advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जंक्शन के पास एक मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई, जिसके बाद मरम्मत का काम जारी है.
इंडिया गठबंधन की 21 अप्रैल को 11 बजे रांची के प्रभात तारा मैदान में रैली आयोजित होगी. इसमें इंडिया गठबंधन के देशभर के नेता जुटेंगे. इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली से झारखंड में चुनावी शंखनाद किया जाएगा. इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका चतुर्वेदी, उद्भव ठाकरे और चंपई सोरेन समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं.
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. वे एक वैन में बारात से लौट रहे थे, जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा"...न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया देख रही है कि कैसे एक केंद्र सरकार एक निर्वाचित सीएम को मारने की साजिश रच सकती है. तिहाड़ जेल के डीजी ने कल एम्स को लिखा कि हम एक मधुमेह रोग विशेषज्ञ की जरूरत है, इससे बीजेपी बेनकाब हो गई क्योंकि कल तक वे कह रहे थे कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं, जेल में इंसुलिन उपलब्ध है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, मुझे नहीं पता कि वह जेल में कैसे हैं उनकी सिफारिशों पर ये सारी हेराफेरी की जा रही है और दिल्ली के निर्वाचित सीएम को इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है.”
पंजाब राज्य के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में चल रही है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
रालोजपा के सांसद महबूब अली कैसर ने 21 अप्रैल को आरजेडी ज्वाइन कर ली. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महबूब अली कैसर को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान महबूब अली कैसर ने कहा "हमने घर वापसी की है, इससे मुझे काफी खुशी है. 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी. तेजस्वी यादव का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है. जब तक जान रहेगी, तब राजद की मजबूती के लिए काम करुंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में महावीर जयंती के अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन पर एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा, "भारत मंडपम का ये भव्य भवन आज भगवान महावीर के 2,550वें निर्वाण महोत्सव के आरंभ का साक्षी बन रहा है. अभी हमने भगवान महावीर के जीवन पर विद्यार्थी मित्रों द्वारा तैयार किए चित्रण को देखा. युवा साथियों ने 'वर्तमान में वर्धमान' सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी की. हमारे अनादि मूल्यों के प्रति, भगवान महावीर के प्रति युवा पीढ़ी का ये आकर्षण और समर्पण, ये विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं. इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है. देश का विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी... मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है."
टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में दो जापानी मिलिट्री हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दो हेलीकॉप्टरों में आठ चालक दल के सदस्य सवार थे.
जापानी मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्री किहारा माइनोरू ने रविवार को बताया कि एक सदस्य को बचा लिया गया, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. चालक दल के सात अन्य सदस्य लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
मंत्रालय ने कहा कि पनडुब्बियों का मुकाबला करने के अभ्यास के दौरान शनिवार देर रात दो एसएच-60के हेलीकॉप्टरों से संपर्क टूट गया.
मंत्रालय ने इस संभावना से इंकार नहीं किया कि दो विमान प्रशांत महासागर में टोक्यो के दक्षिण में इज़ू द्वीप समूह के पूर्व में एक क्षेत्र में हवा में टकरा गए होंगे. हेलीकॉप्टरों में चार-चार सदस्य सवार थे। फिलहाल, लापता सदस्यों को तलाश जारी है.
झारखंड की राजधानी रांची में INDIA ब्लॉक द्वारा 'उलगुलान न्याय महारैली' का आयोजन किया जा रहा है. रांची हवाईअड्डे पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी भगाओ देश का लोकतंत्र बचाओ, बीजेपी भगाओ देश का संविधान बचाओ... INDIA गठबंधन एकजुट है. हेमंत सोरेन के साथ जो अन्याय हुआ है, झारखंड की जनता इसका बदला लेगी."
वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. हमारी जो धर्मनिरपेक्षता की परंपरा रही है, उसको बचाना चाहते हैं और हम देश प्यार से को आगे ले जाना चाहते हैं."
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन केंद्रीय बजट अनुमान से 1.35 लाख करोड़ रुपये या 7.4 प्रतिशत अधिक है, जो मजबूत राजकोषीय स्थिति को दर्शाता है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश में मजबूत आर्थिक विकास जारी है.
कॉर्पोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स सहित शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2023-24 में बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 16.64 लाख करोड़ रुपये था.
2023-24 के केंद्रीय बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 18.23 लाख करोड़ रुपये तय किया गया था और बाद में संशोधित अनुमान (रिवाइज्ड) में इसे बढ़ाकर 19.45 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (प्रोविजनल- रिफंड से पहले) 23.37 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 19.72 लाख करोड़ रुपये के सकल संग्रह से 1.48 प्रतिशत की वृद्धि है.
(इनपुट- IANS)
बढ़ती गर्मी और हीटवेव को लेकर IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "इस समय पूर्वी भारत में हीटवेव चल रही है, आने वाले 4-5 दिनों में तक यह जारी रहेगा. हीटवेव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है. पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है. अनुमान है कि कल से तापमान में गिरावट हो सकती है. ओडिशा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है... बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है जिसके लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झारखंड में भी हीटवेव की संभावना है."
चुनाव आयोग (ECI) ने रविवार, 21 अप्रैल को शिवसेना (यूबीटी) को पार्टी के थीम सॉन्ग में 'भवानी' शब्द के इस्तेमाल पर नोटिस भेजा है. दरअसल, पार्टी की ओर से अपने नए चुनाव चिन्ह 'ज्वलंत मशाल' के प्रमोशन के लिए थीम सॉन्ग बनाया गया है.
शिवसेना (यूबीटी) के थीम सॉन्ग में पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के हाथ में जलती मशाल है. वहीं आदित्य और उद्धव ठाकरे शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ रैलियां करते दिख रहे हैं. इसके बैकग्राउंड में "जय भवानी, जय शिवाजी" का नारा लग रहा है.
मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "हम अच्छे से प्रचार कर रहे हैं और मैं सभी से अपील करती हूं कि वोट डालने जरूर जाएं. बीजेपी को जीताने के लिए आपको वोट देना पड़ेगा. हमारे लिए एक-एक वोट बहुमूल्य है. देश में बीजेपी का कमल जरूर खिलेगा. सब लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कितना काम कर रहे हैं."
राजस्थान के जालोर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने उदारतापूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा, वे काफी समय तक बीमार रहे लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में फिर से देखा? जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते. आज कांग्रेस की हालत है उनकी गुनहगार वह खुद है. जिस पार्टी ने 400 सीट जीती थी वो पार्टी आज 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. आज कांग्रेस को उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं. INDI गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है. गठबंधन वाले आपस में लड़ रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी उसने पानी की योजना में भी घोटाला किया. हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की कभी नियत नहीं रही की यहां के किसानों को यहां के लोगों को पानी मिले."
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की प्लेइंग-11 में कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है.
आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है और टीम की लगातार हार का सिलसिला जारी है. इस बीच टीम कमबैक करने के इरादे से टीम में फेरबदल कर रही है. रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार और शिवम चौहान के स्थान पर ग्रीन, सिराज और कर्ण प्लेइंग-11 में आए हैं.
वहीं केकेआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, टीम पिछले मैच के प्लेइंग-11 के साथ उतरी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स,रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की थाना जानसठ पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
13 अप्रैल को इन्होंने थाना जानसठ क्षेत्र में गांव तिरौला निवासी धर्मेंद्र के घर चोरी की थी. पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोशन और संजीत के रूप में हुई. वे बिजनौर और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार दरमियानी रात जानसठ थाना पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सलारपुर-मेहलकी रोड पर मेहलकु तिराहे के पास बंद पड़े कोल्हू में बैठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
इस दौरान पुलिस की गोली से घायल रोशन और संजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी, 35 हजार रुपए नकद, दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुआ.
मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप झा ने 22 अप्रैल को पुनर्मतदान पर कहा, "हम कल 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करने जा रहे हैं... सभी तैयारियां हो चुकी हैं.. सुरक्षा व्यवस्था के तहत मजिस्ट्रेट की तैनाती, मैक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है... विभिन्न शिकायतों और सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है."
रांची में इंडिया गठबंधन के 'उलगुलान न्याय महारैली' में विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर जुटे हैं. रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की. 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे. आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं."
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और भारत तथा हम सब लोग उनके संविधान को मानते हैं. लेकिन बीजेपी नागपुर के संविधान को मानते हैं. नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करो, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करो, चुनाव खत्म करो...मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये अंतिम चुनाव है और इस बार चुनाव में इनको हराने का काम करना और कहना कि हम देश का संविधना नहीं बदलने देंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है."
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा... जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है. वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेने से रोका जा रहा है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.
उन्होंने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का कसूर क्या है? इन्हें छल-कपट से जेल में डाला गया है. इन्हें किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया, इनका कसूर साबित नहीं हुआ, लेकिन महज जांच के नाम पर इन्हें जेल भेज दिया गया.
उन्होंने लोगों से तानाशाही ताकतों की साजिश का जवाब देने की अपील की. उन्होंने नारा लगाया, "जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा."
(इनपुट-आईएएनएस)
आईपीएल के 36वें मैच में यहां केकेआर ने आरसीबी को एक रन से हरा दिया. आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर्स में 221 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और 35 रनों के स्कोर तक उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतकीय साझेदारी करके आरसीबी की पारी संभाली. यहां से आरबीसी की राह थोड़ी आसान लगने लगी। विल जैक्स ने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली. वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए. लेकिन केकेआर ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद मैच में वापसी की.
इसके बाद आरसीबी ने लगातार विकेट गंवाए. हालांकि, कर्ण शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के कारण मैच आखिरी गेंद तक दोनों टीमों के लिए खुला रहा.
बेंगलुरु को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कर्ण शर्मा ने चार बॉल में तीन छक्के लगाकर मैच को पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया. इस वक्त आरसीबी को जीत के लिए दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे. लेकिन, ओवर की पांचवीं गेंद पर वे आउट हो गए। केकआर के खेमे में एक बार फिर उम्मीद जगी.
अब आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए तीन रन और स्कोर बराबर करने के लिए दो रन चाहिये थे. लॉकी फर्ग्यूसन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला. उन्होंने एक रन पूरा किया लेकिन दूसरा रन लेने से पहले रन आउट हो गए. इस तरह आरसीबी ने एक रन से रोमांचक मुकाबला गंवा दिया.
केकेआर के लिए रसेल ने तीन, सुनील नारायण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और वरुण को एक-एक विकेट मिला.
प्रियंका गोस्वामी और अक्षदीप सिंह ने भारत के लिए मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा हासिल किया है. अंताल्या में विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप 2024 में 18वें स्थान पर रहने के बाद भारतीय जोड़ी ने कोटा हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)