advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर कहा, "कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की बात करते हैं. कांग्रेस के लोगों ने हमेशा धोखा दिया है, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने राजस्थान में जिन्हें टिकट दिए वे लड़ना ही नहीं चाहते, उन्होंने टिकट वापस कर दिए, पहले वे उसे संभालें."
सांसद प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं सुबह से बोल रहा हूं कि बीजेपी के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम कर रहे हैं. बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये कोई मामूली घटना नहीं है, 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है. बीजेपी के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं. अब पता चल रहा है कि वे(प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं. कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है. वो भी तब भगाया गया है जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है. ये स्पष्ठ नजर आ रहा है कि वोट के लिए बीजेपी के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "लगातार नक्सलवाद से हमारे सैनिक मजबूती से लड़ रहे हैं. आज भी नारायणपुर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 10 नक्सली मारे गए हैं. मैं सैनिकों के साहस को नमन करता हूं. हम मजबूती से नक्सलवाद से लड़ते रहेंगे."
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने आम चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने केजरीवाल के गिरफ्तारी की टाइमिंग समेत शुक्रवार तक ईडी से कुछ अन्य सवालों का जवाब मांगा हैं.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका दूसरी बार खारिज की है.कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
पूर्व राजद नेता रामा सिंह ने आरजेडी से अपने इस्तीफा देने पर कहा, "RJD की नीतियों से आहत होकर बहुत कम समय में ही मुझे वहां से इस्तीफा देना पड़ा. हमने RJD के विपरीत करीब 30 साल तक राजनीति की. हमने मूल्यों पर आधारित राजनीति की है. उससे समझौता हमने कभी नहीं किया है. कम समय में ही हमें महसूस हुआ कि जहां विचारों में संकीर्णता आ जाए वह किसी भी जनप्रतिनिधि, राज्य, राष्ट्र और समाज के लिए उचित नहीं है."
BCCI ने ICC मेन्स T20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है. इसमें रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे. ऋषभ पंत, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल भी टीम में शामिल हैं.
कर्नाटक सरकार ने जेडी (एस) सांसद और हासन से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इसके एक दिन बाद यानी आज पार्टी ने घोषणा की कि 'मामले में रेवन्ना को जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.'
प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने सहित साजिश रचने जैसे आरोप हैं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी.आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि 'अब तक 2 महिलाओं समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है.'
सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने पतंजलि के वकील से सवाल किया की माफीनामा उन्हें आज सुबह क्यों मिला है. इसे वक्त पर क्यों नहीं फाइल किया गया. जिस पर पतंजलि के वकील ने सफाई देते हुए कहा कि माफीनामा 5 दिन पहले फाइल कर दिया गया था.
बेंच ने कंपनी द्वारा कोर्ट में माफिनामा का पीडीएफ फाइल देने पर रोष जताया.
बेंच ने कहा, आपने ई-फाइलिंग की है. ये हमारे आदेश का पालन नहीं है. हमने कहा था, जैसा माफीनामा है, वैसा फाइल करो. फिजिकली माफीनामा देने का मतलब यह नहीं है कि आप पीडीएफ फाइल दें.
सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के वकील से हर उस अखबार के मूल पेज को रिकॉर्ड में दाखिल करने को कहा जिसमें सार्वजनिक माफी जारी की गई है.
साथ ही योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को अगली सुनवाई में पेशी से छूट दे दी गई है.
जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच पतंजलि आयुर्वेद, उसके प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और सह-संस्थापक बाबा रामदेव के खिलाफ पिछले साल नवंबर में दिए गए एक भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए अवमानना मामले पर सुनवाई कर रही है. पतंजलि की ओर से वकील मुकुल रोहतगी और उत्तराखंड सरकार की ओर से ध्रुव मेहता पेश हुए हैं.
बिहार के भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर एक ट्रक के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात तीन स्कॉर्पियो पर सवार होकर बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उस स्कॉर्पियो पर पलट गया. ट्रक में जितनी गिट्टी भरी थी, वह स्कॉर्पियो पर आ गई. इसमें दबकर स्कॉर्पियो में सवार छह बारातियों की मौत हो ग. मृतको में दो से तीन बच्चे भी शामिल हैं. बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गिट्टी को हटाकर शवों को बाहर निकाला. फिलहाल उन्हें पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा. घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
दो नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत के बाद मुर्दाघर के बाहर शोक मनाते परिजन.
छह लोगों की मौत के बाद एक मुर्दाघर के बाहर खड़े लोग.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट 'बीजेपी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है' पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "उनकी (कांग्रेस) हताशा इस हद तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कुछ भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो फैला दिए हैं. मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को फॉरवर्ड करने का काम किया है... आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता दण्ड संबंधी अपराध का सामना कर रहे हैं. यह कार्रवाई उनकी हताशा और निराशा का संकेत है. जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाले है, राजनीति के स्तर को एक नए निम्न स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं. "
उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित करके जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख पार्टी द्वारा कभी भी ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स ने 29 अप्रैल, 2024 को नागालैंड के मोन जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान को बरामद किया है.
सुबह में शुरू किए गए इस तलाशी अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें 11 मोर्टार ट्यूब (81 मिमी), 04 ट्यूब (106 मिमी), 10 पिस्तौल, 198 हैंड हेल्ड रेडियो सेट, एक सैटेलाइट फोन, एक केनबो बाइक, एक बोलेरो वाहन और अन्य युद्ध जैसी दुकानें शामिल है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार गए और भाग गए और अब वह वायनाड से भागने की क्यों सोच रहे हैं? उनके मन में डर की भावना है. यह पीएम मोदी की लोकप्रियता के कारण है."
आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "डर की भावना पैदा करना और वोट लेना कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है. आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस यही कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने ही संविधान में संशोधन किया था. बीजेपी और पीएम मोदी ने आरक्षण देने का काम किया है, छीनने का नहीं.''
वाशिंगटन पोस्ट की एक स्टोरी पर मीडिया के सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "विचाराधीन रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है. संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी की जांच चल रही है. इस पर काल्पनिक और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां उपयोगी नहीं हैं."
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्टर्स कमिटी अगले जून में शुरू होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
जम्मू के उधमपुर जिला मजिस्ट्रेट सलोनी राय ने जानकारी दी की, खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण उधमपुर जिले के दूदू-बसंतगढ़, कुलवंता और पंचारी क्षेत्रों में स्कूल कल, 30 अप्रैल, 2024 को बंद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बेदार गांव में भूस्खलन के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए.
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव के प्रचार का बाजार अभी गर्म है. राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी रैली करेंगे. वहीं तिहाड़ में बंद अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान मुलाकात करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि मामले पर होगी सुनवाई.नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी आज नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे.
IPL 2024 के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि मामले पर होगी सुनवाई
राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी रैली करेंगे
नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी आज नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे.
IPL 2024 के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)