advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे, फिर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. शाम को वो DRDO के एक कार्यक्रम में जाएंगे.
चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में दूसरे दौरे के प्रत्याशियों के नामे पर चर्चा होगी. मीटिंग के बाद दोनों दलों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. ऑस्कर पुरस्कारों की हो रही घोषणा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
PM मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की CEC बैठक
ऑस्कर पुरस्कारों का हो रहा ऐलान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर दिल्ली से रवाना हुईं. राष्ट्रपति 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
दिल्ली: 10 मार्च को बोरवेल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में विकासपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत का कारण) लगाई गई. आगे की जांच चल रही है.
हरियाणा: बीती रात रेवाड़ी में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, 6 लोग घायल हैं. घटना तब हुई जब कार में सवार लोग टायर बदल रहे थे और पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
PM मोदी ने कहा, "मैं आज सुबह 10 बजे दिल्ली में "सशक्त नारी-विकसित भारत" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. यह कार्यक्रम नारी शक्ति सशक्तिकरण को महत्वपूर्ण बढ़ावा देता है, जिससे हमारे समाज में अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में नमो ड्रोन दीदियों द्वारा पूरे भारत में कृषि ड्रोन का प्रदर्शन देखना है. 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को भी ड्रोन सौंपे जाएंगे. स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बकाया टैक्स के रूप में 105 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए आयकर नोटिस पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. शुक्रवार (8 मार्च) को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) के आदेश ने आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्यवाही के खिलाफ स्थगन याचिका खारिज कर दी.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने इस मामले का उल्लेख किया है. कोर्ट ने आज ही मामले की सुनवाई की इजाजत दी.
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी सभी कोर्ट में पहुंचे
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे: मैं एसबीआई की ओर से पेश हुआ. हमें आदेश का पालन करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.' यदि आप मेरे आवेदन का पेज 76 देखते हैं. आप निर्णय का क्रियात्मक भाग देखेंगे.
साल्वे ने कहा कि एसबीआई ने नए चुनावी बांड जारी करना बंद कर दिया है.
हमारी एकमात्र समस्या यह है कि हम पूरी प्रक्रिया को उलटने की कोशिश कर रहे हैं. एसओपी ने सुनिश्चित किया कि हमारे कोर बैंकिंग सिस्टम और बांड नंबर में खरीदार का कोई नाम नहीं था. हमें बताया गया कि इसे गुप्त रखा जाना चाहिए.
CJI: श्रीमान साल्वे, यदि आप अपना आवेदन देखते हैं, तो आप क्या कहते हैं. यह प्रस्तुत किया गया है कि डोनर का विवरण एक निर्दिष्ट शाखा में एक सीलबंद लिफाफे में रखा गया था और सभी सीलबंद लिफाफे मुंबई में मुख्य शाखा में जमा किए गए थे. दूसरी ओर, राजनीतिक दल 29 अधिकृत बैंकों से पैसा भुना सकते हैं.
CJI: यह प्रस्तुत किया गया है (आवेदन में) कि एक साइलो से दूसरे साइलो में जानकारी का मिलान समय लेने वाली प्रक्रिया है. इसलिए यह कहते हुए समय मांगना कि एक मिलान अभ्यास किया जाना है, उचित नहीं है, हमने आपको ऐसा करने का निर्देश नहीं दिया है.
CJI: अब यदि आप हमारे द्वारा जारी किए गए निर्देश को देखें, तो हमने आपको मिलान अभ्यास करने के लिए नहीं कहा है. हमने स्पष्ट खुलासा करने का निर्देश दिया है. लेकिन आख़िरकार सारी जानकारी मुंबई मुख्य शाखा को भेज दी गई.
हरीश साल्वे: जब खरीदारी हो रही थी तो हमने जानकारी बांट ली थी. हम जानते थे कि यह संवेदनशील जानकारी थी. एक भौतिक प्रक्रिया तैयार की गई. केवल बांड संख्या को मंजूरी दी गई थी और बांड संख्या का उपयोग आगे की खरीदारी के लिए किया गया था. और यह उस गपशप को रोकने के लिए किया गया था कि अमुक ने खरीदारी की है.
CJI: यहां तक कि आपके अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों से भी संकेत मिलता है कि प्रत्येक खरीदारी के लिए आपके पास एक अलग केवाईसी होनी चाहिए. इसलिए जब भी कोई खरीदारी की जाती थी, तो केवाईसी अनिवार्य कर दिया जाता था.
हरीश साल्बे: हमारे पास विवरण हैं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास नहीं है.
जस्टिस खन्ना: आप कहते हैं कि क्रेता के सभी विवरण सीलबंद लिफाफे में रखे जाते हैं. आपको बस सीलबंद लिफाफा खोलना होगा और विवरण देना होगा. सुनवाई के दौरान EC को विवरण के साथ एक सीलबंद लिफाफा देने के लिए कहा गया था, जिसे हमने नहीं खोला है.
हरीश साल्बे: बांड किसने खरीदा इसकी पूरी जानकारी मेरे पास है. वह एक साइलो में है. मेरे पास जानकारी का एक और सेट है कि किस राजनीतिक दल ने इसे भुनाया, यह कोई समस्या नहीं है.
जस्टिस गवई: जो सुझाव दिया गया है उस पर मत जाओ, जो कहा गया है उस पर जाओ
CJI: हमारा फैसला 15 फरवरी का है, हम 11 मार्च को हैं. पिछले 26 दिनों में आपने क्या कदम उठाए हैं? कुछ भी नहीं बताया गया है. इसका खुलासा होना चाहिए था. यह वह काम है जो हो चुका है, हमें और अधिक समय की आवश्यकता है. हम भारतीय स्टेट बैंक से कुछ स्पष्टवादिता की उम्मीद करते हैं.
साल्वे: दिक्कत ये है कि नंबर देने की जल्दी में मैं गलती नहीं कर सकता.
जस्टिस गवई: यह किस हद तक किया गया है?
साल्वे: हम हलफनामा लगा सकते हैं.
जस्टिस खन्ना: हम मान रहे हैं कि आपको खरीददारों और राजनीतिक दलों के नाम देने में कोई कठिनाई नहीं है और एकमात्र कठिनाई मिलान में है. 26 दिन क्या, कुछ तो हुआ होगा?
साल्वे: उस नंबर को गुप्त रखा जाता है, उन्हें डालने पर हर ट्रांजैक्शन (लेन-देन) को ट्रेस करना पड़ता है.
जस्टिस खन्ना: यह बताया गया था कि बांड में कुछ नंबर होते हैं.
सीजेआई: अंतरिम आदेश के अनुपालन में, ECI ने विवरण दिया है. रजिस्ट्री ने इसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा है. हम उन्हें अभी इसे खोलने का निर्देश देंगे और हम ईसीआई से कहेंगे कि जो कुछ भी है उसे बताएं और एसबीआई से कहें कि आपके पास जो भी है उसे बताए.
सीजेआई: शर्मा (चुनाव आयोग के वकील), हम विवरण खोलने का निर्देश देंगे. श्रीमान साल्वे, आप आदेश का पालन करें और हम ईसीआई से इसे खोलने के लिए कहेंगे.
साल्वे: हम कोई गलती करके कोई तबाही नहीं मचाना चाहते.
जस्टिस खन्ना: गलती का कोई सवाल ही नहीं है. आपके पास केवाईसी है. आप देश के नंबर 1 बैंक हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप इसे संभाल लेंगे.
सुप्रीम कोर्ट: इस प्रकार चुनावी बांड योजना के प्रावधानों के संदर्भ में, एसबीआई को अदालत द्वारा आदेश दिए जाने पर जानकारी का खुलासा करना अनिवार्य है.
सुप्रीम कोर्ट: इस न्यायालय के ऑपरेटिव निर्देशों ने एसबीआई को दिशा बी और दिशा सी में निर्धारित लेनदेन का खुलासा करने का निर्देश दिया. एसबीआई ने अपने आवेदन में ही कहा है कि दाता विवरण और मोचन विवरण अलग-अलग साइलो में उपलब्ध हैं. दूसरे शब्दों में, इस अदालत द्वारा जारी निर्देश में एसबीआई को उस जानकारी का खुलासा करने की आवश्यकता है जो उसके पास पहले से ही उपलब्ध है.
लखनऊ: 10 NDA MLC उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर और कई अन्य नेताओं की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश MLC चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया. 7 उम्मीदवार भाजपा से हैं और 3 NDA में अन्य गठबंधन दलों से हैं.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का कहना है, "अगर कोई रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 114 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 45 दिन का और समय दिया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते एक आवेदन दायर किया था और जांच पूरी करने के लिए 90 दिनों का विस्तार मांगा था, जिसमें कहा गया था कि मामला संवेदनशील है और कुछ रिपोर्टों की प्रतीक्षा है। डिजिटल डेटा भी विशाल है
जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर हम अड़े होते तो ममता बनर्जी की तरह सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते. हम 50% सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीट भी कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी. हम कांग्रेस के साथ 3 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं."
सेंसेक्स 616.75 अंक गिरकर 73,502.64 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 160.90 अंक लुढ़ककर 22,332.65 पर आ गया है. इसके साथ-साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.75 (अनंतिम) पर बंद हुआ.
दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP के विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. उनकी पिछली जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी.
दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें जांच के लिए बुलाया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ओखला सीट से विधायक अमानतुल्ला खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.
PM मोदी ने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा कि, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है."
इस्लाम धर्म का सबसे पाक माह शुरू हो चुका है. भारत में रमजान का पहला रोजा 12 मार्च को रखा जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकरी सीबीआई अधिकारी ने दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)