Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिलकिस बानो केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई पर सोमवार को SC का फैसला

बिलकिस बानो केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई पर सोमवार को SC का फैसला

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking: बिलकिस बानो केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई पर सोमवार को SC का फैसला</p></div>
i

Breaking: बिलकिस बानो केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई पर सोमवार को SC का फैसला

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो मामले में दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार, 8 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा

जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ बैठक की

Nagpur Blast: नागपुर की आइस फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन कर्मचारी घायल

महाराष्ट्र के नागपुर के उप्पलवाड़ी एमआईडीसी इलाके में बालाजी आइस फैक्ट्री में शाम करीब 4.30 बजे सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन कर्मचारी घायल हो गए. अमोनिया गैस के रिसाव के कारण फैक्ट्री की दीवार भी गिर गई और आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे क्षेत्र के निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हुई. घायल श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

"20-25 जनवरी तक घरों में ही रहें", AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल की मुस्लिमों को नसीहत

AIUDF प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने का, "हमें सतर्क रहना होगा. मुस्लिमों को 20 जनवरी से 25 जनवरी तक ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए. राम जन्मभूमि में राम की मूर्ति रखी जाएगी, पूरी दुनिया इसका गवाह बनेगी. लाखों लोग आएंगे. बीजेपी की योजना बड़ी है. इस दौरान हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए. बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है. बीजेपी हमारी जान, हमारी आस्था, हमारी अजान की दुश्मन है."

MP: भोपाल में अवैध बालिका गृह के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, बच्चियों को शासकीय बालिका गृह में किया गया शिफ्ट

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "एक बालिका गृह अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था...जांच में पाया गया कि ना इसका रजिस्ट्रेशन है ना ही मान्यता प्राप्त है... वहां मौजूद 41 बच्चियों को शासकीय बालिका गृह में शिफ्ट किया गया...संचालक के खिलाफ JJ एक्ट के तहत FIR दर्ज़ कर उससे पूछताछ की जा रही है...सभी बच्चियां सुरक्षित हैं...मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कंबल वितरित किए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रत्येक जनपद को पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे जरूरतमंदों को कंबल और कपड़े उपलब्ध कराए जा सकें...यहां आसानी से कंबल उपलब्ध हो सकें इसके लिए पहले से ही व्यवस्था की गई है...हर जिलें में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जले, लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए राजस्व विभाग और राहत आयुक्त कार्यालय को उसकी निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं...आज मुझे गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने का और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का अवसर मिला."

दिल्ली: मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में लगी आग, मौके पर 7 दमकल की गाड़ियां मौजूद

गुजरात: वलसाड में एक तेल कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राम मंदिर के लिए दिए 11 करोड़

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र के लोगों और शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये दिए हैं.

करनाल, हरियाणा: आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी."

दिल्ली: ISRO के सौर मिशन आदित्य-एल1 के हेलो ऑर्बिट में प्रवेश पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "टीम ISRO द्वारा पंजीकृत सफलता की कहानियों में यह तीसरी सफलता की कहानी है... अब अंतरिक्ष में हमारी बहुत बड़ी हिस्सेदारी है, हमारे पास अंतरिक्ष में कई उपग्रह हैं."

Bihar: JDU के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने तीन मीडिया संस्थानों को भेजा नोटिस, बोले- सबूत दें नहीं तो मांगें माफी

JDU के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने 2 चैनलों और एक अखबार को नोटिस भेजा है. जेडीयू के अध्यक्ष पद छोड़ने के मामले को लेकर उन्हें ये नोटिस दिया है. ललन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि "कुछ टीवी चैनल और एक समाचार पत्र ने तथ्यहीन और मनगढ़ंत कहानी बनाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "पार्टी में विवाद पैदा करने की मंशा से खबर प्रसारित की गई."

ललन सिंह ने कहा कि "अगर न्यूज चैनल के पास कोई सबूत है तो उसे प्रदर्शित करें, अन्यथा क्षमा मांगें."

Mumbai: बीजेपी विधायक की शिकायत पर NCP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, भगवान राम को लेकर विवादिय बयान देने का आरोप

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले बयान के लिए मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र अवहाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत एक और FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत बीजेपी विधायक राम कदम ने दर्ज कराई थी.

एक्साइज पीएमएलए मामला: दिल्ली कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करने के लिए शारीरिक रूप से आने की अनुमति दी

Aditya-L1:  ISRO की बड़ी कामयाबी, पांच महीने बाद सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा आदित्य एल-1

ISRO ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाई है. देश का पहला अंतरिक्ष आधारित ऑब्जर्वेट्री 'आदित्य- L1' पांच महीने के सफर के बाद सूर्य के L1 प्वाइंट पर पहुंच गया है. बता दें कि 2 सितंबर को आदित्य-

Aditya-L1: प्रधानमंत्री मोदी ने आदित्य एल-1 मिशन की सफलता पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की. भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 अपने गंतव्य तक पहुंची. यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे."

Haryana Suicide Case: हिसार में एक युवक की सुसाइड से मौत मामले में परिजनों का धरना जारी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हिसार के डाबड़ा में एक युवक की सुसाइड से मौत मामले में परिजनों का अस्पताल के बाहर धरना जारी है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारियों की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पूर्व क्रिकेटर और DSP जोगिंदर शर्मा समेत 6 पर FIR दर्ज की हुई है. उन पर डाबड़ा गांव के पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर मकान खाली करने का दबाव डाला था.

इस मामले में एएसपी राजेश कुमार मोहन और डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की. एएसपी मोहन ने कहा कि मामले की खुद जांच कर रहे है और आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलते ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान मृतक पवन की मां ने एएसपी से कहा कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करें. इसके बाद वह अपने बेटे का शव उठाएंगी.

इस मामले में परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 3 जनवरी से सिविल अस्पताल में धरना दे रहे हैं. युवक का पोस्टमॉर्टम हो चुका है.केस में SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि आरोपियों से डरने की जरूरत नहीं है. परिवार को सुरक्षा देना पुलिस का काम है. किसी से डरने की जरूरत नहीं है. परिजन ने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पवन की मां सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 4 बच्चे ( 2 लड़के और 2 लड़कियां) हैं. उसका बेटा पवन सबसे बड़ा था, जिसकी उम्र करीब 27 साल थी. जिस मकान में वह रहती है, इस मकान को लेकर अजयबीर, ईश्वर झाझडिया, प्रेम खाती, राजेन्द्र सीहा और DSP जोगिंदर शर्मा के साथ कोर्ट में केस चल रहा है. इसी केस के कारण पवन परेशान रहता था.

Bihar: नेक संवाद में 71 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

बिहार के मेडल लाने वाले 71 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. राज्य सरकार में कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय ने कहा आज 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र हमने दिया है और कई पदों पर नियुक्ति पत्र बांटा गया है, जिसमें बीडीओ, सीओ जैसे पदों पर नियुक्ति दी गई है.

इसके साथ ही कला संस्कृति मंत्री ने कहा है बिहार पुलिस में भी जो बहाली निकल जाएगी, इसमें एक प्रतिशत खेल कोटा के जरिए बहाली होगी.

अयोध्या: नेपाल के जनकपुर धाम से शुरू हुई 'भारत यात्रा' के अयोध्या पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "नेपाल और भारत के रिश्ते त्रेतायुग से चले आ रहे हैं. (भारत यात्रा) आज सुबह 4 बजे पहुंचा है ये राम के लिए उपहार है."

सुशील मोदी को अपना भविष्य बताना चाहिए: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हम अपना काम कर रहे हैं वे क्या बोल रहे हैं इसे बेहतर वही जानेंगे. उन्हें (सुशील मोदी) पहले अपना भविष्य बताना चाहिए. आज भी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. हम लोग अपने वादे को पूरा कर रहे हैं. आने वाले 12 जनवरी को लाखों की तादाद में दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों को राजकीय दर्जा दिया जाएगा."

सुशील मोदी ने क्या कहा था?

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं. उनको उम्मीद थी की वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे. इसलिए वे NDA से अलग हुए कि INDIA उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा. लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया. संयोजक का काम मुंशी का काम है, फोन करके सूचना देना और मीटिंग बुलाना. नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है? वे 44 विधायक के नेता हैं ममता बनर्जी के 215 विधायक हैं, वे बंगाल में CPM और ममता बनर्जी में समझौता करा सकते हैं?"

NCP MLA जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR

भगवान राम पर विवादित टिप्पणी के मामले में NCP के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ केस दर्ज किया है.

PTI के अनुसार, पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया कि उपनगरीय इलाके अंधेरी के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

कांग्रेस ने जारी किया 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो

कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा का लोगो जारी किया है. "भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक" इसका लोगो है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लोगो और स्लोगन के लॉन्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी नेताओं जयराम रमेश और काशी वेणुगोपाल मौजूद रहे.

मोदी जी और दीदी के बीच गहरा संबंध: अधीर रंजन चौधरी

ईडी टीम पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा "ये स्पष्ट है कि सत्तारूढ़ पार्टी की मदद पीछे से है, ये इनको पीछे से मदद देती है तभी बंगाल में 'काका बाबू', 'खोका बाबू', शाहजहां और 'नूरजहां' की कोई कमी नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो उन्हें कुछ करके दिखाना चाहिए. वे मणिपुर में कुछ कर नहीं पाए. तो बंगाल में कैसे करेंगे? हम कम से कम अशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है, वे सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं. शायद मोदी जी और दीदी के बीच गहरा संबंध है इसलिए ऐसा नहीं हो पा रहा.."

मणिपुर में दुर्घटना पर पीएम फोटो खिंचवाते रहे: खड़गे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मणिपुर में मई में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही पर रात-दिन पीएम मोदी समुंद्र में तैरने का फोटो खिंचवाते रहे. मंदिरों के निर्माण स्थल पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं.... हर जगह जाकर नए-नए कपड़े पहनकर फोटो आते हैं.... लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए? जहां लोग मर रहे हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है, उनका हाल-चाल पूछने क्यों नहीं जा रहे हैं? क्या वे देश का हिस्सा नहीं हैं? आप लक्षद्वीप जाकर पानी में रूकते हैं, आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?... हम ये यात्रा जनजागरण के लिए निकाल रहे हैं."

तमिलनाडु में 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम के दौरान 29 घायल 

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम के दौरान 29 लोग घायल हो गए. घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

राम मंदिर के उद्घाटन में जाने वाले के मदद के लिए हम तैयार: पीके शेखर बाबू

चेन्नई, तमिलनाडु: तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू ने कहा, "अगर कोई भक्त 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या जाना चाहता है, तो मैं उनके अनुरोध को सीएम तक पहुंचाऊंगा. हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं."

"भारत जोड़ो न्याय यात्रा" 100 लोक सभा और 337 से अधिक विधानसभा सीट कवर करेगी: मल्लिकार्जुन खड़गे

दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 15 राज्यों से होते हुए मुंबई तक जाएगी. ये यात्रा 100 लोक सभा सीटें और 337 से अधिक विधानसभा सीटें कवर करेगी. करीब 6700 किलोमीटर की ये यात्रा होगी."

मणिपुर में मई में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही पर रात-दिन पीएम मोदी समुंद्र में तैरने का फोटो खिंचवाते रहे. मंदिरों के निर्माण स्थल पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं. हर जगह जाकर नए-नए कपड़े पहनकर फोटो आते हैं. लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए? जहां लोग मर रहे हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है, उनका हाल-चाल पूछने क्यों नहीं जा रहे हैं? क्या वे देश का हिस्सा नहीं हैं? आप लक्षद्वीप जाकर पानी में रूकते हैं, आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?. हम ये यात्रा जनजागरण के लिए निकाल रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में धू धू कर जल रहा: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "TMC की सरकार में पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में धू धू कर जल रहा है. वहां इतनी लूट मची है कि जांच के काम में भी बाधा डाल रहे हैं. जांच एजेंसियों पर हमला करावाना. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का एक मिनट भी अधिकार नहीं है. मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. जो इसके दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो."

हरियाणा में 'मिशन 10' में जुटी BJP, रोड शो-रैली करेंगे नड्डा

लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार (6 जनवरी) को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वो रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे, तो वहीं पार्टी नेताओं संग बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आगामी रणनीति को लेकर दिशानिर्देश भी देंगे.

नड्डा शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में सेक्टर-2 से लेकर बेल्ला विस्टा चौक तक रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे.

दरअसल, 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और दुष्यंत चौटाला जैसे कद्दावर नेताओं को हरा कर हरियाणा में एक इतिहास रचते हुए राज्य की सभी 10 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल की थी .

बीजेपी का 'मिशन 10'

बीजेपी 2024 के लोक सभा चुनाव में भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के मिशन में जुटी हुई है.

इससे पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रोड शो और और रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया और इसके बाद हिमाचल प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की .

(इनपुट-IANS)

नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट कारोबारी अमित कात्याल की जमानत याचिका पर 20 जनवरी को आगे की दलीलें सुनेगी. प्रवर्तन निदेशालय को कुछ दस्तावेज दाखिल करने हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के हरिद्वार में स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में 'गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम' के शिलान्यास समारोह में पट्टिका का अनावरण किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के उस अस्पताल का दौरा किया जहां घायल ईडी अधिकारियों का इलाज चल रहा है.

Dhaka Train Fire: ढाका में चलती ट्रेन में लगी आग, 4 लोगों की मौत- कई घायल

ढाका, बांग्लादेश में भारत की सीमा से लगे बंदरगाह शहर बेनापोल से आ रही एक यात्री ट्रेन में राजधानी के कमलापुर रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से चार लोगों की जान चली गई.

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के लगभग 292 यात्रियों में से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे और रात 9 बजे स्टेशन के पास गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही ट्रेन में आग लगा दी गई.

ढाका, बांग्लादेश के गोपीबाग में एक जलती हुई यात्री ट्रेन के पास खड़े लोग। रविवार के संसदीय चुनाव से पहले बांग्लादेश की राजधानी में शुक्रवार रात एक चलती यात्री ट्रेन में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

(फोटो: PTI)

ईडी ने हरियाणा के यमुनानगर में पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के आवास की तलाशी ली

यूपी के फैजाबाद में आज सुबह एक गोदाम में आग लग गई

जम्मू एवं कश्मीर | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर जिले के चनापोरा इलाके में हथियार बरामदगी के मामले में एक आरोपी मुश्ताक अहमद के आवास को कुर्क कर लिया

गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की गठबंधन समिति के सदस्य 7, 8 और 9 जनवरी को विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

राजस्थान पेपर लीक मामले में एसआईटी जांच के बाद होगी कार्रवाई: मदन दिलावर

जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के शिक्षा मंत्री का पदभार संभाला. पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने इस मामले पर SIT का गठन किया है और SIT जांच होने के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी."

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं हो सकता: निशिकांत दुबे

देवघर, झारखंड: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "गांडेय विधानसभा सीट (गिरिडीह, झारखंड में) पर उपचुनाव नहीं हो सकता क्योंकि चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट चला गया है और मामले की सुनवाई परसों होगी."

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर उनका कहना है, ''इस कहते हैं 'चोरी और सीनाजोरी'. सभी जगहों पर पैसे मिल रहे हैं. घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. गरीबों का चावल भी बेचा जा रहा है. तमिलनाडू में तो ED के अधिकारियों पर ही घोटाले के चार्ज लगा दिए गए हैं. सभी भ्रष्टाचारी परेशान हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा सफल हो रहा है. ये केवल महीने 2 महीने की बात है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब ये सारे चोर घर के अंदर चले जाएंगे.''

हरियाणा के मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह कथित यौन उत्पीड़न मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में पेश हुए

2024 का राष्ट्रपति चुनाव लोकतंत्र की लड़ाई, ट्रम्प मुख्य खतरा: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को अमेरिका में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई के रूप में पेश किया और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मुख्य ख़तरा बताया.

बाइडेन ने वर्ष के अपने पहले अभियान भाषण में कहा,"आज हम यहां सबसे महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने के लिए हैं: क्या लोकतंत्र अभी भी अमेरिका का पवित्र कारण है?" "2024 का चुनाव इसी के बारे में है." उन्होंने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैं।

उन्होंने कहा, ''ट्रंप उसी तरह इतिहास चुराने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे उन्होंने चुनाव चुराने की कोशिश की थी. हमने इसे अपनी आंखों से देखा. ट्रम्प के समर्थकों ने हिंसक हमला क‍िया, वे विद्रोही थे.''

बाइडेन 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर ट्रम्प के समर्थकों द्वारा किए गए हमले का जिक्र कर रहे थे.

राष्ट्रपति का भाषण अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी लोकतंत्र पर सबसे घातक हमले की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर आया और यह पेंसिल्वेनिया राज्य के एक सामुदायिक कॉलेज से दिया गया था, जो वैली फोर्ज नेशनल हिस्टोरिकल पार्क से 10 मील दूर था.

बाइडेन ने 30 मिनट के भाषण में 44 बार ट्रम्प का नाम लेकर उल्लेख किया, इससे पूर्व राष्ट्रपति उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित हो गए.

(इनपुट-IANS)

पश्चिम बंगाल: बोनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया.

महाराष्ट्र: अभिनेता रणदीप हुडा ने कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है जब स्वातंत्र्यवीर सावरकर जेल से रिहा हुए थे. आज इसके 100 साल पूरे हो गए. मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं."

कांग्रेस की सरकारों ने लूट मचाने का काम किया: शहजाद पूनावाला

दिल्ली: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम लिए जाने और ईडी द्वारा पूरक आरोपपत्र में कांग्रेस नेता का नाम लिए जाने पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस की जहां पर भी सरकारें रहीं वहां पर उन लोगों ने केवल लूट मचाने का काम किया. कांग्रेस के सीएम किस तरह का लूट मचा रहे थे आज ये समाने आया है. कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री का मतलब कभी मुख्यमंत्री नहीं था, उनके लिए इसका मतलब 'भ्रष्ट मंत्री' था. अब सवाल ये है कि आखिर भूपेश बघेल ने आगे पैसा किसे दिया? एक तरफ, पीएम मोदी देश के लोगों को रूपे कार्ड देते हैं और दूसरी तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी 'भूपे कार्ड' देते हैं, जिसका मतलब है कि उस कार्ड में 508 करोड़ रुपये ट्रांसफर करें और भ्रष्टाचार और लूट करें."

राजस्थान सरकार ने 72 IAS, 121 RAS अधिकारियों के किये ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद पहले नौकरशाही फेरबदल में 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और 121 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

PTI के अनुसार कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात तबादला आदेश जारी किए गए.

आदेश में कहा गया है कि चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है और केकड़ी कलेक्टर वी एम शर्मा को मिड मील आयुक्त बनाया गया है.

गुजरात: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वाइब्रेंट अहमदाबाद राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया

कांग्रेस को लेकर क्या बोले AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल?

बारपेटा, असम | AIUDF प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने कहा कि हम यह करेंगे, हम यह देंगे... आदि. डिटेंशन कैंप किसने बनाया? डी-वोटर मुद्दा किसने बनाया? एनआरसी समस्या किसने पैदा की? तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली सरकार कांग्रेस सरकार ने ऐसा किया. इससे पहले, प्रफुल्ल महंत के नेतृत्व वाली सरकार ने 1 लाख डी-वोटर बनाए, लेकिन तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक साल के भीतर 5 लाख डी-वोटर बनाए.''

तेलंगाना के महबूबनगर में सड़क हादसा, एक बच्चे समेत पांच की मौत

तेलंगाना | महबूबनगर के बालानगर चौरास्ता में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. एसपी महबूबनगर ने कहा कि एक तेज रफ्तार लॉरी ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें छह यात्री सवार थे. एक शिशु समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): तापमान में गिरावट के कारण जिले में शीतलहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और चाय पी रहे हैं.

जो निमंत्रण दे रहा है वह मूर्ख है, अयोध्या सबकी है: JDU MP कौशलेंद्र कुमार

नालन्दा, बिहार | अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राणप्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के लिए दिए जा रहे निमंत्रण पर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, "क्या यह किसी के बेटे की शादी है कि निमंत्रण दिया जा रहा है? अगर वे मुझे आमंत्रित नहीं करेंगे, क्या मैं अयोध्या नहीं जाऊंगा?. इस निमंत्रण की क्या जरूरत है? क्या यह किसी के पिता का श्राद्ध है या किसी के बेटे की शादी? जो निमंत्रण दे रहा है वह मूर्ख है. अयोध्या सबकी है, अगर कोई कब्जा करने की कोशिश कर रहा है ऐसा नहीं होगा. ऐसे लोग 22 जनवरी को वहां पहुंच रहे हैं जहां पति-पत्नी दोनों भगवान राम और देवी सीता से आशीर्वाद लेंगे. अगर कोई सीता के बिना वहां जाता है, तो उन्हें भी 2024 में कोई फायदा नहीं होगा."

UP: बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन,लंबे समय से थे बीमार

बीजेपी के ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया, उनके बेटे ने शुक्रवार को कहा कि वह 70 वर्ष के थे.

अरविंद कुमार सिंह ने PTI को बताया कि सिंह का शुक्रवार (5 जनवरी) तड़के दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में निधन हो गया.

सिंह 2022 में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ददरौल से विधायक बने. वह लंबे समय से लीवर की समस्या से पीड़ित थे.

लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंह 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए और ददरौल से विधायक बने. उन्होंने 2022 के चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखी.

सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ददरौल विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन बहुत दुखद है.

सीएम ने कहा, "भगवान श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें."

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को दिल्ली के रोहिणी इलाके से पकड़ा है. स्पेशल सेल ने उसके पास से अत्याधुनिक हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

Rajasthan: राज्य में 121 RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के तबादले को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिये गये.

जयपुर में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

राजस्थान: जयपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के कोलाबा इलाके में सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत की. वह मुंबई के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश : मेरठ में शीतलहर जारी है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं

उत्तर प्रदेश: कानपुर में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ है

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ है

(फोटो: PTI)

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है

कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

राजस्थान: कल देर रात कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मरम्मत का काम चल रहा है.

TDP MP केसिनेनी नानी ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, सांसद पद से भी देंगे इस्तीफा

एक फेसबुक पोस्ट में, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद केसिनेनी नानी ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी को अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, ''पार्टी में बने रहना मेरे लिए ठीक नहीं है.''

वह औपचारिक रूप से अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा सौंपने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे. साथ ही वह टीडीपी से तुरंत अपना इस्तीफा दे देंगे.

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jan 2024,07:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT