advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के पलामू और लोहरदगा में जनसभा करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक देश के पूर्वी इलाके में लू की स्थिति बनी रहेगी जबकि दक्षिण के राज्यों में ये स्थिति चार दिन तक जारी रहेगी. तीन दिनों के बाद, तूफान की गतिविधि के कारण लू की स्थिति कम हो जाएगी.
वहीं, उत्तर में दो दिन वर्षा की संभावना है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी की झारखंड के पलामू और लोहरदगा में रैली.
धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई.
गर्मी और लू से अभी लोगों को अभी नहीं मिलेगी राहत.
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.
कनाडाई पुलिस ने शुक्रवार (3 मई) को कहा कि उन्होंने तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया है, उन्हें संदेह है कि वे उस कथित ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को मार डाला था.
NDTV के अनुसार, इंटीग्रेटेड होमिसाईड इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व करने वाले अधीक्षक मंदीप मुकर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय - करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) हैं. ये तीन से पांच साल से अल्बर्टा में गैर-स्थायी निवासियों के रूप में रह रहे थे.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "लंबी-लंबी बातें करना छोड़ें, चुनाव लड़ें. गांधी परिवार वहां (अमेठी) से चुनाव नहीं लड़ रहा. कांग्रेस का कार्यकर्ता वहां से चुनाव लड़ रहा है. स्मृति ईरानी को वो ही अकेले चुनाव हरा देंगे."
जयपुर: राजस्थान में हीटवेव पर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है, ''राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य है. यह 40 डिग्री और उससे नीचे है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. पश्चिमी राजस्थान में 6,7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. राजस्थान में 7 से 10 मई तक लू चलने की संभावना है."
अहमदाबाद, गुजरात: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "राहुल गांधी वायनाड से बुरी तरह हार रहे हैं. राहुल गांधी ने खुद अमेठी सीट को सरेंडर कर दिया ये मानकर कि वे वहां (रायबरेली) से चुनाव नहीं जीत सकते. वे(राहुल गांधी) खुद दोनों सीटों को छोड़कर रायबरेली पहुंच गए हैं. जो आदमी अपनी लोकसभा सीट पर भी काम ना कर पाता हो या ये विश्वास ना दिला पाता हो कि मैं आपका अपना हूं, मेरा साथ दो, वो आदमी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है..उन्होंने परिवार की 2 सीटें बर्बाद कर दी हैं."
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक घर में आग लगने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, एक अधिकारी ने शनिवार (4 मई) को बताया.
PTI के अनुसार, घटना शहर के किराड़पुरा इलाके की शरीफ कॉलोनी में शुक्रवार (3 मई) रात करीब 8.30 बजे हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तैनात फोरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं.
अमित शाह छेड़छाड़ वीडियो मामला: अरुण रेड्डी, जिन्हें कल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कल रात न्यायाधीश के सामने पेश किए जाने के बाद वर्तमान में तीन दिन की पुलिस हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ जारी है. उन्हें आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना आता है? BCCI के सचिव बने हुए हैं और हमारे घर के बेटे 17 साल की उम्र में जवान बनेंगे और 21 साल में रिटायर हो जाएंगे. मोदी जी को 73 साल में तीसरी बार मौका चाहिए और 21 साल का जवान रिटायर होकर घर पर बैठेगा. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. अपने परिवार और दोस्तों को बढ़ाने के अलावा ना PM मोदी के पास कोई काम है, ना अमित शाह के पास, ना बीजेपी के पास कोई काम है. हम अपने देश का भविष्य बनाना चाहते हैं मोदी और अमित शाह अपने दोस्तों का भविष्य बनाना चाहते हैं. हम देश के लिए काम कर रहे हैं वे दोस्त के लिए काम कर रहे हैं."
पुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने कहा, "मैंने टिकट वापस कर दिया है क्योंकि पार्टी मुझे फंड देने में सक्षम नहीं थी. दूसरा कारण यह है कि 7 विधानसभा क्षेत्रों की कुछ सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है. कुछ कमजोर उम्मीदवारों को टिकट मिला, मैं इस तरह चुनाव नहीं लड़ सकती.”
पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग है. जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है. इस सीट से बीजेडी से अरूप पटनायक और बीजेपी ने संबित पात्रा मैदान में हैं. दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखा है.
राहुल ने लिखा, "मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति पर टैक्स लगाने की तैयारी में है. पीएम ने कहा, "कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है. RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है. 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी. ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?"
पीएम बोले, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने जबसे कांग्रेस, RJD के इरादों को बेनकाब किया है ये लोग बौखला गए हैं. अब RJD ने यह गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. देश की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है वह पहले भारतीय होता है और यह RJD के लोग उसे हिंदू-मुसलमान की नजर से देखते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या अब्दुल हमीद जी को हम सिर्फ इसलिए याद करते हैं कि वे मुसलमान थे? देश सब देख रहा है, जनता सब जानती है."
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी में स्थित क्लॉथस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था.
फायर विभाग की छह गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाया. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुबह के वक्त कंपनी बंद थी और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
गनीमत ये रही कि फैक्ट्री में रखे हुए केमिकल तक ये आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग फैक्ट्री के पीछे वाले इलाके में शुरू हुई और बढ़ने लगी. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
इस आगजनी की घटना को लेकर मेरठ के सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि शनिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी में स्थित कपड़ा बनाने की प्राइवेट कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर छह गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया. फिलहास कोई जनहानि नहीं हुई है.
(इनपुट-आईएएनएस)
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,496 करोड़ रुपये था.
शनिवार को घोषित वित्तीय परिणामों में बैंक ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,103 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने अपनी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया है. सकल गैर-निष्पादित परसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल के 1.78 प्रतिशत से घटकर 1.39 प्रतिशत रह गई है. शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 0.37 प्रतिशत से गिरकर 0.34 प्रतिशत पर आ गया.
बैंक द्वारा दिया गया ऋण मार्च के अंत में एक साल पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 3,91,729 करोड़ रुपये हो गया.
(इनपुट-आईएएनएस)
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए. अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार चौहान ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, "कांग्रेस में अभी ऐसा वक्त है कि वे किसी की सुनते नहीं है और खासकर प्रभारी महासचिव या राहुल गांधी कहते हैं कि जो जा रहा है उसे जाने दो, उसे रोको मत. वे नई पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, पता नहीं वे कौनसे ख्यालों में हैं?"
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच दल ने राजभवन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है.
कोलकाता पुलिस ने शनिवार को राजभवन स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी से फुटेज मांगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच टीम के सदस्य राजभवन में एक महिला संविदा कर्मचारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर गवाहों से भी बात करेंगे."
हालांकि, पुलिस जांच को लेकर भ्रम की स्थिति में है। दरअसल राज्यपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत, किसी राज्य के राज्यपाल के खिलाफ उनके पद पर रहते हुए किसी अदालत में आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है.
नगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल जांच टीम के सदस्य महिला की शिकायत के आधार पर साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "राजभवन की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है, ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके और आगे की कार्रवाई तय की जा सके."
(इनपुट-आईएएनएस)
कर्नाटक के दावणगेरे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे देश की परिस्थिति आज यह है कि जो केंद्र की सरकार है वह देश की जनता के लिए नहीं बल्कि बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए चल रही है. इसका नतीजा यह है कि 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हमारे देश में है."
TMC द्वारा संदेशखाली घटना को 'साजिश' बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है, आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली, मुझे आश्चर्य हुआ कि राजनीति के लिए बीजेपी कितना गिर सकती है। हमारी नेत्री (CM ममता बनर्जी) शुरू से कहती आ रही हैं कि बंगाल को बदनाम करने की यह बीजेपी की साजिश है. आज यह वीडियो सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में सच सामने लेकर आया है. जिस महिला (रेखा पात्रा) ने शिकायत की थी उसने भी इस वीडियो में कहा है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, मुझे साइन करने को कहा गया तो मैंने कर दिया."
बेंगलुरु में पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट के न्यायमूर्ति संतोष गजानन भट की पीठ ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.
JDS नेता एचडी रेवन्ना को SIT ने हिरासत लिया है. बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में एसआईटी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
सिद्धारमैया ने कहा, एक महिला के अपहरण के आरोप में रेवन्ना के खिलाफ गुरुवार रात को मामला दर्ज किया गया था. यह महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने यह भी आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से बीजेपी-जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के जिस काफिले पर शनिवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हमले में पांच जवान घायल हुए हैं. जिन्हें उत्तरी कमान के उधमपुर कमांड अस्तपाल ले जाया गया है. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.
वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "पुंछ जिले में शहसितार के करीब भारतीय वायु सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. सेना की स्थानीय इकाइयों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. काफिला सुरक्षित है और आगे जांच चल रही है."
जिले के मेंढ़र इलाके में गुरसाई के जंगलों के पास आज दोपहर बाद आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी.
राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों के दस्तों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.
(इनपुट-आईएएनएस)
दरभंगा में एक रैली में पीएम मोदी की "दिल्ली और बिहार में शहजादा" वाली टिप्पणी पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वह पीएम हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं. वह 'पीरजादा' हैं, हमारे बड़े हैं. हम 'छोटे लोग' हैं. उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है. वह 'पीरजादा' हैं लेकिन सच से ज्यादा झूठ बोलते हैं. वे दरभंगा आए हैं तो उन्हें काम की बातें कहनी चाहिए. मिथिला के लोग बुद्धिजीवी हैं, वे उपयोगी बातें सुनना चाहते हैं, बेकार की बातें नहीं."
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा, "इस बार बिहार में बीजेपी की हालत खराब है, लोग पीएम के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. राज्य की जनता समझ गई है कि उन्हें 'बड़का झूठा पार्टी' के लोगों को सबक सिखाना है- बिहार ने इस बार उन्हें हराने और केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनाने का फैसला किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)