Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ED ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत के विरोध में SC में दायर किया हलफनामा

ED ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत के विरोध में SC में दायर किया हलफनामा

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ED ने CM अरविंद केजरीवाल  की अंतरिम जमानत के विरोध में SC में दायर किया हलफनामा  </p></div>
i

ED ने CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के विरोध में SC में दायर किया हलफनामा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक और 5टी के अध्यक्ष और पार्टी नेता वीके पांडियन ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया

केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत के विरोध में ED के हलफनामे पर आपत्ति जताई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर हलफनामे पर कड़ी आपत्ति जताई है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें ईडी के हलफनामे को कानूनी प्रक्रियाओं की घोर अवहेलना बताया गया है, खासकर यह देखते हुए कि मामला पहले से ही कल सुप्रीम कोर्ट में अंतिम फैसले के लिए निर्धारित है और हलफनामा सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बिना प्रस्तुत किया गया था.

हूती विद्रोहियों ने कहा कि वह इजरायल को माल की आपूर्ति, परिवहन करने वाले किसी भी जहाज को निशाना बनाएगा

BRS नेता के कविता ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया

पद्म भूषण अवॉर्ड

  • कला के क्षेत्र में जॉर्डन लेप्चा को पद्म श्री दिया गया

  • साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में श्रीधर मकाम कृष्णमूर्ति को पद्मश्री से सम्मानित किया

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल के क्षेत्र में जोशना चिनप्पा को पद्मश्री से सम्मानित किया

  • अंडमान और निकोबार के किसान के चेल्लाम्मल को कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार मिला

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कृषि के क्षेत्र में सत्यनारायण बेलेरी को पद्मश्री से सम्मानित किया

  • सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज दिवंगत एम फातिमा बीवी को पद्म भूषण से सम्मानित किया

  • मीडिया दिग्गज होर्मूसजी एन कामा को पद्म भूषण पुरस्कार मिला, उन्हें साहित्य एवं शिक्षा-पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में सत्यब्रत मुखर्जी (मरणोपरांत) को पद्म भूषण दिया. दिवंगत सत्यब्रत मुखर्जी के बेटे सुमेंद्र नाथ मुखर्जी ने पुरस्कार लिया.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मूर्तिकार ए वेलु आनंद चारी को पद्मश्री पुरस्कार दिया

  • हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक सोम दत्त बट्टू को पद्म श्री पुरस्कार मिला

  • अभिनेत्री वैजयंती माला बाली और कोनिडेला चिरंजीवी को कला के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया

कनाडा ने गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया लेकिन कोई औपचारिक संचार नहीं मिला": विदेश मंत्रालय

निज्जर हत्याकांड में कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीयों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, "...कनाडा ने हमें गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है. लेकिन हमें कोई औपचारिक संचार नहीं मिला है...इस मामले में हमें कोई विशिष्ट या प्रासंगिक सबूत या जानकारी नहीं दी गई है."

तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौत

तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौत हो गई: जयसेलन, विरुधुनगर कलेक्टर

दिल्ली शराब नीति मामला: ED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का विरोध किया, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया

दिल्ली शराब नीति मामले ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. ईडी का कहना है कि राजनेता एक सामान्य नागरिक से अधिक किसी विशेष दर्जे का दावा नहीं कर सकते हैं और अपराध करने पर उन्हें भी किसी अन्य नागरिक की तरह ही गिरफ्तार और हिरासत में लिया जा सकता है.

ईडी का कहना है कि ऐसा कोई सिद्धांत नहीं है जो किसी किसान या अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने की इच्छा रखने वाले व्यवसायी के मुकाबले प्रचार करने वाले राजनेता के साथ अलग व्यवहार करने को उचित ठहराता हो.

ईडी ने अपने हलफनामे में कहा है कि केवल राजनीतिक प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देना समानता के नियम के खिलाफ होगा और भेदभावपूर्ण होगा क्योंकि हर नागरिक का काम/व्यवसाय/पेशा या गतिविधि उसके लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है.

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम अफ्रीका के देश सेनेगल में बोइंग 737 विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए

Share Market Down Today: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1,062 अंक टूटा

सेंसेक्स 1,062 अंक टूटकर 72,404 पर बंद हुआ; निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. लोकसभा चुनाव, चौथी तिमाही के नतीजे, बढ़ते कच्चे तेल के दाम की वजह से बाजार में गिरावट बनी है. ये लगातार पांचवां दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

मैं प्रज्वल रेवन्ना मामले को छोटा मामला नहीं मानता: HD कुमारस्वामी

जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि, "मैं इस प्रज्वल रेवन्ना मामले को छोटा मामला नहीं मानता. वह व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली हो, उसके साथ गंभीरता से निपटा जाना चाहिए. मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए."

भारत से तनाव के बीच नई दिल्ली पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर

भारत से तनाव के बीच नई दिल्ली पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर. राजधानी दिल्ली पहुंचकर जमीर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली आया हूं. मैं भारत के साथ उत्पादात्मक बातचीत के साथ दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने और भारतीय संस्कृति का जीवंत अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मूसा जमीर का स्वागत किया दोनों के बीच अधिकारिक बातचीत जारी है.

"ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं, मैं किसी के साथ नहीं"- पूर्व विधायक अनंत सिंह

जेल से बेल पर निकले पूर्व मोकामा विधायक अनंत सिंह ने कहा,"मैं घरेलू कारण से बाहर आया हूं... मैं कोर्ट से बाहर आया हूं....ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं है उनके पास बहुत वोट है... मैं अभी किसी के साथ नहीं हूं (ना लालू यादव ना नीतीश कुमार)."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मण्डी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन दाखिल किया

विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन दाखिल किया

फोटो: Himachal Congress/ X

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन दर्ज किया. उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला और सांसद प्रतिभा सिंह साथ मौजूद थी. बीजेपी ने इस सीट से कंगना रनौत को मैदान में उतारा है.

दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए राज्यपाल को लिखा पत्र

हरियाणा की बीजेपी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने पर सीएम नायब सैनी की कुर्सी पर सियासी संकट खड़ा हो गया है. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) की भी एंट्री हो चुकी है. चौटाला ने कहा कि दो महीने पहले बनी सरकार अब अल्पमत में है क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाले दो विधायकों - एक बीजेपी से और दूसरा निर्दलीय विधायक - ने इस्तीफा दे दिया है. तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्यपाल को पत्र लिखा है

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कांग्रेस फ्लोर टेस्ट कि मांग करती है तो जेजेपी बाहर से उसका समर्थन करेगी. इस मामले में पार्टी ने राज्यपाल को भी पत्र लिखा है. अब कांग्रेस को फैसला करना होगा मौजूदा बीजेपी सरकार को घेरने के लिए वे कोई कदम उठाएंगे या फिर नहीं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फिर से 74 उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल की कमी के कारण गुरुवार को 74 उड़ानें रद्द कीं. एयरलाइन ने बयान दिया है कि व्यवधानों को कम करने के लिए, एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्गों पर 20 उड़ानें संचालित करेगी. इससे पहले एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों के अचानक बीमार होने की वजह से अपनी करीब 90 फ्लाइट कैंसल की थी.

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने जताई असहमती, कहा- उन्हें जिम्मेदार बनना चाहिए

ओवरसीज कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी असहमती जताई साथ ही कहा कि पित्रोदा को थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,

"... जब आप इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं. उन्होंने बकवास की बात की है. जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?... वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए... राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है...''

BSP ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की 

BSP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 14वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव को टिकट दिया है. इन दोनों सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी.

गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित किए

Gujarat board exam 2024 result : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा दे चुके छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं. राजकोट के ढोलकिया स्कूल के 9 छात्रों ने परीक्षा में 99.99% अंक हासिल किए हैं.

मायावती के फैसले पर आकाश आनंद ने क्या कहा? 

BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि उन्हें मायावती का फैसला स्वीकार है.

उन्होंने लिखा- "आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. जय भीम, जय भारत"

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.47 पर पहुंचा. 

'पन्नू हत्या मामले में US ने नहीं दिया कोई सबूत'- रूस ने दिया भारत का साथ

खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ हत्या की साजिश रचने के अमेरिका के आरोपों को खारिज करते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन ने अभी तक इस मामले में भारतीय नागरिकों की संलिप्तता का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया है.

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन ने अभी तक किसी पन्नून की हत्या की तैयारी में भारतीय नागरिकों की संलिप्तता का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया है. सबूत के अभाव में इस विषय पर अटकलें अस्वीकार्य हैं." रूसी विदेश मंत्रालय की मारिया जखारोवा ने बुधवार (स्थानीय समय) एक ब्रीफिंग में ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि अमेरिका राष्ट्रीय मानसिकता के साथ-साथ भारतीय राज्य के विकास के ऐतिहासिक संदर्भ को नहीं समझता है और वह एक राष्ट्र के रूप में भारत का अनादर करता है.

उत्तराखंड में लगातार जंगल की आग की खबरों पर क्या बोले अधिकारी

उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग को लेकर हड़कंप मचा हुआ. इस बीच उत्तराखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल के प्रमुख धनंजय मोहन ने बताया कि "जंगल की आग नियंत्रण में है. ऐसी घटनाएं लगातार कम हो रही हैं... अब तक, हमने 388 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 60 नाम के मामले हैं.

अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि, हाल की घटनाओं में कई इंसानों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी. हम जंगल की आग को लेकर लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं. हम इस समय लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर सकते. अब तक आग से 1300 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है.

झारखंड सरकार के मंत्री के PS और नौकर गिरफ्तार, 35 करोड़ रुपए हुए थे बरामद

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी और 35.23 करोड़ रुपए की नकदी बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया.

वीरेंद्र राम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 6 मई को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया.

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को फिर से मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र जारी किया है.

मतदान केंद्र 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन, 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय और मतदान केंद्र 275 रजापुर में शासकीय हाईस्कूल में पुनर्मतदान होगा.

दरअसल, 7 मई, मंगलवार की रात बैतूल में ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में भीषण आग लग गई. बस में छह मतदान केंद्रों के ईवीएम रखा था. मतदानकर्मियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन दो चार केंद्रों के EVM क्षतिग्रस्त हो गए.

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के पलामु में जनसभा को संबोधित करेंगे. केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 फ्लाइट्स कैंसिल. मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा. मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. IPL 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित करेंगे

  • मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे

  • केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 फ्लाइट्स कैंसिल

  • बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान

  • पंजाब किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला आज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2024,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT