Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले में CBI ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले में CBI ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CBI</p></div>
i

CBI

(प्रतीकात्मक फोटो:PTI)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे, फिर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. शाम को वो DRDO के एक कार्यक्रम में जाएंगे.

चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में दूसरे दौरे के प्रत्याशियों के नामे पर चर्चा होगी. मीटिंग के बाद दोनों दलों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. ऑस्कर पुरस्कारों की हो रही घोषणा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर

  • PM मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

  • चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

  • लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की CEC बैठक

  • ऑस्कर पुरस्कारों का हो रहा ऐलान

Oscar Award 2024: सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के लिए मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता

Oscar Award 2024: 20 डेज़ इन मारियुपोल' ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता

Oscar Award 2024: 'द लास्ट रिपेयर शॉप' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता

Oscar Award 2024: अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने 'ओपेनहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता

राजस्थान सरकार का अयोध्या दर्शन आज, CM समेत सभी मंत्री होंगे शामिल

हरियाणा: 10 मार्च को हिसार में एक वैज्ञानिक ने अपनी 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर उसकी हत्या करने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया.

जांच के लिए मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट को बुलाया गया है. हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं- आस-पास के लोगों के साथ-साथ (मृतक के) परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. उनके सहकर्मियों के मुताबिक, उनका एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था. हमें बताया जा रहा है कि उन्हें डिप्रेशन था. सटीक चिकित्सीय स्थिति का पता लगाने के लिए हम उनके डॉक्टर से भी बात करेंगे.
राजेश मोहन, SSP, हिसार

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी.

अमृतसर (पंजाब): किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, '' कल भारत के 6 राज्यों में रेल नाकाबंदी देखी गई. यह हमारा सबसे सफल कार्यक्रम था. जहां तक आगे की रणनीति का सवाल है, हम एक बैठक करेंगे. उस बैठक में दोनों मंचों द्वारा रणनीति तय की जाएगी."

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ(JNU) के चुनाव 22 मार्च को होंगे. नतीजे 24 मार्च को आएंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे.

मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है. मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है. राम हमारे रोम रोम में बसे हैं.
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान

मॉरीशस की यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर दिल्ली से रवाना हुईं. राष्ट्रपति 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

दिल्ली: बोरवेल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में FIR दर्ज

दिल्ली: 10 मार्च को बोरवेल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में विकासपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत का कारण) लगाई गई. आगे की जांच चल रही है.

हरियाणा: रेवाड़ी में तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को रौंदा, 6 की मौत 

हरियाणा: बीती रात रेवाड़ी में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, 6 लोग घायल हैं. घटना तब हुई जब कार में सवार लोग टायर बदल रहे थे और पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.74 पर आ गया

"सशक्त नारी-विकसित भारत" कार्यक्रम को लेकर PM मोदी ने क्या कहा?

PM मोदी ने कहा, "मैं आज सुबह 10 बजे दिल्ली में "सशक्त नारी-विकसित भारत" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. यह कार्यक्रम नारी शक्ति सशक्तिकरण को महत्वपूर्ण बढ़ावा देता है, जिससे हमारे समाज में अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में नमो ड्रोन दीदियों द्वारा पूरे भारत में कृषि ड्रोन का प्रदर्शन देखना है. 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को भी ड्रोन सौंपे जाएंगे. स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी."

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बकाया टैक्स के रूप में 105 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए आयकर नोटिस पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. शुक्रवार (8 मार्च) को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) के आदेश ने आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्यवाही के खिलाफ स्थगन याचिका खारिज कर दी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने इस मामले का उल्लेख किया है. कोर्ट ने आज ही मामले की सुनवाई की इजाजत दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड और बैंक ऋण के साथ-साथ 'नमो ड्रोन दीदी' को ड्रोन वितरित किए,

चुनावी बॉन्डा को लेकर SBI-ADR की याचिका पर SC में सुनवाई शुरू

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी सभी कोर्ट में पहुंचे

Electoral Bond Case Hearing LIVE: कोर्ट में सुनवाई जारी

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे: मैं एसबीआई की ओर से पेश हुआ. हमें आदेश का पालन करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.' यदि आप मेरे आवेदन का पेज 76 देखते हैं. आप निर्णय का क्रियात्मक भाग देखेंगे.

साल्वे ने कहा कि एसबीआई ने नए चुनावी बांड जारी करना बंद कर दिया है.

हमारी एकमात्र समस्या यह है कि हम पूरी प्रक्रिया को उलटने की कोशिश कर रहे हैं. एसओपी ने सुनिश्चित किया कि हमारे कोर बैंकिंग सिस्टम और बांड नंबर में खरीदार का कोई नाम नहीं था. हमें बताया गया कि इसे गुप्त रखा जाना चाहिए.

CJI: श्रीमान साल्वे, यदि आप अपना आवेदन देखते हैं, तो आप क्या कहते हैं. यह प्रस्तुत किया गया है कि डोनर का विवरण एक निर्दिष्ट शाखा में एक सीलबंद लिफाफे में रखा गया था और सभी सीलबंद लिफाफे मुंबई में मुख्य शाखा में जमा किए गए थे. दूसरी ओर, राजनीतिक दल 29 अधिकृत बैंकों से पैसा भुना सकते हैं.

आप जो कह रहे हैं वह यह है कि दानकर्ता का विवरण मुंबई मुख्य शाखा को भेजा गया था और राजनीतिक दलों का विवरण भी उसी शाखा को भेजा गया था और इस प्रकार जानकारी के दो सेट थे.
CJI

CJI: यह प्रस्तुत किया गया है (आवेदन में) कि एक साइलो से दूसरे साइलो में जानकारी का मिलान समय लेने वाली प्रक्रिया है. इसलिए यह कहते हुए समय मांगना कि एक मिलान अभ्यास किया जाना है, उचित नहीं है, हमने आपको ऐसा करने का निर्देश नहीं दिया है.

CJI: अब यदि आप हमारे द्वारा जारी किए गए निर्देश को देखें, तो हमने आपको मिलान अभ्यास करने के लिए नहीं कहा है. हमने स्पष्ट खुलासा करने का निर्देश दिया है. लेकिन आख़िरकार सारी जानकारी मुंबई मुख्य शाखा को भेज दी गई.

हरीश साल्वे: जब खरीदारी हो रही थी तो हमने जानकारी बांट ली थी. हम जानते थे कि यह संवेदनशील जानकारी थी. एक भौतिक प्रक्रिया तैयार की गई. केवल बांड संख्या को मंजूरी दी गई थी और बांड संख्या का उपयोग आगे की खरीदारी के लिए किया गया था. और यह उस गपशप को रोकने के लिए किया गया था कि अमुक ने खरीदारी की है.

CJI: यहां तक कि आपके अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों से भी संकेत मिलता है कि प्रत्येक खरीदारी के लिए आपके पास एक अलग केवाईसी होनी चाहिए. इसलिए जब भी कोई खरीदारी की जाती थी, तो केवाईसी अनिवार्य कर दिया जाता था.

हरीश साल्बे: हमारे पास विवरण हैं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास नहीं है.

जस्टिस खन्ना: आप कहते हैं कि क्रेता के सभी विवरण सीलबंद लिफाफे में रखे जाते हैं. आपको बस सीलबंद लिफाफा खोलना होगा और विवरण देना होगा. सुनवाई के दौरान EC को विवरण के साथ एक सीलबंद लिफाफा देने के लिए कहा गया था, जिसे हमने नहीं खोला है.

हरीश साल्बे: बांड किसने खरीदा इसकी पूरी जानकारी मेरे पास है. वह एक साइलो में है. मेरे पास जानकारी का एक और सेट है कि किस राजनीतिक दल ने इसे भुनाया, यह कोई समस्या नहीं है.

जस्टिस गवई: जो सुझाव दिया गया है उस पर मत जाओ, जो कहा गया है उस पर जाओ

CJI: हमारा फैसला 15 फरवरी का है, हम 11 मार्च को हैं. पिछले 26 दिनों में आपने क्या कदम उठाए हैं? कुछ भी नहीं बताया गया है. इसका खुलासा होना चाहिए था. यह वह काम है जो हो चुका है, हमें और अधिक समय की आवश्यकता है. हम भारतीय स्टेट बैंक से कुछ स्पष्टवादिता की उम्मीद करते हैं.

साल्वे: दिक्कत ये है कि नंबर देने की जल्दी में मैं गलती नहीं कर सकता.

जस्टिस गवई: यह किस हद तक किया गया है?

साल्वे: हम हलफनामा लगा सकते हैं.

जस्टिस खन्ना: हम मान रहे हैं कि आपको खरीददारों और राजनीतिक दलों के नाम देने में कोई कठिनाई नहीं है और एकमात्र कठिनाई मिलान में है. 26 दिन क्या, कुछ तो हुआ होगा?

साल्वे: उस नंबर को गुप्त रखा जाता है, उन्हें डालने पर हर ट्रांजैक्शन (लेन-देन) को ट्रेस करना पड़ता है.

जस्टिस खन्ना: यह बताया गया था कि बांड में कुछ नंबर होते हैं.

सीजेआई: अंतरिम आदेश के अनुपालन में, ECI ने विवरण दिया है. रजिस्ट्री ने इसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा है. हम उन्हें अभी इसे खोलने का निर्देश देंगे और हम ईसीआई से कहेंगे कि जो कुछ भी है उसे बताएं और एसबीआई से कहें कि आपके पास जो भी है उसे बताए.

सीजेआई: शर्मा (चुनाव आयोग के वकील), हम विवरण खोलने का निर्देश देंगे. श्रीमान साल्वे, आप आदेश का पालन करें और हम ईसीआई से इसे खोलने के लिए कहेंगे.

साल्वे: हम कोई गलती करके कोई तबाही नहीं मचाना चाहते.

जस्टिस खन्ना: गलती का कोई सवाल ही नहीं है. आपके पास केवाईसी है. आप देश के नंबर 1 बैंक हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप इसे संभाल लेंगे.

सुप्रीम कोर्ट: इस प्रकार चुनावी बांड योजना के प्रावधानों के संदर्भ में, एसबीआई को अदालत द्वारा आदेश दिए जाने पर जानकारी का खुलासा करना अनिवार्य है.

सुप्रीम कोर्ट: इस न्यायालय के ऑपरेटिव निर्देशों ने एसबीआई को दिशा बी और दिशा सी में निर्धारित लेनदेन का खुलासा करने का निर्देश दिया. एसबीआई ने अपने आवेदन में ही कहा है कि दाता विवरण और मोचन विवरण अलग-अलग साइलो में उपलब्ध हैं. दूसरे शब्दों में, इस अदालत द्वारा जारी निर्देश में एसबीआई को उस जानकारी का खुलासा करने की आवश्यकता है जो उसके पास पहले से ही उपलब्ध है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने देशद्रोह मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. ट्रायल कोर्ट ने शरजील इमाम की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

UP MLC Election 2024: NDA उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ: 10 NDA MLC उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर और कई अन्य नेताओं की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश MLC चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया. 7 उम्मीदवार भाजपा से हैं और 3 NDA में अन्य गठबंधन दलों से हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीजेआई: आवेदन में एसबीआई की दलीलें दर्शाती हैं कि मांगी गई जानकारी आसानी से उपलब्ध है. इस प्रकार 30 जून तक समय बढ़ाने की मांग करने वाला एसबीआई का आवेदन खारिज कर दिया जाता है. SBI को 12 मार्च, 2024 के कामकाजी घंटों की समाप्ति तक विवरण का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है.

"15 मार्च शाम 5 बजे तक EC वेबसाइट पर सारी जानकारी डाले"- चुनावी बॉन्ड पर SC

हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया.  पीएम कुछ ही देर में गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

उत्तर प्रदेश MLC चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "NDA के सहयोगी दलों को एक-एक सीट मिली थी, उसी में हमें भी एक सीट मिली है."

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कॉटन कैंडी और गोबी मंचूरियन में रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. आधिकारिक आदेश जारी.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का कहना है, "अगर कोई रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

सुप्रीम कोर्ट माओवादी संबंध मामले में डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र सरकार की अपील पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है.

पीएम मोदी ने गुरुग्राम में किया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 114 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भद्राचलम में श्री सीता रामचन्द्रस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) - 2024 के लिए पंजीकरण विंडो बढ़ा दी है.

Parliament security breach case: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए दिया 45 दिन का समय

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 45 दिन का और समय दिया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते एक आवेदन दायर किया था और जांच पूरी करने के लिए 90 दिनों का विस्तार मांगा था, जिसमें कहा गया था कि मामला संवेदनशील है और कुछ रिपोर्टों की प्रतीक्षा है। डिजिटल डेटा भी विशाल है

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस से गठबंधन करने के सवाल पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर हम अड़े होते तो ममता बनर्जी की तरह सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते. हम 50% सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीट भी कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी. हम कांग्रेस के साथ 3 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं."

सेंसेक्स 616.75 अंक गिरा, निफ्टी भी 160.90 अंक कमजोर हुआ

सेंसेक्स 616.75 अंक गिरकर 73,502.64 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 160.90 अंक लुढ़ककर 22,332.65 पर आ गया है. इसके साथ-साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.75 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

AAP विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP के विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. उनकी पिछली जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें जांच के लिए बुलाया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ओखला सीट से विधायक अमानतुल्ला खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

मोहाली: पंजाब के मोहाली स्थित एक पावर ग्रिड में आग लग गई

PM मोदी का ट्वीट: अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है."

PM मोदी ने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा कि, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है."

सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) को लागू करने की अधिसूचना जारी की

केरल के सीएम विजयन ने सीएए को सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी कानून बताया और कहा कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा

आसमान में नजर आया रमजान का चांद, भारत में कल से शुरू रोजा

इस्लाम धर्म का सबसे पाक माह शुरू हो चुका है. भारत में रमजान का पहला रोजा 12 मार्च को रखा जाएगा.

संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में CBI ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकरी सीबीआई अधिकारी ने दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "सभी को रमज़ान की शुभकामनाएं. यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2024,08:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT