मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संदेशखाली हिंसा के आरोपी शेख शाहजहां को बंगाल CBI दफ्तर ले जाया गया

संदेशखाली हिंसा के आरोपी शेख शाहजहां को बंगाल CBI दफ्तर ले जाया गया

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p> (फाइल फोटो)</p></div>
i

(फाइल फोटो)

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

पीएम मोदी आज करेंगे कोलकाता अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, वे एक जनसभा भी करेंगे.

बता दें कि कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है. कुछ दिनों पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी.

किसानों का दिल्ली कूच आज, गुरनाम चढूनी ग्रुप ने किया किनारा

किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच करेंगे. हालांकि, दिल्ली कूच से अब गुरनाम चढूनी ग्रुप ने किनारा कर लिया है.

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की प्रदेश स्तरीय हुई बैठक, बैठक में फैसला लिया गया कि गुरनाम चढूनी ग्रुप के किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे.

गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार से किसानों की खराब हुई फसल को लेकर मुआवजे की मांग करते हुए कहा स्पेशल गिरदावरी करवाकर ₹40000 प्रति एकड़ का सरकार मुआवजा दे.

वहीं किसानों के ट्रांसफार्मर जल जाने पर 20% फीस किसानों को से लेना शुरू किया है, उन्होंने कहा किसान इसका विरोध करते हैं और सरकार से मांग है कि सरकार जल्द इस फैसले को वापस ले.

10 मार्च रेल रोको आंदोलन को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम इस आंदोलन का बाहर रहकर ही सहयोग करेंगे.

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि महिला नेता अनिता की एक मामले में कोर्ट ने जमीन कुर्क के आदेश दे दिए है. इसका कोई मतलब नही बनता हम इसका कड़ा विरोध करेंगे.

UP: मंगलवार (5 मार्च) देर रात लखनऊ के पास काकोरी में सिलेंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने एक टेलीविजन भाषण में कहा कि यमन के ईरान-गठबंधन हौथिस ने एक सैन्य अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोत विध्वंसकों को निशाना बनाया.

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी में पानी की कमी, लोगों के सामने आई दिक्कत

कर्नाटक: बेंगलुरु के सिलिकॉन सिटी में पानी की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया, "यहां पानी की बहुत दिक्कत है. 3-4 महीने से यहां पानी नहीं मिल रहा है. टैंकर भी 3-4 दिन बाद आता है और टैंकर के पानी की कीमत बहुत महंगा हो गया है. तो सरकार से अनुरोध है कि वो हमारी मदद करें.

कोयंबटूर, तमिलनाडु: ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह शुरू हुआ.

अयोध्या (यूपी): संतूर वादक और संगीतकार पंडित अभय रुस्तम सोपोरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में संतूर बजाया.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.90 पर बंद हुआ.

एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरे बिहार दौरे पर पीएम मोदी 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.

AP की रिपोर्ट के अनुसार, वर्मोंट में रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में निक्की हेली ने जीत हासिल की

उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारासात में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

चेन्नई: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

PM के दौरे का असर नहीं, बंगाल की जनता ममता के साथ: TMC

कोलकाता: प्रधानमंत्री की पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा, "प्रधानमंत्री जानते हैं कि बंगाल में बीजेपी को ज्यादा सीटें नहीं मिलती है इस कारण से वे पश्चिम बंगाल के पीछे पड़े हैं. यह दुख की बात है कि एक प्रधानमंत्री को एक हफ्ते में तीन बार चुनावी प्रचार के लिए यहां पड़ता है, यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री को बंगाल बीजेपी इकाई पर भरोसा नहीं है. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. यहां लोग ममता बनर्जी को पसंद करते हैं."

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे. स्कूली छात्रा प्रज्ञा ने कहा, "मैं पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ अंडरवॉटर मेट्रो में यात्रा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे. स्कूली छात्र मेट्रो ट्रेन में सवार हुए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने पिछले दिनो हैली सेवा भी प्रारंभ की है, देहरादून से पिथौरागढ़ की सेवा भी प्रारंभ हो चुकी है. आज यहां से अयोध्या, बनारस, अमृतसर, पंतनगर के देहरादून से हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है."

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के  वेतन बढ़ाने का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में 750 रुपये और एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) कार्यकर्ताओं के वेतन में 500 रुपये की बढ़ोतरी करेगी. सीएम ने कहा कि आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा.

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की.

Illegal construction, felling of trees in Corbett: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तीन महीने के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैधानिक प्रावधानों को पूरी तरह ताक पर रख देने के पूर्व मंत्री, वन अधिकारी के दुस्साहस पर आश्चर्य हुआ.

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा शाहजहां की हिरासत सीबीआई को नहीं देने पर अवमानना याचिका दायर करने के लिए HC ने ED को अनुमति दे दी.

पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली में पीएम मोदी ने कहा-NDA सरकार की वापसी को देखकर INDI गठबंधन के नेता तनाव में हैं.

लोकसभा सीट बंटवारे पर मुद्दों का समाधान नहीं होने तक बहुजन अघाड़ी MVA का हिस्सा नहीं: प्रकाश अंबेडकर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर शर्मा को एआईसीसी सचिव पद से हटा दिया,

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय न्यायतंत्र के स्वायत्त पर बड़ा आघात करके गए: AAP

दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने की खबर पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " वे जब तक जज की कुर्सी पर थे तब उन्होंने कई टिप्पणी ममता बनर्जी के सरकार के ऊपर की थी. जब वे जज थे तब उनके रिश्ते बीजेपी के साथ थे. जज साहब न्यायतंत्र के स्वायत्त पर बड़ा आघात करके गए हैं. इससे लोगों का विश्वास न्यायिक संस्था पर कम होगा."

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

अमित शाह के बयान पर बोले अनिल देशमुख- PM ने शरद पवार को किसानों का मसीहा कहा था

मुंबई: शरद पवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर एनसीपी (एससीपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा, "अमित शाह को महाराष्ट्र की जनता से पूछना चाहिए कि शरद पवार ने राज्य की जनता के लिए क्या किया है? देश की जनता जानती है कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? पीएम मोदी ने शरद पवार को किसानों का मसीहा कहा था."

लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, " एमवीए 40 सीटें जीतने जा रही है."

तेलंगाना: हैदराबाद के कुकटपल्ली के प्रशांत नगर में एक हाईटेक हाइड्रोलिक कंपनी में बीती रात आग लग गई. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौजूद हैं.

कार्ड जारीकर्ता कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसी कोई व्यवस्था या समझौता नहीं करेंगे जो उन्हें अन्य कार्ड नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठाने से रोकता हो. कार्ड जारीकर्ता अपने पात्र ग्राहकों को जारी करते समय एकाधिक कार्ड नेटवर्क में से चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे. मौजूदा कार्डधारकों के लिए, यह विकल्प अगले नवीनीकरण के समय प्रदान किया जा सकता है: RBI

मुंबई में MVA नेताओं की लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सहयोगियों के नेता - शरद पवार, उद्धव ठाकरे, बालासाहेब थोराट, संजय राउत, जितेंद्र अवहाद और जयंत पाटिल - आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे पर चर्चा करने के लिए मुंबई में मिले

मद्रास HC ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कर्नाटक के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, मंत्री पीके शेखर बाबू और DMK सांसद ए राजा के खिलाफ दायर क्वो वारंटो याचिका को खारिज कर दिया.

HC ने दिल्ली विधानसभा से सात भाजपा विधायकों के अनिश्चितकालीन निलंबन को रद्द कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बारासात में 12 किलोमीटर लंबा अनियोजित रोड शो किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस विधायकों से मिलने मध्य प्रदेश के बदनावर पहुंचे

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपा जाए- HC

संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का मानना है कि राज्य पुलिस ने इस मामले में लुकाछिपी का खेल खेला है. आरोपी बेहद राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति है. आज शाम 4:15 बजे तक जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाए.

केरल सरकार ने हाल ही में इंसान और जानवरों आमने-सामने आने पर चोटिल हुए कुछ लोगों को देखते हुए इसे राज्य के लिए आपदा घोषित किया है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय पहुंची सीबीआई की टीम

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय CBI की टीम TMC नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने पहुंच गई है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए और आरोपी शेख शाहजहां को आज शाम 4:15 बजे तक हिरासत में लिया जाना चाहिए.

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने 5 मार्च को संदेशखाली घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में राज्य के लिए 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेतिया में 12, 800 करोड़ की परियोजनाओं के अनावरण किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया. इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया. विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है."

पीएम बोले, "बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया. यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है."

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट करने वाले पर एनआईए ने दस लाख का ईनाम रखा है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की जेल, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे

जौनपुर में नमामि गंगे के तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का करीब तीन साल दस महीने पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने और गाली- गलौज कर धमकाने के मामले में बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उसके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को कोर्ट ने दोष सिद्ध कर दिया था.

5 मार्च 2024 को इस मामले में सजा पर फैसला सुनते हुए धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को 7 साल कैद की सजा सुनाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिन पार्टी की ओर से उम्मीदवार निक्की हेली ने छोड़ी उम्मीदवारी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिन पार्टी की ओर से उम्मीदवार निक्की हेली बुधवार को राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो रही हैं. हेली ने यह फैसला तब किया है जब सुपर ट्यूजडे में 15 राज्यों में वह केवल वर्मोंट राज्य में जीत हासिल कर पाई थी. निक्की हेली के उम्मीदवारी छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के इकलौते उम्मीदवार बच जाएंगे और उनका मुकाबला डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन के साथ होगा.

अमेठी में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के ऐलान पर बोलीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं नहीं जानती कि कांग्रेस का प्रत्याशी(अमेठी से) कौन होगा लेकिन ये बहुत ही अजीब मंजर है कांग्रेस की राजनीति का. पहली बार कांग्रेस अमेठी से प्रत्याशी घोषित करने में इतना समय लगा रही है. कांग्रेस की हार का संकेत आपको इसी बात में मिल सकता है."

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान गुना में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, ट्रेनी पायलट को आई चोटें, इलाज जारी

मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार की दोपहर में गुना हवाई अड्डे पर एक हादसा हो गया,जिसमें नीमच से सागर जिले के ढाना के लिए निकला विमान क्रैश हो गया और उसमें सवार ट्रेनी पायलट घायल हो गई है जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे विमान में खराबी आने के बाद 22 वर्षीय प्रशिक्षु पायलेट नैनसी मिश्रा ने गुना हवाई अड्डे पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया था, और गुना रनवे पर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान की ऊंचाई कम की और गुना रनवे पर लैंड कराने के दौरान विमान क्रैश होकर झाड़ियों में टकरा गया.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस सहित एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पायलट को रेस्क्यू करतें हुए घटना की जानकारी एयरलाइंस कम्पनी को भेजी है.

तीसरी बार रणजी फाइनल में पहुंची विदर्भ की क्रिकेट टीम

विदर्भ के गेंदबाजों ने मध्‍य प्रदेश के निचले क्रम को ढहाकर टीम को रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा दिया. आदित्‍य ठाकरे और यश ठाकुर ने पांचवें दिन बुधवार की सुबह नागपुर में 11.3 ओवर में बाकी बचे चारों विकेट लेकर टीम को 62 रन की जीत दिलाई, फाइनल में उनका मुकाबला मुंबई से होगा.

दिन के अपने पहले दो ओवरों में उन्‍होंने कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल के विकेट निकाले. इसके बाद यश ठाकुर आए और उन्‍होंने जैन का विकेट निकाला. एमपी के नंबर 10 और 11 के बल्‍लेबाज आवेश खान और कुलवंत खेजरोलिया ने कुछ हिम्‍मत दिखाकर 18 रन की साझेदारी की लेकिन ठाकुर ने खेजरोलिया के स्‍टंप्‍स उड़ाकर उम्‍मीदें खत्‍म कर दी. जहां ठाकरे ने पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों को निशाना बनाया तो आदित्‍य सरवटे ने चौथे दिन दोनों ओपनरों को आउट किया. जबकि अक्षय वाखरे ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी. यश राठौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

विदर्भ तीसरी बार रणजी फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2017-18 में पहली बार फाइनल में पहुंची और जीती. इसके बाद 2018-19 में उन्‍होंने अपने खिताब का बचाव किया. इस सीजन के फाइनल में विदर्भ मुंबई से भिड़ेगी, जिन्‍होंने अपने घर में तीन दिनों के अंदर तमिलनाडु को हरा दिया था. मैच 10 मार्च से मुंबई में खेला जाएगा.

रूस-यूक्रेन जंग में एक और भारतीय की मौत

रूस में भारत के रहने वाले मोहम्मद असफान की रूसी सेना की ओर से लड़ते हुए मौत हो गई. इसकी जानकारी रूस स्थित भारतीय दूतावास ने दी है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लालू यादव का परिवार सीमित है. जब वे(लालू यादव) जेल जा रहे थे तब उन्हें कोई नहीं मिला, उन्होंने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. अभी भी उन्होंने अपने बेटे को ही उपमुख्यमंत्री बनाया. परिवारवाद जहां-जहां है, वहीं लोग आज प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कर रहे हैं. चाहें अखिलेश यादव हों, लालू यादव हों. चाहें शरद पवार या स्टालिन हों. ये सभी लोग परिवारवाद के लिए लड़ रहे हैं."

कल श्रीनगर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर प्रोग्राम में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैं 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कल, 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा. अलग-अलग विकास कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे. उनमें से उल्लेखनीय हैं, बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्य कृषि-अर्थव्यवस्था, पर्यटन से जुड़े अलग-अलग कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे."

संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई कार्यालय लाया गया

संदेशखाली हिंसा के आरोपी शाहजहां शेख को दक्षिण 24 परगना स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ED अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए और आरोपी शेख शाहजहां की हिरासत आज ही पूरी की जानी चाहिए.

LoC पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर की नौशेरा पुलिस के मुताबिक, "राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Mar 2024,07:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT