Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ी, अब 60 दिन रहेगा जेल से बाहर

राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ी, अब 60 दिन रहेगा जेल से बाहर

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ी, अब 60 दिन रहेगा जेल से बाहर</p></div>
i

Breaking News Live: राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ी, अब 60 दिन रहेगा जेल से बाहर

फोटो : (क्विन्ट हिन्दी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे

  • लोकसभा चुनाव: सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर महा विकास अघाड़ी की आज बैठक

  • भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में खेला जाएगा

फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत दौरा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे, आज इमैनुएल मैक्रॉन और पीएम मोदी जयपुर में आमेर किला, हवा महल और जंतर-मंतर जाएंगे.

एएनआई के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राजस्थान के जयपुर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं द्वारा शोभा यात्रा के बाद हवाल महल में ट्रांजेक्शन के लिए UPI का उपयोग करने की संभावना है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में उतरेंगे, जिसके बाद वह आमेर किले की ओर प्रस्थान करेंगे.

अंबर किले में उनका सांस्कृतिक स्वागत होगा और वह अंबर किले के दीवान-ए-खास में स्थानीय कलाकृतियों की एक छोटी प्रदर्शनी भी देखेंगे.

अंबर किले की अपनी यात्रा के बाद, फ्रांसीसी राष्ट्रपति जंतर-मंतर की ओर जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत करेंगे और प्राचीन भारतीय खगोलीय कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

रोड शो भी करेंगे

जंतर-मंतर पर, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन शोभा यात्रा नामक रोड शो के लिए डिजाइन किए गए वाहन में सवार होंगे, जो हवा महल के पास समाप्त होगा, जहां दोनों नेताओं के पास फोटो लेने का अवसर भी होगा.

हवा महल में दोनों नेता स्थानीय दुकानों पर खरीदारी करेंगे और लेनदेन यूपीआई के माध्यम से होने की संभावना है.

रामबाग में पीएम मोदी करेंगे डिनर की मेजबानी

शोभा यात्रा समाप्त करने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों रामबाग पैलेस की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रात्रिभोज की मेजबानी की जाएगी. मैक्रों दिल्ली के लिए विमान से सीधे जयपुर हवाईअड्डे जाएंगे, क्योंकि वह गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं. इसके बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे और दोनों नेता एक साथ गुलाबी शहर के कुछ स्थलों का दौरा करेंगे.

मैक्रों की यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर हो रही है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले, गुलाबी शहर जयपुर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन के पोस्टरों से सजाया गया है.

मैक्रों पीएम मोदी के निमंत्रण पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं. इस अवसर पर, फ्रांसीसी सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भारतीय सैनिकों और विमान चालकों के साथ गणतंत्र दिवस परेड और फ्लाईपास्ट में भाग लेगी. मैक्रॉन "अंबर किले का दौरा करेंगे और कारीगरों, भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक परियोजनाओं के हितधारकों के साथ-साथ छात्रों के साथ बातचीत करेंगे.

द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति

अपने दौरे के बाद दोनों नेता गहन द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. बाद में 26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

बयान में कहा गया है, "भारत की माननीय राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर वह राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन और बाद में राजकीय भोज में शामिल होंगे."

राहुल गांधी ने दिल्ली HC को नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने वाला ट्वीट हटाने की जानकारी दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के बारे में कथित संवेदनशील विवरण वाला एक ट्वीट हटा दिया है, जिसके साथ 2021 में कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और बाद में हत्या कर दी गई थी.

सामाजिक कार्यकर्ता मकरंद सुरेश म्हादलेकर ने 2021 में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि यौन उत्पीड़न का शिकार हुई नाबालिग लड़की की पहचान उजागर कर राहुल गांधी ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 का उल्लंघन किया है.

राहुल गांधी

फोटो- स्क्रीनशॉट

उनकी याचिका में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार नौ साल की लड़की की पहचान उजागर करने के लिए राहुल के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी.

एक्स के वकील ने अदालत को यह भी बताया कि संबंधित ट्वीट हटा दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के रजिस्ट्रार की शिकायत के आधार पर गांधी के खिलाफ सितंबर 2021 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें यह भी कहा गया कि एक और एफआईआर, जो शुरू में अगस्त 2021 में दर्ज की गई थी, मुकदमा लंबित है, और भारतीय दंड संहिता और पॉक्‍सो अधिनियम के तहत आरोप तय किए जाने बाकी हैं.

अदालत ने म्हादलेकर की जनहित याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि रिट याचिका में की गई प्रार्थनाएं की गई कार्रवाई के आलोक में संतुष्ट हैं.

पौष पूर्णिमा पर राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अयोध्या: पौष पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर राम मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया, "आज पौष पूर्णिमा का पर्व है जिसमें लोग पवित्र स्नान करते हैं. बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं. एक-एक किलोमीटर लंबी दो कतारें लग गई हैं. लोगों को सामान सार्वजनिक सुविधा केंद्र (पीएफसी) में रखना होता है...लोगों की चेकिंग भी की जाती है."

राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

PTI के अनुसार, 24 जनवरी को 2.5 लाख से अधिक भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन किए, जबकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहले दिन कुल 3.17 करोड़ रुपये का दान दर्ज किया गया.

मुंबई: श्रीराम लिखे झंडे हटाने पर हाउसिंग सोसायटी सचिव, 2 अन्य पर मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने अयोध्या में भगवान राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर इमारत के प्रवेश द्वार पर लगाए गए भगवा झंडे को कथित तौर पर हटाने के लिए एक हाउसिंग सोसाइटी सचिव और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार, ये जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दी. तीनों पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अधिकारी ने बताया कि परेल इलाके में स्थित सिद्धि अहमद सहकारी समिति के सचिव और दो अन्य के खिलाफ सोमवार को भोईवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. शिकायतकर्ता, जो सोसायटी का निवासी है, और अन्य लोगों ने सोमवार दोपहर को एक मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिस दिन अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई थी.

अधिकारी ने कहा कि बिल्डिंग के निवासियों ने प्रवेश द्वार पर भगवान राम की तस्वीर प्रदर्शित करने वाले "जय श्रीराम" नारे के साथ भगवा झंडे लगाए थे.

उन्होंने कहा, "शिकायतकर्ता ने शाम को देखा कि झंडे हटा दिए गए थे. उसने और उसके दोस्तों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए भवन सचिव से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया."

मालदीव के विपक्षी नेताओं का भारत को समर्थन, कहा- मुइज्जु के विरोधी रुख से होगा नुकसान

मालदीव की दो विपक्षी पार्टियों के मुख्य नेताओं ने मुइज्जू सरकार के ‘भारत विरोधी’ रुख पर चिंता जताई है. इसके साथ ही, उन्होंने भारत को ‘सबसे लंबे समय का साथी’ बताया है.

बीबीसी के अनुसार, मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) और डेमोक्रेट्स - दोनों पार्टियों ने भारत को खुला समर्थन दिया है. बता दें कि एक दिन पहले नई मालदीव सरकार ने हिंद महासागर में चीन के रिसर्च और सर्वे वाली जहाज को मालदीव के पोर्ट पर डॉक करने की अनुमति दी है.

इससे चिंता बढ़ गई है. भारत और मालदीव के बीच तनाव चल रहा है.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ पीएम मोदी.

(फोटो: नरेंद्र मोदी/X)

मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष और देश के पूर्व मंत्री फयाज स्माइल, संसद के डिप्टी स्पीकर अहमद सलीम सडेमेक्रेट पार्टी के अध्यक्ष हसन लतीफ और संसदीय समूह के अध्यक्ष अली अजीम ने एक साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

जिसमें मालदीव के नेताओं ने कहा...

“ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार भारत विरोधी रुख अपना रही है. MDP और डेमोक्रेट दोनों का मानना है कि विकास के भागीदार और खास कर देश के सबसे पुराने सहयोगी को अलग करना देश के दीर्घकालिक विकास के लिए बुरा साबित होगा."

बता दें कि आमतौर पर मालदीव के राष्ट्रपति पहला राजकीय दौरा भारत का करते हैं लेकिन जनवरी में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन का राजकीय दौरा किया था.

मैंने संन्यास की घोषणा नहीं की- मैरी कॉम

बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने संन्यास लेने की खबर पर कहा "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मुझे गलत तरीके से कोट किया जा रहा है. मैं जब भी इसकी घोषणा करना चाहूंगी व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है.

मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी और मैंने कहा...

"मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं भाग ले सकती हूं" मैं अभी अपने खेल पर और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगी तो सभी को सूचित करूंगी."

IND Vs ENG टेस्ट मैच: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

भारत के प्लेइंग इलेवन कौन?

भारत के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच हैं.

ऑस्ट्रेलिया में चार भारतीयों की डूबने से मौत

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में एक हादसे में चार भारतीयों की मौत हो गई है. चारों लोग फिलिप द्वीप के समुद्र तट पर डूब गए. ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने 25 जनवरी को ये जानकारी दी है.

भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा-

“ ऑस्ट्रेलिया मे दिल तोड़ देने वाली घटना, विक्टोरिया के फिलिप द्वीप में डूबने की घटना में चार भारतीयों की मौत हुई है, पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं. हम पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं.”

पंजाब न्यूज एक्सप्रेस के अनुसार, मृतकों में एक महिला पगवारा के उद्योगपति ओम सोंधू की होनेवाली बहू थीं.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरि शंकर भाभड़ा का निधन

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरि शंकर भाभड़ा का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- BJP परिवार के वरिष्ठ सदस्य, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हरि शंकर जी भाभड़ा का निधन प्रदेश की अपूरणीय क्षति है. वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

मराठा आरक्षण समर्थकों को पुणे-मुंबई राजमार्ग से यात्रा करने की अनुमति

महाराष्ट्र के लोनावाला में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के प्रवेश और निकास दोनों प्वाइंट पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स और बम निरोधक दस्ता भी तैनात है.

मराठा आरक्षण समर्थक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के माध्यम से मुंबई की ओर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग से यात्रा करने की अनुमति दी.

1132 कर्मी वीरता और सेवा पदक से सम्मानित-MHA

गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर, पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है: गृह मंत्रालय

10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्यात करेगा भारत

भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू करेगा. इस साल मार्च तक क्रूज मिसाइलें भेजे जाने की उम्मीद है: DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत

श्रीलंका के जल आपूर्ति राज्य मंत्री सनथ निशांत की एक्सीडेंट में मौत

श्रीलंका के जल आपूर्ति राज्य मंत्री सनथ निशांत और एक पुलिस अधिकारी की 25 जनवरी को कोलंबो-कटुनायके एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

राज्य मंत्री का वाहन एक्सप्रेसवे के कंडाना पुलिस डिवीजन में स्थानीय समयानुसार सुबह 2:00 बजे एक कंटेनर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस के अनुसार, राज्य मंत्री और पुलिस अधिकारी की अस्पताल में भर्ती होने पर मृत्यु हो गई और उनके वाहन के चालक का इलाज चल रहा है.

केरल के राज्यपाल ने सत्र संबोधन में केवल लास्ट पैराग्राफ पढ़ा, विवाद

केरल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत को संबोधित करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपना भाषण छोटा कर दिया और केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़ा. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

राज्याल ने सत्र के दौरान कहा, "15वीं केरल विधानसभा के 10वें सत्र की शुरुआत के अवसर पर केरल के लोगों के प्रतिनिधियों के इस प्रतिष्ठित निकाय को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है और अब अंतिम पैराग्राफ पढ़ेंगे..."

केरल विधानसभा के एलओपी वीडी सतीसन ने कहा "स्पीच पढ़ना राज्यपाल का संवैधानिक दायित्व है लेकिन आज उन्होंने भाषण का केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़ा यह विधायिका के अपमान का स्पष्ट मामला है, एक राजनीतिक नाटक राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच चल रहा है.”

पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं-राहुल गांधी

कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याया यात्रा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं. हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं...बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं. इसलिए, INDIA ब्लॉक 'अन्याय' से मिलकर लड़ेगा."

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बेहद गर्व और खुशी की बात- केजरीवाल

छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ''22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात थी.''

'मोदी को चुनते हैं'- BJP का नया कैंपेन शुरू

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया कैंपेन 'मोदी को चुनते हैं' शुरू किया.

उज्जैन में पटेल की मूर्ति लगाने पर विवाद, तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाली माकड़ोन तहसील में 24 जनवरी की रात में लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के बाद गुरुवार की सुबह विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई. उक्त मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ दिया गया, वहीं रॉड के माध्यम से उसमें तोड़फोड़ की गई. दूसरे पक्ष को जब इसकी खबर लगी तो बवाल मच गया और दोनों ही तरफ से जमकर पत्थर और लाठियां बरसाकर तोड़फोड़ की गई.

विवाद की सूचना पर उज्जैन सहित अन्य क्षेत्र से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति नियंत्रण में की गई और लोगो को समझाइश दी जा रही है.

उक्त मामले में एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद परासर ने कहा...

एक पक्ष के द्वारा किसी महापुरुष की मूर्ति वहां स्थापित की गई थी, जबकि एक अन्य पक्ष किसी अन्य महापुरुष की मूर्ति वहां स्थापित करना चाहता था, उसी को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, मामला सांप्रदायिक नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है, एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है और लापरवाही बरतने वाले माकड़ोन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है.

मराठों ने मुंबई की ओर निकाला लॉन्ग मार्च, लगाए 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे

'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे लगाते हुए, लाखों मराठों ने 25 जनवरी की सुबह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग से होते हुए लोनावाला से मुंबई की ओर मार्च निकाला.

पुणे पुलिस के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, शिवबा संगठन के नेता मनोज जारांगे-पाटिल और अन्य आयोजकों ने मूल नियोजित मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से रास्ता बदल दिया.

26 जनवरी की सुबह लाखों मराठा अलग-अलग एंट्री प्वाइंट्स से मुंबई में आना शुरू कर देंगे. आयोजकों का दावा है कि समुदाय के तीन करोड़ लोगों ने मार्च के आह्वान का जवाब दिया है और राज्य भर से लोग यहां एकत्र हो रहे हैं.

जारांगे-पाटिल 20 जनवरी को जालना में अपने अंतरावली-साराटे गांव से शुरू होने के बाद से चल रहे हैं, उनका मकसद गणतंत्र दिवस पर देश की वाणिज्यिक राजधानी की घेराबंदी करने का है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री दीपक केसरकर और अन्य नेताओं ने मराठों से मुंबई तक अपना लॉन्ग मार्च वापस लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें कोटा देने के लिए सकारात्मक और प्रतिबद्ध है और इसकी घोषणा फरवरी में विधानमंडल के विशेष सत्र में की जाएगी.

हालांकि, जारांगे-पाटिल ने यह स्पष्ट किया, कि उन्होंने सरकार को 7 महीने का समय दिया था और आगे कोई विस्तार देने के मूड में नहीं है और संकल्प लिया कि आरक्षण दिए जाने तक मराठा मुंबई नहीं छोड़ेंगे.

मराठवाड़ा डिविजनल कमिश्नर जरांगे के साथ कर रहें बैठक

सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मराठवाड़ा डिविजनल कमिश्नर पुणे के लोनावाला में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल के साथ बैठक कर रहे हैं.

MP: महिला से जूते का फीता बंधवाने का मामला, SDM को हटाने के निर्देश

एमपी के सिंगरौली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक एसडीएम को जूता पहनाती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि SDM ने महिला को जूता पहनाने के लिए कहा, जिसके बाद महिला ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अधिकारी को जूते पहनाने में लग गई.

वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने घटना की निंदा की और एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो रहा था. उस दौरान अधिकारी कर्मचारियों सहित चितरंगी विधानसभा के ग्रामीण अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख रहे थे. कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में SDM असवन राम चिरावन को एक महिला जूता पहना रही थी. जिसकी फोटो वहां मौजूद एक शख्स ने खींच ली और वायरल कर दिया.

SDM ने क्या दी सफाई?

वहीं उक्त फोटो के वायरल होने के बाद एसडीएम और संबंधित महिला कर्मी ने अपना अलग अलग वीडियो जारी करते हुए ये बताने की कोशिश की कि 20 से 25 दिन पूर्व एक कार्यक्रम में एसडीएम को दोनो घुटने में चोट लगी थी और वे ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे, ये देखकर संबंधित महिला कर्मी उनके पास आई और बगैर किसी के कहे उनके जूते के फीते बांध दिए.

AAP-TMC के रुख पर बोले मनोज झा-ये दर्भाग्यपूर्ण

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर AAP और TMC के रुख पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा "यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है, इन्हें स्वस्थ संकेत नहीं माना जा सकता. चूंकि इंडिया ब्लॉक का गठन पटना में हुआ है, इसलिए हमें दुख होगा, अगर इसकी बुनियाद कमजोर हो गई तो हम चाहेंगे कि आंतरिक मतभेद जल्द से जल्द सुलझ जाएं.''

पीएम मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित

पीएम मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा "मैंने लाल किले से कहा था- यही समय है, सही समय है. 10-12 साल पहले भारत में जिस तरह की परिस्थितियां थी, उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था. आज देश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा- हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है, जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का वर्षों पुराना इंतजार खत्म किया. ये हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई. ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. ये हमारी सरकार है जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला.

युवाओं से की सुझाव भेजने की अपील

इसके साथ ही, उन्होंने युवाओं से अपील की, "मेरा युवा भारत, MYBharat संगठन से जरूर जुड़िए. आप अपनी बात, अपने सुझाव NaMo ऐप के माध्यम से भी मुझे पहुंचाते रहिए. NaMo ऐप पर मुझे आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का संकल्प पत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए...इससे जुड़े सुझाव भी आप जरूर भेज सकते हैं.

पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार BJP मुख्यालय पहुंचे

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. वह पिछले साल अप्रैल में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

रामचरितमानस केस में SC से स्वामी प्रसाद मौर्य को राहत

रामचरितमानस वाले केस में सुप्रीम कोर्ट ने SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें मौर्य ने 'रामचरितमानस' के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में प्रतापगढ़ जिला अदालत में कानूनी कार्यवाही को रद्द करने के निर्देश देने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी.' सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जगदीश शेट्टार की 9 महीने बाद घर वापसी, कांग्रेस छोड़ BJP में हुए शामिल

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूर्व सीएम-वरिष्ठ पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र की मौजूदगी में कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए.

वह पिछले साल अप्रैल में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

UP के शाहजहांपुर में कंटेनर और ऑटो की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में टैंपो सवार 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कंटेनर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

हादसे में टेंपो में सवार आठ पुरुष तीन महिलाएं और एक बच्चे की जान चली गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, सभी मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजी जा रहे हैं.

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का निर्माण दोबारा शुरू करने के आदेश जारी

12 नवंबर 2023 को दीवाली के दिन यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में हादसे के बाद निर्माण कार्य रुक गया था, जो अब फिर से शुरू होगा.

टनल के अंदर अचानक भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण इस टनल में 41 मजदूर फंस गए थे. इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, देश की तमाम एजेंसियां और अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट ने भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी मदद की थी और अंत में रेट माइनर्स ने 12 किलोमीटर की टनल को अपने हाथों से खोदकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला था.

हादसे के बाद से ही सिलक्यारा टनल का काम रुक गया था लेकिन अब यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण की मंजूरी मिल गई है.

बीते मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए.

सुरंग निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने इसकी पुष्टि की है.

बुलंदशहर पहुंचे पीएम मोदी, 19,100 करोड़ रुपये की परियोजना का सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने बुलंदशहर में दो स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का शुभारंभ किया.

बीजेपी में दोबारा शामिल होने पर क्या बोले जगदीश शेट्टार

बीजेपी में दोबारा शामिल होने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, ''पार्टी ने मुझे पहले भी कई जिम्मेदारियां दी थीं. कुछ मुद्दों के चलते मैं कांग्रेस पार्टी में गया था. पिछले 8-9 महीनों में बहुत सारी चर्चाओं के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझसे पार्टी में वापस आने के लिए कहा.

उन्होंने आगे कहा "येदियुरप्पा और विजयेंद्र भी चाहते थे कि मैं BJP में वापस आऊं. मैं इस विश्वास के साथ पार्टी में फिर से शामिल हो रहा हूं कि नरेंद्र मोदी को फिर से PM बनाना है, जिससे भारत को और मजबूत किया जा सके.''

बुलंदशहर में पीएम मोदी का संबोधन

बुलंदशहर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा "इस क्षेत्र ने देश को कल्याण जी जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. आज वो जहां हैं वो अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे.

ENG vs IND Test Match: इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट, भारत की बेटिंग शुरू

Share Market: सेंसेक्स 359 अंक गिरकर 70,700 पर बंद हुआ; निफ्टी 101 अंक गिरकर 21,352 पर बंद हुआ

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

Bihar: सियासी हलचल तेज, CM नीताश के आवास पर JDU मंत्रियों-नेताओं का जमावड़ा, सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना

बिहार में मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. जेडीयू मंत्री संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, जेडीयू सांसद ललन सिंह और MLC खालिद अनवर भी सीएम नीतीश से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

वहीं केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

Punjab: सीएम मान ने शहीद अग्निवीर के परिवार को दिया 1 करोड़ का चेक

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने सेना में नौकरी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक मुआवजे के तौर पर दिया.

बिहार पर एक्टिव हुई BJP, दिल्ली में अमित शाह की आज शाम प्रदेश नेताओं के साथ बैठक- सूत्र

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, दिल्ली में आज शाम सात बजे बीजेपी की बैठक हो सकती है. इस दौरान अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी से मुलाकात करेंगे.

Delhi: दिल्ली फायर सर्विस ने वजीरपुर के एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद पांच लोगों को सुरक्षित निकाला

Republic Day 2024: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जयपुर में जंतर मंतर का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने जयपुर के जंतर-मंतर का दौरा किया. इमैनुएल मैक्रों 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए हैं. इससे पहले मैक्रों जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत आए थे.

बिहार के वित मंत्री विजय कुमार चौधरी बोले- सरकार में सब ठीक है...

बिहार की राजनीतिक अटकलों के बीच राज्य के वित्त मंत्री और जेडी (यू) नेता विजय कुमार चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि बिहार में सब ठीक चल रहा है.

उन्होंने कहा, "मैं कल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए बिहार शरीफ जा रहा हूं. सरकार में सब ठीक है, इसलिए मैं जा रहा हूं."

Rajasthan: जयपुर में PM Modi के साथ रोड शो कर रहे हैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुनिए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु का राष्ट्र को संबोधन

ISRO की वजह से युवाओं में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ISRO की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसरो ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

महागठबंधन लोकसभा चुनाव में BJP के अश्वमेध घोड़े को बिहार में बांध देगा: RJD नेता शिवानन्द तिवारी

बिहार में राजनीतिक अटकलों के बीच आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा, "कल कर्पूरी जी के बहाने बिहार की राजनीति के तीनों खेमों ने अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. यह माना जाता है कि बिहार के तीन में दो खेमें जिधर रहते हैं बहुमत उधर ही रहता है.

उन्होंने आगे कहा, "कल के तीनों कार्यक्रम की ताकत से साफ हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को बिहार में ही पकड़ कर बांध देगा. इस प्रकार संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय विरोधी नरेंद्र मोदी का पुनः प्रधानमन्त्री बनने का सपने धूल धूसरित हो जायेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के महागठबंधन की यह भूमिका इतिहास में दर्ज होगी."

Bihar | इंडिया गठबंधन सलामत है, गठबंधन में सब ठीक है: जेडीयू नेता केसी त्यागी

भारत ने 25 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में ICC U19 विश्व कप में आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया

Electric Cruise: यूपी के अयोध्या में इलेक्ट्रिक क्रूज की शुरुआत हुई

Gyanwapi case: 'ज्ञानवापी में बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था', ASI सर्वे का हवाला देकर हिंदू पक्ष का दावा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि, "ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था. यह ASI का निर्णायक निष्कर्ष है."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, "एएसआई ने कहा है कि सर्वेक्षण के दौरान, मौजूदा और पहले से मौजूद संरचना पर कई शिलालेख देखे गए हैं. वर्तमान सर्वेक्षण के दौरान कुल 34 शिलालेख दर्ज किए गए हैं और 32 मुद्रांकित पृष्ठ लिए गए हैं. ये वास्तव में पहले से मौजूद एक हिंदू मंदिर के पत्थर पर शिलालेख हैं जिनका मौजूदा ढांचे के निर्माण, मरम्मत के दौरान पुन: उपयोग किया गया है."

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान

  • पारबती बरुआ, भारत की पहली महिला हाथी महावत को सामाजिक कार्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा.

  • दुखू माझी, पुरुलिया के सिंदरी गांव के आदिवासी पर्यावरणविद्, इन्होंने बंजर भूमि पर 5,000 से अधिक बरगद, आम और ब्लैकबेरी के पेड़ लगाए.

  • के चेल्लाम्मल, दक्षिण अंडमान की जैविक किसान ने सफलतापूर्वक 10 एकड़ का जैविक फार्म विकसित किया

राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ी, अब 60 दिन रहेगा जेल से बाहर 

राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढ़ गई है.

हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में सजा भुगत रहे कैदियों को विशेष छूट का लाभ देने का निर्णय लिया है. सरकार ने फैसला किया है जिन दोषियों को 10 साल या उससे अधिक की आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट दी जाएगी, जिसकी वजह से इसका लाभ डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को भी मिलेगा.

सरकार के इस फैसले से राम रहीम 10 दिन और जेल से बाहर रहेगा. राम रहीम 20 जनवरी को ही 50 दिन की पैरोल पर बाहर आया है. सजा मिलने के बाद 9वीं बार राम रहीम को पैरोल मिली है.

राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण और कत्ल के 2 केसों में उम्रकैद की सजा हुई है. वह 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में कैद काट रहा है. इससे पहले सितंबर में भी वह जेल से बाहर आया था. वहीं सरकार के फैसले के मुताबिक जिन दोषियों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 45 दिन की छूट दी गई है. इसी तरह 5 साल से कम सजा पाने वाले दोषियों को 30 दिन की छूट दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jan 2024,08:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT