Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking: MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल</p></div>
i

Breaking: MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

PM Modi Road Show: MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

जबलपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया, "PM मोदी की रैली गुजरने के बाद भीड़-भाड़ के कारण एक शोरूम के पास बना मंच गिर गया. इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है."

IPL 2024 LSG vs GT: लखनऊ ने गुजरात को दिया 164 रनों का टारगेट, मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 164 रनों का लक्ष्य दिया है. LSG ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए.

लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन ने 32 और केएल राहुल ने 33 रन का योगदान दिया. GT से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए.

हिमाचल प्रदेश के ऊना में तेल टैंकर पलटने से 1 की मौत, 8 घायल

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां एक तेल टैंकर के पलट जाने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यह घटना हरोली क्षेत्र के टाहलीवाला कासवा गांव में हुई, जिसमें 15 दुकानें जल गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. केंद्र ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया है.

IPL 2024 LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ लखनऊ की खराब शुरुआत, डी कॉक के बाद पडिक्कल भी आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हालांकि, लखनऊ की शुरुआत नहीं रही है. ओपनर क्विंटन डी कॉक के बाद देवदत्त पडिक्कल भी पवेलियन लौट चुके हैं.

IPL 2024 MI vs DC: IPL 2024 में मुंबई की पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया

IPL 2024 के 20वां मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रन से हराय दिया है. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने दिल्ली को 235 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं मुंबई की ओर से जेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट झटके.

टूर्नामेंट में ये मुंबई की पहली जीत है, वहीं दिल्ली की चौथी हार है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 4-2 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-4 से हार गई. भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है. उसे पहले मैच में 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवर्ड (6', 34'), जैकब एंडरसन (42') और नाथन एफ्राम्स (45') ने गोल किये , जबकि भारत के लिए जुगराज सिंह (9') और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30') ने एक-एक गोल किया.

मैच की शुरुआत भारत ने आक्रामक की और ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस को पूरी चुनौती दी. हालांकि, मेजबान टीम के लिए जेरेमी हेवर्ड (6') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. वहीं, भारत ने शुरुआत में कई मौके गंवाए.

Bengal NIA Raid: पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में कार्रवाई को NIA ने जायज ठहराया, कहा- एक्शन वैध और लीगल

NIA की टीम ने पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में अपनी कार्रवाई को जायज ठहराया है. NIA कहा कि उसकी कार्रवाई प्रमाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थी. बता दें कि NIA भूपतिनगर के नरूबिला गांव में विस्फोट से तीन लोगों की मौत मामले की जांच कर रही है.

शनिवार को भूपतिनगर के नरूबिला गांव में छापेमारी के दौरान एक अनियंत्रित भीड़ ने NIA की टीम पर हमला कर दिया था. एजेंसी ने कहा, हमला पूरी तरह से बिना किसी कारण के और अनावश्यक था और एनआईए को उसके वैध कर्तव्यों को पूरा करने से रोकने का प्रयास था.

IPL 2024 MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को 235 रन का लक्ष्य दिया, शेफर्ड और डेविड की तूफानी पारी

IPL 2024 का 20वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने दिल्ली को 235 रनों का लक्ष्य दिया है. MI ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर में 32 रन आए. मुंबई की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 10 बॉल पर 39 और टिम डेविड ने 21 बॉल पर 45 रन बनाए. दोनों ने आखिरी 13 बॉल पर नाबाद 53 रन की साझेदारी की.

J&K Lok Sabha Election: महबूबा अनंतनाग से लड़ेंगी चुनाव, PDP ने कश्मीर की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अनंतनाग से खुद महबूबा मुफ्ती चुनाव लडे़ंगी, बारामूला से पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज और श्रीनगर से वहीद पारा को मैदान में उतारा है.

"हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं."
महबूबा मुफ्ती

Congress List: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

IPL 2024 MI vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, मुंबई को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता- MI में सूर्या की वापसी

IPL 2024 का 20वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. वे नमन धीर की जगह आए हैं. वहीं, रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को भी मौका मिला है.

मुंबई इंडियंस इस सीजन एक भी मैच नहीं जीत सकी है. जबकि दिल्ली को इकलौती जीत CSK के खिलाफ विशाखापट्टनम में मिली. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली 9वें नंबर पर और मुंबई आखिरी पायदान पर है.

सहारनपुर में 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के सहसपुर जट्ट गांव में 17 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है, जो आरएन टैगौर विद्या मंदिर स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था.

पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे पीसीआर को एक कॉल मिली, इसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की बात कही गई. सूचना के बाद पुलिस फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

देहात पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा, "आदित्य की छाती पर दो गोलियां मारी गईं थीं, इससे उसकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल भेजा गया.

एएसपी ने कहा कि क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके से सबूतों इकट्ठा किया. शुरुआती जांच में पता चला कि शनिवार रात को दो युवक आदित्य को अपनी बाइक पर बैठाकर साथ ले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटा था.

मृतक के पिता जोगिंदर ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे आदित्य को फोन कॉल आई. इसके बाद दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. बाद में जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की.

ग्रामीणों के अनुसार, रविवार सुबह वे खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. तभी उन्होंने आदित्य का शव एक खेत में खून से लथपथ पाया. इसके बाद उन्होंने पुलिस और मृतक के परिवार वालों को सूचना दी.

पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मामले जांच की जा रही है.

(इनपुट-IANS)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे और हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ आज नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की,

मैनिफेस्टो को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

नीतीश कुमार के बयान पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? जब वह हमारे साथ थे, तो उन्होंने बीजेपी के बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, अगर चुनाव जीत चुके हैं तो बिहार में क्यों घूम कर प्रचार कर रहे हैं. आज मैंने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया है, उम्मीद करता हूं. प्रधानमंत्री कम से कम भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त करेंगे."

BJP अपनी तुलना भगवान के साथ न करें: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "भ्रष्टाचार पर आज मैंने ट्वीट किया है उम्मीद है प्रधानमंत्री उस पर अपनी बात कहेंगे. परिवारवाद पर जब हमने आंकड़े दिए वह केवल बिहार के आंकड़े थे उस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है?. हम और आप हिंदू नहीं है? मेरे घर में मंदिर है हम पूजा करते है, क्या यह दिखाने वाली है ? क्या भाजपा के नेता खुद को भगवान समझ रहे हैं ? क्या उनका (भाजपा) विरोध भगवान विरोध भगवान का विरोध है? भाजपा अपनी तुलना भगवान के साथ न करें."

ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला. जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी .हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा. जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है. लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं. आखिरकार सरकार क्या चाहती है.
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने क्या कहा?

  • गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.

  • मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यही सही समय है. भारत का समय आ गया है. हमें ये मौका नहीं खोना चाहिए और इसलिए 2024 का ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गया है .पिछले 10 साल में बिहार की जनता ने देश हित में कई बड़े फैसले होते देखे हैं. आज भारत में और बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है. आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है, वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं.

  • मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?

  • बिहार में एक वो भी समय था जब हमारी बहन,बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था. नीतीश बाबू के प्रयासों से, हमारे सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों से बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है.

  • मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है,मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए. अब तक बहुत हुआ है, बहुत किया है लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है,इतने से हमें रुकना नहीं है. अभी तो गाड़ी टॉप गेयर में लेकर जाना है, अभी तो रनवे पर हैं, नई ऊंचाइयों को पार करना है, अभी तो बहुत कुछ करना है.

नवादा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी.

(फोटो:बिहार बीजेपी/X)

  • मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है.

  • इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ.

INDIA ब्लॉक पर पीएम मोदी ने नवादा में साधा निशाना.

(फोटो:बिहार बीजेपी/X)

  • मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा और आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है. जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया. उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.

  • INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है. कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में AAP का उपवास जारी

2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी?- नीतीश कुमार

नवादा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. आज आप स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं. पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ.'

शराब घोटाला बीजेपी ने किया है: संजय सिंह

दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "साजिश के तहत AAP को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है. शराब घोटाला तो बीजेपी ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई."

बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से आते हैं, वे लोकनाथ जयप्रकाश नारायण के साथ वे रहे हैं, वे ऐसे बार-बार पलटी मारेंगे तो यह सही नहीं है. INDIA गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा."

दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्ली पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप के खिलाफ 'शराब से शीश महल' अभियान चलाया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से जुड़े उत्तर प्रदेश के हिस्सों में दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने आदेश जारी किया है कि 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक दिल्ली में ड्राई डे रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने 'ड्राई डे' की सूची जारी की

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी दिनों के लिए ड्राई डे की सूची जारी की.

11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा; शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

कांग्रेस छोड़ क्यों बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ?

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, जब मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, तब से मैं कहता आ रहा हूं कि मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्यों के पास गया था कि हम 'सनातन धर्म' के विरोध पर चुप नहीं रह सकते और जिस दिन से कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने का फैसला किया, मैंने फैसला किया कि मैं अब टीवी पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा."

मैंने सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि हमें देश के धन सृजनकर्ताओं की आलोचना करना बंद करना होगा. अडानी और अंबानी की कांग्रेस द्वारा दिन-रात आलोचना की जाती रही है. मैंने अडानी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी लेकिन जब SEBI ने अडानी को क्लीन चिट दे दी तो मैंने उनके बारे में बयान देना बंद कर दिया."
गौरव वल्लभ, बीजेपी नेता

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि जब सेबी ने अडानी को क्लीन चिट दे दी है तो हमें अब उनकी आलोचना करना बंद कर देना चाहिए. कांग्रेस सनातन, राम मंदिर, अडानी और अंबानी की आलोचना करती रही."

जब कांग्रेस ने मुझसे बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा तो मैंने उनसे साफ कह दिया कि जब तक कांग्रेस नेता राम मंदिर नहीं जाएंगे, मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करूंगा.
गौरव वल्लभ, बीजेपी नेता

पश्चिम बंगाल: हुगली शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई

नवादा में पीएम मोदी की रैली पर क्या बोली रोहिणी आचार्य?

बिहार: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए, तभी उन्हें समझ आएगा कि वास्तविकता क्या है..."

नवादा में पीएम मोदी की रैली पर वह कहती हैं, "मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है. लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सारण में चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है."

पटना: बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "बहुत अच्छी मीटिंग होगी और (चुनाव में) बहुत अच्छे अंतर से जीतेंगे."

बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे: चिराग पासवान

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मोदी की गारंटी पर न सिर्फ बिहार को बल्कि पूरे देश को विश्वास होने लगा है. हमारे गठबंधन की मजबूती इस बात का विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे.

ग्वालियर MP-MLA कोर्ट द्वारा RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने पर चिराग पासवान ने कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर कोई निर्दोष है तो डरने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसी कार्रवाई तभी होती है जहां कुछ गलत पाया जाता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है. अबकी बार NDA 400 पार करेगी.

मध्य प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) की एक टीम सर्वेक्षण के लिए धार में भोजशाला परिसर पहुंची. ASI ने 22 मार्च को धार भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया था.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी, CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास' कर विरोध जाहिर करेगी, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले जलपाईगुड़ी में तैयारियां चल रही हैं.

बिहार में NDA को मिलेगी 40 सीटें: शाहनवाज हुसैन

बिहार: नवादा में पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''पीएम मोदी आज बिहार की धरती पर आ रहे हैं, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आने से आरजेडी और महागठबंधन बौखला गया है. उन्हें लगता है कि वे हैं. उन्हें लगता है कि वीआईपी के साथ गठबंधन कर वे अब चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं. पीएम मोदी बिहार आते हैं क्योंकि उन्हें यह जगह बहुत पसंद है. इस बार चुनाव में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, बिहार की जनता पीएम मोदी को सभी 40 सीटें देगी."

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: शनिवार शाम शब-ए-कद्र के मौके पर हजरतबल दरगाह में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े.

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Apr 2024,08:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT