिए थमे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे और ठंड की चपेट में है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें ओर विमान यात्राएं प्रभावित हुई हैं. दृश्यता कम होने से रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं और गुरुवार को दिल्ली जाने वाली 22 ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं, दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 134 उड़ानें देरी से चल रही हैं. यही कारण है कि लोगों को इससे अच्छा-खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

वहीं, दिल्ली में उड़ानों की देरी पर एक यात्री मोहम्मद शाहरुख ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि...

"मेरी फ्लाइट लगभग 3 घंटे की देरी से चल रही है. हमें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन इस देरी के कारण हम इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. बहुत सारे लोग हैं. उड़ानों में देरी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."

ट्रेनों की देरी पर एक यात्री सुभाष ने न्यूज एजेंसी से कहा कि "कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 8 ट्रेनें जो कल रात पहुंचने वाली थीं, वे अभी तक नहीं आई हैं, जो ट्रेनें आज सुबह पहुंचनी थीं, वे लगभग 3-4 घंटों की देरी से चल रही हैं और इसकी कोई पुष्टि नहीं है कि ये ट्रेनें कब आएंगी."

एयर इंडिया के 3 कर्मचारी कथित मानव तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति को यूरोपीय देश के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने का प्रयास करने के आरोप में सीआईएसएफ कर्मियों ने एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दावा किया कि चार एयरलाइन स्टाफ सदस्यों और एक यात्री को पकड़ा गया है. CISF ने एक बयान में कहा कि...

"बुधवार दोपहर करीब 1.15 बजे नई दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने प्रस्थान गेट नंबर 5 के पास चेक-इन क्षेत्र में बैठे एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. यात्री की पहचान दिलजोत सिंह के रूप में हुई, जो भारतीय नागरिक था. दिल्ली से बर्मिंघम की यात्रा करने का उसका इरादा हमारे ध्यान का केंद्र बन गया. प्रोफाइलिंग संबंधी चिंताओं के कारण सिंह को जांच चौकी पर गहन जांच से गुजरने का निर्देश दिया गया."

CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "उसके सामान की व्यापक जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सिंह विमान में नहीं चढ़ा, इससे चिंता पैदा हो गई. जब उससे विमान में नहीं चढ़ने के बारे में पूछा गया, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया."

"संदेह होने पर उसकी पिछली गतिविधियों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रैक किया गया. इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यात्री से पूछताछ से पता चला कि एफ-11 काउंटर पर जांच करने के बाद वह आगे बढ़ा, जहां अधिकारियों ने उसे संदिग्ध यात्रा दस्तावेज रखने के कारण रोक दिया."

सीआईएसएफ के अनुसार, संदेह को दूर करने के लिए संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों को लाने का निर्देश दिया गया. सीसीटीवी फुटेज की आगे की समीक्षा करने पर पता चला कि सिंह न तो चेक-इन काउंटर पर लौटा और न ही आव्रजन काउंटर पर वापस आया. बाद की पूछताछ से पता चला कि गलत दस्तावेजों के आधार पर ही एयर इंडिया स्टाफ रोहन वर्मा, सीएसए द्वारा क्रू काउंटर एफ-11 पर चेक-इन औपचारिकताएं पूरी की गईं. उसके पास सीमेन लेटर (केवल जहाज पर काम करने के लिए अधिकृत) पर यात्रा कर रहा था, लेकिन एयर इंडिया स्टाफ वर्मा ने मैन्युअल रूप से बीआरपी (बायोमेट्रिक रेजिडेंस परमिट, यूके) के रूप में अपनी चेक-इन औपचारिकताएं पूरी कीं.

पूछताछ करने पर वर्मा ने कबूल किया कि उनके सहयोगी मोहम्मद जहांगीर-सीएसए, एआईएसएटीएस के निर्देशानुसार, उन्होंने यात्री की जांच की औपचारिका पूरी की. जाली दस्तावेजों का उपयोग करने वाले दो और यात्रियों से उसे 80,000 रुपये मिले."

बयान में कहा गया है, "पूछताछ करने पर जहांगीर ने कबूल किया कि उसने अपने सहयोगी को जाली दस्तावेजों का उपयोग करके यात्रियों की चेक-इन औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया था, क्योंकि उसे महिपालपुर के निवासी राकेश द्वारा प्रति यात्री 40,000 रुपये की पेशकश की गई थी."

इसके बाद उस यात्री सहित सभी शामिल कर्मचारियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. बाद में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आईएएनएस के पास मौजूद एफआईआर के अनुसार, हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा, जो प्रस्थान द्वार संख्या 5 के पास चेक-इन क्षेत्र में बैठा था.

एफआईआर में कहा गया है, "यात्री की पहचान बाद में श्री दिलजोत सिंह (भारतीय) के रूप में की गई, जो एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से बर्मिंघम की यात्रा करने वाले थे."

एफआईआर के अनुसार, तीन एयरलाइन स्टाफ सदस्यों, वर्मा, यश और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज बनाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2023,07:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT