advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates:देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
PM का असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और यूपी के वाराणसी का दौरा
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी की बैठक
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात के कई जिलों में जारी रहेगी
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का तीसरा दिन
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता समझ रहे हैं कि देश के साथ कोई न्याय कर रहा है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बुहत से लोग बीजेपी के काम को पसंद कर रहे हैं और वे बीजेपी में आ रहे हैं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है."
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी. शर्मा ने कहा, "सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के राजनीति के संत हैं. ऐसे व्यक्ति का कांग्रेस में स्थान नहीं है, इसलिए उनको लगा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जाकर कुछ काम करने की जरूरत है. आज वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज सुबह मैं असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में था. हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित, यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल राजसी एक सींग वाले गैंडे सहित विविध वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है. मैं आप सभी से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और इसके परिदृश्यों की अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का आग्रह करूंगा. यह एक ऐसी जगह है जहां हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है और आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ती है."
यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने एक बार फिर उन खबरों को अफवाह करार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वो विपक्षी गठबंधन 'INDI' का हिस्सा बन सकती है.
नीचे देखिए मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर क्या लिखा?
MP की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में लगी आग को काबू में पा लिया गया है. जानकारी के अनुसार, पांच कर्मचारी मंत्रालय की पांचवी मंजिल में फंसे थे लेकिन सभी को बचा लिया गया है.
नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए हमारा विजन अस्ट लक्ष्मी का रहा है. साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्ते की एक एक मजबूत कड़ी, यह हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने जा रहा है. आज भी यहां एक साथ 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है.
नॉर्थ ईस्ट के विकास पर हमने जितना निवेश पिछले 5 वर्ष में किया है वह पहले की कांग्रेस की सरकार के कार्य से करीब 4 गुणा ज़्या है. जो धन हमने 5 साल में लगाया इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे.
मोदी की गारंटी तो आप सुन रहे हैं, लेकिन इसका मतलब क्या होता यह आप जब अरुणाचल प्रदेश आएंगे तो आपको साक्षात दिखेगा कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है. 2019 में मैंने सेला टनल के शिलान्यास का कार्य किया था और अब यह बन गया है, तो यह पक्की गारंटी है या नहीं है?
भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है. अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी. कांग्रेस हमारे सीमा के गांवो को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी.
"एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के INDIA गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आज कल लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है?. कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति कह रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं. ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही परिवार का फायदा देखते हैं.
आपके बच्चे किस हाल में हैं इसकी परवाह इन्होंने (कांग्रेस-INDIA गठबंधन) कभी नहीं की और न ही कभी करेंगे.
हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बस सुरक्षाकर्मियों को लेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल पहुंची. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों समेत कुल 11 विधायक यहां पहुंचे हैं.
देवेंद्र झाझरिया को बीजेपी ने चूरू लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया है. वो दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं.
केंद्र ने अपना दल (एस) पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उन्हें वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "BJP घबरा जाएगी क्योंकि उन्होंने PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के अधिकार छीन लिए हैं. कुलपतियों की नियुक्ति तो हुई लेकिन उनमें PDA कितने हैं? कई जिले ऐसे हैं जहां PDA का कोई भी व्यक्ति ऊंचे पद पर नहीं है. उन्होंने PDA परिवारों को धोखा दिया है.''
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से लड़ने की तैयारी पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "क्या राहुल गांधी पहली बार वायनाड से लड़ रहे हैं? यह उनका दूसरी बार होगा. जो हैं ऐसी टिप्पणियां करते हुए, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या केरल भारत का हिस्सा नहीं है? वे 'अमृत काल' में किस तरह के भारत की कल्पना करते हैं?उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुआ कहा, "सोनिया गांधी का एकमात्र उद्देश्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, जबकि लालू प्रसाद का लक्ष्य तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है. पूरे हिंदुस्तान का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून कहीं लागू हुआ है तो वो उत्तराखंड में हुआ है. आज पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हो रही हैं. हमने लैंड जिहाद पर भी कार्रवाई की है. देवभूमि में वातावरण खराब करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है."
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे के विस्फोट के संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है. एजेंसी ने शनिवार को संदिग्ध हमलावर की चार नई तस्वीरें जारी की है.
तस्वीरों में संदिग्ध हमलावर को बैकपैक के साथ चलते दिखाया गया है. उसने पिंक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना है. इसके अलावा फेस पर मास्क भी लगाया है.
अधिकारियों की ओर से जारी की गई पहले की तस्वीरों में संदिग्ध ने कैप और डार्क कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी.
एनआईए ने कहा, ''जांच एजेंसी ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले से जुड़े संदिग्ध की पहचान करने के लिए नागरिकों से सहयोग मांगा है. नागरिकों से किसी भी जानकारी के लिए 08029510900, 8904241100 पर कॉल करने या info.blr.nia@gov.in पर ईमेल करने की अपील की गई है. संदिग्ध की जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी."
इस बीच, रामेश्वरम कैफे की ब्रुकफील्ड शाखा ने शनिवार सुबह अपनी सर्विस फिर से शुरू कर दी. कैफे संस्थापक ने इस घटना में व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भरोसा जताया है कि विस्फोट मामले की जांच कर रही एजेंसियां जल्द ही संदिग्ध को ढूंढ लेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के सिलीगुड़ी में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "TMC सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है. मोदी मनरेगा की मजदूरी का पैसा दिल्ली से भेजता है लेकिन यहां की TMC सरकार ने अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए यहां 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड लोगों को बनाकर दे दिए. मोदी गरीब के घर के लिए पैसा भेजता है तो TMC सरकार तोलाबाज लोगों को आपका पैसा दे देती है. TMC को आपकी परेशानियों से कोई कष्ट नहीं होता. संदेशखाली में गरीब, दलित, आदिवासी बहनों के साथ TMC के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है."
आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "मैं एनडीए परिवार में शामिल होने के लिए चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के फैसले का तहेदिल से स्वागत करता हूं. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व में BJP, TDP और JSP देश की प्रगति और आंध्र प्रदेश के राज्य और लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं."
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में आज आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से 7 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस आग को लेकर कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि इसे भ्रष्टाचार को दबाने के लिए किया गया है.
चुनाव आयोग के आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)