advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
नैनीताल पुलिस ने हलद्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में राहत जारी की. गौजाजाली, एफएसआई, गोदाम क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. बनभूलपुरा थाने के बाकी इलाकों में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
किशनगंज (बिहार): सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम अधिक संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं क्योंकि मैं जानता हूं कि आप (बिहार विपक्ष) बीजेपी को नहीं रोक सकते. मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हमारे चार विधायकों का क्या हुआ? वे अब सारी विश्वसनीयता खो चुके हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि मजलिस को मजबूत करें ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम PM मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें."
रांची के बाहरी इलाके में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो समूहों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव किए जाने से दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम आठ लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार (17 फरवरी) को PTI को बताया कि पुलिस सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार (16 फरवरी) रात नगरी मेन रोड में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान हुई जब एक समूह ने कथित तौर पर जुलूस में शामिल कुछ लोगों पर पथराव कर दिया.
वाराणसी: कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा, "आज यात्रा का 35वां दिन है. आज 35वें दिन पर राहुल गांधी काशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए जाएंगे. उसके बाद यहां रोड शो और जनसभा होगी. आज रात हम भदोही में रुकेंगे. करीब 8 दिन उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगी.
आंध्र प्रदेश | सीबी-सीआईडी ने अमरावती में एसीबी अदालत के समक्ष एपी फाइबरनेट चरण-1 परियोजना कथित घोटाला मामले में दायर आरोपपत्र में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का नाम लिया है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार (17 फरवरी) को उत्पाद नीति मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए.
सीएम ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और चालू बजट सत्र के कारण वह आज अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है.
दिल्ली: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत मंडपम पहुंचे
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिली. 14 फरवरी को बशीरहाट में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल होने के बाद सुकांता मजूमदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बिहार के दरभंगा स्थित बहेड़ा बाजार में शुक्रवार (16 फरवरी) देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव हो गया, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इससे पहले गुरुवार (15 फरवरी) को भी दरभंगा के तारसराय मुरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हुआ था.
पटना: RJD प्रमुख लालू यादव के 'दरवाजा खुला है' वाले बयान पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए. हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे. जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी. चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (RJD) छोड़ दिया."
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के INDIA गठबंधन से दूर होने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "हमने तो बहुत कोशिश की थी. हम नाम भी दूसरा दे रहे थे. यह (INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था. हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर बीजेपी विधायक रीवाबा जाडेजा ने कहा, "बहुत ही उत्साह और जोश का माहौल है. यह कार्यकारिणी जानकारीपूर्ण रहने वाली है. गुजरात की 26 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. प्रधानमंत्री के '400 पार' नारे को जरूर पूरा करेंगे."
दिल्ली | पुलिस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास स्थापित अस्थायी झोपड़ी गिरने से 8 से अधिक लोग घायल हो गए.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज कोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी है और उन्होंने कहा है कि अगली तारीख पर वे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होंगे. कल जो विश्वास प्रस्ताव सदन के सामने रखा गया था उसपर आज चर्चा होगी."
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम चाहते हैं कि कोई भी पर्यटक अगर दिल्ली आएं तो यहां कुछ दिन रहे और दिल्ली में इतिहास का जो इतना बड़ा खजाना है, उसको देखे और समझे और इसीलिए दिल्ली सरकार ने आज से एक सीरीज ऑफ हेरिटेज वॉक्स शुरू की है, यह दिल्ली में जो पुराने स्मारक हैं, उनकी कहानियों को लोगों को बताएंगे और समझाएंगे."
जबलपुर: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं. मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं. जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थ. आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे."
Ankit Saxena murder case |जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने पीड़ित परिवार को मुआवजे के आकलन के लिए आवश्यक पीड़ित प्रभाव रिपोर्ट (VIR) दिल्ली की तीस हजारी अदालत में दायर की है. अदालत ने इस मामले में तीन दोषियों की सजा पर दलीलें सुनने के लिए मामले को दो मार्च के लिए सूचीबद्ध किया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं. हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे. हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं जो सभी केंद्रों में औचक निरीक्षण करेंगे. पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी."
पुलिस ने बताया कि शनिवार को इस जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए.
PTI के अनुसार, प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं और विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है.
यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत हुई.
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला: राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस बिंदु पर अपना आदेश सुरक्षित रखा कि क्या वह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित सुधारात्मक याचिका के मद्देनजर मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई कर सकती है. ईडी ने तर्क दिया कि उसके आवेदन पर सुनवाई नहीं की जा सकती क्योंकि उसकी सुधारात्मक याचिका शीर्ष अदालत में लंबित है.
कोर्ट 21 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगी.
दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा."
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पहली बार जब कमलनाथ चुनाव लड़े थे, तब इंदिरा गांधी ने कहा था कि कमलनाथ उनके तीसरा बेटे हैं. कमलनाथ के 45 साल के राजनीतिक सफर में हमारे अच्छे समय और बुरे वक्त दोनों में वे पिछले 7 सालों से मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी के साथ काम कर रहे हैं. मुझे अभी भी याद है कि जब सिंधिया ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराया था, तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व और विचारधारा के साथ खड़े थे. जो अटकलों की खबरें आ रही हैं, वे निराधार हैं. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कांग्रेस छोड़ देंगे? सपने में भी ऐसा कुछ नहीं सोच सकता."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
तमिलनाडु के पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट पर विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ. नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है. घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संयंत्र का लाइसेंस विधिवत हासिल किया गया है और प्रभावी है. जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ही 4 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम कल्याण विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं. वे लगातार जांच भी कर रहे हैं.''
JDU ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है. इसके लिए हाईलेवल कमेटी से JDU नेताओं ने मुलाकात की थी. कमेटी के चेयरमैन रामनाथ कोविंद को सांसद ललन सिंह और संजय झा ने ज्ञापन सौंपा.
ISRO अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा, "मुझे मिशन GSLV-F14 INSAT-3DS की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अंतरिक्ष यान को बहुत अच्छी कक्षा में स्थापित किया गया है. हमने यह भी नोट किया है कि यान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम का हिस्सा रहे सभी लोगों को बधाई."
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ किसान नेताओं की बैठक पर कहा, ''पूरा देश एमएसपी और ऋण ब्याज माफी पर कड़ा फैसला करने और साहस जुटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर देख रहा है. हमें कल की बैठक से अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है. हमने अभी तक दिल्ली जाने का अपना फैसला वापस नहीं लिया है, लेकिन अगर केंद्र सरकार हमारी मांगों को स्वीकार करती है, तो मामला यहीं हल हो जाएगा. गेंद सरकार के पाले में है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज अयोध्या में प्रभु श्री राम लला अपने दिव्य और भव्य मंदिर में 5 सदी के बाद पुन: विराजमान हो चुके हैं. भारत को इस दिन की प्रतिक्षा सदियो से थी. दर्जनों पीढ़ियां एक ही कामना के साथ चली गईं कि अयोध्या में प्रभु श्री राम फिर अपने मंदिर में विराजमान हो जाएं. प्रतीक्षा और संघर्ष निरंतर जारी रहा. श्री राम संभवत: जन्मभूमि विश्व में ऐसा एक अनोखा प्रकरण रहा है जहां बहुसंख्यक समाज को अपने ही आराध्य के लिए उनकी जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए सदियों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी."
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है. हमें पूरी दुनिया में सबसे स्थिर अर्थव्यवस्था माना जाता है.जापान, जर्मनी और ब्रिटेन आज मंदी की ओर जा रहे हैं. जब पूरी दुनिया में मंदी का डर है. जब कई देशों की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है तो दुनिया ऐसी अर्थव्यवस्थाओं की तलाश कर रही है जो लगातार बढ़ रही हों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारत से बेहतर कौन हो सकता है?"
वित्त मंत्री ने ये बातें बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कही है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कथित संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले में तृणमूल नेता शिबू हाजरा को गिरफ्तार किया गया है.
संदेशखली की घटना पर पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार कहते हैं, "राज्य पुलिस की 10 सदस्यीय समिति के नेतृत्व में 2 डीआईजी रैंक की महिला अधिकारियों ने संदेशखली के पूरे क्षेत्र की जांच की और लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को सुना. संदेशखली मामले में कुल 17 गिरफ्तारियां हुई हैं. पुलिस कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रही है और हमने कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी को ऐसी शिकायत (बलात्कार की शिकायतें) हैं, तो लिखित शिकायत दर्ज करें और हम जांच करेंगे."
संदेशखाली हिंसा पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "शिबू हाजरा (टीएमसी नेता) को संदेशखाली में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस, प्रशासन और सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा कर रही है. इस गिरफ्तारी से यह साबित नहीं होता कि आरोप सही हैं. लेकिन विपक्ष जो कुछ भी कह रहा है वह सच नहीं है. तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस संदेशखाली में आरोपों की जांच कर रही है. विपक्ष जो कुछ भी चित्रित कर रहा है और बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहा है वह नकली और गलत है. पुलिस सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है."
काशी विश्वनाथ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कैमरा ले जाने की इजाजत ना मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लुटेरे जो होते हैं उन्हें सब कुछ दिखाना होता है. ये (कांग्रेस) लोग भ्रष्टाचारी हैं. ये केवल अपनी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलुरु में पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर आप वोट देकर वापस सत्ता में आएंगे तो पीएम मोदी तानाशाह बन जाएंगे. वे किसी भी तरह से अपनी सरकार को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे मीडिया, ED, आयकर, सीबीआई और न्यायपालिका जैसे स्वतंत्र निकायों को नियंत्रित कर रहे हैं. उसे शक्तिशाली मत बनाइए, उसे तानाशाह मत बनाइए. वह तानाशाह बन जाएंगे और भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)