advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
राजस्थान के दौसा में बुधवार-गुरुवार की रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उनके बाएं हाथ में मामूली फ्रैक्चर हुआ है, हालांकि एयरबैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई.
टीकाराम जूली ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भांडारेज इंटरचेंज कट से पांच किलोमीटर पहले हुआ. कार के सामने अचानक एक नीलगाय के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ.
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जूली को जिला अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने उनके बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी है. अब वह एकदम ठीक हैं. दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और टीकाराम जूली का हालचाल पूछा.
नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से कहा, "मैं एकदम ठीक हूं, स्वस्थ हूं. हल्का सा हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. डॉक्टर ने कहा है कि चार सप्ताह में ठीक हो जाएगा."
उन्होंने बताया कि कार में उस समय चार लोग सवार थे. अन्य सभी स्वस्थ हैं. समय पर एयरबैग खुलने की वजह से सब लोग बच गए.
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक 2 मंजिला इमारत में आग लगी. दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली. गुरुवार, 6 जून की सुबह बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया.
मौसम विभाग पटना ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर्, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है. ऐसे में लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है.
"यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नजरबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे. मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया. आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है."
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे,
एक नेपाली अधिकारी ने पुष्टि की, "बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था."
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कल, 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 जून की दोपहर तक दिल्ली में रहेंगी.
चीनी वीजा घोटाला मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को नियमित जमानत दी
आम आदमी पार्टी (आप) ने आज शाम 5 बजे सीएम आवास पर दिल्ली के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक चुनाव नतीजों को लेकर बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से बीजेपी विधायक के रूप में शपथ ली.
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को उसके पास उपलब्ध 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की अनुमति दे दी है और हरियाणा को निर्देश दिया है कि वह हथिनीकुंड से वजीराबाद तक अतिरिक्त पानी को निर्बाध रूप से दिल्ली तक पहुंचाए, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल संकट को कम किया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को हरियाणा को पूर्व सूचना देते हुए 7 जून को अतिरिक्त पानी छोड़ने को कहा है. उसने ऊपरी यमुना नदी बोर्ड को हथिनीकुंड में हिमाचल प्रदेश द्वारा छोड़े गए पानी को मापने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए; सोमवार, 10 जून तक स्थिति रिपोर्ट मांगी है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है. जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है..."
आगे उन्होंने कहा, "अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने देखा होगा...उन्हें उनकी जमीन का पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी जमीन बाजार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुक़दमे लगाकर उनकी जमीन जबरन छीन ली... आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ कल बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे. कल होने वाली बीजेपी संसदीय बैठक से पहले यूपी लोकसभा नतीजों को लेकर बैठक होने की उम्मीद है.
दिल्ली: जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए...यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.”
दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "मोदी जी को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया....महाराष्ट्र ने देवेंद्र फडणवीस को हराया है. महाराष्ट्र में बीजेपी की कमान उनके हाथ में थी...देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की सीटों को 23 से घटाकर 9 करने के लिए जिम्मेदार हैं...मोदी जी बड़े नेता हैं...हम उनके सामने बहुत छोटे हैं...उन्हें सरकार बनाने दें..."
जाति आधारित जनगणना पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी कहते हैं, "देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नकारा नहीं है. बिहार ने रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है. हम इसे आगे बढ़ाएंगे."
वे यह भी कहते हैं, "इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है. बिना शर्त समर्थन है. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है..."
महाराष्ट्र | पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी: मुंबई पुलिस
अग्निवीर योजना पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ''बहुत सारे लोग इस योजना से असंतुष्ट हैं और मुझे लगता है कि चुनावों ने अग्निवीर परिदृश्य पर बहुत प्रभाव डाला है, खासकर उत्तर में प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों को...'दयालु भगवान' को इस बारे में सोचना चाहिए और इस पर चर्चा होनी चाहिए..."
मुंबई के पवई में हीरानंदानी से सटे जय भीम नगर झुग्गी बस्ती में अवैध कब्जे वाली झोपड़ियों को खाली कराने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव हुई है.
जानकारी के अनुसार जय भीम नगर झुग्गी बस्ती में नगर पालिका अवैध कब्जे को ध्वस्त करने पहुंची थी. नगर पालिका और पुलिस की टीम जैसे ही झुग्गियों को खाली कराने पहुंची बस्ती के लोगों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
पथराव की इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बस्ती में पवई जय भीम नगर स्लम बचाओ आंदोलन तेज हो गया है. लोगों ने कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की है और इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग भी की है.
दिल्ली: NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं. कोई मांग नहीं है. कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था...यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं."
दिल्ली: जेडी(यू) प्रवक्ता केसी त्यागी के अग्निवीर योजना पर दिए गए बयान पर नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "पूरा देश इसके खिलाफ है. जेडी(यू) ने जो कहा है वह सही है..."
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया, "सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स की खोज के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. इस अभियान में 13 ट्रैकर्स को बुधवार को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था. हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या 9 हो गई है. सुरक्षित रेस्क्यू किए गए 8 ट्रैकर्स को देहरादून भेजा जा चुका है. 5 अन्य को आज देहरादून भेजा जा रहा है. घटनास्थल से बरामद सभी 9 शवों का जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाकर पोस्टमॉर्टम कर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा."
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "आरक्षण और संविधान बदलने को लेकर जो अफवाहें फैलाई गई और मतदाताओं को जो भ्रामक जानकारी दी गई उसका असर उत्तर प्रदेश में नतीजों में देखने को मिला. पार्टी कमियों की समीक्षा करेगी."
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के चेयरमैन और प्रमोटर आरके अरोड़ा को नियमित जमानत दे दी है. अदालत ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी. अरोड़ा को 700 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, ''हर किसी को सब पता है, अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है. गलती हुई या नहीं हुई, यह भी सबको पता है. फैक्टर बनाया गया यह भी सबको पता है. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है..."
चुनाव आयोग ने कहा कि, राज्यों में असम में सबसे अधिक 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में सबसे कम 56.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत उत्तराखंड से जब दिल्ली की यात्रा कर रही थी तब सिक्योरिटी चेक इन के बाद बोर्डिंग के वक्त CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. ऐसा आरोप है. उसके बाद कंगना के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की
राहुल गांधी ने मांग की, पीएम मोदी और अमित शाह ने निवेश की सलाह क्यों दी? यही सलाह अडानी के न्यूज चैनल पर क्यों दी? इसी पर जेपीसी जांच करें.
महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से जीतने वाले कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विशाल पाटिल ने गुरुवार को इंडिया ब्लॉक और महा विकास अघाडी को समर्थन दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र में एमवी को 48 में से 31 सीटें हासिल हो गई हैं और एनडीए को 17 सीटें.
NEET-UG में बढ़े हुए अंकों के आरोपों पर एनटीए ने कहा कि कटऑफ में वृद्धि परीक्षा की प्रतिस्पर्धी प्रकृति, उच्च प्रदर्शन मानकों को दर्शाती है. कुछ केंद्रों पर परीक्षा के दौरान समय के नुकसान की भरपाई के लिए NEET-UG में 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं. अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि के कारण उच्च अंकों में वृद्धि हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)