Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Narendra Modi Oath Ceremony: मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूं... तीसरी बार बने प्रधानमंत्री

Narendra Modi Oath Ceremony: मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूं... तीसरी बार बने प्रधानमंत्री

Narendra Modi Oath taking ceremony Live Updates: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest news and live updates of Narendra Modi led NDA govt formation</p><p></p></div>
i

Latest news and live updates of Narendra Modi led NDA govt formation

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं.

  • नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने

  • राजनाथ सिंह, अमित शाह और गडकरी ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

  • जीतन राम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

नरेंद्र मोदी शपथ से पहले राजघाट पहुंचकर बापू को देंगे श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेंगे. नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को भी नमन करेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उनके साथ बीजेपी के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में होगा.

बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे मनोनित पीएम मोदी

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. वह आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने समाधि स्थल पहुंचे मोदी

राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदाएव अटल पहुंचे. वह आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

पाक के अहमदी समुदाय के दो लोगों की हेट क्राइम मामले में गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सदस्यों ने शनिवार को अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के दो सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर पंजाब के मंडी बहाउद्दीन जिले में दो अलग-अलग हमलों में दो लोगों ने कथित तौर पर गुलाम सरवर (62) और राहत अहमद बाजवा (30) की गोली मारकर हत्या कर दी.

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक गुलाम सरवर अहमदिया के एक इबादत स्थल पर जुहर (दोपहर) की नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मंत्रिपरिषद आज शपथ लेगी

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी आज शपथ लेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह, रक्षा, वित्त और विदेश आदि जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभालने वाले आज शपथ लेंगे.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन शामिल हो रहा है?

मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल 'प्रचंड', मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु सहित कई वैश्विक नेता शामिल होंगे.

हाईअलर्ट पर दिल्ली

शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, तीन-स्तरीय सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति भवन की रिंग के बाहर और केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा और आंतरिक रिंग में राष्ट्रपति की सुरक्षा की जाएगी.

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने कहा, "अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) जवानों सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात करने की योजना बनाई गई है."

TDP MP का दावा- MP राम मोहन नायडू, चंद्र शेखर पेम्मासानी मंत्री पद की शपथ लेंगे

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नवनिर्वाचित सांसद बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी के एक नेता ने इसका दावा किया है.

एक्स पर एक पोस्ट में, टीडीपी के पूर्व सांसद और उद्योगपति जयदेव गल्ला ने राम मोहन नायडू को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी और कहा, "नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन नायडू को बधाई. आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक बनें. आपकी नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं"

इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि पेशे से डॉक्टर और इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक, चंद्र शेखर पेम्मासानी भी आज केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत पहुंचे

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

मनोनीत पीएम मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. हवाई अड्डे पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने उनका स्वागत किया. भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं."

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ पहुंचे भारत

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

मॉरीशस के पीएम 

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए रजनीकांत

चेन्नई, तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए.

उनका कहना है, ''नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. लोगों ने इस संसदीय चुनाव में एक मजबूत विपक्ष भी चुना है. इससे एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होगा. मुझे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिला, मैं आपको वहां जाने के बारे में जानकारी दूंगा.''

मोदी कैबिनेट में मंत्री पद मिलने पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

मंत्री पद मिलने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा ''अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है...'' उन्होंने आगे कहा है, ''यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं...''

"अधर में जो है, अटकी हुई वो 'सरकार' नहीं": अखिलेश यादव

SP नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तीसरी बार बनने जा रही एनडीए सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा-" ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं अधर में जो है, अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं"

"भाग्यशाली हूं कि PM मोदी और नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया": राम नाथ ठाकुर

JDU के दो बार के जदयू राज्यसभा सांसद रामनाथ कुमार तीसरी नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के लिए तैयार हैं. रामनाथ समाजवादी दिग्गज और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं, जिन्हें इस साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था.

समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं उनके हाथों को मजबूत करने के लिए काम करूंगा."

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार के एक सदस्य ने ठाकुर को मंत्री पद मिलने की पुष्टि कि. “हम इस सम्मान से अभिभूत हैं. इस साल की शुरुआत में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के बाद यह दोहरा उपहार है. यह रामनाथ ठाकुर के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी की भावना लाता है कि उन्हें जो काम दिया जाएगा उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करें."

टी मीटिंग के लिए PM आवास पहुंचे सिंधिया-खट्टर समेत ये नेता

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी चाय बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे.

बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल चाय बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे.

भूटान के पीएम नई दिल्ली पहुंचे

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे.

नीतीश कुमार ने JDU कार्यकर्ता से की मुलाकात

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मुझे अपने मंत्रिमंडल में सेवा करने का मौका मिला: अठावले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, "मुझे अपने (केंद्रीय) मंत्रिमंडल में सेवा करने का मौका देने के लिए मैं नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. लोगों में बहुत उत्साह है और मैं बहुत खुश हूं."

  • बापू और अटल जी के समाधि स्थल पहुंचे नरेंद्र मोदी

  • पीएम आवास पर कैबिनेट मंत्रिमंडल को लेकर हुई बैठक

  • मालदीव के राष्ट्रपति, भूटान पीएम समेत कई वैश्विक लीडर पहुंचे

  • TDP से 2 सांसद को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय

  • JDU से कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी ले सकते हैं शपथ

  • रामदास अठावले ने मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की पुष्टि की

इंडिया गठबंधन के नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण: प्रमोद तिवारी 

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा "मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मैंने गठबंधन के अन्य नेताओं से बात की है, उन्हें भी कोई निमंत्रण नहीं मिला है. क्या यह सही होगा कि जब हमारे गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है तो हम जाएं?"

पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी, खुशी है: रक्षा निखिल खडसे

बीजेपी सांसद रक्षा निखिल खडसे ने कहा, “यह मेरे लिए खुशी की बात है. पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य, देश और अपने जिले के लिए काम करने की पूरी कोशिश करूंगी.

बापू की समाधि पर जाने पर कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज

पीएम मोदी के राजघाट जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने लिखा-

1.उनके वैचारिक सहयोगियों ने शत्रुता और घृणा का ऐसा विषाक्त वातावरण बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.

2. वे अपने उन साथियों को कभी नहीं टोकते जो गोडसे को एक नायक की तरह पेश करते हैं.

3. उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक बार नहीं बल्कि दो बार विस्थापित किया.

4. उन्होंने झूठा दावा किया कि 1982 में एटनबरो द्वारा बनाई गई फिल्म से पहले महात्मा गांधी को दुनिया जानती ही नहीं थी.

5. सिलसिलेवार वह वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर गांधीवादी संस्थाओं को ध्वस्त और नष्ट कर रहे है. एक-तिहाई प्रधानमंत्री के दोगलेपन की शायद ही विश्व में कोई और बराबरी कर सकता है.

गया और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार: जीतनराम मांझी

हम पार्टी के संस्थापक जीतनराम मांझी भी पीएम आवास पर बैठक में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आज दोपहर 12 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहूंगा. गया और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है. जय मगध,जय बिहार.

तीसरी बार टीम में शामिल कर PM ने दिया सेवा का मौका: गजेंद्र सिंह शेखावत

बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, ''...प्रधानमंत्री ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर देश की सेवा करने का मौका दिया है. हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक टीम की तरह काम करेंगे और करेंगे. सभी वादे पूरे करें और देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरें.”

मोदी कैबिनेट में हरियाणा से कौन, खट्टर ने क्या बताया?

चाय बैठक में भाग लेने के बाद, BJP सांसद-चुनाव मनोहर लाल खट्टर ने कहा "नरेंद्र मोदी हर साल से लोगों को चाय बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाते हैं. वह केवल उन्हें बुलाते हैं जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं. उन्होंने मुझसे अगले 24 घंटे तक दिल्ली में रुकने को कहा है. बैठक में मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे.''

कर्नाटक से 5 लोग मोदी कैबिनेट में होंगे शामिल: BJP नेता वी सोमन्ना

बीजेपी नेता वी सोमन्ना ने बताया ''मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं... आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं- निर्मला सीतारमण , प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मैं.”

हारने के बाद भी मुझे मंत्रिमंडल के लिए चुना: रवनीत सिंह बिट्टू

दिल्ली: 7 एलकेएम में चाय बैठक में भाग लेने के बाद, BJP सांसद-निर्वाचित रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा..यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (एनडीए) चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. पंजाब ने इस बार प्राथमिकता दी है. मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के लिए जमीन तैयार करूंगा... सिर्फ 2 साल पहले, पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है केवल एक ही विकल्प है जो कि बीजेपी है...अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा...''

बता दें कि पंजाब में बीजेपी एक भी सीट पर जीत नहीं हासिल कर पाई है. वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति रहने की संभावना है: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)

आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं- दिनेश लाल यादव

बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है."

10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है- अनुपम खेर

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे 15 वर्षों में तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला. ये एक ऐतिहासिक क्षण है.. देश स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है और उनके नेतृत्व में जो NDA सरकार बनी है, मुझे पूरा विश्वास है कि वो भी देश को आगे बढ़ाएगी."

मनोनित PM नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले NDA नेताओं से की मुलाकात

मनोनित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले NDA के नेताओं से मुलाकात की.

ओडिशा चुनाव में पार्टी की हार के बाद बीजेडी नेता वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास

बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, "राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था, और अब मैंने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला किया है. अगर मैंने इस यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है. अगर मेरे खिलाफ इस अभियान की वजह से बीजेडी की हार हुई है तो मुझे खेद है. मैं इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं समेत पूरे बीजू परिवार से माफी मांगता हूं."

हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए- पप्पू यादव

पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए."

TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे

BJP सांसद जी किशन रेड्डी कैबिनेट मंत्री के रूप में लेंगे शपथ, ट्वीट कर दी जानकारी

BJP सांसद जी किशन रेड्डी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभारी हूं कि उन्होंने मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए माननीय राष्ट्रपति को मेरा नाम सुझाया. आपका मुझ पर भरोसा और विश्वास आपके विकसित भारत के सपने के प्रति मेरे समर्पण को और बढ़ाता है."

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल दिल्ली पहुंचे

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज नई दिल्ली पहुंचे हैं. दहल का भारत के प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है.

दिल्ली के कॉनॉट प्लेस के आउटर सर्किल स्थित एडवेंचर गेम जोन मिस्ट्री रूम्स में लगी आग

तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार लेंगे राज्य मंत्री पद की शपथ

आंध्र प्रदेश से TDP के दो सांसद लेंगे मंत्री पद की शपथ

आंध्र प्रदेश में 16 सीटों पर जीत हासिल करने वाली टीडीपी के भी दो सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे. श्रीकाकुलम सीट से सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री और गुंटूर से सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्यमंत्री की शपथ लेंगे.

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने ठुकराया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का ऑफर, बोले- मैं पहले रहा चुका हूं कैबिनेट मंत्री

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है. जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है."

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए."

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमानों का आना शुरू

नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में समारोह का आयोजन होगा. समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किरेन रिजिजू कैबिनेट मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

मोदी कैबिनेट 3.0 के गठन पर क्या बोले ललन सिंह?

JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे...हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे किस विभाग के लिए उचित समझते हैं."

अमित शाह पहुंचे राष्ट्रपति भवन, थोड़ी देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह 

अभिनेता अक्षय कुमार मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति भवन पहुंचे, थोड़ी देर में नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, थोड़ी देर में लेंगे शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची समारोह स्थल, थोड़ी देर में नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

जीतन राम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

राम मोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

जुएल उरांव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

मनसुख मांडविया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में इन नेताओं ने ली शपथ

  1. राव इंद्रजीत सिंह

  2. डॉ. जितेंद्र सिंह

  3. अर्जुनराम मेघवाल

  4. प्रतापराव गणपतराव जाधव

  5. जयंत चौधरी

राज्यमंत्री के रूप में इन नेताओं ने ली शपथ अजय टम्टा

  1. जितिन प्रसाद

  2. श्रीपद नायक

  3. पंकज चौधरी

  4. कृष्णपाल

  5. रामदास अठावले

  6. रामनाथ ठाकुर

  7. नित्यानंद राय

  8. अनुप्रिया पटेल

  9. वी सोमन्ना

  10. चंद्रशेखर पेम्मासानी

  11. एसपी सिंह बघेल

  12. शोभा कारनदलाजे

  13. कीर्ति वर्धन सिंह

  14. बीएल वर्मा

  15. शांतनु ठाकुर

  16. सुरेश गोपी

  17. एल मुरुगन

  18. अजय टम्टा

  19. बंदी संजय कुमार

  20. कमलेश पासवान

  21. भागीरथ चौधरी

  22. सतीश चंद्र दुबे

  23. संजय सेठ

  24. रवनीत सिंह बिट्टू

  25. दुर्गादास उइके

  26. रक्षा खडसे

  27. सुकांत मजूमदार

  28. सावित्री ठाकुर

  29. तोखन साहू

  30. राजभूषण चौधरी

  31. भूपति श्रीनिवास वर्मा

  32. हर्ष मल्होत्रा

  33. निमुबेन बम्भानिया

  34. मुरलीधर मोहोळ

  35. जॉर्ज कुरियन

  36. पवित्र मार्गरीटा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2024,07:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT