advertisement
जलपाईगुड़ी - निर्मल चंद्र रॉय
दार्जीलिंग - गोपाल लामा
रायगंज - कृष्ण कल्याणी
बालूरघाट - बिप्लव मित्रा
मालदा उत्तर - प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण - शहनवाज अली रेहान
बहरामपुर - यूसुफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
दमदम - सौगत रॉय
काकोली घोष दस्तीदार - बारासात
बशीरबाट - हाजी नूरूल इस्लाम (यहां से नुसरत का टिकट कटा)
जादवपुर - सायोना घोष
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, " मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी."
आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है.एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे. आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं.
आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है. जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं. जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, IIM, AIIMS लोग अचरज हो जाते हैं. लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे.
2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है. मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश का तेज गति से दौड़ा रहा हूं.
आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है. पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है. यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है.
किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई MSP दी जा रही है. गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8% की वृद्धि की गई है. अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था. उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था. ये भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है. आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है.
बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं. इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं. आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनीज़ से हो रही है. एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क और हाइवेज से हो रही है.
उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है. पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं.
परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है. ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है. इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार. इस बार उत्तर प्रदेश की पूरी सफाई में आजमगढ़ को पीछे नहीं रहना है.
जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी मामले में दो RPF(रेलवे सुरक्षा बल) कांस्टेबल अमय आचार्य और नरेंद्र परमार जो 31 जुलाई, 2023 को जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में उपस्थित थे, उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई ट्रेन में एक कांस्टेबल चेतन सिंह द्वारा कथित तौर पर एक वरिष्ठ सहकर्मी और 3 यात्रियों को गोली मारने से जुड़ा है. ड्युटी में अपना काम करने में विफल रहने के बाद उन्हें सेवाओं से बर्खास्त किया गया है: RPF
बीजेपी छोड़ने के कुछ ही देर बाद हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी ने दी.
शैलजा ने ट्वीट कर लिखा- "वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के बेटे, भाजपा से हिसार के सांसद श्री बृजेंद्र सिंह जी BJP को छोड़कर, हम सबकी प्रेरणा स्त्रोत आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, हमारे शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं श्री राहुल गांधी जी के विचारों में आस्था जताते हुए, आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
आज का दिन मेरे लिए हर्ष से भरा हुआ है क्योंकि चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के परिवार से हमारा रिश्ता पीढ़ियों का है वो आज फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं.
मैं श्री @BrijendraSpeaks जी का हार्दिक स्वागत करती हूं एवं आशा करती हूं कि जल्द ही चौधरी बीरेंद्र सिंह जी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं न्याय की लड़ाई में हमारा साथ निभायेंगे."
हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने राजनीतिक मजबूरियों के कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है..."
मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "महाविकास अघाड़ी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का इनके मन में इतना डर है कि ये बौखला गए हैं. MVA 40+ की तैयारी में है. हमारा मिशन है हर सीट पर जीतेंगे और लड़ेगें. देश की सत्ता में परिवर्तन महाराष्ट्र की भूमि से होगा. इसलिए बीजेपी चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र से चुनाव लड़ें. उससे नितिन गडकरी का भी टिकट कट सकता है."
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा, "बीजेपी बंगाल विरोधी और बंगाली विरोधी है. यह बाहरी लोगों और 'जमींदारों' की पार्टी है. बंगाल को मिलने वाला फंड रोक दिया गया है. बंगाल में ट्रेनें रोक दी गई हैं. केंद्रीय बलों को केवल बंगाल भेजा जाता है. गुजरात या यूपी के लिए नहीं. अब चुनाव की पूर्व संध्या पर, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. इससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में क्या संदेश जाता है? टीएमसी आपको बंगाल में आने और हमारे वोट लूटने की इजाजत नहीं देगी."
UP: जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद तिराहे पर रविवार (10 मार्च) भोर में करीब 2:30 बजे के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.घटना में दो महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
घटना को लेकर सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि घटना के करने का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल ड्राइवर को नींद आने की बात बताई जा रही है. चालक प्रोफेशनल नही था क्योंकि मुख्य चालक के परिवार के सदस्य ट्रक चला रहे थे. सभी मृतक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे जो बिहार से प्रयागराज के लिए निकले हुए थे."
बिहार में रेत खनन मामले में ईडी द्वारा तलाशी में शनिवार (9 मार्च) को सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय ने मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड (बीसीपीएल) और उसके निदेशक के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई 20 एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे ई-चालान का उपयोग किए बिना रेत के अवैध खनन और बिक्री में लगे हुए हैं. जांच एजेंसी ने सुभाष और उनके करीबी सहयोगियों के 6 परिसर में तलाशी ली थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि सुभाष यादव बीसीपीएल में प्रमुख सिंडिकेट सदस्यों में से एक हैं. तलाशी के दौरान ईडी द्वारा 2.30 करोड़ से ज्यादा की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इससे पहले ईडी इस मामले में सिंडिकेट सदस्य राधा चरण साह, उनके बेटे और बीएसपीएल के निदेशकों को ईडी पीएमएलए के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.
पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय हड़ताल चल रही है. इस कारण से जयपुर के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं. हड़ताल आज सुबह 6 बजे से शुरू हुई और यह 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी.
केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार बचाव अभियान जारी है.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) रविवार (10 मार्च) को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली के साथ अपना लोकसभा अभियान शुरू करेगी. "जन गर्जन सभा" नाम की इस रैली को पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, संबोधित करेंगे.
2019 के चुनावों से पहले ब्रिगेड रैली के विपरीत, जब अन्य गैर-बीजेपी दलों के कई नेता टीएमसी कार्यक्रम में मौजूद थे, तो यह पूरी तरह से टीएमसी का मामला होने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ममता और अभिषेक संदेशखाली प्रकरण पर बीजेपी और पीएम के हमलों का क्या जवाब देते हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान किया है. हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज 'रेल रोको' में हमारा समर्थन करें. हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें. आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह आंशिक 'रेल रोको' है."
Breaking News in Hindi Today Live Updates: PM मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे. इनमें IGI का टर्मिनल वन, लखनऊ और पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है. किसानों का 'रेल रोको' अभियान आज.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेगी.
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
PM मोदी का आजमगढ़ दौरा
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP CEC की बैठक
किसानो का 'रेल रोको' अभियान
TMC लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू करेगी कैंपेन
WPL में DC और RCB के बीच मुकाबला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)