advertisement
SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है. उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया. NDA के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जांच एजेंसी शराब घोटाले का पर्दाफाश करना चाहती है.अब जो तारीख न्यायालय ने दी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस पर जाना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "आज कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा."
बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मेरे पिता का भी यही अनुभव था.वह बहुत नाखुश थे. इसलिए मैंने फैसला लिया."
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया गया.
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "पुलिस ने अवैध रूप से हमें हिरासत में लिया. आज ममता बनर्जी ने दिखा दिया कि नारी दिवस पर जो चेहरा वे दिखा रही हैं वो नकली है. ममता बनर्जी का असली चेहरा वो है जो वे हमारे साथ कर रही हैं. ममता बनर्जी ने ऐसा करके नारी दिवस पर नारियों का सम्मान किया है. उन्होंने(पुलिस) हमें सफेद कागज पर साइन करने के लिए कहा लेकिन हमने नहीं किए."
गृह मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, कई आतंकी हमलों में शामिल मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को नामित आतंकवादी घोषित किया है. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ऑपरेटिव मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों के साथ कई मौतें और घायल किए हैं और भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है.
प्रयागराज: लोकसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रत्याशी बहुत जल्दी घोषित हो जाएंगे. चुनाव की तारीख आते-आते जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार मिलेगी. हम चुनाव लड़ेंगे भी, लड़ाएंगे भी."
बीएसपी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, "गठबंधन बहुत हो चुके हैं, अब मैदान में लड़ाई में जा रहे हैं."
राजस्थान के बांसवाड़ा में राहुल गांधी ने कहा, "अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो 30 लाख रिक्त सरकारी पद भरे जाएंगे."
बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, " बीजेपी में जिस तरह से उन्होंने मेरा स्वागत किया है वह अभिभूत करने वाला है. हर कोई जानता है कि भ्रष्टाचार से लड़ना है. संदेशखाली की घटना बहुत ही बुरी घटना है. राज्य के नेता वहां गए हैं और उन्हें वहां पहुंचने से रोका गया है. इसके बावजूद वे वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ खड़े हुए और बीजेपी संदेशखाली में उत्पीड़ित लोगों का मुद्दा उठा रही है."
आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं। मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं. और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं.
एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे. एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते. अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है. आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है."
धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है.
जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.
ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है.
जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है. यहां की पिछली सरकारों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इन परिवारवादियों ने बैंक को बर्बाद कर दिया है. कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा.
जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "मैं 2014 के बाद जब भी यहां आया, मैंने हमेशा कहा है कि मैं ये सभी प्रयास आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और मैं देख रहा हूं कि मैं आपका दिल जीतने में कामयाब रहा हूं. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा, यह मोदी की गारंटी है...''
अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2018 के हत्या मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने प्रत्येक दोषियों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने किसानों के चल रहे आंदोलन के दौरान हाल ही में 22 साल के युवक की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाला एक पैनल मामले की जांच करेगा और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.
जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र बांटे.
त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा भी एनडीए में लोकसभा चुनाव से पहले शामिल हो गई. उसके दो नेताओं ने गुरुवार (7 मार्च) कोमोथा माणिक साहा के नेतृत्व वाली BJP-IPFT सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बीच दोनों दलों में बनी आम सहमति के बाद टिपरा मोथा के एनडीए में शामिल होने के संकेत मिले थे.
जानकारी के अनुसार, अनिमेष देबबर्मा, और बृशकेतु देबबर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "हम प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करेंगे. हम किसी को भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे. हमारी सरकार छात्रों के साथ खड़ी है."
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पेपर लीक में कथित संलिप्तता के लिए मेरठ और दिल्ली से सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर एसआईटी द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने की खबरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "हमारी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी. हम किसी भी हालत में राज्य में अवैध गतिविधियां नहीं होने देंगे. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी."
दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया.
5 मार्च को जीएन साईबाबा, हेम मिश्रा, महेश तिर्की, विजय तिर्की, नारायण सांगलीकर, प्रशांत राही और पांडु नरोटे (मृतक) को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने माओवादी लिंक मामले में बरी कर दिया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. 7 मार्च की शाम 4 बजे सीएम आवास पर ये बैठक होगी. दिल्ली में बिजली आपूर्ति पर सब्सिडी पर चर्चा होने और इस संबंध में निर्णय लिये जाने की उम्मीद है.
आगामी लोकसभा चुनाव पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "NDA नॉर्थ-ईस्ट की 25 में से 22 सीटें जीतने जा रहा है. यह फाइनल है. यह 23 भी हो सकती है. यह बहुत ही साधारण चुनाव होने वाला है. कोई जटिलता नहीं होगी."
जोधपुर (राजस्थान): पेपर लीक मामले पर राजस्थान सरकार की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "जो लोग नकल में शामिल होंगे और जो नकल के माध्यम से पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए उन सबके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अभी तो शुरुआत हुई है आगे देखते जाइए. हम जांच के पहले और दूसरे कदम में RPSC और नेताओं पर पहुंचे हैं अब आगे देखते जाइए इसमें और कौन-कौन शामिल हैं वो सब बेनकाब हो जाएंगे. "
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है.
उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-NCR में CNG की कीमतें घटा दीं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का करेंगे ऐलान.
सैलाना, रतलाम (मध्य प्रदेश): कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "17 मार्च को मुंबई में INDIA गठबंधन जनबंधन की एक रैली होगी. यह कार्यक्रम भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अंतिम कार्यक्रम होगा. हमने सभी 26 पार्टियों को निमंत्रण दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोग आएंगे."
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं, "अब मुस्लिम समाज की लड़कियां बाल विवाह में शामिल नहीं होती हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि 2026 तक यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा।"
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी आज श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होंगे और लगभग 5,000 करोड़ रुपए की पहल का उद्घाटन करेंगे
नगर आयुक्त देहरादून और अन्य कर्मचारियों से बदसुलूकी करने पर बीजेपी विधायक महेश जीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. चालक संघ की तहरीर पर विधायक समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार, महेश जीना मंगलवार (5 मार्च) को नगर निगम ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने करीबी को टेंडर ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए खूब हंगामा काटा था.
हंगामे का वीडियो भी सामने आया था जिसमें सल्ट विधानसभा के बीजेपी विधायक महेश जीना नगर आयुक्त गौरव कुमार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचने पर सीएम ने इसके लिए जांच कमेटी भी गठित की है, कमिश्नर गढ़वाल मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं विधायक महेश जीना ने नगर निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश: जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी पहुंची. दोनों भाई जेल में हैं.
बीजेडी के वरिष्ठ महासचिव अरुण कुमार साहू ने कहा, "आज (6 मार्च) शाम को बीजेडी के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने आगामी संसद और विधानसभा चुनावों के संबंध में कई चीजों पर चर्चा की है. बाद में सीएम और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ भी चर्चा की. बीजेडी हमेशा ओडिशा के लोगों और समग्र रूप से ओडिशा राज्य के हित में सोचती है. लोगों और राज्य के हित के लिए, बीजेडी कदम उठाएगी. राज्य को बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए, जहां तक कड़ी मेहनत करते हुए पार्टी और राज्य के हित में बीजद निर्णय लेगा.''
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): बीजेपी नेता तापस रॉय ने कहा, "(TMC) छोड़ने के कई कारण हैं, जैसे अराजकता, संदेशखाली और माताओं-बहनों के आंसू. मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सका. ऐसे बंगाल के लिए हमने TMC नहीं बनाई थी."
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)