advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: किसान-सरकार की तीसरी बातचीत बेनतीजा, रविवार को अगले राउंड की बैठक रही.
PM मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों का आज भारत बंद का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
किसान-सरकार की तीसरी बातचीत बेनतीजा, रविवार को अगले राउंड की बैठक
PM मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.
केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों का आज भारत बंद का ऐलान
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन
दिल्ली के अलीराजपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. अग्निशमन विभाग के अनुसार, मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कैमूर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. वे 16 फरवरी को कैमूर जिले में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे.
गांधी कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के धनेछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली के बाद कांग्रेस नेता उसी दिन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
यह पहली बार होगा जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया ब्लॉक से नाता तोड़ने के बाद RJD नेता बिहार में गांधी के साथ मंच साझा करते नजर आएंगे.
15 फरवरी को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बिहार के औरंगाबाद पहुंची.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनावी बांड को रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की प्रशंसा की और आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने पर देश भर में वित्तीय सर्वेक्षण कराने का वादा किया.
सासाराम, बिहार: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन है, राहुल गांधी आज रोहतास में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. आज दोपहर करीब 2:30 बजे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कैमूर में एक सभा को संबोधित करेंगे और शाम करीब 5 बजे यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी."
ग्रामीण भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर की मुख्य सड़कों पर विशाल 'चक्का जाम' में शामिल होंगे. पंजाब में ज्यादातर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए बंद रहेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार के रोहतास पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार जिसे विकास कह रही है- वह किसान विरोधी और मजदूर विरोधी है. विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही हैं. यह विकास नहीं है, चोरी है."
SC द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अब लोग पूछ रहे हैं कि चंदा कहा से आया? लगभग 7 हजार करोड़ बीजेपी के खाते में असंवैधानिक तरीके से आए हैं. ये काला धन है. अपराध के मार्ग से आया हुआ पैसा बीजेपी ने राजनीति में इस्तेमाल किया है. सरकारें तोड़ने, विधायक और सांसदों को खरीदने के लिए बीजेपी ने इन पैसों का इस्तेमाल किया है. ये सीधा-सीधा PMLA एक्ट यानी मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है. ये बीजेपी के खाते में गया है. मेरी ED से मांग है कि इसकी जांच करें.
बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान पथराव किया गया. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है, जिसमें पुलिस दल के कुछ जवान भी शामिल है. घटना सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुरिया माली टोला की बताई जा रही है. पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "हमें कल जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक का सम्मान नहीं कर रहे हैं. आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं."
पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए सरकारी स्वामित्व वाली पंजाब रोडवेज, पनबस और निजी सार्वजनिक परिवहन बस ऑपरेटरों के कर्मचारी शुक्रवार (16 फरवरी) को हड़ताल पर चले गए, जिससे पाँच हजार से अधिक बसें सड़कों से नदारद रहीं.
किसानों के 'भारत बंद' का असर सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक रहेगा. पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी इसका असर देखा गया क्योंकि दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बंद के समर्थन में पंजाब में पेट्रोलियम डीलरों ने फिलिंग स्टेशन बंद कर दिये.
कई किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को आप शासित पंजाब में कई स्थानों पर व्यापारियों से विरोध-प्रदर्शन के लिए अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कहते देखा गया.
किसान नेताओं ने कहा कि वे बंद के दौरान प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध करेंगे और टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे.
पटियाला, लुधियाना, बठिंडा, मोगा, होशियारपुर, जालंधर और अन्य स्थानों से दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद होने की खबरें मिलीं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दोनों राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
हड़ताल के कारण राज्य भर में लोगों, विशेषकर महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सी लेनी पड़ी.
(इनपुट-IANS)
लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से डीरेल है, उससे (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है."
सासाराम, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. ये देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है. हमने पहले भी कहा था कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं, वे झूठ बोलने के होलसेलर, उत्पादक और डिस्ट्रीब्यूटर हैं."
लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिस-जिस राज्य में राहुल गांधी के कदम पड़े वहां कांग्रेस का अंत दिख रहा है. जो कांग्रेस पार्टी उत्तर को दक्षिण से, पूर्व को पश्चिम से, हिंदू को मुसलमान से, अगड़ों को पिछड़ों से लड़ाकर शासन करती रही है उसे यह मालूम होना चाहिए कि सबका साथ, सबका विकास और सबको सम्मान देते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है."
शुक्रवार (16 फरवरी) सुबह शंभू बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSM) के सदस्य ज्ञान सिंह नामक किसान की मौत के बारे में पूछे जाने पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "इस आंदोलन के पीछे की वजह केंद्र सरकार है. हमारे यहां (शंभू बॉर्डर) बहुत सारे लोग विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं जिनमें बुजुर्ग भी शामिल हैं. हमें सही समय पर दवाएँ मिलने से लेकर भोजन और आराम करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."
उत्तर प्रदेश के नए एडीजी कानून-व्यवस्था अभिताभ यश होंगे. उन्हें यूपीएसटीएफ के साथ-साथ एडीजी लॉ ऑर्डर का भी चार्ज मिला है. यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंं.
भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में IYC कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने और चुनावी बांड को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे. पीएम गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाडी की आधारशिला रखेंगे.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करके महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहा था. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने थाने से पहले ही पत्नी के सिर के साथ आरोपी पति को गिरफ्तर कर लिया.
जानकारी के मुताबिक पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके चलते पति उससे नाराज रहता था. वहीं युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पैदल जाते देख रास्ते में राहगीरों में खौफ था, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
कोलकाता: मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपोलो अस्पताल में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है. मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. 2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था. उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था. अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार."
विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है. प्रभु राम के आशीर्वाद ऐसे हैं कि आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है. ये राम जी की कृपा है.
लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा.
आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे. इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा. रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे.
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है. ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है.
एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है. इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं. कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं.
चेन्नई: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा, ''मैं उन्हें (सीएम एमके स्टालिन को) चुनौती दे रहा हूं कि वह इस तथ्य का खंडन करें कि पीएम मोदी की सरकार के पिछले नौ वर्षों में तमिलनाडु को 10.76 लाख करोड़ रुपये नहीं मिले.' वह इस बात का खंडन करते हैं कि तमिलनाडु को हवाई अड्डे के विस्तार, बंदरगाहों और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए धन नहीं मिला."
मेरठ यूनिट की उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 16 फरवरी को एक विशेष सूचना पर मुजफ्फरनगर जिले के खालापार इलाके से चार टाइमर बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईईडी बम के संबंध में एक विशेष गुप्त सूचना मिली थी। विशिष्ट इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह को छापेमारी कर आरोपी जावेद को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बम एक महिला के ऑर्डर पर बनाए थे। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।
एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जावेद को छापेमारी के दौरान मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है। बम डिस्पोजल स्कवॉड मेरठ की टीम मौके पर मौजूद है।
आरोपी जावेद ने टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डिमांड पर इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के फरार 9 दंगाइयों का पुलिस ने पोस्टर जारी किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आज बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित नौ लोगों का पोस्टर जारी किया गया है, इन 9 आरोपियों के कुर्की के आदेश पहले ही प्राप्त हो चुके हैं और कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है साथ ही इन फरार दंगाइयों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटा कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बनभूलपुरा हिंसा में आज दो दंगाइयों को और गिरफ्तार किया गया है अब तक गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या 44 हो गई है.
सीपीआई (एमएल) विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी बिहार विधानसभा में सदस्यता को खत्म हो गई है. भोजपुर कोर्ट ने उन्हें हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सुजा सुनाई है. इस संबंध में बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार और निर्देशक पवन कुमार सिन्हा की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे. 20 से 29 फरवरी तक होने वाली इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को बताया कि 20 फरवरी को तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करेंगे. वे इसी दिन सीतामढ़ी और शिवहर भी पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी 21 फरवरी को मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज और 22 फरवरी को सीवान, छपरा और आरा पहुंचेंगे.
यात्रा के अन्तिम दिन 29 फरवरी को तेजस्वी कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे.
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में 'जन विश्वास यात्रा' का निर्णय लिया गया था. इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही महागठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Feb 2024,07:58 AM IST