Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ</p></div>
i

Breaking News: चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

फोटो: The Quint)

advertisement

TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को सुबह 9.27 बजे कृष्णा जिले के गन्नवरम में केसरपल्ली आईटी पार्क के पास आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

Govt Formation: सरकार गठन को लेकर पूरी हुई चर्चा, पीएम मोदी से मिले अमित शाह और जेपी नड्डा

एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाएंगी. उनके साथ ही उनके कई मंत्रियों के भी पद और गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि सरकार गठन के स्वरूप और मंत्रिमंडल गठन को लेकर फिलहाल चर्चा पूरी हो गई है. पिछले दो दिनों में एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के अंदर ही नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारियों से अवगत करा दिया है.

यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने प्रधानमंत्री को सहयोगी दलों के नेताओं की भावनाओं के साथ-साथ बीजेपी से जुड़े तमाम समीकरणों की भी जानकारी से अवगत कराया होगा.

मंत्रिमंडल का गठन करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है इसलिए इस बारे में तमाम पक्षों, सहयोगी दलों और अपनी पार्टी की राय जानने के बाद अंतिम फैसला नरेंद्र मोदी ही करेंगे.

यह बताया जा रहा है कि कैबिनेट के सहयोगियों के नामों को लेकर नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम फैसला करने के बाद प्रोटोकॉल के तहत आज देर रात तक या फिर रविवार को सुबह उन तमाम सांसदों को फोन कर सूचित किया जाएगा, जिनका नाम रविवार शाम को 7:15 बजे प्रधानमंत्री के साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए फाइनल हुआ है.

आपको बता दें कि पीएम आवास जाकर नरेंद्र मोदी को सारी रिपोर्ट देने से पहले शनिवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के आवास पर शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के आवास पर भी कई राउंड की मैराथन बैठक हुई थी. शुक्रवार की मैराथन बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

दिल्ली में NDA सरकार के शपथ ग्रहण की विशेष तैयारी, 1100 ट्रैफिक कर्मचारी रहेंगे तैनात

NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "हमने कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं...लगभग 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. एक एडवाइजरी जारी की गई है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं."

अग्निवीर योजना पर क्या बोले पप्पू यादव?

अग्निवीर योजना पर JD(U) प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान पर पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "निश्चित रूप से समीक्षा की ज़रूरत है, अग्निवीर को खत्म करना चाहिए. जहां तक UCC का सवाल है आप (BJP) अपने घटक दल से बात करें. मैं चंद्रबाबू और नीतीश कुमार से कहूंगा कि समाज में नफरत फैलाने वाले किसी प्रकार के कदम का आप समर्थन न करें."

Delhi Fire: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी आग

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई. मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.

मुंबई में नरोत्तम निवास शिव सागर होटल के पास लगी आग

मुंबई के नेहरू रोड स्थित नरोत्तम निवास शिव सागर होटल के पास आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग बुझाने का काम जारी है.

सोनिया गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है."

पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी."

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल (CPP) चेयरपर्सन के रूप में सोनिया गांधी को दोबारा चयनित करने का काम हुआ है. जो उनका अनुभव और मार्गदर्शन रहा है. उससे कांग्रेस, INDIA गठबंधन किस प्रकार से आगे जाएगा इसका वे मार्गदर्शन करेंगी."

गौरव गोगोई ने कहा, "हमारे लिए एक भावुक पल था जब हमने दोबारा सोनिया गांधी का कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया. जब हमारे दल की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी तब सोनिया गांधी ने हम सब को संबोधित करते हुए कहा था कि हम उस समय से उबर जाएंगे. उन्हीं शब्दों के नतीजे आज आपको वर्तमान में दिखाई दे रहे हैं."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं. पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) चुना गया. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना गया, पार्टी नेता सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचे

NEET Result: ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट की फिर से होगी जांच, समिति गठित- NTA महानिदेशक

नीट 2024 के रिजल्ट में कथित तौर पर अनियमितता को लेकर जारी सियासत के बीच एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों के परिणाम की दोबारा जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है और उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 5 मई को नीट की परीक्षा हुई थी और 4 जून को परीक्षा का रिजल्ट आया. कुछ अभ्यर्थियों ने रिजल्ट को लेकर सवाल उठाए थे. उन अभ्यर्थियों के सवालों को हल कर दिया गया है. ये देश की सबसे बड़ी परीक्षा थी. नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क पाने वाले 1500 से ज्यादा अभ्यर्थियों के परिणाम को एक बार फिर से जांच करने के लिए समिति का गठन किया गया है. ये समिति परीक्षार्थियों की शिकायतों पर विश्लेषण करेगी और समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी.

उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने कहा कि इस पूरे मामले पर हमारी समिति ने बैठक की और केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर समय की बर्बादी हुई और उम्मीदवारों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए. समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ाए गए.

उन्होंने कहा कि हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और परिणाम जारी किए. इस तरह की समस्याएं 4750 में से 6 केंद्रों तक सीमित थी और 24 लाख में से केवल 1600 अभ्यर्थियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के कारण कुछ छात्रों की चिंताएं सामने आईं, क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए.

उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में इस परीक्षा की शुचिता से समझौता नहीं किया गया है. नीट का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है. हम परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त कराना चाहते हैं कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जा रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अपनी बेटी गंगा दहल के साथ 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हमला, पीएम मोदी ने जताया दुख

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन (Mette Frederiksen) पर शुक्रवार को राजधानी कोपेनहेगन में एक व्यक्ति ने हमला किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने हमले पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया, "डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की खबर से बहुत चिंतित हूं. हम हमले की निंदा करते हैं. मैं अपनी मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, "कोई भी महिला हो या किसी भी प्रकार का मामला हो, आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं. किसी को थप्पड़ मारकर आप समाज में क्या संदेश दे रहे हैं."

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू

भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है.

चुनाव आयोग के सचिव जयदेव लाहिड़ी ने एक प्रेस नोट में कहा, "आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के आम चुनाव के लिए चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10बी के तहत कॉमन चिह्न के आवंटन के लिए आवेदनों को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का फैसला किया है."

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जल्द ही "लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार" मिलेगी.

यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था, जिसके बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार सत्ता में आई थी. मुख्यमंत्री सईद की 2016 में मृत्यु के बाद गठबंधन का नेतृत्व उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने किया.

बीजेपी ने 18 जून 2019 को गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया था, जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35ए निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया जिसकी अपनी विधानसभा होगी. लद्दाख को भी अलग कर बिना विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया.

तब से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन उपराज्यपाल के हाथों में है.

(इनपुट-आईएएनएस)

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "कल के शपथग्रहण समारोह के लिए सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण गया है. अब तक हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है. जब हमारे INDIA गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण आएगा, अगर आएगा तो उस पर हम विचार करेंगे."

"सरकार लंगड़ी है, बैसाखी के सहारे चलेगी"- अफजल अंसारी

समाजवादी पार्टी नेता अफजल अंसारी ने कहा, "लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी उपचुनाव हुए हैं. हम उसमें भी दो सीटों पर जीते हैं. बीजेपी वालों के हाल-चाल पूछिए जो 80 में से 80 सीटों का दावा करते थे, आज उनकी हैसियत 33 सीटों में सिमट गई. सरकार लंगड़ी है जो बैसाखी के सहारे चलेगी. जनता ने अपना रुझान दे दिया है कि वे नरेंद्र मोदी को सत्ता में नहीं देखना चाहती है."

राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव CWC में पारित, कांग्रेस नेता ने मांगा सोचने के लिए समय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया है.

केसी वेणुगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "CWC ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल जी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं."

जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करेंगे, तो संगठन के प्रभारी कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि वह बहुत जल्द निर्णय लेंगे.

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पारित होने पर राहुल गांधी ने इस बारे में सोचने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से कुछ वक्त मांगा है.

मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिले में 70 से ज्यादा घरों में आगजनी

असम की सीमा पर स्थित मणिपुर के जिरीबाम जिले में भारी तनाव के बीच एक समुदाय विशेष के 70 से अधिक घर जला दिए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. मणिपुर पुलिस के कमांडो भी तैनात किये गये हैं.

जिरीबाम में गुरुवार की रात संदिग्ध हथियारबंद हमलावरों द्वारा 59 वर्षीय सोइबाम सरतकुमार सिंह की हत्या के बाद जिरीबाम और पड़ोसी तामेंगलौंग जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इम्फाल में बताया कि कथित तौर पर हथियारबंद हमलावरों ने जिरीबाम जले के लामताई खुनोऊ, दिबोंग खुनोऊ, नुनखल और बेगरा गांवों में एक विशेष समुदाय के घरों को जला दिया गया. मेइती समुदाय के सोइबाम सरतकुमार सिंह की हत्या के बाद हिंसा भड़कने पर समुदाय के 200 से अधिक लोगों ने नये बने राहत शिविर में शरण ली है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात पीड़ित का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया. उनके शरीर पर कई घाव और कटे के निशान थे. कुछ निर्जन ढांचों में आग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया. जिरीबाम में कई प्रदर्शनकारियों ने उनके लाइसेंसी हथियार वापस करने की मांग की. हाल में हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सबके लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए गये थे. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने के लिए जिरीबाम जिले में असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जिरीबाम और पड़ोसी तामेंगलौंग जिलों में मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई है.

(इनपुट-IANS)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नकारात्मक राजनीति खत्म हुई: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्‍नौज से नवनिर्वाचित सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'एक तरफ जहां एनडीए की जीत हुई है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और एक सकारात्मक राजनीति का युग शुरू हो गया है. जनता के मुद्दों की जीत हुई है.”

कांग्रेस CWC की बैठक में उठी राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

देश में हुए 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे समेत सभी नेता पहुंचे. इस बैठक में मौजूद नेताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की.

बैनर पोस्टर लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल के नाम पर मोहर लगाने की बात की है. इस बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश-भर में फैले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर विश्वास व्यक्त कर तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के मतदाताओं ने बीजेपी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है. कांग्रेस कार्यसमिति कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़कर जीत हासिल की.

उन्होंने सोनिया गांधी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव की तैयारियों, गठबंधन की बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने लंबे अनुभव के आधार पर हम सब का मार्गदर्शन किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में दो साल पहले 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा और फिर 6,600 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फल है, जिसकी मदद से हमें जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं, सरोकारों और आकांक्षाओं को जानने में मदद मिली.

उन्होंने प्रियंका गांधी को खास तौर पर बधाई देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जोरदार प्रचार किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात को सबके सामने रखा कि जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां पर कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत और सीटों में बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने बताया कि मणिपुर जहां से न्याय यात्रा शुरू हुई, वहां हम दोनों सीटें जीते. नागालैंड, असम, मेघालय जैसे उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में हमे सीटें मिली. महाराष्ट्र में हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इंडिया गठबंधन के साथी दलों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में सभी सहयोगी दलों ने अहम भूमिका निभाई, हर पक्ष ने यथासंभव योगदान दिया एक स्वर में साथ रहे.

बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होती है और स्थिति का विश्लेषण करती है. राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है, वह एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें संसदीय दल का नेता होना चाहिए.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल ने फिर शुरू की भूख हड़ताल

मराठा आरक्षण की मांग कर रहे शिवबा संगठन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने शनिवार को फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में जनवरी में किए गए वादों को लागू करने की मांग की है.

IANS की रिपोर्ट के अनुसार ''स्थानीय अधिकारियों ने आखिरी समय में अनशन की अनुमति दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जरांगे पाटिल ने अपने गांव अंतरावली-सरती में भूख हड़ताल शुरू की'

बता दें कि जनवरी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनोज जरांगे पाटिल से मुलाकात कर मराठा आंदोलन से जुड़े ड्राफ्ट की कॉपी दी थी. मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल ने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. इसकी शुरुआत अगस्त 2023 में भूख हड़ताल से हुई और उसके बाद मराठा आरक्षण के लिए दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन, रैलियां, नवी मुंबई तक लंबी पैदल यात्रा समेत कई तरह के हथकंडे अपनाए. दबाव पड़ने पर राज्य सरकार ने विधानमंडल का स्पेशल सेशन बुलाया और उनकी कई मांगों को स्वीकार कर लिया. साथ ही समझौते के अनुसार कुछ अन्य मांगों को अभी भी लागू किया जाना बाकी है.

महाराष्ट्र में मराठा की आबादी लगभग 33 प्रतिशत है. वे पिछले चार दशकों से नौकरियों और शिक्षा के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

मनोज जरांगे ने मांग की कि मराठा समुदाय के लोगों को ओबीसी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण दिया जाए, इसके अलावा, मराठों को कुनबी जाति प्रमाण-पत्र देने वाला एक सरकारी आदेश पारित किया जाए. साथ ही सरकार मराठा समुदाय के आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के सर्वे के लिए राशि दे और कई टीमें बनाए.

PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने भारत पहुंचीं शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानंमंत्री शेख हसीना भारत पहुंच गई हैं. वो 9 जून को भारत के मनोनित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी.

CWC बैठक में क्या बोले खड़गे?

नई दिल्ली में विस्तारित CWC बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रारंभिक टिप्पणी "हमें अनुशासित रहना चाहिए, एकजुट होना चाहिए. लोगों ने पर्याप्त उपायों से हम पर अपना विश्वास जताया है और हमें इसे कायम रखना चाहिए. हम इस फैसले को सच्चे दिल से और विनम्रता से स्वीकार करते हैं.

उन्होंने आगे कहा "अगर मैं इंडिया अलायंस के साझेदारों को स्वीकार नहीं करता, तो मैं अपने कर्तव्य में असफल हो जाऊंगा, जिसमें प्रत्येक पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में अपनी निर्दिष्ट भूमिका निभाई, प्रत्येक पार्टी ने दूसरे के लिए योगदान दिया"

राहुल को विपक्ष के नेता का पद संभालना होगा: वीरप्पा मोइली

सीडब्ल्यूसी की बैठक पर कांग्रेस नेता डॉ वीरप्पा मोइली ने कहा, "हमें कई चीजों पर चर्चा करने की जरूरत है - जिस तरह से कांग्रेस और इंडिया गुट ने बहुत अधिक वोट प्रतिशत और सीटें हासिल कीं. बेशक, हमें जीतना चाहिए था. सत्ता हमें हासिल करना चाहिए था और राहुल गांधी को इस देश का प्रधान मंत्री बनना चाहिए था, लेकिन हम इससे चूक गए, लेकिन अब, नरेंद्र मोदी उतने महान नहीं हैं, मुझे लगता है कि वे लोकप्रियता के मामले में, वोट शेयर के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गए हैं आगे बढ़ रहे हैं, और आज नहीं तो कल कांग्रेस - राहुल गांधी के नेतृत्व में - वापस आना होगा"

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली कहते हैं, "उन्हें नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालना ही होगा. आखिरकार, लोग उन्हें वहां चाहते हैं. इंडिया और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां चाहते हैं"

राहुल को संसदीय दल का नेता होना चाहिए: प्रमोद तिवारी

दिल्ली में चल रही CWC की बैठक पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा ''हर बार चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक करती है और स्थिति का विश्लेषण करती है...राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है. वह एक वरिष्ठ नेता है. वे सामने से हमला करते हैं और वह इसे समझदारी से करते हैं, वह इसे आत्मविश्वास और निडरता के साथ करते है... उन्हें संसदीय दल का नेता होना चाहिए...''

कांग्रेस की CWC मीटिंग शुरू

दिल्ली में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद हैं.

पंजाब के एलओपी और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा "सब कुछ पार्टी आलाकमान द्वारा तय किया जाएगा. पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी विपक्ष के मुख्य नेता के रूप में सामने आएं... यह पद उपयुक्त है और वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पार्टी को भी मजबूत करेंगे...''

CWC मीटिंग के लिए पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए पहुंचे.

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान मालदीव गणराज्य में भारत गणराज्य के उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र प्रस्तुत किया.

तेलंगाना सरकार राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का करेगी अंतिम संस्कार

तेलंगाना सरकार ने मीडिया मुगल और ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन सीएच रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, जो सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में हैं, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर और साइबराबाद आयुक्त को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था की निगरानी करने के आदेश जारी किए: तेलंगाना सीएमओ

नरेला में आग लगने से 3 लोगों की मौत

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह घायल हो गए. प्रारंभिक जांच से पता चला कि कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना गया था और एक पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो गया.

दिल्ली पुलिस का कहना है, ''उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.''

IMA जूनियर डॉक्टर्स ने नीट 2024 में गड़बड़ी की CBI जांच की मांग

IMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नीट 2024 में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने "सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए" पुनः परीक्षा का भी अनुरोध किया गया है.

रामाजी राव के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

रामाजी राव के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये.

रामोजी राव गारु भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा- "आज कंपनी समूह के चेयरमैन श्री रामोजी राव के निधन से बहुत बड़ा सदमा लगा है. एक साधारण परिवार में जन्मे और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले श्री रामोजी राव के निधन से बहुत दुख हुआ. एक योद्धा के रूप में, श्री रामोजी ने तेलुगु राज्यों और देश को कई सेवाएं प्रदान कीं. रामोजी तेलुगु लोगों की संपत्ति हैं जिन्होंने उनके जीवन पर सबसे प्रभावशाली छाप छोड़ी. उनका निधन न केवल तेलुगु लोगों के लिए...देश के लिए भी एक बड़ी क्षति है. समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करने की उनकी प्रसिद्धि शाश्वत है. आज ग्रुप कंपनियों की स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. श्री रामोजी का मीडिया के क्षेत्र में एक अनोखा युग था. अनेक चुनौतियों और समस्याओं को पार करते हुए...श्री रामोजी राव ने जिस प्रकार बिना हार माने मूल्यों के साथ संगठन को चलाया, वह सभी के लिए आदर्श है. अपने दशकों के सफर में श्री रामोजी राव ने हमेशा लोगों की भलाई और समाज के कल्याण के लिए काम किया है. वह मीडिया के क्षेत्र में शिखर पुरुष थे और हम इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह अब नहीं रहे.

मैं श्रीरामोजी राव से 4 दशकों से जुड़ा हूं. उनका अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने का अंदाज़... मुझे उनके करीब ले आया. समस्याओं से लड़ने में वह मेरे लिए एक प्रेरणा हैं. लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में श्री रामोजी के सुझाव और सलाह हमेशा शीर्ष पर रहे. श्री रामोजी के निधन पर उनके परिवार के सदस्यों और ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि रामोजी राव की आत्मा को शांति मिले."

कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. फ्रेडरिक्सन के घर से कुछ ही दूर हुए इस हमले से प्रधानमंत्री "स्तब्ध" रह गईं.

कोपेनहेगन पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस पर और जानकारी देने से इनकार कर दिया.

बीबीसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से कहा, "शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेट में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री इस घटना से स्तब्ध हैं."

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आदमी विपरीत दिशा से आया और प्रधानमंत्री के कंधे पर जोर से धक्का मारा, जिससे वह गिर गई, लेकिन वो जमीन पर नहीं गिरी. घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसकी पहचान और हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह हमला डेनमार्क में यूरोपीय संघ के चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले हुआ है.

फ्रेडरिक्सन (46) चार साल पहले सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स की नेता के रूप में पदभार संभालने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री बनीं. इस तरह वह डेनिश इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गईं.

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन

ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून, शनिवार के तड़के तेलंगाना के हैदराबाद में निधन हो गया है. हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव का निधन हो गया. उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली.

रामाजी राव मीडिया जगत में एक बड़ा नाम थे. वे ईनाडु टीवी, ईटीवी भारत के मालिक थे. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भी रामाजी राव द्वारा बनाई गई है.

साल 2016 में उनको पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका "उल्लेखनीय योगदान" सराहनीय है.

जी किशन रेड्डी ने एक्स पर पोस्ट किया, "श्री रामोजी राव गरु के निधन से दुखी हूं. तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2024,07:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT