Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा में रैली के आवेदन पर EC की वेबसाइट से गाली में जवाब, अब SDM सस्पेंड

हरियाणा में रैली के आवेदन पर EC की वेबसाइट से गाली में जवाब, अब SDM सस्पेंड

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चुनाव आयोग </p></div>
i

चुनाव आयोग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता चरण दास महंत के खिलाफ FIR

एक सार्वजनिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत के खिलाफ शुक्रवार (5 अप्रैल) को मामला दर्ज किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत के आधार पर यहां कोतवाली पुलिस स्टेशन में महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अधिकारी ने कहा कि 2 अप्रैल को यहां एक सार्वजनिक रैली के दौरान उनकी कथित टिप्पणी के लिए उन पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

UP: नोएडा के एक अनाथालय में लगी आग

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर-26 के एक अनाथालय में आग लग गई. CFO प्रदीप कुमार ने बताया, "सेक्टर 26 के सी 21 से 2:35 बजे फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली की रामकृष्ण विवेकानंद मिशन ट्रस्ट अनाथालय में आग लगी है. 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. यहां पर 16 बच्चे और 3 केयर टेकर थे, सभी को सुरक्षित निकाला गया."

स्थानीय समयानुसार 17.59 बजे न्यू जर्सी में 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप 9 किलोमीटर की गहराई पर था.

कांग्रेस को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल?

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "कांग्रेस सिर्फ घोषणा कर सकती है, उन्हें पूरा वे कर नहीं सकते क्योंकि वे शासन में नहीं आ रहे. ममता बनर्जी अलग लड़ रही हैं, अरविंद केजरीवाल अलग लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के सामने वायनाड में कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार मज़बूती से खड़ा है. ये कैसा गठबंधन है? ये ठग बंधन है."

आयकर विभाग(IT) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में राजमार्ग विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार के घर पर छापेमारी की.

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

बिहार बदला लेने के लिए तैयार है: RJD

दिल्ली: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में चुनावी भाषण हुआ, हमें उम्मीद थी कि वे अपने संबोधन में परिवारवाद पर प्रहार करेंगे लेकिन वे परिवारवाद पर चुप रह गए. इलेक्टोरल बॉन्ड घोटले से बड़ा भ्रष्टाचार और कोई नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री की कल हुई सभा में कोई उत्साह नहीं था, प्रधानमंत्री के चेहरे पर घबराहट दिख रही थी, उन्हें पता है कि इस बार बिहार बदला लेने के लिए तैयार है."

BJP के स्थापना दिवस पर क्या बोले जेपी नड्डा?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "बीजेपी के स्थापना दिवस पर मैं अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और कड़ी मेहनत से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार दिया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगामी आम चुनाव में अभूतपूर्व जीत की राह पर आगे बढ़ रहे हैं."

BJP के स्थापना दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

BJP का 44 वां स्थापना दिवस, गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया.

पूर्वानुमान सही साबित हुआ, आज देश में 'कमल' खिल गया:अर्जुन राम मेघवाल 

बीजेपी के स्थापना दिवस पर केंद्रीय बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ''बीजेपी का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ था. इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंबई में भविष्यवाणी की थी- ''अंधेरा चटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा.'' पूर्वानुमान सही साबित हुआ, आज देश में 'कमल' खिल गया है.''

त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार कैंपेनर की लिस्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेता शामिल हैं.

5 लाख से ज्यादा वोटों से अर्जुन राम मेघवाल हारेंगे: कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल

बीकानेर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल, "राजस्थान में हम कम से कम 12 सीटें जीत रहे हैं। बीकानेर सीट पर हम ज़बरदस्त तरीके से जीत रहे हैं क्योंकि अर्जुन राम मेघवाल ने 15 साल में आकर देखा ही नहीं है. 5 लाख से ज्यादा वोटों से अर्जुन राम मेघवाल हारेंगे."

बाल तस्करी के मामले में सीबीआई ने की छापेमारी

बाल तस्करी के मामले में सीबीआई ने कल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया.

सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

छत्तीसगढ़ | तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक सहयोग से तेलंगाना के ग्रेहाउंड्स के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान में तीन नक्सली मारे गए. मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये गये हैं.

आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे; कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब घोटाले में कई परतें खुल रही हैं, CBI जब के. कविता से पूछताछ करेगी तब और भी राज खुलेंगे. यह न्यायालय और जांच एजेंसी के बीच का काम है."

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "उनकी (कांग्रेस) घोषनाएं ही रहेंगी. उन्होंने यह घोषणा पत्र 2024 के लिए बनाया है, 2029 या 2034 के लिए बनाया है, हमें इसकी जानकारी नहीं है.  ऐसा घोषणा पत्र वे पहले भी निकाल चुके हैं. उनका बस चले तो यह भी लिख सकते हैं कि हम आएंगे तो देश में सब कुछ मुफ्त हो जाएगा क्योंकि सोनिया गांधी का एक ही सपना है कि किसी प्रकार से राहुल गांधी को सांसद बना दें, पिछली बार तो वे सांसद बन गए थे इस बार यह नहीं हो पाएगा."

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति | AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

UP: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत 7 अन्य के खिलाफ दायर की चार्जशीट

उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने सांप तस्करी से लेकर रेव पार्टी आयोजित करने तक के आरोपों में बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव और 7 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोप पत्र में कहा गया है कि एल्विश सपेरों के संपर्क में था, मौके से एक जहरीला सांप और 20 मिलीलीटर करैत प्रजाति का जहर भी बरामद किया गया था. नवंबर में पीएफए संगठन ने एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

कांग्रेस ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए छह उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए छह उम्मीदवारों की सूची जारी की; मुरैना, खंडवा और ग्वालियर, मध्य प्रदेश और दादर और नगर हवेली (एसटी) सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.

गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

चंडीगढ़: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान की एक दिवसीय भूख हड़ताल पर AAP नेता दिनेश चड्ढा ने कहा, "उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) जेल में डाल दिया गया है क्योंकि वह केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध करते हैं और उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं." BJP को इन चुनावों में केवल अरविंद केजरीवाल से खतरा है. लोकतंत्र की लड़ाई के लिए सभी AAP कार्यकर्ता और पंजाब के मुख्यमंत्री एक दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "समन्वय समिति की बैठक थी. इसमें पार्टी आगे कैसे चुनाव लड़ेगी, उसपर बात की गई है. अभी CEC की बैठक होगी और उसके बाद नामों पर चर्चा होगी."

तमिलनाडु: ऊटी के पास येलनल्ली कैकत्ती गांव में एक तेंदुआ और भालू एक घर में घुस गए.

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमारी कई योजनाओं को राष्ट्रीय घोषणापत्र में स्थान मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमारी स्कीमों के कारण राजस्थान देश के हर राज्य में चर्चा में आया. हमने कई क्रांतिकारी फैसले किए थे. इस बार शानदार घोषणापत्र आया है जिसमें 5 न्याय योजनाएं हैं, गारंटियां हैं. यह जनता का घोषणापत्र है."

दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " हो सकता है कि के. कविता को ED के मामले में जमानत मिल जाए लेकिन अब ED बेल देने वाली है तो केंद्र सरकार की दूसरी एजंसी CBI उन्हें गिरफ़्तार करने की कोशिश करेगी. मकसद यह है कि एक्साइज पॉलिसी से जुड़े तमाम लोगों को जेल में रखा जाए, उन्हें परेशान किया जाए, उन्हें बदनाम किया जाए ताकि वे टूट जाएं और जो केंद्र सरकार चाहती है वह बयान दे दें."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र | शिवसेना (यूबीटी) नेता विकास मयेकर नेता ने विधानसभा अध्यक्ष और BJP नेता राहुल नार्वेकर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने "अपने कार्यालय और शक्ति का दुरुपयोग करके" आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

तेलंगाना: सिकंदराबाद कैंट (एससी) उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से नारायणन श्री गणेस प्रत्याशी होंगे.

कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। INDI गठबंधन कमीशन के लिए है. मोदी सरकार मिशन के लिए है: PM मोदी

आपके सामने तस्वीर साफ है. हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ और एक तरफ वे हैं उनका कमीशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ. लेकिन ये मोदी है. पीछे हटने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है: PM मोदी

पटना, बिहार: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव है.NDA गठबंधन पूरे देश में काफी मजबूत है. इस बार NDA गठबंधन के तहत सब लोगों का प्रयास है कि (बिहार में) 40 की 40 सीटें हम जीतें. सब नाराजगी दूर हो गई है."

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने कहा, " आप (PM) अजीत पवार को बचाने में लगे हुए हैं, अशोक चह्वाण, छगन भुजबल को बचाने में लगे हुए हैं. 23 से ज़्यादा ऐसे मामले जिसमें ED-CBI ने FIR किया. अब सारे भ्रष्टाचारियों को आप बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आपने शरद रेड्डी को भी बचा लिया."

PM बताएं कि जमुई के विकास के लिए उन्होंने क्या किया?- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग जनता के बीच अपनी बात को रखेंगे. हकीकत जनता के बीच रखेंगे. जमुई जब प्रधानमंत्री मोदी गए तब एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया क्योंकि बिहार में हर जगह उनके प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक परिवार के लोग ही है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए था कि जमुई के विकास के लिए उन्होंने क्या किया?

जयपुर में सोनिया गांधी ने क्या कहा?

  • देश का लोकतंत्र खतरे में, संविधान बदलने की रची जा रही साजिश.

  • मोदी जी देश को, लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं; विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने, उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

PM मोदी ने कांग्रेस से चुराया "गांरटी" शब्द: मल्लिकार्जुन खड़गे

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "वे (प्रधानमंत्री) कह रहे हैं मेरी गारंटी है, यह गारंटी तो हमारे शब्द हैं PM मोदी ने इसे चुरा लिया है. हमने हिमाचल में गारंटी दी, जो गारंटी हमने वहां दी उसे हमने लागू किया. तेलंगाना में जो हमारी गारंटी थी उसे हमने लागू किया. आपकी कौनसी गारंटी है?. मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. आपने इस देश के लिए कुछ भी नहीं किया और आप कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया. हम 55 वर्ष थे हमने 55 वर्षों में क्या किया हम इसका हिसाब दे रहे हैं. हमने राजस्थान में क्या किया इसका भी हिसाब दे रहे हैं, आप अपना हिसाब दीजिए कि आपने क्या किया है."

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता साहिब उधम सिंह नगर में बाबा तरसेम सिंह की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब में हिस्सा लिया.

पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: भूपतिनगर में जांच के दौरान NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर BJPनेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "पश्चिम बंगाल के नागरिक होने के नाते हमें शर्मिंदगी हो रही है, कुछ दिन पहले हमने देखा था जब ED के अधिकारी आए थे तब भी उनपर हमला हुआ था. आज NIA के ऊपर हमला हुआ. आज जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेनी होगी."

कोलकाता: BJP नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा, "आज फिर से हमारे राज्य में सेंट्रल एजेंसी पर हमला हुआ, आज भूपतिनगर में NIA पर हमला हुआ और यह भी देखा गया कि पश्चिम पुलिस ने इस विषय पर कुछ भी नहीं किया. हमने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिख कर भूपतिनगर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है."

हरियाणा: गुरुग्राम के सेक्टर-12 में खड़ी 4 गाड़ियों में आग लगी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

एनआईए टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई और एजेंसी का आधिकारिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया क्योंकि भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने उन पर हमला किया. आक्रामक भीड़ ने गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एनआईए टीम और उसके सुरक्षा घटक को भूपतिनगर पुलिस स्टेशन की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की. एनआईए ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है: एनआईए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.8 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दोपहर 02.53 बजे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपना घोषणापत्र जारी किया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने कहा, ''अगर हम अपने संविधान, लोकतंत्र, अपने देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ढांचे को बचाना चाहते हैं, शासन की संघीय प्रणाली की रक्षा करना चाहते हैं और अगर हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते हैं. यह जरूरी हो गया है कि चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा और चुनाव में लोगों को वोट देकर भाजपा और उसके सहयोगियों को हराना चाहिए, तभी भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बना रह सकता है.''

Lok Sabha Election: "2024 का चुनाव अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करेगा", अजमेर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक अवसर है." उन्होंने आगे कहा, "आज याद ​कीजिए, कितने दशकों तक हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकारें चलीं. गठबंधन की मजबूरियां और हर किसी के अपने स्वार्थ... इन सब में देश का हित पीछे छूट गया था."

"कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला... इन सभी का जीना मुश्किल हो गया था. हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं. लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई."

कांग्रेस पर आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा का जारी किया है, अपना घोषणा पत्र जारी किया है. हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर आज थोपना चाहती है. मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-कुचा हिस्सा था, उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं. आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची हैं. ऐसा लग रहा है, कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है, पूरी कांग्रेस पार्टी को आउट सोर्स कर चुकी है."

अहमदाबाद: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को पुलिस ने हिरासत में लिया

इससे पहले मकराना ने कहा था कि वह बोपल में क्षत्रिय समुदाय की महिलाओं से मिलने के लिए गुजरात आ रहे थे, जो उनकी टिप्पणी को लेकर परषोत्तम रूपाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

लोकसभा चुनाव पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीटों पर जीत रहे हैं..."

पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में लाया गया.

लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने 'कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ टकराव से बचने के लिए' 7 अप्रैल को सीमा तक प्रस्तावित मार्च वापस ले लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रोड शो किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे

Lok Sabha Election: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे RLJP कार्यकर्ता- पशुपति पारस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी NDA के साथ मजबूती से है और आगे भी रहेगी. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA उम्मीदवारों के लिए RLJP के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे.

RLJP और दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की शनिवार को पटना में बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद पारस ने कहा कि राष्ट्रहित एवं राज्यहित में उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन का समर्थन करने का फैसला लिया है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हमलोग NDA के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

NIA Attacked: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में एक आक्रामक भीड़ ने उसकी टीम पर हमला किया, जिसमें उसके एक सदस्य को चोटें आईं और एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

“एक आक्रामक भीड़ ने एनआईए टीम और उसकी सुरक्षा कर रहे जवानों को भूपतिनगर थाने की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की. स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज की गई है.”

केंद्रीय एजेंसी दिसंबर 2022 में भूपतिनगर में हुए विस्फोट में शामिल आरोपी तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं बलाई चरण मैती और मोनोब्रत जना को हिरासत में लेने के बाद लौट रही थी. उस विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे.

एनआईए ने कहा, "बलाई चरण मैती और मोनोब्रत जना को जना के घर सहित पांच स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया. स्थानीय निवासियों की भीड़ ने एनआईए टीम को रोकने की कोशिश की."

एजेंसी ने बताया कि एनआईए टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और हमलावर भीड़ ने एजेंसी के आधिकारिक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "जो बताया गया है वह चौंकाने वाला है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए... कानून अपना काम करेगा...हमे इससे सख्ती से निपटना चाहिए..."

इस बीच, भारतीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के माध्यम से पूर्वी मिदनापुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट से हमले के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा, "भाजपा पंजाब विरोधी है... इनकी नफरत इतनी बढ़ गई है कि अब पंजाब की जनता, किसान, सबसे ये नफरत कर रहे हैं... पंजाब के हक के 8,000 करोड़ रुपये इन्होंने रख लिए हैं... तो वे (भाजपा) क्या उम्मीद कर रहे हैं कि गांवों और शहरों में जाने पर उन्हें लड्डू-पेड़े मिलेंगे?"

बाराबंकी में घाघरा नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, बचाने गया ट्रैक्टर चालक भी डूबा, दो शव बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शनिवार को घाघरा नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. पास में ही खेत में जुताई कर रहे युवक ने डूबते बच्चों की चीखें सुनी तो उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. पानी गहरा होने के कारण उसका भी संतुलन बिगड़ गया. देखते ही देखते पांचों नदी में डूब गये.

घटना की सूचना मिलने पर डीएम-एसपी समेत पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जबकि, स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. फिलहाल, दो शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं, बाकी, तीन बच्चों की तलाश जारी है.

घटना बाराबंकी जिले में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गांव की है. अहम रजा (15) पुत्र मो. शकील, हमजा (12) पुत्र मो. शकील, शाह फहद (12) पुत्र महमूद आलम, अयान (10) पुत्र मोहम्मद अफसान, घाघरा नदी में नहाने गए थे.

नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. इस बीच बच्चों की चीख-पुकार नदी के पास ही अपने खेतों की जुताई कर रहे नूर आलम (26) पुत्र अब्दुल तक पहुंची. उन्होंने कोई देरी नहीं करते हुए बच्चों को बचाने के लिए अपने ट्रैक्टर को छोड़कर नदी में छलांग लगा दी.

हालांकि, बच्चों को बचाने में नूर आलम का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नदी में डूब गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, शाह फहद और अयान का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकि, बाकी तीन शव अभी भी लापता हैं.

परिजनों ने बताया कि अयान जनपद अयोध्या में रुदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आयथर गांव का निवासी था. वह अपनी मां सादिया के साथ मौसी के घर चिर्रा गांव आया था.

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कुल पांच लोग नदी में डूबे हैं. दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गये हैं. बाकी तीन लोग अभी भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. जल्द ही बाकी लोगों को भी नदी से निकाला जाएगा.

IPL 2024 RCB vs RR: बेंगलुरु ने 8 ओवर में बनाए 64 रन, क्रीज पर कोहली और डु प्लेसिस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हो रही है. सीजन के 19वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

बेंगलुरु ने 8 ओवर में बगैर नुकसान के 64 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर डटे हुए हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

IPL 2024 RCB vs RR: विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक, 67 बॉल पर पूरी की सेंचुरी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने शतक जड़ा. 67 गेंदों में उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की.

IPL 2024 RCB vs RR: विराट कोहली ने जड़ा शतक, RCB ने राजस्थान को दिया 184 रन का लक्ष्य

EC Website Hack: हरियाणा में रैली के आवेदन पर EC की वेबसाइट से गाली में जवाब, अब SDM सस्पेंड

चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक मामले में गवर्नर के आदेश पर कैथल SDM सह ARO ब्रह्म प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी द्वारा कार्यक्रम के आवेदन के रिप्लाई में इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से जारी सर्टिफिकेट में भद्दी-भद्दी गालियां लिखी गई थीं. इस मामले में SDM ने पांच कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Apr 2024,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT